Best Application for Seo Checking ? Android App द्वारा वेबसाइट Seo कैसे जाने ?

नमस्कार दोस्तों ,  मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों पिछले एक पोस्ट में हमने अपनी वेबसाइट को गूगल डाटा स्ट्रक्चर द्वारा किस तरह से जांचा जाता है और अपने वेबसाइट की खामियां देखी जाती है उसके बारे में बात की थी । दोस्तों कई सारे लोगों का यह मानना है कि उसने उन्हें प्रॉपर तरीके से यह नहीं पता चलता है कि हमारे वेबसाइट में कुछ प्रॉब्लम है तो वह किस तरह से ढूंढी जाए । क्योंकि नए ब्लॉगर को यह पता नहीं होता है कि कौन सा कोड या फिर स्क्रिप्ट सही है या गलत है और उन्हें यह भी पता नहीं होता है कि एचटीएमएल क्या होता है , सीएसएस क्या होता है , जावास्क्रिप्ट क्या होता है या फिर पीएचपी क्या होता है ? दोस्तों एक वेबसाइट के स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज में कई सारे लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है और हर एक लैंग्वेज HTML में होती है ,। मगर नए ब्लॉगर को पता नहीं होता । जिसके कारण उन्हें अपने स्क्रिप्टिंग में चेंज करने में बहुत सारी तकलीफ आती है । तो इसके लिए मैंने एक ऐसा एप्लीकेशन ढूंढ लिया है जो कि आपके वेबसाइट कि कोडिंग , सेटिंग और बाकी लैंग्वेज पूरी तरह से ठीक है या गलत है वह बता देगा तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि

SEO check Android app for SEO checking ?

गलत SEO जानने के लिए बेस्ट एंड्राइड ऐप
◆◆ SEO के लिए एंड्रॉयड ऐप कैसे इस्तेमाल करें ?
◆◆◆ SEO Check Android App के फायदे




1 ] गलत SEO जानने के लिए बेस्ट एंड्राइड ऐप

दोस्तो आप एक ऐसे एप्लीकेशन को सर्च कर रहे हो जो कि आपको अपनी वेबसाइट का पूरी तरह से Error बता दे कि कहां पर आप के SEO में गलती हो रही है और कहां पर सही स्क्रिप्ट , सेटिंग आपने अपलोड कर दिया है । तो दोस्तों अगर आपको यह जानना है तो मैं आपको बता दूं कि गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन है जो की वेबसाइट के स्क्रिप्टिंग में जो गलतियां है वह बता देते हैं तो इसके लिए अगर आपको यह ऐप डाउनलोड करना है तो प्ले स्टोर को ओपन करना है और अगर आपको यह एप्लीकेशन डाउनलोड करना ही है तो SEO CHECK टाइप करके सर्च करना है या फिर आप डायरेक्ट उस एप्लीकेशन को नीचे दी गई लिंक द्वारा डाउनलोड कर सकते हो । दोस्तों एप्लीकेशन काफी आसान है और यूजर फ्रेंडली भी है । कोई भी नया या पुराना ब्लॉगर इस एप्लीकेशन को आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। प्ले स्टोर पर SEO Check ऐप को 4.3 STAR स्टार है और अब तक इसे 1000के यानी एक लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है अब अगर दोस्तो आप यह सोचते हो कि 1,00,000 तो बहुत कम आंकड़ा है तो दोस्तों यह एप्लीकेशन सिर्फ वेब डेवलपर , वेबसाइट ओनर या फिर ब्लॉगर के लिए इस्तेमाल होता है इसलिए 1,00,000 आंकड़ा भी कुछ कम नहीं है ।

2 ] SEO के लिए एंड्रॉयड ऐप कैसे इस्तेमाल करें ?

दोस्तों इस SEO Check एप्लीकेशन इस्तेमाल करना काफी आसान है और कोई भी नया या फिर पुराना ब्लॉगर , वेबसाइट ओनर इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आसानी से कर सकता है । आपको इस ऐप के मेन पेज पर ही एक सर्च बॉक्स का आइकन देखने को मिलेगा । जिस पर आपको अपनी वेबसाइट का यूआरएल एक्युरेटली टाइप करना है जिसके बाद सर्च पर क्लिक करें । सर्च पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपको वह सारे ISSUE या ERROR या फिर जो सही या फिर गलत है वह ऑप्शन देखने को मिलेंगे । जी हां दोस्तों जो भी रेड कलर का या फिर डेंजर आइकन में है वह आपके वेबसाइट में गलत तरीके से अपलोड कर रहे हो । जिसे आपको आने वाले पोस्ट में या फिर आर्टिकल में सही करके वह पोस्ट अपडेट करने होंगे । तभी आप अच्छी तरह से सर्च लिस्ट में या फिर रैंकिंग में वेबसाइट ला पाओगे ।


दोस्तो आपने अपनी वेबसाइट पर जो जो इंपॉर्टेंट सेटिंग है वह किए है या फिर अपनी वेबसाइट गलत तरीके से बनाई है यह सब इस SEO Check में देख सकते हो । इस ऐप में वह इंपॉर्टेंट सेटिंग देखने को मिल जाएगा । जैसे कि Robot.txt या फिर Heading , Sub Heading , Tittle , Article links या फिर Breadcrumbs जैसे महत्वपूर्ण सेटिंग अगर आपने वेबसाइट में नहीं किए हैं तो इस एप्लीकेशन में देखकर कर सकते हो उसके बाद आपकी वेबसाइट काफी अच्छे से इंटरनेट पर बूस्ट करने लगेगी । आपको इस SEO Check ऐप पर अपने वेबसाइट के जो जो Error है । उन्हें एक के बाद एक  रिमूव करने कोशिश करनी है और दोबारा से इस एप्लीकेशन में रिफ्रेश करके यह देखना है कि वह Issue दूर हुआ है या नहीं अगर दूर हुआ है तो आप दूसरा Issue या Error दूर करने का प्रयास कर सकते हो ।

दोस्तों कुछ भी सेटिंग होते हैं जो वेबसाइट के लिए काफी जरूरी सेटिंग होती हैं और ऐसे सेटिंग आपको जानने के लिए इस एप्लीकेशन में पीडीएफ का एक आइकन देखने को मिलता है । जिसके बाद आपको उस पर क्लिक करके एक पीडीएफ फाइल बनानी होती है जिसमें कुछ महत्वपूर्ण सेटिंग जिसे VERY IMPORTANT SETTINGS के नाम से जानने को मिलता है । जो वेरी इंपॉर्टेंट सेटिंग है आपको सबसे पहले उन्हें सॉल्व करने हैं बाद में जो इंपॉर्टेंट या फिर अन इंपॉर्टेंट सेटिंग है वह आप बाद में सॉल्व कर सकते हो ।

3 ] SEO Check Android App के फायदे

दोस्तों अगर SEO Check एप्लीकेशन के फायदे की बात करें तो यह एप्लीकेशन मुझे इस वजह से अच्छा लगा क्योंकि काफी यूजर फ्रेंडली है और इस्तेमाल करने में काफी आसान है यह इतने आसान तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं कि सिर्फ आपको अपने वेबसाइट का यूआरएल ही डालना है । जिसके बाद जो भी इस गलत या फिर सही कोडिंग है वह इस ऐप में देखने को मिल जाता है ।


पीडीएफ फाइल में आप वह सारे डिस्क्रिप्शन या फिर टाइटल , मेटा डिस्क्रिप्शन जो भी चीजे है हो भी आपने एचटीएमएल में सबमिट की है वह देख सकते हो और इसके हिसाब से अपना HTML में चेंज कर सकते हो । क्योंकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो एक बार वह सारी फाइलें या फिर कोड एचटीएमएल में सबमिट कर देते हैं और उन्हें चेंज करना भूल जाते हैं । दोस्तों यह भी बात भी हमेशा ध्यान में रखना कि कुछ कोड चेंज करना जरूरी होता है । क्योंकि गूगल हर 2 या 3 महीने बाद कोई ना कोई अपडेट जरूर लाता है , जिसमें आपको अपने कोडिंग में भी कुछ चेंज करने पड़ सकते हैं ।

वेबसाइट के किसी भी कोड में कुछ गलतियां होती है तो वह गलतियां दूर करने के लिए आपको RED DOTS का error मिल जाता है । जिससे आपको यह पता चलता है कि किस टाइप के कोड में कुछ तो गलत किया है । जो कि दूर करना जरूरी है । तो आप वह रेड कलर के आइकन को देखकर उस गलतियों को दूर करने की कोशिश कर सकते हो । इस रेड डॉट्स से वह error पहचानना आसान हो जाता है । दोस्तों यह गलतियां दूर करना काफी जरूरी होता है क्योंकि इससे आपकी रैंकिंग भी बढ़ती है । वेबसाइट यूजर या विजिटर्स भी काफी अच्छी तरह से बढ़ने लगते है और आप कमाई भी काफी अच्छी तरह से करते रहोगे ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " गलत SEO जानने के लिए बेस्ट एंड्राइड ऐप ? SEO के लिए एंड्रॉयड ऐप कैसे इस्तेमाल करें ? SEO Check Android App के फायदे "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

जो इंसान अपने आप पर विश्वास रखते हैं वह जरूर मंजिल तक पहुंचते हैं  OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ