नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बात स्वागत है । अगर आप TikTok इस्तेमाल करते हो तो आपको आज मैं एक जबरदस्त ट्रिक बताने जा रहा हूं जिससे आपके फॉलोअर्स भी बढ़ेंगे और काफी सारे लाइक्स पाने के काफी सारे चांसेस है । यह एक सिंपल प्रोसेस होता है और इसके लिए कुछ भी नहीं करना पड़ता । सिर्फ आपको अपने TikTok को थोड़ी देर तक लाइव करके लोगों से बातचीत करनी है । दोस्तों अगर आप के पहले से काफी सारे फॉलोवर्स है तो आपको यह ट्रिक ज्यादा फायदे कि साबित होगी । क्योंकि लाइव आने से तो आपके अकाउंट पर काफी सारे यूजर आकर चेक करेंगे कि किस तरह का प्रोफाइल है और क्या कुछ आपके अकाउंट में अपलोड है । तो इससे आपके Likes बढ़ने में भी काफी सारी मदद मिल जाएगी ।
वैसे तो दोस्तो TikTok पर लाइव का ऑप्शन हर कोई चाहता है क्योंकि इसके बहुत सारे फायदे होते हैं और TikTok पर लाइव आना और लोगों से बातचीत करना भी हर एक व्यक्ति को पसंद है । पर कई सारे यूजर को यह ऑप्शन जल्दी नहीं मिल पाता और काफी सारे यूज़र इसे पाने के लिए कुछ आईडिया एक ट्रिक देखने लगाते हैं । तो दोस्तों यह किस तरह से किया जाता है और आप किस तरह से TikTok पर लाइव ऑप्शन ला सकते हो । यह आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे साथ ही यह भी जानना जरूरी है कि TikTok के लिए लाए ? और यह ऑप्शन लाने के लिए एक TikTok यूजर को क्या करना चाहिए ।
![]() |
Tiktok Live |
◆ TikTok लाइव क्या होता है ?
◆◆ TikTok में लाइव कैसे शुरू करें ?
◆◆◆ टिकटोक पर लाइव कब और कैसे आए ?
◆◆◆◆ TikTok लाइव के फायदे
1 ] TikTok लाइव क्या होता है ?
दोस्तो Tiktok लाइव ऑप्शन किसे पता नहीं है मेरे ख्याल से सभी को लाइव ऑप्शन क्या होता है वह पता है और अगर पता नहीं है कि लाइव ऑप्शन क्या होता है तो मैं आपको बता दूं कि जब हम किसी एप्लीकेशन पर लाइव ऑप्शन को शुरू करते हैं और लोगों के सामने लाते हैं । तो जो भी हम कैमरा के सामने करते हो वह उसी समय लोगों के पास पहुंच जाता है और उसे हि लाइव ऑप्शन कहते हैं । TikTok लाइव ऑप्शन भी उसी तरह से ही काम करता है । जो भी लोग आपको फॉलो करते हैं वह , जब आप लाइव आते हो तो उसी वक़्त देख सकते हैं और वह रियल टाइम होता है । जब आप लाइव ऑप्शन बंद करते हो तो उसके बाद वह आपको देखना बंद कर देते हैं या फिर आप उन्हें दिखना बंद हो जाते हो ।
दोस्तों लाइव क्या होता है और किस तरह से हम लाइव ऑप्शन को पूरी तरह से जान सकते हैं । इसके बारे में मैं पूरा एक आर्टिकल आपके लिए कुछ दिनों बाद लाऊंगा । वहां पर आप लाइव ऑप्शन किस तरह से काम करता है और क्या इसका फ्यूचर होगा इसके बारे में भी हम काफी विस्तार से चर्चा उस आर्टिकल में करेंगे । अगर आप भी चाहते हो कि था पूरी तरह से आपको ऑप्शन पता चले तो हमें कमेंट जरूर करे ।
2 ] TikTok लाइव कैसे शुरू करें ?
दोस्तो TikTok पर लाइव ऑप्शन शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अपना टिकटोक अकाउंट शुरू करना है और आपके प्रोफाइल ऑप्शन में जाना है । प्रोफाइल ऑप्शन आपके TikTok पर ME नाम से है उस पर क्लिक करें । और अपने प्रोफाइल में जाए । प्रोफाइल में जाने के बाद प्रोफाइल का एक स्क्रीनशॉट निकाल कर ले । यह स्क्रीनशॉट हमें कुछ टाइम के बाद इस्तेमाल करना है । तो अगर आप प्रोफाइल में हो तो 3 DOTS पर क्लिक करें और REPORT A PROBLEM का ऑप्शन क्लिक करें ।
इसमें आपको LIVE / PAYMENT / REWARDS का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है और उसके बाद LIVE HOST पर क्लिक कर दें । उसके बाद आपको एक रिपोर्ट करनी है और उसके लिए आपको I CANT START A LIVE ऑप्शन पर क्लिक कर देना है । यहां पर आपको कुछ लाइव के ऑप्शन देखने को मिलेगी । तो यहां पर आपको एक मेल सेंड करना होगा । इसके लिए आपको वह इन्फो पढ़ने के बाद NO पर क्लिक करना है और एक STILL HAVE A PROBLEM का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर दें ।
अब आपको TikTok को एक ईमेल सेंड करना है तो अगर आपको ईमेल सेंड करना है तो उसमें कुछ इस तरह से टाइप करके सेंड करना होगा ।
Dear TikTok team
I have a cross 1000 followers but I don't get live feature
Please provide us live option
Thank You
YourEmailAddress@gmail.Com
दोस्तों कुछ इस तरह से आपको मैसेज टाइप करना है और वह जो सबसे पहले स्क्रीनशॉट लिया था आपने प्रोफाइल का उसे इस भी मैसेज में ऐड कर देना है और नीचे एक ईमेल आईडी आपको दे देनी है । आपने जिस ईमेल आईडी से TikTok पर अकाउंट बनाया है वह दे दे या फिर आपको जिस ईमेल आईडी पर TikTok का रिटर्न मैसेज चाहिए वह ईमेल आईडी दे सकते हो । उसके बाद वह ई-मेल या फिर फीडबैक TikTok को सेंड कर देना है ।
3 ] टिकटोक पर लाइव कब और कैसे आए ?
दोस्तों वैसे तो TikTok पर लाइव आने का कोई एक वक्त मैं आपको नहीं बता सकता है क्योंकि टिकटोक पर लाइव आने के लिए आप के फॉलोअर्स कब ऑनलाइन होते हैं वह भी जानना जरूरी है । क्योंकि जब आपके TikTok Followers लाइव आएंगे और आपका लाइव देखेंगे तभी आपका अच्छा रिस्पॉन्स रहेगा और आपको फॉलोवर बढ़ाने में भी मदद मिलेगी । इसलिए आप एक अच्छा समय तय करें और उसी समय में ऑनलाइन या फिर लाइव आने की कोशिश करें । अगर आपको यह पता नहीं कि आपके फॉलोवर कब एक्टिव या फिर ऑनलाइन होते हैं यह जानना है । तो आप अपना TikTok प्रो का एनालिटिक्स देख सकते हो । इसमें आपको आपने के फॉलोवर कब ऑनलाइन होते हैं इसका पता काफी जल्दी लग जाएगा और इससे आप अपना TikTok का लाइव आने का समय तय कर सकते हो
दोस्तो TikTok पे लाइव्ह कैसे आये यह तो हमे पता चल गया है । पर कैसे आए यह तो पूरी तरह से आप पर ही निर्भर है । क्योंकि अगर आप घर में वीडियो बनाते हो तो आपको घर में ही लाइव आना है और अगर आप बाहर कहीं शूट करते हो तो आपको कई सारी चीजें दिखाने को मिलेगी जिससे पब्लिक और फॉलोवर भी प्रभावित होंगे । बाहर घूमते वक्त आपको बहुत सारे ऐसी चीज है पब्लिक को दिखाने का मौका मिलता है जो उन्होंने पहले नहीं देखी होती है तो आउटडोर शूट करने वाले लोग इससे बहुत सारे फॉरेवर्स बढ़ा सकते हैं । पर अगर आप अपने स्टूडियो में वीडियो शूट करते हो तो आपको ऐसी बहुत सारी चीज है और उसको बताने का मौका मिलेगा जो वह पहले से नहीं जानते हैं । जैसे कि बैकग्राउंड कैसे लगाए , लाइट सेटअप कैसे करें , कैमरा की पोजीशन किस तरह से लगाए ? ऐसे बहुत सारे मोटिवेशनल थॉट्स फॉलोवर को बता सकते हो ।
4 ] TikTok लाइव के फायदे
दोस्तों अगर आप TikTok पर लाइव आते हो तो आपको पब्लिक को ऐसी बहुत सारी चीजें दिखाने का मौका मिलता है वह भी रियल टाइम में उसी वक्त आप कई सारी चीजें लोगों को दिखा सकते हो । अगर आप कुछ यूनिक आयडिया से वीडियो बनाते हो और वह लोगों के साथ शेयर करना चाहते हो तो भी आप वह TikTok लाईव्ह के द्वारा कर सकते हो । ऐसी बहुत सारी चीजें होती है जो कि पब्लिक आपसे जानना चाहती है तो उनके सवालों के जवाब भी आप टिकटोक पर लाइव आ कर दे सकते हो और इससे आपको लोगों के साथ कनेक्ट रहने का अच्छा मौका मिल जाता है और इसी वजह से ही आपके फॉलोअर्स भी बढ़ते हैं ।
जिससे कोई उम्मीद नही होती अक्सर वही लोग कमाल करते हैं | OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ