नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों कुछ महीनों से सारे दुनिया में कोरोनावायरस का ज्यादा कहर बरस रहा है और ऐसे में कई नई-नई तकनीकें कोरोनावायरस से लड़ने के लिए या फिर निपटने के लिए आ रही है और आपने कई बार देखा होगा पुलिस या फिर डॉक्टर जो कि दूर से ही कोरोनावायरस जांचने के लिए एक मशीन इस्तेमाल की जाती है । तो दोस्तों वह मशीन आपने कहीं देखी होगी तो आपको मन में ऐसा आया होगा कि यह मशीन किस तरह से काम करती है और क्या इसका फायदा होता है । तो दोस्तों आज का यह आर्टिकल उसी मशीन के बारे में हम जाने वाले हैं कि वह मशीन किस तरह से काम करती है ।
दोस्तो आपने देखा होगा कि जब भी कोई व्यक्ति बाहर घूमता हुआ पुलिस वालों को दिखाई देता है तो वह दूर से एक मशीन इंसान के पास पकड़ लेते हैं और उससे यह देखते हैं कि उस व्यक्ति को कोरोनावायरस है या नहीं । तो आपने यह मशीन कई सारे हॉस्पिटल में या फिर एयरपोर्ट पर देखी होंगी , तो यह किस तरह से काम करती है और इस मशीन का क्या फायदा है । इसके बारे में हम आज काफी विस्तार से जानकारी लेंगे और जानने की कोशिश करेंगे इस मशीन के बारे में आपको पूरी नॉलेज पता चले । तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि
![]() |
Thermometer |
◆ थर्मामीटर क्या होता है ?
◆◆ थर्मामीटर के प्रकार
◆◆◆ थर्मामीटर किस तरह काम करता है ?
◆◆◆ थर्मामीटर से कोरोनावायरस की जांच हो सकती है ?
1 ] थर्मामीटर क्या होता है ?
दोस्तो थर्मामीटर शब्द से तो आपको पता चल गया होगा कि यह डिवाइस हिट यानी कि तापमान नापने के लिए इस्तेमाल होता है । जिहा दोस्तो थर्मामीटर का इस्तेमाल तापमान मापने के लिए ही होता है अगर किसी चीज का एक्यूरेट तापमान हमें नापना है तो हमें जरूरत पड़ती है एक ऐसे डिवाइस की जो कि आसपास कि गर्मी के इस्तेमाल से उसका तापमान नापे । थर्मामीटर भी इसी का ही काम करता है । अगर बात करें घर में इस्तेमाल करने की तो बहुत सारे घर में थर्मामीटर का इस्तेमाल किया करते हैं अगर इसमें हमें तापमान नापने के लिए अलग टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की हुई देखने को मिलती है । जब हम घर में किसी वस्तु का तापमान नापते है तो थर्मामीटर उसे भी एक्युरेटली बता देता है । क्योंकि सभी थर्मामीटर में एक से ऐसी ही टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की जाती है पर दोस्त और थर्मामीटर के प्रकार भी बहुत सारे होते हैं
थर्मामीटर का इस्तेमाल एक व्यक्ती का या फिर किसी भी वस्तु का तापमान जानने के लिए होता है । यह हॉस्पिटल में इस्तेमाल किया जाता है और इसे पब्लिकली या फिर सार्वजनिक इस्तेमाल में पाबंदी है । पर हाल ही के कोरोना के मरीजों को जानने के लिए इसका इस्तेमाल पुलिस को करने के लिए इजाजत दे दी है । दोस्तों जो घर में थर्मामीटर इस्तेमाल होते है वह आमतौर पर नॉन इलेक्ट्रॉनिक होते हैं जिसमें हमें पारा इस्तेमाल किया हुआ देखने को मिलता है ।
2 ] थर्मामीटर के प्रकार
थर्मामीटर में दोस्तों हमें आम तौर पर 2 प्रकार देखने को मिलते हैं । जिसमें इलेक्ट्रॉनिक और नॉन इलेक्ट्रॉनिक थर्मामीटर ऐसे प्रकार पडते हैं । जो इलेक्ट्रॉनिक थर्मामीटर होते हैं वह बिजली से चलते हैं या फिर चार्ज करके उन्हें चलना पड़ता है और जो नॉन इलेक्ट्रॉनिक थर्मामीटर होते हैं वह आमतौर पर घरों में इस्तेमाल होते हैं जो कि हमें बुखार या फिर ठंडी है इसका पता लगा देते हैं । और इस घरेलू थर्मामीटर में हमें पारा इस्तेमाल किया हुआ देखने को मिलता है ।
3 ] थर्मामीटर किस तरह काम करता है ?
थर्मामीटर गन आमतौर पर इंफ्रारेड लाइट के जरिए तापमान का पता लगाती है । जब थर्मामीटर गन तापमान जानने के लिए किसी व्यक्ति की ओर दिखाई जाती है तो उस गम में से एक थर्मल लाइट निकलती है । वह सामने वाले व्यक्ति के ऊपर जाकर गिरती है और उसी से ही उस व्यक्ति के शरीर का तापमान पता चलता है और इसका इस्तेमाल हम 1 मीटर दूर से भी इस गन का इस्तेमाल कर सकते हैं । कई बार थर्मामीटर गन का तापमान नापने का आंकड़ा सही नहीं होता है । यह इसलिए क्योंकि कई बार धूप में खुद थर्मामीटर गन गर्म हो जाती है और इसी वजह से वह सही सही तापमान नहीं बता सकती ।
4 ] थर्मामीटर से कोरोनावायरस की जांच हो सकती है ?
दोस्तो थर्मामीटर गन से कोरोनावायरस का पता नहीं लगाया जाता है क्योंकि यह सिर्फ शरीर का तापमान दिखाने के लिए ही बनी हुई होती है । जब कोरोना का मरीज या फिर सामान्य व्यक्ति के सामने यह मशीन दिखाई जाती है तो यह सिर्फ तापमान ही बताता है और उनके लक्षण इससे पता नहीं चलते हैं और ना ही से कोरोना का संक्रमण पता चलता है । यह मशीन सिर्फ और सिर्फ तापमान ही दिखाती है अगर किसी व्यक्ति का तापमान सामान्य से ज्यादा हो यानी कि 38 डिग्री के ऊपर हो तो यह मशीनों वह तापमान बता देती है और इससे यह जाना जा सकता है कि उस व्यक्ति को बुखार हुआ है या नहीं और यही काम थर्मामीटर गन करती है ।
दोस्तों कोरोना का पता लगाने के लिए अभी तक तो दूसरा कोई रास्ता दिखाई नहीं देता है और यही एक उपाय है कि हम थर्मामीटर गन के द्वारा ही व्यक्ति का तापमान जांचे और इसके लक्षण पता करें । हाल ही में एक प्लाज्मा थेरेपी कोरोना के लिए आ रही है पर यह कितनी कामयाब होती है । यह आने वाले वक्त में पता चल जाएगा पर फिलहाल हमें सिर्फ थर्मामीटर गन से ही इसका पता लगाना होगा ।
जिन्दगी जीना आसान नहीं होता, बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता, जब तक ना पड़े हथोड़े की चोट, पत्थर भी भगवान नहीं होता | OKTECHGALAXY / Motivation
0 टिप्पणियाँ