नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों हमने पिछले पोस्ट में देखा था कि किस तरह से इंडिया में TikTok का जो रेटिंग था उसे काफी कम कर दिया गया है और यह कई सारे लोगों के द्वारा संभव हो सका है । पर दोस्तो अगर आपने कभी सोचा है कि यह एप्लीकेशन इंडिया से बैन हो जाए और या आपको इस्तेमाल करने को ना मिले तो आप क्या करोगे । दोस्तों कई सारे लोग इसका जवाब ऐसे दे रहे हैं कि हम वही वीडियोस यूट्यूब पर अपलोड करेंगे और वहां से लोगों के साथ पहुंचने की कोशिश करेंगे । तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि जितना समय TikTok पर वीडियो बनाने में लगता है उतना समय यूट्यूब पर नहीं लगता है उससे कहीं ज्यादा समय वीडियो यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने में लगता है । दोस्तों अगर मैं कहूं कि यूट्यूब वीडियो के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है तो आपको यह मानकर चलना होगा कि सच में ही यूट्यूब के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है । अब इसके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे ही । तो आप सबसे पहले यह जान लो कि इस आर्टिकल में आपको क्या नया और इंटरेस्टिंग जानने को मिलेगा ।
◆ TikTok के बदले कौनसा एप्लीकेशन सही है ?
◆◆ क्या Mitron ऍप TikTok जैसा ही है ?
◆◆◆ Mitron ऍप TikTok का मुकाबला कर पाएगा ?
◆◆◆◆ TikTok से ज्यादा मेहनत यूट्यूब के लिए क्यों लगती है ?
1 ] TikTok के बदले कौनसा एप्लीकेशन सही है ?
दोस्तों अभी तो TikTok इंडिया में बैन नहीं हो गया है , यह प्ले स्टोर पर मौजूद है और हाल ही के इसका रेटिंग 1. 5 है और जब तक इंडिया में पूरी तरह से बैन नहीं हो जाता तब तक इंडिया के यूजर इसे बैन करने की पूरी कोशिश करेंगे । यह मेरा पूरी तरह से एक्सपीरियंस है । पर दोस्तों अगर यह एप्लीकेशन इंडिया में पूरी तरह से बैन हो गया तो इसके बदले हमें या फिर TikTok यूजर को कोई तो एप्लीकेशन इस्तेमाल करना ही पड़ेगा , पर कौन सा एप्लीकेशन TikTok के बदले सही रहेगा ? यह आपको जानना भी जरूरी है । कई सारे लोगों ने TikTok के बदले इंडिया का Mitron एप्लीकेशन इस्तेमाल करने की सोची है । यह एप्लीकेशन क्या है और किस तरह से काम करेगा इसके बारे में भी हम आगे विस्तार से जान लेंगे । पर दोस्तों क्या यह एप्लीकेशन एक जैसा ही काम करेगा या नहीं या फिर Tiktok और Mitton ऐप एक जैसी है यह जानना जरूरी है क्योंकि यह एप्लीकेशन अभी उतना डेवलप नहीं हो चुका है ।
2 ] क्या Mitron ऍप TikTok जैसा ही है ?
दोस्तों Mitron एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर अभी तक 4.8 रेटिंग मिल चुकी है और टोटल रेटिंग की बात करें तो यह एप्लीकेशन अब तक 1,06,648 लोगों ने रेटिंग दे दिया है । डाउनलोड की बात करें तो यह एप्लीकेशन अब तक 1 मिलियन से ज्यादा यानी 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और यह एप्लीकेशन हाल ही में यानी 11 मार्च 2020 को गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो चुका था । यह तो हो गई उसकी बेसिक जानकारी अगर आप यह ॲप्लिकेशन डाऊनलोड करना चाहते हो तो आपको नीचे डाउनलोड लिंक दे दूंगा । डायरेक्ट एप्लीकेशन गुगल प्ले स्टोर से Mitron डाउनलोड कर सकते हो । अब आते हैं इसके ऑप्शन और फीचर्स की ओर । तो चले दोस्तों शुरू करते हैं App Review ।
दोस्तों TikTok एप्लीकेशन और Mitron एप्लीकेशन दोनों एक ही जैसे काम करते हैं । Tiktok की बहोत सारे फीचर्स और सारे ऑप्शन आपको Mitron एप्लीकेशन में देखने को मिलते हैं , एकदम सेम टू सेम । पर दोस्तों अगर आप यह एप्लीकेशन इस्तेमाल करते हो तो आपको इतना इसमें फर्क नहीं दिखेगा । पर अगर एक एप डेवलपर की नजर से देखोगे तो इस एप्लीकेशन में ऐसा लगेगा कि पूरा स्क्रिप्टिंग या फिर कोडिंग कॉपी करके यह एप्लीकेशन बनाया गया हो । इस एप्लीकेशन में आप फोन नंबर से नहीं साइन इन हो सकते हो , आपको गूगल का खाता इस ऐप पर जोड़कर ही अकाउंट बनाने का ऑप्शन Mitron एप्लीकेशन पर मौजूद है । बाकी ऑडियो ऐड करने का या फिर वीडियो को शूट करने का ऑप्शन भी आपको Mitron एप्लीकेशन में मिलेगा पर दूसरों के सॉन्ग जिस तरह आप TikTok पर इस्तेमाल करते थे उस तरह नहीं कर सकते हो । अगर आप गूगल के अकाउंट द्वारा ही इस पर साइन इन होना चाहते हो या अकाउंट बनाना चाहते हो तो इसके लिए बहुत सारा टाइम लग जाता है और अगर आपके फोन में हाई स्पीड इंटरनेट हो तो आप अकाउंट से रिलेटेड कोई भी काम कर सकते हो ।
दोस्तों Mitron एप्लीकेशन में TikTok जैसा म्यूजिक किसका है वह जानने का ऑप्शन नहीं है यानी कि वह म्यूजिक का ओरिजिनल ओनर कौन है या फिर उस म्यूजिक से फर्स्ट वीडियो किसने बनाया था वह आप अभी तो नहीं जान सकते हो और एक बात पर नजर डाले तो आपको यहां पर ही यह भी देखने को मिलेगा की TikTok Profile में आपको ज्यादा ऑप्शन नहीं मिलते हैं जैसे कि प्रो अकाउंट आप Mitron एप्लीकेशन पर नहीं बना सकते हो और किसी यूज़र को रिपोर्ट करने का भी ऑप्शन फिलहाल इस एप्लीकेशन में दिया नहीं गया है । आप सिर्फ किसी यूज़र को ब्लॉक कर सकते हो । आने वाले किसी अपडेट में यह अपडेट आपको देखने को मिल जाएगा । जिस तरह से TikTok पर एक HashTag के लिए कितने टोटल लाइक्स होते थे वह आपको देखने को मिलता था पर अभी तो Mitron एप्लीकेशन में वह भी नहीं है । पर दोस्तों मेरी एक माने तो आपको आने वाले अपडेट में इसमें कई सारे ऑप्शन ज्यादा और बेहतर देखने को मिल जाएंगे ।
3 ] Mitron ऍप TikTok का मुकाबला कर पाएगा ?
दोस्तों यह बात तो मैं भी नहीं बता सकता कि TikTok का मुकाबला Mitron App कर पाएगा या नहीं क्योंकि अभी तो इसमें बहुत सारे अपडेट आना बाकी है । अब यह एप्लीकेशन का डेवलपर इसे किस तरह से इसे आने वाले समय में अपडेट करता है इस पर बात करना अभी तो उचित नहीं होगा । पर दोस्तों अगर सेम TikTok जैसा ही एप्लीकेशन इंडिया को चाहिए तो इससे एक डेवलपर द्वारा बनाने से कोई फायदा नहीं है । इसके लिए हर एक काम के लिए अलग डिपार्टमेंट और टीम होना जरूरी है । जिस तरह से PUBG गेम बनाते वक्त अलग-अलग टीम को एक के काम सौंपा गया था , उसी तरह से अगर इस एप्लीकेशन पर भी काम किया जाए तो यह एप्लीकेशन जरूर 1 दिन TikTok जैसे एप्लीकेशन को पीछे छोड़कर नंबर वन एप्लीकेशन भी बन जाएगा । बस दोस्तों किसी ने एप्लीकेशन से किसी और प्लेटफार्म की बुराई नहीं कर देना चाहिए । नहीं तो ऐसे एप्लीकेशन को जीरो होने में समय नहीं लगता यह तो आपको समझ में आ ही गया होगा । जिस तरह से YouTube Vs TikTok जो Trend चल रहा है वह तो आप देख ही रहे हो ।
4 ] TikTok से ज्यादा मेहनत यूट्यूब के लिए क्यों लगती है ?
दोस्तों वैसे तो इस पॉइंट का इस आर्टिकल के साथ कोई संबंध नहीं आता है पर दोस्तों अगर बात TikTok की आ रही है तो मुझे यह पॉइंट यहां पर ऐड करना सही लगा इसलिए मैंने यह पॉइंट भी इसमें ऐड कर दिया है क्योंकि इस पोस्ट द्वारा में आपको यह बता रहा हूं कि TikTok और Mitron एप्लीकेशन में क्या अंतर है और सारा पोस्ट मुझे इस पॉइंट तक लेकर आया कि TikTok से ज्यादा मेहनत यूट्यूब के लिए करनी पड़ती है और इस एप्लीकेशन यानी TikTok के बदले Mitron एप्लीकेशन को लोग इस्तेमाल करना शुरू कर रहे हैं । इसकी शुरुआत भी तो YouTube Vs TikTok द्वारा ही हुई थी । इसलिए मैं आपको और कई सारे यूजर्स को यह बताना चाहता हूं कि TikTok पर एक वीडियो आप 15 से 20 सेकंड का बनाते हो या फिर 1 मिनट तक का वीडियो बनाते हो और उस काम के लिए मेरे ख्याल से 5 से 10 मिनट लग जाते हैं क्योंकि सारे एडिटिंग टूल्स आपको उसी जगह पर मौजूद मिलते हैं । पर दोस्तों यूट्यूब में ऐसा नहीं है यूट्यूब में वीडियो अपलोड करने से पहले उसे कई सारे प्रोसेस और एडिटिंग के साथ गुजारना पड़ता है और वह एडिटिंग करते वक्त किसी यूट्यूबर को कई सारे एप्लीकेशन इस्तेमाल करने पड़ते हैं जैसे कि Png File के लिए Background Eraser , Music , Songs के लिए MP3 Cutter , Editing के लिए Viva Editer या फिर Kinemaster जैसे एप्लीकेशन Photo Editing के लिए PicsArt जैसा एप्लीकेशन ऐसे कई सारे एप्लीकेशन द्वारा एक वीडियो एडिट करके तैयार की जाती है और बाद में उसे अपलोड किया जाता है । तो आपको समझ में आ गया होगा कि TikTok से ज्यादा यूट्यूब के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है । वैसे भी हर एक Creater अपने अपने प्लेटफॉर्म पर मेहनत ही करता है पर किसी भी जान बूझकर बुराई करना गलत है ।
हर महान व्यक्ति ने जीवन में सफलता हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम का ही सहारा लिया है । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ