ब्लॉगिंग के लिए बेस्ट नोट पैड ऐप | नोटपैड ऐप बेस्ट तरीके से कैसे इस्तेमाल करें ? कीप नोटपैड एप्लीकेशन के ब्लॉगर के लिए फायदे

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हो और अपने लिए एक बेस्ट नोटपैड सर्च कर रहे हो तो OKTECHGALAXY में आपका काम आसान हो जाएगा । क्योंकि इस आर्टिकल में मैं ऐसे एक नोटपैड के बारे में बताने जा रहा हूं जो कि इस्तेमाल करने के लिए भी फायदे का है और एक ब्लॉगर के पास यह एप्लीकेशन जरूर होना चाहिए । दोस्तों मैं बात कर रहा हूं गूगल की ओर से अपलोड किया गया हुआ एक नोटपैड जो कि इस्तेमाल करने के लिए भी काफी आसान है और इसमें कब बहुत सारे ऐसे फंक्शन है जो कि एक ब्लॉगर को मिलने जरूरी है । अब यह क्यों और किस लिए इस्तेमाल किया जा सकता है और इसके फायदे क्या है इसके बारे में भी विस्तार से बताऊंगा । दोस्तों में इस नोटपैड को पर्सनली इस्तेमाल करता हूं और इसे इस्तेमाल करना आसान और फायदे का भी है ।

दोस्तों पिछले एक पोस्ट में मैंने एक ब्लॉगर के लिए कौन कौन से एप्लीकेशन की जरूरत पड़ती है उस आर्टिकल के बारे में भी काफी अच्छे से बताया था । जिसमें एडिटिंग से ले लेकर ब्लॉग राइटिंग तक और एचटीएमएल एडिटिंग तक काफी सारे एप्लीकेशन का एक ही आर्टिकल में जिक्र किया था और दोस्तों जैसे जैसे काम बढ़ता है वैसे वैसे बहुत सारे एप्लीकेशन की जरूरत है । एक ब्लॉगर के लिए या फिर यूट्यूबर के लिए कई सारे ऐप्स कि जरूरत है । इसलिए यह आर्टिकल मैंने पर्सनली लाया है क्योंकि मुझे दो से चार बार एक व्यक्ति ने कमेंट कर दिए जिसके बाद मैंने यह आर्टिकल आने का सोचा और यह आर्टिकल आज आपके लिए लेकर आया हूं । दोस्तों एक ब्लॉगर को ब्लॉग लिखते वक्त ऐसी बहुत सारी परेशानियां होती है जैसे कि कुछ ब्लॉगर डायरेक्ट ही अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड में टाइपिंग करना शुरू करते हैं या फिर इसी नोटबुक में नोट्स तैयार करते है और उसके बाद टाइपिंग शुरु करते हैं तो वह काफी लंबा प्रोसेस बन जाता है और इससे ब्लॉगिंग के लिए बहुत सारा वक्त लगता है । ऐसे में क्या होगा ? आप एक अच्छा सा नोटपैड लो और उसमें ही अपने नोट्स ऐड करो तो काम कितना जल्दी हो जाएगा इसलिए यह नोटपैड आपके लिए इस आर्टिकल द्वारा रिव्यू किया है । दोस्तों इस  पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि

Best notepad app for bloggong ? all notepad features in one app ?



ब्लॉगिंग के लिए बेस्ट नोट पैड ऐप
◆◆ नोटपैड ऐप बेस्ट तरीके से कैसे इस्तेमाल करें ?
◆◆◆ कीप नोटपैड एप्लीकेशन के ब्लॉगर के लिए फायदे




1 ] ब्लॉगिंग के लिए बेस्ट नोट पैड ऐप

दोस्तों आज मैं ब्लॉगिंग के लिए या फिर किसी भी नोट को नोट करने के लिए जो एप्लीकेशन बताने जा रहा हूं वह एप्लीकेशन गूगल की ओर से प्ले स्टोर पर मौजूद है और यह एप्लीकेशन काफी अच्छा सा एप्लीकेशन है । इस एप्लीकेशन का नाम है KEEP । जी हां दोस्तों यह एप्लीकेशन काफी अच्छा एप्लीकेशन है और इस एप्लीकेशन को अब तक प्ले स्टोर पर 500 मिलियन से अधिक डाउनलोड है और यह एप्लीकेशन 4.4 STAR के साथ प्ले स्टोर पर मौजूद है । इसके अच्छे रिव्यू भी काफी सारे है ।  जैसे कि 975K+ के आसपास इसके रिव्यूज है । दोस्तों यह एप्लीकेशन गूगल की ओर से है । तो आपको इस पर पूरा भरोसा रखना है कि यह एप्लीकेशन काफी सिक्योर है और मैं खुद इस पर ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल टाइप करता हूं । जो कि अब तक कभी भी स्लो नहीं हुआ और ना ही कभी Lag हुआ है ।


GOOGLE KEEP एप्लीकेशन 20 मार्च 2013 को ऑफिशियली प्ले स्टोर के लिए रिलीज कर दिया था यह गूगल कीप एप्लीकेशन एंड्राइड वर्जन के लिए आईओएस वर्जन के लिए और साथ में ही वेब वर्जन के लिए भी उपलब्ध है । अब इसका वेब वर्जन किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है वह मैं आपको आगे विस्तार से बताऊंगा ।

2 ] नोटपैड ऐप बेस्ट तरीके से कैसे इस्तेमाल करें ?

दोस्तो ऐसा नहीं है कि यह एप्लीकेशन सिर्फ ब्लॉगर के लिए ही फायदे का है । हर एक व्यक्ति के लिए एप्लीकेशन काफी ज्यादा फायदा देता है जिसमें नोट्स ऐड करना या फिर लिंक ऐड करना या इमेज को ऐड करना जैसे आप ऑप्शन इसमें मौजूद है । इसको अगर आपको इस्तेमाल करना है तो यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर 9 से 10MB के आसपास मौजूद है । इस Keep ऐप को आपको डाउनलोड करना है तो डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे में लिंक दे देता हूं । जिससे आप डायरेक्टली प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो । डाउनलोड करने के बाद आप GOOGLE KEEP को ओपन करें और ओपन करने के बाद + के आइकॉन पर क्लिक करें और कोई भी नया नोट आप तैयार कर सकते हो या टाइप करना शुरु कर सकते हो । आप जितने चाहे उतने नोट टाइप कर सकते हो । दोस्तो KEEP एप्लीकेशन गूगल का हे तो आप इस पर गूगल के भी अकाउंट से साइन इन कर सकते हो । जिसके बाद वह नोट्स गूगल के उस अकाउंट पर स्टोर हो जाते हैं और अगर आप वह अकाउंट से पीसी या किसी अन्य डिवाइस पर ओपन करते हो तो उस अकाउंट में वह नोट वैसे ही देखने को मिल जाते हैं । इससे आपको फायदा यह होगा कि आप किसी भी डिवाइस पर सेम नोट्स देख सकते ।

GOOGLE KEEP के SPECIAL FEATURES

दोस्तों गूगल कीप एप्लीकेशन के बहुत सारे स्पेशल फीचर्स है जो कि ट्रेंडी और यूज़फुल बनाते हैं और वह सारे स्पेशल फीचर्स दिया हम नीचे देख लेंगे ।


1 >> इमेज ऐड करना

दोस्तों अगर आपको अपने गूगल कीप के नोट्स में फोटो को इमेज को ऐड करना है तो वह ऑप्शन इस एप्लीकेशन में भी आपको मिल जाता है । आपको आधा रह गया नोट या फिर नया शुरू किया हुआ नोट ओपन करना है और प्लस के आइकन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको Take Photo या फिर Add Image पर क्लिक करना है । अगर आप Take Photo पर क्लिक करते हो तो आप एक नया फोटो क्लिक करके ऐड कर सकते हो और अगर आप Add Image पर क्लिक करते हो तो आपको गैलरी से इमेज सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिल जाता है । जैसे कि अगर आप एक ब्लॉग लिख रहे हो और आपको ऐसा लगता है कि आप यहां पर एक इमेज होना जरूरी है जिससे आपको ब्लॉक बाद में अपने वेबसाइट पर पब्लिश करना हो और आप यह भूल जाते हो कि कहीं पर ऐड इमेज करना है तो आप पहले गूगल के KEEP में वह इमेज ऐड करें और वह सारा टेक्स्ट कॉपी करके वेबसाइट पर पेस्ट कर सकते हो । उसमें इमेज भी ऐड हो जाता है । जिसे आपको बाद में वेबसाइट पर वह इमेज दोबारा अपलोड करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी ।

2 >> Drawing


दोस्तों गूगल कीप में Drawing का भी एक ऑप्शन मिल जाता है । जिसे आपको इस्तेमाल करना है तो आप हाथ से कुछ भी ड्रॉ कर सकते हो । जिसमें पेंसिल , पेन जैसे ऑप्शन आपको मिल जाते हैं । अगर आप किसी भी नोट के बीच में यह ड्राइविंग ऑप्शन ओपन करके ड्रॉ करते हो । तो वह Drawing ब्लॉग या नोट के ऊपर ऐड हो जाता है । अब मुझे दोस्तों इस ऑप्शन का कुछ इतना महत्व नहीं देखने को मिला क्योंकि वह ड्रॉ किया हुआ फंक्शन एक तो नोट की ऊपर की ओर तक चला जाता है और ब्लॉगर ड्रॉ का इस्तेमाल ज्यादा अपने ब्लॉग में करते भी नहीं है । अगर आपको कुछ अपने सिग्नेचर या फिर कुछ और ड्रॉ करना है तो आप उससे कर सकते हो । पर मेरे ख्याल से इस ड्रॉ ऑप्शन का ब्लॉगर के लिए तो कुछ फायदा नहीं है ।


3 >> RECORDING

दोस्तों अगर आपको अपने ब्लॉग के बीच में कुछ ऑडियो रिकॉर्ड करके ऐड करनी है तो आप वह इस ऑप्शन के द्वारा कर सकते हो । इससे होगा यह कि वह रिकॉर्ड किया हुआ एक ऑडियो फाइल की तरह फाइल तैयार कर देगा और आपके ब्लॉग में ऐड कर देगा । साथ में आप जो भी रिकॉर्ड करेंगे उसका टेक्स्ट भी ऑटोमेटिकली टाइप होगा और वह भी ब्लॉग में उस नोट में ऐड हो जाएगा । इसका फायदा यह होगा कि आप अगर आपने ब्लॉग के विजिटर के लिए कुछ ऐसी बात समझा रहे हो जो कि टेक्स्ट द्वारा लोगों को समझ में नहीं आ रही है तो आप वह ऑडियो भी ब्लॉग के बीच में ऐड कर सकते हो । यह ऑप्शन मुझे काफी पसंद आया ।


4 >> BACKWARD FORWARD TEXT


दोस्तों आप अगर आप ब्लॉग में ऐसी कुछ बातें टाइप करते हो जो कि ब्लॉक के टेक्स्ट में नहीं होनी चाहिए या फिर आप कुछ टेक्स्ट को जल्दबाजी में टाइप करते हो और आपको वह पूरा सेक्शन इरेज वह करना है या फिर रिमूव हुआ टेक्स्ट वापस से लेना है तो आपको उस टेक्स्ट को बैकवर्ड और फॉरवर्ड करने के लिए एरो देखने को मिलते हैं जिसे आप अगर टच करते हो या क्लिक करते हो तो वह सारा टेस्ट या तो रिमूव हो जाएगा या फॉरवर्ड करते हो तो वापस आ जाएगा । दोस्तों यह ऑप्शन आप जब तक उस कीप के ऑप्शन पर काम कर रहे हो तब तक ही वर्क करता है अगर आप उस नोट से बाहर चले जाते हो और फॉरवर्ड बकवर्ल्ड का ऑप्शन यूज करते हो तो वह यूज़ नहीं होता है ।


5 >> TIMER SETTING

दोस्तों मैंने जो ऑप्शन अब तक बताइए वह ब्लॉगर के लिए या फिर बड़े नोट्स को स्टोर रखने के लिए है । पर आपको ऐसी कुछ बातें जो कि आपको आगे जाकर याद रखनी है तो आप उस नोट के लिए टाइमर भी लगा सकते हैं । यह टाइमर कुछ अलार्म की तरह होगा और आपको बाद में उस नोट के लिए याद दिला देगा । इसके लिए आप उस नोट के ऊपर राइट साइड में BELL ICON पर क्लिक करके वह सेट कर सकते हो । दोस्तो यह भी काफी अच्छा खासा ऑप्शन है । जिसमें आपको रिमाइंडर मिल जाता है । पर कोई भी टोन इसमें आप ऐड नहीं कर सकते हो ।

6 >> Label


दोस्तों अगर आपके ब्लॉग के लिए या फिर किसी भी अन्य काम के लिए आपको एक जैसे लेबल से नोट बनाने हैं या फिर नोट बनाने के बाद स्टोर रखने हैं तो यह काम भी आप गूगल कीप द्वारा कर सकते हो । ऐसे बहुत सारे काम होते हैं जो ब्लॉगिंग के अंतर्गत आते हैं जैसे कि टेक्निकल ब्लॉग हो या फिर अन्य कोई ट्रिक्स एंड टिप्स का ब्लॉग हो , जिससे आपको स्टेप बाय स्टेप अपने वेबसाइट पर अपलोड करना है , तो आप उसे लेबल के थ्रू सेव रख सकते हो और लेबल के अनुसार ही पब्लिश कर सकते हो । गूगल कीप के किसी भी नोट पर लेबल ऐड करने के लिए आप वह नोट्स ओपन करें और थ्री डॉट्स पर क्लिक करके ऐड लेवल पर क्लिक कर दें । वह जिस तरह का आर्टिकल या पोस्ट होगा या फिर नोट होगा उसी के अनुसार आप उस पर एक लेबल लगा सकते हो और इस लेबल से आपको वह पोस्ट ढूंढना भी आसान हो जाता है ।


7 >> ARCHIVES

दोस्तों यह ऑप्शन भी इस एप्लीकेशन पर काफी अच्छा सा ऑप्शन है । दोस्तों ऐसे बहुत सारे पोस्ट अगर आप बनाते हो जो कि आपको वेबसाइट पर पब्लिश करने हैं और अगर कोई पोस्ट अच्छा नहीं होता है तो आप उसे डिलीट कर देते हो तो उसे डिलीट करने के बजाय आप उसे Archives कर सकते हो । उसके बाद तो वह पोस्ट या फिर नोट बाकी सारे नोट से अलग हो जाएगा या फिर रिमूव हो जाएगा । दोस्तो वह पोस्ट Archives से परमानेंटली डिलीट नहीं होता है इस एप्लीकेशन में डिलीट और Archives दो अलग-अलग दिए गए । अगर आप डिलीट ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो वह नोट पूरी तरह से डिलीट हो जाता है । पर अगर आप Archives ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो वह सिर्फ उस नोट्स की लिस्ट से रिमूव हो जाता है और Archives लिस्ट में ऐड हो जाता है जिसे आप दोबारा से नोट्स की लिस्ट पर ले सकते हैं


8 >> SLIDE NOTES

दोस्तों इसमें एक ऑप्शन मुझे काफी अच्छा लगा जो कि है स्लाइडिंग का । दोस्तों आप कुछ ऐसे पोस्ट या फिर नोट्स लिखते हो जो कि ऊपर नीचे हो जाते हैं जिसे आपको अपने हिसाब से सेट करना हो जैसे कि लास्ट वाला पोस्ट आपको सबसे ऊपर फर्स्ट नंबर पर लेकर जाना हो या फिर ऊपर का पोस्ट कहीं और सरकना हो तो भी आप उसे इस गूगल कीप द्वारा कर सकते हो । आपको जो भी पोस्ट ऊपर किस लाइन पर सरकाना है जो कि फर्स्ट नंबर पर या फिर सेकंड नंबर पर हो तो आप उस पर लॉन्ग प्रेस कर सकते हो । लॉन्ग प्रेस करने के लिए आपको वह सारे नोट्स के लिस्ट निकालनी होगी जो कि आपने इस एप्लीकेशन पर स्टोर रखी है । उस लिस्ट में से कोई भी एक नोट्स आप लोंग प्रेस करें और आपको जहां पर भी उसे स्लाइड करके ले जाना है वहां ले जा सकते हो । इससे आपको वह पोस्ट या फिर नोट सोर्ट करने में आसानी हो जाती है।


3 ] कीप नोटपैड एप्लीकेशन के ब्लॉगर के लिए फायदे

दोस्तों ऐसा नहीं है कि गूगल के नोट पैड का इस्तेमाल सिर्फ ब्लॉगर के लिए ही है या फिर इसके फायदे सिर्फ ब्लॉगर ले सकते हैं कोई भी यूजर गूगल कीप को इस्तेमाल कर सकता है और अपने जितने चाहे नोट्स बना सकता है और टाइप करके सेव रख सकता है । दोस्तो मुझे इसकी सबसे अच्छी और फायदे की बात यह लगी कि आप इसमें जितने चाहे उतने गूगल अकाउंट से साइन इन कर सकते हो या फिर अपने किसी भी मोबाइल में वह गूगल अकाउंट साइन इन करके इसके साथ सिंक कर सकते हो और सेम नोट्स दूसरे फोन पर भी देख सकते हो । यह काफी अच्छी बात होती है क्योंकि अगर ब्लॉगर हो तो आपको ब्लॉग पब्लिश करने के लिए कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है और ऐसे में अगर आप गूगल नोटपैड को गूगल पर ही कंप्यूटर में इस्तेमाल करते हो तो वह सारे आर्टिकल आपको उसी जगह पर मिल जाते हैं । जिसे आप कॉपी करके अपने वेबसाइट पर पब्लिश कर सकते हो ।


दोस्तों अगर आपको भी बहुत सारे आर्टिकल ब्लॉग लिखने का शौक है या फिर आप अपनी वेबसाइट के लिए काफी ज्यादा काम करते हो तो आपको कहीं पर भी टाइपिंग करते रहने की जरूरत नहीं है । आपको सिर्फ गूगल कीप एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और उस पर ही जितने चाहे उतने आर्टिकल पब्लिश्ड और स्टोर रखने हैं । अगर आपको भी सुपर स्पीड से इस कीप ऐप पर टाइपिंग करनी है तो उसके लिए भी मैं आपको अगला एक आर्टिकल दे रहा हूं । जिसमें आप अपने मर्जी से जितने चाहे उतने स्पीड में काम कर सकते हो और आर्टिकल बनाकर पब्लिश कर सकते हो । बहुत सारे यूजर ऐसे होते हैं जो काफी ज्यादा स्पीड से काम करना चाहते हैं और टाइपिंग स्पीड भी बनाना चाहते हैं तो मैं ऐसा एक आर्टिकल लेकर आ रहा हूं जो कि आपको टाइपिंग करने का स्पीड बढ़ा कर देगा । जिससे आप दिन में दो से 4 या फिर 5 आर्टिकल भी पब्लिश कर सकते हो ।


तो दोस्तो आपने इस पर काफी सारे आर्टिकल टाइप किए हैं तो उसको ढूंढ पाना या फिर सर्च करना काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि बहुत सारे आर्टिकल होने की वजह से आप उसे ढूंढ नहीं पाते हो तो दोस्तों आपको इसमें एक ऑप्शन मिलता है सर्चिंग बॉक्स का जिस पर आप पूछ आर्टिकल के शब्द या फिर टाइटल सर्च करके ढूंढते हो तो भी आपको वह पोस्ट आसानी से मिल जाएगा


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " ब्लॉगिंग के लिए बेस्ट नोट पैड ऐप ? नोटपैड ऐप बेस्ट तरीके से कैसे इस्तेमाल करें ? कीप नोटपैड एप्लीकेशन के ब्लॉगर के लिए फायदे "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

जिंदगी में अगर लक्ष्य बड़ा हो , तोसंघर्ष भी बड़ा करना पड़ता है   OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ