नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आज का पोस्ट का टाइटल देखकर तो आपको पता चल ही गया होगा कि आज हम किस विषय पर बात कर रहे हैं । दोस्तों आज हम बात करेंगे कि ब्लॉग में इमेज का क्या रोल होता है या फिर यह क्यों इंपॉर्टेंट मानी जाती है । अगर आप एक ब्लॉगर हो तो आपको यह हमेशा ध्यान में रखना है कि अपने किसी भी ब्लॉग को पब्लिश करने से पहले ब्लॉग में कम से कम एक इमेज तो ऐड करनी ही है । बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो कि नया नया ब्लॉग शुरू करते हैं पर उसमें इमेज ऐड करना भूल जाते हैं और यही एक उनकी गलती होती है कि उनका पोस्ट रैंक नहीं कर पाता है । अब आप यह सोच रहे होंगे कि इमेज का और पोस्ट रैंक का क्या मामला है । तो आपको बता दूं कि अगर आपके इमेज ब्लॉग में नहीं होगी तो काफी सारी ऐसी दिक्कते आपको आ सकती है जो कि आप सोच भी नहीं सकते हो । तो दोस्तों आज का यह पोस्ट मेरी तरफ से हर एक ब्लॉगर के लिए है और इसे आप पूरा जरूर पढ़े ताकि आपको पुरा नॉलेज मिल सके ।
दोस्तों कई बार मैंने कई सारे वेबसाइट पर देखा है कि जो वेबसाइट कंपलसरी अपने ब्लॉग में या फिर पोस्ट में इमेजेस अपलोड करती है या फिर बैनर बनाती है और वह पोस्ट पर लगाती है उनके पोस्ट पर काफी सारे लोग विजिट करते हैं । पर जिन पोस्ट पर इमेजेस नहीं होती है वह पोस्ट ज्यादा अच्छी तरह से रैंक नहीं कर पाती है । इसलिए गूगल के वेबमास्टर टूल में भी यह कहा गया है कि इमेजेस ब्लॉग में होना एक अच्छी बात है । अगर आप नहीं जानते हो कि यह क्या होता है तो अपना वेबमास्टर टूल ओपन करें और स्पीड एक्सपेरिमेंटल क्या है वह देख ले । तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि ।
◆ ब्लॉग में इमेजेस कैसे अपलोड करें ?
◆◆ वर्डप्रेस में इमेजेस कैसे अपलोड करें ?
◆◆◆ ब्लॉग पर किस तरह की इमेजेस होना जरूरी है ?
◆◆◆◆ ब्लॉग के लिए इमेजेस क्यों इंपॉर्टेंट जरूरी है ?
1 ] ब्लॉग में इमेजेस कैसे अपलोड करें ?
दोस्तो ब्लॉग में इमेजेस अपलोड करना या फिर ऐड करना काफी आसान तरीका है और अगर आप भी चाहते हो कि अपने ब्लॉग के पोस्ट में एक या फिर कई सारे इमेज हो तो उसे आपको अपलोड करना होगा और अपलोड करने के लिए सबसे पहले अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड में साइन इन हो जाए और अगर आपके पहले से कई सारे पोस्ट अपने ब्लॉग पर मौजूद है तो उसमें से एक पोस्ट को चुनकर एडिट पर क्लिक कर दें । अब अगर आपने एडिट पर क्लिक कर दिया है तो वह ब्लॉग एडिट करने के लिए ओपन हो जाएगा । अब वह जगह चुने जहा पर आप इमेज अपलोड करना चाहते हो । पोस्ट के ऊपर कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे । इमेज का एक छोटा सा आइकन आपको देखने को मिल जाएगा । उस पर क्लिक करके आप अपनी गैलरी में से या फिर फाइल मैनेजर के किसी भी फोल्डर से इमेज ऐड कर सकते हो और वह इमेज अपने ब्लॉग के थंबनेल की जगह इस्तेमाल कर सकते हो । दोस्तो जब आप अपना पहला इमेज ब्लॉग में अपलोड करते हो और उसके बाद कई सारे फोटोस ब्लॉग पर अपलोड करते हो तो जो पहला अपलोड किया हुआ फोटो ही आपके ब्लॉग का थंबनेल बन जाता है । इसलिए जब भी आप कोई बैनर अपलोड करो तो उसे काफी अच्छे से तैयार करके ही अपलोड कर कुछ भी इमेज उठाकर अपने ब्लॉग में अपलोड ना करें । क्योंकि इमेज इस्तेमाल करने भी के भी कई सारे कॉपीराइट्स होते हैं यह शायद कम लोगों को पता होगा पर ऐसा होता है ।
2 ] वर्डप्रेस में इमेजेस कैसे अपलोड करें ?
दोस्तों वर्डप्रेस में इमेजेस अपलोड करना भी काफी आसान सिंपल प्रोसेस है और इसके लिए आपको वर्डप्रेस की वेबसाइट पर साइन इन करना होगा और साइन इन करने के लिए वही अकाउंट इस्तेमाल करें जिस पर आपने वेबसाइट बनाई है । अगर आपने वर्डप्रेस पर साइन इन कर लिया है तो आपको अपने पब्लिश या फिर ड्राफ्टेड पोस्ट में से वह पोस्ट चुन लेना है । जिस पर आप इमेज अपलोड करना चाहते हो और वह पोस्ट चुनने के बाद एडिट पर क्लिक कर देना ही । एडिट का ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद आपका वह पोस्ट पूरी तरह आपको दिखाई देगा और वहां पर आपको 1 प्लस का निशान या फिर आइकन दिखाई देगा , उस पर आपको क्लिक कर देना है । और उसमें आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे की गैलरी से फोटो अपलोड करना या फिर नया फोटो क्लिक करना , वीडियो ऐड करना जैसे ऑप्शन आपको देखने को मिल जाएंगे । आपको जो भी तरीका अच्छा और सिंपल लगता है उस तरीके से आप फोटो ले सकते हो और अपने वर्डप्रेस के पोस्ट पर ऐड कर सकते हो । उसके बाद वह पोस्ट के ऊपर क्लिक करके सेव कर दें ।
3 ] ब्लॉग पर किस तरह की इमेज होना जरूरी है ?
दोस्तो वैसे तो ब्लॉग पर किस तरह की थंबनेल इमेज होना जरूरी है यह तो पूरी तरह से आपके अपलोड पर निर्भर है । क्योंकि कई सारे लोग Jpg या फिर Png जैसे फॉर्मेट की इमेज या फिर बैकग्राउंड बनाकर उसे थंबनेल में लगा देते हैं । पर दोस्तों इससे काफी सारे नुकसान आपके ब्लॉग के लिए हो सकते हैं या फिर आपके वेबसाइट विजिटर भी कम होने के चांसेस है । क्योंकि अगर आप अपने गूगल सर्च कंसोल में देखोगे तो आपको वहां पर एक ऑप्शन देखने को मिलता है स्पीड एक्सपेरिमेंट अगर आपने वह ऑप्शन पूरी तरह से पढ़ लिया हो तो आपको पता चल जाएगा कि आपके ब्लॉग पर जो इमेज होते हैं वह किस तरह से रोल प्ले कर दी है । आप वहां पर देखोगे कि हर इमेज का अलग एक लोड होने का स्पीड होता है । वैसे तो अगर आप एक इमेज को कट करके उसे पीएनजी फॉर्मेट में बना दोगे तो आपको वह इमेज साइज में थोड़ी बढ़ा हुआ ही देखने को मिल जाएगी । जैसे कि 500kb के पास कोई इमेज होगी और आप उसे कट करके png फॉरमैट में तैयार करोगे तो वह इमेज 1MB या फिर उससे ज्यादा की फाइल बन जाती है और अगर आप ऐसी पीएनजी फॉरमैट की इमेज अपने थंबनेल में इस्तेमाल करते हो तो वह पेज उस पीएनजी इमेज कि ज्यादा साइज की वजह से जल्दी से लोड नहीं हो पाता है और यही कारण होता है कि कोई भी ब्लॉग का इंफॉर्मेशन सबसे पहले आता है और इमेज बाद में शो होती है । इसलिए जब भी आप ब्लॉग पर इमेज अपलोड करोगे तो वह इमेज जेपीजी फॉर्मेट में होना ही जरूरी है और आप जेपीजी फॉर्मेट में ही इमेज को अपलोड करने की कोशिश करें ।
4 ] ब्लॉग के लिए इमेजेस क्यों इंपॉर्टेंट / जरूरी है ?
1 ] ब्लॉग के लिए इमेज बैनर है
दोस्तो जब आप अपने ब्लॉग पर कोई भी एक फोटो जिसे बैनर भी कहते हैं वह करते हो तो आपके ब्लॉग के लिए एक ही इमेज मिलती है । अगर यह इमेज आप अपलोड नहीं करते हो और कोई यूजर की वेबसाइट पर आ जाता है तो उसे सिर्फ ब्लॉग का टाइटल टेक्स्ट ही दिखाई देगा और अगर उसे ब्लॉग में एक इमेज भी रखी जाए तो टाइटल के साथ में वह इमेज भी देखने को मिल जाती है । इससे वह यूजर को पता चलता है कि ब्लॉग काफी अच्छी तरह से बनाया गया है और वह पढ़ने के लिए उस पूरी पोस्ट में एंटर हो जाता है और इससे आपकी अच्छी कमाई हो जाती है । क्योंकि बहुत सारे ब्लॉग ऐसे होते हैं जो कि ब्लॉग पोस्ट के बीच बीच में भी एडवर्टाइजमेंट लगाते हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा क्लिक मिलते हैं और वह काफी अच्छे से पैसे भी कमा पाता है । इसलिए ब्लॉग में इमेजेस होना जरूरी है ।
2 ] इमेज सर्चिंग में भी होगा फायदा
दोस्तों अगर आपके पोस्ट के टाइटल के अनुसार या फिर कीवर्ड के अनुसार कोई भी इंटरनेट यूजर इमेज के द्वारा कोई पोस्ट सर्च करता है और आपके ब्लॉग में भी उसी टाइटल के अनुसार आर्टिकल हो तो वह इंटरनेट यूजर उस इमेज के द्वारा आपकी वेबसाइट तक या उस पोस्ट तक पहुंच जाएगा और इससे आपके विजिटर भी काफी सारे बढ़ जाएंगे । इसीलिए मेरी मानो तो ब्लॉग में कम से कम एक इमेज होना भी जरूरी है । अगर आप ब्लॉग में इमेज अपलोड नहीं करते हो तो वह ब्लॉग काफी खाली खाली नजर आता है और यूजर उसको पढ़ने के लिए नहीं आते हैं । इसलिए एक इमेज तो ब्लॉग में जरूर ऐड करें ।
3 ] इमेज सर्चिंग से होगा फायदा
दोस्तों हमने पिछले एक पोस्ट में देखा था कि हम कोई भी इमेज गूगल सर्च में अपलोड करके भी उसके बारे में इंफॉर्मेशन ले सकते हैं । अगर कोई यूजर ऐसी ही इमेज सर्च करता है जो कि आपके वेबसाइट पर भी हो और उस यूजर के पास भी हो तो उस इमेज सर्चिंग से भी आपकी पोस्ट यूजर के सर्चिंग लिस्ट तक पहुंच जाएगी और वह वह पोस्ट भी देख लेगा और आपकी वेबसाइट में एक बार विजिट तो जरूर करेगा । तो इससे भी आपको फायदा मिल जाएगा । अगर आप नहीं जानते हो कि इमेज को गूगल में किस तरह से अपलोड करके उस इमेज के बारे में इंफॉर्मेशन लेते हैं । तो मैं आपको नीचे एक लिंक दे देता हूं जिससे आपको पूरी नॉलेज मिल जाए ।
## पीएनजी फॉरमैट का थंबनेल ब्लॉग में अपलोड करने पर मेरी क्या राय रहेगी ?
दोस्तों वैसे तो मैं अपने ब्लॉग के पोस्ट में पीएनजी फॉरमैट की ही इमेज या फिर ब्लॉग इस्तेमाल करता हूं क्योंकि पीएनजी फॉरमैट की थमने मुझे काफी अच्छे लगते हैं और यही मैं अपलोड करता हूं । अगर बात करें कोई भी वेब पेज लोड होने की तो इसके लिए मैंने एक प्रीमियम थीम अपने ब्लॉग के लिए इस्तेमाल किया है जो की स्पीड में भी काफी अच्छा रिस्पांस दे देता है । इसीलिए मैं पीएनजी फॉरमैट की ही थंबनेल अपने ब्लॉग के लिए लगा देता हूं । अगर आपको भी प्रीमियम थीम टेंप्लेट डाउनलोड करनी है तो मैं आपको नीचे एक लिंक दे दूंगा जहां पर आपको NEWS से लेकर TECHNOLOGY और RECIPE के कई सारे टेंप्लेट फ्री और प्रीमियम मिलेंगे । जो आप अपने ब्लॉग के लिए इस्तेमाल कर सकते हो ।
हर वो चीज जहर है जो आवश्यकता से अधिक है फिर चाहे धन हो, भूख । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ