TikTok एप्लीकेशन को क्यों डाउन कर दिया ? TikTok का रेटिंग डाउन करने से इंडिया को क्या फायदा होगा ? TikTok का रेटिंग डाउन करना जरूरी था ? क्या TikTok इंडिया में बैन हो पाएगा ?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों अगर आपने हाल ही के Tiktok के रेटिंग गिरने के न्यूज़ देखे होंगे तो आपको इस आर्टिकल का मुख्य उद्देश समझ में आ जाएगा । दोस्तों कई सारे लोग टिकटॉक के बदले मित्रों एप्लीकेशन इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि यह इंडिया का एप्लीकेशन है और टिकटॉक चाइनीस एप्लीकेशन है और इसे बैन करने के भी काफी सारे कारण लोग सरकार को दिखा रहे हैं । पर दोस्तों क्या आपको भी लगता है कि टिकटॉक एप्लीकेशन बैन होना जरूरी है आप कमेंट में बताएं । वैसे इंडियन होने के नाते मैंने भी एप्लीकेशन तुरंत ही डिलीट कर दिया है और यूट्यूब पर आ रहा हूं पर दोस्तों टिकटॉक इस्तेमाल करें , यूट्यूब इस्तेमाल करें या फिर अन्य कोई एप्लीकेशन इस्तेमाल करें यह ध्यान देने वाली बात नहीं है । क्योंकि अगर आपको या किसी को भी अपनी इंफॉर्मेशन लोगों तक पहुंचाने हो तो आपको किसी एक प्लेटफार्म की जरूरत पड़ती है यह तो आपको पता ही होगा । तो क्या फर्क पड़ता है अगर वह वीडियो टिकटॉक पर है या फिर अन्य किसी प्लेटफार्म पर आप तो किसी न किसी माध्यम से लोगों तक पहुंच ही जाते हो । तो दोस्तो ऐसे कई सारे सवालों पर आर्टिकल में हम बात करेंगे ।

क्या TikTok इंडिया में बैन हो पाएगा ?

TikTok एप्लीकेशन को क्यों डाउन कर दिया ?
◆◆ TikTok का रेटिंग डाउन करने से इंडिया को क्या फायदा होगा ?
◆◆◆ क्या सच में TikTok का  रेटिंग डाउन करना जरूरी था ?
◆◆◆◆ क्या TikTok इंडिया में बैन हो पाएगा ?


1 ] TikTok एप्लीकेशन का रेटिंग क्यों डाउन कर दिया ?

दोस्तों आपको बता दूं कि TikTok और यूट्यूब दोनों ही एक जैसे ही वीडियो शेयरिंग के प्लेटफार्म है , पर दोनों अलग-अलग देशों के है । अब TikTok जो है वह है चीन का और यूट्यूब है वह है अमेरिका का है । अब अमेरिका से तो इंडिया वालों की कोई दुश्मनी नहीं है या फिर कोई अमेरिका से तो इंडिया को कोई कम या नीचा दिखाता नहीं है । पर दोस्तों TikTok जो है वह है चीन का और जो कि अब यह कोरोनावायरस चीन से चुका है तो सबसे पहले इंडिया के लोग इस कोरोना से परेशान है तो इंडिया वाले चाइना से ही ज्यादा नफरत करेंगे और चीन ही इंडिया को हर वक्त जंग की धमकी देता है और हमारे बॉर्डर पर हमेशा घुसपैठ करता रहता है तो सीधी सी बात है कि इंडिया के लोग टिकटोक जैसे एप्लीकेशन को ही टारगेट करेंगे , अगर बात करें तो ।


और बात करे और एक कारण की तो मैं आपको बता दूं एक TikTok यूजर ने TikTok कॉन्टेंट से रिलेटेड कुछ बातें कहीं और फिर एक Youtuber ने जिसका नाम CarryMinati है । उसने भी उसका गुस्सा निकाल डाला साथ में । एक गधे की वीडियो बनाकर TikTok पर ही अपलोड कर दी जिसे मिलियन के आसपास लाइक्स भी मिल गए । तो इससे कई सारे यूज़र ने TikTok का ही मजाक बनाना शुरू कर दिया और उतने में ही यूट्यूब ने CarryMinati की एक वीडियो अपलोड की थी वह डिलीट कर दी । उसका गुस्सा बहुत सारे यूजर ने TikTok एप्लीकेशन पर उतार दिया और उसे रेटिंग कम करने की कोशिश की और कम से कम रेटिंग देकर उसकी रेटिंग 1.2 पर ला कर रख दी ।

2 ] TikTok का रेटिंग डाउन करने से इंडिया को क्या फायदा होगा ?

दोस्तों अभी तो TikTok की रेटिंग डाउन हो चुकी है और इसे इंडिया का क्या फायदा होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा । अगर TikTok जैसे एप्लीकेशन से चीन कंपनी बहुत सारे पैसे कमाती है । जिसमें ऐड्स आते हैं तो वह पैसा चीन की सरकार को ही जाता है और ऐसे कि अगर इंडिया का पैसा चीन के पास चला गया तो इससे होगा यह की चीन की करेंसी मजबूत हो जाएगी और इंडिया की कम हो जाएगी । अगर ऐसा पैसा चीन की करेंसी बढ़ाने में इस्तेमाल होता है तो इस जैसे एप्लीकेशन का इंडिया में बैन होना जरूरी ही है । पर अगर दोस्तों बात करें इसके अलावा कुछ कारणों की तो आपको बता दूं कि अगर इसी तरह का एप्लीकेशन इंडिया में बन जाता है जिसका काफी सारा पैसा इंडियन गवर्नमेंट को मिलता है तो इससे इंडियन करेंसी भी मजबूत हो जाएगी । और इंडियन लोग इंडिया का यानी स्वदेशी एप्लीकेशन इस्तेमाल करना भी शुरू कर देंगे इससे खुद पर भारतीय होने का गर्व भी महसूस होगा ।


दोस्तों हम तो सिर्फ TikTok एंटरटेनमेंट के लिए या फिर आपने इंफॉर्मेशन लोगों तक पहुंचाने के लिए ही इस्तेमाल करते हैं । पर ऐसे बहुत सारी छोटी छोटी चीजें होते हैं जो हम भूल जाते हैं या फिर उन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते । जैसे कि अगर कोई इंडिया का यूजर TikTok द्वारा आई हुई ऐड पर सिर्फ क्लिक करता है तो उसका पैसा हमें बताए बिना ही यानी ऑटोमेटिक चीन की कंपनी को यानी TikTok को चला जाता है और TikTok जितना पैसा कमाएगा उतना ही टैक्स चीन की सरकार को देना पड़ता है । तो यह बातें हम भूल जाते हैं कि हम क्या इस्तेमाल कर रहे हैं क्यों इस्तेमाल कर रहे हैं और उसके पीछे का कारण क्या है । दोस्तो छोटी-छोटी बातों में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलता है सिर्फ उसका नजरिया चाहिए ।

3 ] क्या सच में TikTok का  रेटिंग डाउन करना जरूरी था ?

दोस्तों अब इसके बारे में मैं क्या बोल सकता हूं क्योंकि अब तो TikTok का रेटिंग डाउन हो चुका है , पर बात करे की अगर TikTok का रेटिंग डाउन करना जरूरी था या नहीं ? तो दोस्तों जिन लोगों को लगता है कि इंडिया में इंडियन एप्लीकेशन ही इस्तेमाल होना जरूरी है तो उन्होंने उसका रेटिंग कम कर दिया और जिन्हें लगता था कि TikTok इंडिया में ही होना चाहिए । तो उन्होंने उसका रेटिंग बढ़ाने की कोशिश की । पर रेटिंग बढ़ाने वाले लोगों से ज्यादा रेटिंग कम करने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होने की वजह से उसका रेटिंग काफी डाउन हो गया । दोस्तों यह कोई बड़ी बात नहीं है कि TikTok का रेटिंग डाउन करना जरूरी था या नहीं जीने लगा उन्होंने उस तरह का रेटिंग दे दिया है । अगर आपने अभी TikTok को रेटिंग दिया और अगर आप चाहते हो हमें और हमारे वेबसाइट यूज़र को बताना तो कमेंट में जरूर बता सकते हो ।

4 ] क्या TikTok इंडिया में बैन हो पाएगा ?

दोस्तो TikTok इंडिया में बैन होगा या नहीं इसके बारे में अभी तो मैं कुछ कह नहीं सकता हूं , क्योंकि अभी तो इसका रेटिंग 4.8 से 1.6 तक गिर गया है और यह और भी कम होने के बहुत सारे चांसेस है । या फिर ज्यादा भी हो सकता है । पर बात की जाए TikTok को इंडिया में बैन होगा या नहीं तो मैं आपको बता दूं कि हाल ही में एक TikTok यूज़र ने गलत तरीके से बनाई हुई वीडियो TikTok पर स्थित लोड कर दी है और ऐसे गंभीर मामले में बहुत सारे लोगों ने सरकार को आवेदन भी किया है कि यह एप्लीकेशन इंडिया से पूरी तरह से बैन होना जरूरी है । अगर सरकार कोई कदम उठाती है तो यह एप्लीकेशन बंद हो जाएगा । इसके लिए हमें थोड़ा वक्त लग जाएगा , कि आगे क्या होता है । पर मेरे ख्याल से TikTok एप्लीकेशन इंडिया में पूरी तरह से बैन हो जाएगा , चलो आने वाले समय में क्या होता है यही देखना बाकी है ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " TikTok एप्लीकेशन को क्यों डाउन कर दिया ? TikTok का रेटिंग डाउन करने से इंडिया को क्या फायदा होगा ? क्या सच में TikTok का रेटिंग डाउन करना जरूरी था ? क्या TikTok इंडिया में बैन हो पाएगा ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

निंदा’ से घबराकर अपने “लक्ष्य” को ना छोड़े क्योंकि ‘लक्ष्य’ मिलते ही “निंदा” करने वालों की राय बदल जाती है  OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ