नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों पिछले एक आर्टिकल में हमने टू स्टेप वेरिफिकेशन के बारे मे काफी विस्तार से चर्चा की थी और यह भी बात की थी कि टू स्टेप वेरिफिकेशन से किस तरह से सोशल मेरे अकाउंट को सिक्योर बनाया जा सकता है । पर दोस्तों हमने उस वक्त पर टू स्टेप वेरीफिकेशन के काफी सारे फायदे देखे थे पर दोस्तों जहां पर फायदे होते हैं वहां पर थोड़े बहुत नुकसान भी होते हैं । इसलिए मैं यह आर्टिकल आपके लिए लाया हूं कि ताकि हम टू स्टेप वेरिफिकेशन के नुकसान भी जान सके । क्या है इस टू स्टेप वेरिफिकेशन के नुकसान इसके बारे में हम इस आर्टिकल में विस्तार से चर्चा करेंगे ।
दोस्तों अगर आपने भी किसी सोशल मीडिया साइट पर सोशल अकाउंट के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन का डबल सिक्योरिटी लगाया है । तो काफी सारे लोगों ने यह नोटिस किया होगा की उस एप्लीकेशन के द्वारा हमने दिए हुए नंबर पर मैसेज हमें जल्दी से नहीं पहुंच पाते । इसके वजह से अपने अकाउंट को एक्सेस करने के लिए काफी सारा वक्त लगता है । तो हमें अपने महत्वपूर्ण काम को रोक कर वह टू स्टेप वेरिफिकेशन को हल करना होता है और उसके बाद ही हम अपने अकाउंट को साइन इन कर पाते हैं इसलिए मुझे लगता है कि टू स्टेप वेरिफिकेशन काफी सारी दिक्कतें दे देता है । तो इस आर्टिकल से हम जानेंगे कि
◆ टू स्टेप वेरीफिकेशन के नुकसान
◆◆ टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑफ करें या नहीं ?
◆◆◆ टू स्टेप वेरीफिकेशन कैसे ऑफ करें ?
1 ] टू स्टेप वेरीफिकेशन के नुकसान
1 ] टू स्टेप पास करने के लिए बहुत सारा टाइम लगता है
दोस्तों अगर आपने किसी सोशल मीडिया साइट पर अपने अकाउंट के लिए उस टू स्टेप वेरिफिकेशन का सिक्योरिटी लगाया है तो आपको बहुत सारा टाइम लगता है वह अकाउंट किसी दूसरे Device पर अपना अकाउंट ओपन करने के लिए । या फिर आपको किसी चीज से अपना अकाउंट साइन इन या ओपन करना होता है तो उस कंपनी द्वारा भेजा गया वेरिफिकेशन कोड आपके मोबाइल फोन नंबर तक आने के लिए बहुत सारा टाइम लगता है और मैंने भी अपने फेसबुक के लिए डबल टू स्टेप वेरिफिकेशन लगाया था जिससे मुझे ऑफ करना पड़ा क्योंकि फेसबुक के द्वारा मुझे वेरिफिकेशन कोड आने में कम से कम 30 मिनट से लेकर 40 मिनट तक का टाइम लगा वह मैसेज कोड आने के लिए और तब जाकर वह स्क्कांउट साइन इन हो गया। तो इससे हमारे महत्वपूर्ण काम काफी लंबे देर तक रुक जाते हैं और हमें वह डबल वेरिफिकेशन कोड को पार करना होता है ।
2 ] मोबाइल फोन का दूर होने पर
तो आपने भी किसी सोशल मीडिया अकाउंट पर 2 स्टेप वेरिफिकेशन ऑन रखा है और अगर आपका फोन बाय चांस आपसे किसी कारण दूर हो और आपको टू स्टेप वेरिफिकेशन को सबमिट करके साइन इन करना है तो ऐसे में वह मैसेज आप तक पहुंचने में बहुत सारा टाइम लग जाता है क्योंकि पहले से वह सोशल मीडिया का वेबसाइट काफी देर बाद वह वेरिफिकेशन मैसेज भेजता है और ऊपर से अगर आप अपने डिवाइस से दूर होते हो तो और भी ज्यादा वक्त एप्लीकेशन वह वेरिफिकेशन कोड ले लेता है और इसकी वजह से आपको साइन इन करने के लिए भी काफी सारा वक्त इससे लग जाता है ।
2 ] टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑफ करें या नहीं
दोस्तों दोस्तों वेरिफिकेशन को ऑफ करें या नहीं यह पूरी तरह से आप पर निर्भर है । पर अगर आपका अकाउंट काफी सिक्योर रखना चाहते हो तो आपको वह टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑन ही रहने देना है । जैसे कि अगर आप कोई ब्लॉगर हो या फिर आप एक बिजनेसमैन हो या फिर आप के पैसे के लेनदेन बहुत सारे होते हैं , या आप कोई बड़ी नामांकित व्यक्ति हो तो आपको अपना टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑन ही रखना है और अगर आप काफी सिंपल तरीके से अपना सोशल मीडिया अकाउंट इस्तेमाल करते हो तो आप इस टू स्टेप वेरिफिकेशन को ऑफ कर सकते हो । ऑफ करने के बाद भी अपना सिंगल सिक्योरिटी शुरू ही रह जाएगा यानी कि दूसरा व्यक्ति अगर किसी भी वजह से आपका अकाउंट साइन इन करने की कोशिश करेगा तो उसे पासवर्ड तो देना ही होगा । टू स्टेप वेरिफिकेशन आपको बेहतर सिक्योरिटी दे देता है यही दोनों सिक्योरिटी का फर्क है ।
3 ] टू स्टेप वेरीफिकेशन कैसे ऑफ करें ?
दोस्तों किसी भी सोशल मीडिया के अकाउंट का टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑफ करने के लिए सिंपल सी प्रोसेस होती है और आपको में को बताऊंगा वह स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है जिसके बाद आप टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑफ कर सकते हो । इसके लिए आपको उस अकाउंट के उसी जगह जाना है जहां से आपने वह टू स्टेप वेरीफिकेशन शुरू किया था । जैसे कि सबसे पहले वह सोशल मीडिया का अकाउंट ओपन या साइन इन करें । उसके बाद सेटिंग में जाए सेटिंग में आपको सिक्योरिटी का ऑप्शन तो हर एक सोशल मीडिया साइट पर मिल ही जाता है , आप सीक्यूरिटी ऑप्शन में एंटर करे । उसके बाद ऑथेंटिकेशन या फिर टू स्टेप वेरिफिकेशन का ऑप्शन आपको मिल जाते हैं । याद रखे फेसबुक में टू स्टेप वेरिफिकेशन को ही ऑथेंटिकेशन कहा जाता है और बाकी सोशल मीडिया साइट पर टू स्टेप वेरिफिकेशन कहते हैं । वेरिफिकेशन को आप को ऑफ करना ही है तो ऑफ करने के लिए आपको अपना पासवर्ड या फिंगरप्रिंट भी फिल अप करना पड़ सकता है । दोस्तों यह तो हो गई साइन इन हो चुके अकाउंट का टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑफ करने की स्टेप ।
पर अगर आपको अपने फेसबुक अकाउंट पर साइन इन होने में ही अगर दिक्कत आ रही है और आप चाहते हो कि वह टू स्टेप वेरिफिकेशन आप बाहर से ही बिना साइन इन किए ऑफ करें तो इसके लिए भी मैं एक आर्टिकल आपके लिए इस वेबसाइट पर पब्लिश कर दिया है । आप वह देख सकते हो मैं नीचे आपको उस आर्टिकल की लिंक दी है । अगर आप गूगल अकाउंट को बिना साइन इन करें ही उसका टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑफ करना चाहते हो वह भी काफी आसानी से तो आपको उसका भी एक लिंक मिल जाएगा पर अभी तक मैंने उसके लिए कोई आर्टिकल नहीं लिखा है पर जल्द ही उस पर भी एक आर्टिकल आपको मिल जाएगा ।
जब रेस लम्बी हो तो यह मायने नहीं की कौन कितनी तेज भाग रहा है मायने यह रखता है की कौन कितनी देर तक भाग सकता है। OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ