Schema.org File बनाने के लिए टॉप 3 वेबसाइट

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरे वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हो और अपने वेबसाइट पर ब्लॉग पब्लिश करते हो या फिर अन्य कई सारी चीजे इंटरनेट से पब्लिश करते हो , जैसे की कई सारे ब्रांड और प्रोडक्ट की जानकारी पब्लिश करते हो और चीजें भी बेचते हो । तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होगा । दोस्तों आज के पोस्ट का टाइटल देखकर आपको तो पता चल गया होगा कि आज हम Schema.org की Fileें किस तरह से बनाए जाते हैं और कौन सी वेबसाइट है । जहां पर हमें यह Fileें बनाकर मिल सकती है इसके बारे में बात करेंगे । दोस्तो पिछले पोस्ट में हमने जाना था कि Schema.org क्या है और क्यों इस गूगल ने यह वेबसाइट के लिए लागू करने का फैसला ले लिया है । अगर आप भी चाहते हो कि अपनी वेबसाइट पर Schema.org की File रिप्लेस कर दो तो यह काफी आसान है और मैं आपको ऐसे तीन वेबसाइट बताऊंगा जहां पर आप परफेक्ट तरीके से Schema.org की File बना सकते हो । तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ।

TECHNICALSEO.COM , HALLANALYSIS.COM , SEOSCOT.COM

Schema.org File बनाने के लिए टॉप 3 वेबसाइट


1 . TECHNICALSEO.COM

2 . HALLANALYSIS.COM

3 . SEOSCOT.COM


Schema.org File बनाने के लिए टॉप 3 वेबसाइट

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम देखेंगे कि Schema File / Script बनाने के लिए कौन सी वह परफेक्ट वेबसाइट है जहां पर आप Schema.org की File बना सकते हो और अपने ब्लॉग के टेंपलेट में ऐड कर सकते हो । दोस्तों Schema क्या होता है उसके बारे में हमने पिछले पोस्ट में देखा है और इसकी जरूरत भी उस पोस्ट मैंने देखी ली है और यहां से आगे अगर आप ब्लॉगिंग में अपने रैंकिंग बढ़ाना चाहते हो और गूगल सर्च इंजिन में सबसे ऊपर सर्च में आना चाहते हो तो यह काम आपको करना ही होगा । तो हम इस पोस्ट के द्वारा ऐसे ही वेबसाइट देखेंगे मैं जो वेबसाइट बताऊंगा उस पर आप वेबसाइट के लिए ले , अपने प्रोडक्ट के लिए और Breadcrumbs के File के लिए भी Schema File / Script बना सकते हो तो चलिए देखते हैं कि वह कौन सी वेबसाइट है



1 ] TECHNICALSEO.COM

दोस्तों यह वेबसाइट हर एक ब्लॉगर के लिए या फिर किसी भी वेबसाइट के लिए Schema.Org बनाने के लिए सबसे बेस्ट वेबसाइट मान जाती है और बहुत सारे यूजर इस वेबसाइट पर पूरा भरोसा रखते हैं क्योंकि यह वेबसाइट एकदम परफेक्ट तरीके से Schema File / Script बना देती है । इस वेबसाइट के मेन पेज में ही आपको सर्च बॉक्स जैसा एक पॉप आइकन दिखाई देगा वहां पर आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे कि Breadcrumbs , Product जैसे ऑप्शन के लिए आप schema.org File बना सकते हो , साथ में अगर आपको ऑर्गेनाइजेशन Recipie या फिर Video वेबसाइट के लिए Schema की File बनानी है तो आप भी बना सकते हो । आपको जिस तरह का Schema File / Script बनाना है उस हिसाब से आपको ऑप्शन सेलेक्ट करना है ।


मान लो अगर आपको वेबसाइट के लिए वेबसाइट का Schema File / Script बनाना है तो आप वेबसाइट ऑप्शन को सिलेक्ट करें और अपने वेबसाइट का नाम और लिंक वगैरा सबमिट कर दे । साथ में अगर आपके वेबसाइट पर कोई स्पेशल प्रोडक्ट है इन जैसे कि बहुत सारे टैग या लेबल है तो और उस लेवल का उपयोग लेबल में करना है तो यूआरएल के बाद आपको अपने उस लेवल /Label जैसा Tag तैयार करना है । जैसे कि मैं आपको नीचे एक उदाहरण जैसा दे दूंगा आपको वैसा ही करना है और आपका Schema File / Script तैयार है और आप उसे कॉपी करके अपने एचटीएमएल में पेस्ट कर सकते हो ।


YourWebsiteName.Com/Label

इस तरह आप जितने चाहे उतने टैग और लेबल तैयार कर सकते हो और एक परफेक्ट Schema File / Script बना सकते हो इस वेबसाइट में एंटर करने के लिए आपको मैं नीचे एक लिंक दे देता हूं जैसे आप इसके मेन पेज तक जा सकते हो |


2 ] HALLANALYSIS.COM

दोस्तो यह वेबसाइट भी काफी अच्छी वेबसाइट है सीईओ रैंकिंग बढ़ाने के लिए और अपना schema.org File बनाने के लिए । बहुत सारे यूजर इसे भी इस्तेमाल करते हैं और यह भी एक परफेक्ट Schema.Org File बना सकती है । इसके लिए आपको इसके वेबसाइट में एंटर होना होगा । इसके लिए मैं आपको नीचे लिंक दे दूंगा । अगर आप वह लिंक क्लिक करके इसकी वेबसाइट के मेन पेज तक जा चुके हो तो आपको Choose A Correct Schema पर क्लिक करना है और वह ऑप्शन चुनना है जहां से आप schema.org File बनाना चाहते हो । मान लीजिए आपको अपने प्रोडक्ट के लिए Schema File बनानी है तो आप वह ऑप्शन चुनें और अपने प्रोडक्ट का नाम अपनी वेबसाइट का नाम प्रोडक्ट की वेबसाइट कब सुरु और बंद रहती है वह टाइमिंग और यूजर के लिए रेटिंग भी तैयार रखें । वह सब इंफॉर्मेशन फील करने के बाद आपका Schema File तैयार होकर तैयार हो जाएगा । उसकी सारी स्क्रिप्ट कॉपी करके आपको पुराने वोकैबुलरी के कोडिंग की जगह पर करनी है ।


ENTER : HALLANALYSIS.COM


3 ] SEOSCOT.COM

दोस्तों ऐसी Seoscot.com वेबसाइट भी Seo जानने के लिए और Schema.org File बनाने के लिए भी काफी अच्छे वेबसाइट है । इस वेबसाइट पर भी आपको काफी अच्छे से और Best Seo जानने को मिलता है । साथ में आप काफी आसान तरीके से Schema File और स्क्रिप्ट बना सकते हो । इसके मेन पेज पर ही आपको वह सारे ऑप्शन मिलते हैं । जिसके लिए आप Schema File / Script बनना चाहते हो उस ऑप्शन पर क्लिक करना है । यहां पर भी आपको एक पॉपअप मेनू मिलता है । जिसके अंदर आपको वह सारे ऑप्शन मिलते हैं जैसे कि Website , Product और Event, Person और Organization ,लोकल Business जैसे ऑप्शन आपको इसमें भी मिलते हैं । मान लो अगर आपको किसी Event के लिए वेबसाइट बनानी है या फिर वह Event की है वेबसाइट है और चाहते हो कि उस से रिलेटेड ही schema.org हो , तो आप वह Event का ऑप्शन सेलेक्ट कर ले और वह सारी इनफार्मेशन फील कर दे । जैसे कि Event का नाम क्या है Event कहां पर होगा , Event किस लिए है , Event कब शुरू होगा और कब खत्म होगा , Event किस राज्य में होगा और Event का महत्व क्या है साथ में Event में कितने लोग शामिल हो सकते हैं , वह सारी इनफार्मेशन आपको बॉक्स में फील अप करें देनी है और उस से रिलेटेड Schema File / Script तैयार होना शुरू हो जाएगी । उसके बाद आप वह सारा Script कॉपी करके अपने वेबसाइट के एचटीएमएल में पेस्ट कर सकते हो ।


ENTER : SEOSCOT.COM

दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Schema.org File बनाने के लिए टॉप 3 वेबसाइट | TECHNICALSEO.COM , HALLANALYSIS.COM , SEOSCOT.COM REVIEWS "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता हैं लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नही जीत सकता हैं OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ