ब्लॉग पर इमेज इस्तेमाल के लिए क्या कॉपीराइट होते हैं ? कॉपीराइट फ्री इमेज किस तरह से सर्च करें ?

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों पिछले आर्टिकल में हमने देखा था कि एक इमेज की ब्लॉग के लिए क्या जरूरत होती है और किस तरह से यह एक ब्लॉग के लिए फायदे का होता है ? काफी सारे फायदे हमने पिछले पोस्ट में देखे हैं और मैं उस आर्टिकल ने यह भी बताया था कि इमेज को आपको कॉपीराइट के बिना डाउनलोड करना है यानी कि दूसरे का इमेज आपको अपने ब्लॉग के इमेज में नहीं करना करना है , इमेज के क्या कॉपीराइट होते हैं और किस तरह से हम दूसरों के फोटो अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते हैं , इसके बारे में भी हम काफी विस्तार से जानेंगे । तो सबसे पहले आप यह जान लो कि इस आर्टिकल में आपको क्या कुछ इमेज के बारे में नया और जाने इंटरेस्टिंग जानने को मिलेगा ।

कॉपीराइट वाली इमेज किस तरह इस्तेमाल करे ?

इमेज इस्तेमाल के लिए क्या कॉपीराइट होते हैं ?
कॉपीराइट फ्री इमेज किस तरह से सर्च करें ?
कॉपीराइट वाली इमेज किस तरह इस्तेमाल करे ?



1 ] इमेज इस्तेमाल के लिए क्या कॉपीराइट होते हैं ?

दोस्तो यह आर्टिकल मैंने तीन ही पॉइंट में आपको बताने की कोशिश की है पर इस 3 पॉइंट में आपको काफी विस्तार से और पूरी जानकारी देने की कोशिश करूंगा । अगर आपको लगता है कि कोई जानकारी मिस हो चुकी है तो मुझे कमेंट जरूर करें । दोस्तों इमेज इस्तेमाल करने के लिए भी कुछ कॉपीराइट होते हैं और यह जानना हर एक इमेज इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के लिए जरूरी है । अगर आप किसी की इमेज को अपलोड करके पैसे कमा रहे हो अपनी वेबसाइट पर । तो वहां पर कॉपीराइट इश्यूज इमेज से आ सकता है । अगर आपने कहीं देखा होगा तो आपको पता चल जाएगा कि कोई फोटोग्राफर जब फोटो क्लिक करता है । तो उसका लोगो इमेज पर जरूर होता है और वह लोगो इसलिए होता है कि कोई दूसरा यूज़र उसे अपना फोटो बता कर कहीं बेचना सके या फिर उसे पैसा न कमा सते क्योंकि अगर किसी कंपनी को या फिर किसी यूज़र को वह फोटो अच्छा लगता है तो वह फोटो कॉपीराइट के साथ उस फोटो को भी इस्तेमाल कर सकता है और वह फोटो खरीद सकता है । अगर आपको ऐसे ही फोटो से जुड़ी एक कहानी पता नहीं है तो आप विंडो में जो वॉलपेपर होता है उसकी कहानी आप इंटरनेट से देख सकते हो । एक फोटोग्राफर ने वह फोटो ऐसे ही खींच ली थी जिसे बाद में विंडो ने अपना ऑफिशियल वॉलपेपर बनाया वह भी उस व्यक्ति से खरीद कर । तो कुछ इस तरह से होता है इमेज के कॉपीराइट का इश्यू । अगर आप भी अपने ब्लॉग पर ऐसे ही फोटो कहीं से उठाकर इस्तेमाल करते हो तो आपके लिए भी कॉपीराइट इश्यू हो सकता है ।


वैसे तो दोस्तों कोई इमेज अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करना और उसे बाद में उसका ऑफिशियल ऑनर कहे तब डिलीट करना या बदल देना यह तो कोई बड़ी बात नहीं है । पर दोस्तों कुछ ऐसी इमेज होती है जो कि हम इस्तेमाल ही नहीं कर सकते जैसे कि अगर कोई फोटोग्राफी वेबसाइट है और फोटोग्राफर ने उस वेबसाइट के फोटो किसी के लिए भी फ्री नहीं कर दी है और उस पर कॉपीराइट लगा रखा है , तो आप वह इमेज नहीं इस्तेमाल कर सकते । अगर इस्तेमाल करते हो और बाद में वह जितने दिन तक आपने फोटो अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल किया है उस हिसाब से उसका चार्ज हो देना पड़ेगा । तो आप बुरे फंस सकते हो । इसीलिए कॉपीराइट फ्री ही फोटो आपको अपने ब्लॉग में लगानी है । बहुत सारे ऐसे यूजर होते हैं जो कि फोटोग्राफी या सिर्फ फोटो का ही वेबसाइट बनाते हैं और जब उन्हें कुछ फोटो नहीं मिलते हैं तो वह इंटरनेट से फोटो इकट्ठा करते हैं और उन्हें अपने ब्लॉग में अपलोड करते हैं यह पूरी तरह से गलत है और इसका आपको पैसा उस ओनर को बाद में देना पड़ सकता है ।


2 ] कॉपीराइट फ्री इमेज किस तरह से सर्च करें ?

दोस्तों कॉपीराइट फ्री फोटोज सर्च करना और इस्तेमाल करना भी काफी आसान है इसके लिए वेबसाइट भी बहुत सारी है । जो कि आपको फ्री वॉलपेपर या फिर इमेज भेज दे देती है । जिसका लिस्ट में आपको नीचे दे दूंगा पर अगर आपको उस वेबसाइट के अलावा कुछ वेबसाइट में जाकर या फिर गूगल पर ही वह सर्च करनी है तो गूगल आपको एक टूल या फिर सेटिंग दे देता है । जिसकी मदद से आप काफी आसान तरीके से कॉपीराइट फ्री फोटोस को डाउनलोड कर सकते हो । इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल में जाकर इमेज सर्च करना है , फिर इमेज का सेक्शन या फिर ऑप्शन सेलेक्ट करना है और उसके टैब को डेक्सटॉप में कन्वर्ट कर देना है या फिर मुंह कर देना है । उसके बाद आपको जो भी इमेज चाहिए वह सर्च करें । आपको वहां पर Label For Reuse का ऑप्शन है उस पर क्लिक कर सकते हो और जो भी इमेज आए वह आप सेलेक्ट कर सकते हो । अगर आपको इमेज को मॉडिफाई यानी एडिट करके अपने ब्लॉग में लगाना है तो Label For Reuse With Modify जैसा एक ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हो और वह फोटो डाउनलोड करके या एडिट करके अपने ब्लॉग में लगा सकते हो । इस Tool में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं आप को जिस तरह का इमेज ब्लॉग में इस्तेमाल करना है उसे टूल या सेटिंग चेंज करके भी आप इमेज को सर्च और सिलेक्ट कर सकते हो । पर मेरी मानो तो Label For Reuse या Modify इमेज में वह क्वालिटी नहीं होती जो कि कॉपीराइट वाली इमेज में होती है क्योंकि Reuse और Modified जैसी इमेजेस काफी कम साइज की और blur दिखाई देती है और उसका यूज भी कुछ नहीं होता है ।

3 ] कॉपीराइट वाली इमेज किस तरह इस्तेमाल करे ?

दोस्तों आपको अगर आपने ब्लॉग में कॉपीराइट वाली इमेजेस इस्तेमाल करनी है तो इसके लिए आपको या तो कोई फोटो खुद क्लिक करनी होगी या फिर जो उसका ओरिजिनल ओनर है उसे परमिशन लेनी होगी । अगर कोई यूजर या ओनर आपको उस इमेज को इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं देता है तो आपको उस वेबसाइट का या फिर कंपनी का नाम , इमेज में काफी क्लियर दिखाई दे ऐसा टाइप करना होगा और उस इमेज पर उस वेबसाइट का Link या  Url भी ऐड करना होगा , तब जाकर आप कोई भी कॉपीराइट वाली इमेजेस अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते हो । बहुत सारे यूजर पीएनजी इमेजेस को ऐसे ही इस्तेमाल करते हैं पर अगर आपको ऐसे ही इमेज इस्तेमाल करनी है तो उसके लिए भी स्पेशल परमिशन लेनी ही पड़ती है , क्योंकि कोई भी इमेज का ओनर उस पीएनजी इमेज को बनाने में कम से कम 15 या 20 मिनट का टाइम तो जरूर लेता है और ऐसे इमेजेस डाउनलोड कर खुद के ब्लॉग पर करने पर वह उस इमेज को हटाने को भी कह सकता है । इसलिए पीएनजी इमेज भी आप खुद बना सकते हो । इसके लिए मैं आपको एक नहीं लिंक नीचे दे दूंगा उस पर आपको सारी इनफार्मेशन जानने को मिल जाएगी


>> किसी भी इमेज का बैकग्राउंड कैसे हटाए ?

दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " इमेज इस्तेमाल के लिए क्या कॉपीराइट होते हैं ? कॉपीराइट फ्री इमेज किस तरह से सर्च करें ?कॉपीराइट वाली इमेज किस तरह इस्तेमाल करे ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


संघर्ष जितना मुश्किल हो जीत उतनी ही शानदार होगीOKTECHGALAXY.COM / Motivation


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ