नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । पिछले पोस्ट में हमने देखा था कि इस तरह से Telegram Channel बनाया जाता है और किस तरह से Telegram Channel द्वारा पैसे कमाए जाते हैं । तो आपने वह आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो आप वह आर्टिकल जरूर पढ़े मैं आपको उस आर्टिकल का लिंक दे दूंगा । तो दोस्तों अगर आपने कोई Channel बनाया है और चाहते हो कि उस Channel का लिंक आप अपने हिसाब से तैयार करो । जो कि यूजर को ढूंढने में आसानी हो तो इसके लिए ही मैंने यह आर्टिकल आपके लिए लाया है । कई बार ऐसा होता है कि हम किसी न किसी वजह से Channel बना देते हैं पर उसका लिंक अच्छी तरह से नहीं बना पाते हैं । तो इस आर्टिकल से हम वह सब कुछ जान लेंगे और इस विषय पर मैं इस आर्टिकल में विस्तार से इंफॉर्मेशन आप तक पहुंचाऊंगा ।
दोस्तों कई बार हम ऐसे ही Channel बना देते हैं जो कि शुरुआती समय में हमें समझ में नहीं आता कि किस तरह का Channel बनाए और किस तरह की इंफॉर्मेशन चैनल पर अपलोड करें । तो हम ऐसे ही लोगों को ऐड करके Channel बना देते हैं । पर फिर हमें बाद में वह चैनल की लिंक एक्यूरेट बनाने की जरूरत पड़ती है । तो ऐसे में कई लोगों को इसका पता नहीं होता और वह ठीक से लिंक नहीं बना पाते । इसलिए हम इस आर्टिकल में एक प्रॉपर लिंक बनाने के बारे में इंफॉर्मेशन लेंगे तो सबसे पहले आप इस आर्टिकल से जानोगे कि।
![]() |
Telegram link links |
◆ Telegram Channel की सही लिंक बनाना क्यों जरूरी है ?
◆◆ Telegram Channel की गलत लिंक क्यों बन जाती है ?
◆◆◆ Telegram Channel की सही लिंक ना बनने पर क्या होगा?
◆◆◆◆ Telegram Channel की सही लिंक कैसे बनाएं ?
1 ] Telegram Channel की सही लिंक बनाना क्यों जरूरी है ?
दोस्तो आपको तो पता है कि अगर आपके Telegram Channel की लिंक अगर सही नहीं होगी तो आपके Telegram Channel पर अपने आप लोग ऐड नहीं होंगे । यह तो हमने पिछले पोस्ट में देखा ही है कि अगर सही लिंक ना हो तो यूजर को आपका Channel सर्च करने में यानी कि ढूंढने में काफी दिक्कत है आती है और वह आपके Channel में ऐड नहीं हो पाते इसलिए सही Channel की लिंक होना यूजर के लिए जरूरी है । इसलिए जब भी आप कोई Telegram Channel बनाए तो उसे Channel बनाने के बाद तुरंत ही एक अच्छी लिंक में कन्वर्ट कर दें । यानी कि अपने Channel का एक अच्छा सा लिंक बना दे । इससे कोई भी Channel लिंक टाइप करके या Channel का नाम सर्च करके भी आपके Channel तक ऐड हो सकता है ।
2 ] Telegram Group की गलत लिंक क्यों बन जाती है ?
दोस्तों जब भी आप Telegram पर Channel बनाते हो तो वहां पर ऑटोमेटिक लिए कस्टम लिंक बन जाती है और यह लिंक किसी भी अल्फाबेट्स और नंबर में होती है और टेलीग्राम फीचर ही है और जब तक कि कोई नया अपडेट नहीं आ जाता तब तक आपको ऐसे ही किसी भी अल्फाबेट में लिंक मिल जाएंगे । जब Telegram Channel के लिए कोई अपडेट लाता है तो आप चैनल के लिए जब Channel का नाम सेट करोगे तो वही Channel का लिंक भी बन जाएगा । हालांकि अभी तक Telegram मैं ऐसा कोई अपडेट लाने का सोचा भी नहीं है ना ही कोई नोटिफिकेशन दिया है । अगर उन्होंने ऐसा नहीं सोचा है तो Telegram को यह भी सोचना चाहिए कि जब कोई Channel बनाए तो Channel के नाम का ही Telegram लिंक बन जाए ।
3 ] Telegram Channel की सही लिंक ना बनने पर क्या होगा ?
दोस्तों अगर Telegram की एक सही लिंक ना हो तो कोई भी व्यक्ति जो लिंक द्वारा ऐड होना चाहता है वह ऐड नहीं हो सकता । वैसे तो दोस्तों कई सारे सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर लिंक से ऐड होने के लिए ग्रुप के अलग ही लिंक होते हैं । पर जो Telegram का लिंक होता है , वह हम अपने हिसाब से बना सकते हैं और ऑप्शन बाकी एप्लीकेशन के लिए नहीं है । अगर आप कोई वेबसाइट या प्रोडक्ट के लिए Channel बनाते हो तो उसके लिए एक सही लिंक जो आपके वेबसाइट के नाम से होना जरूरी है और आपके प्रोडक्ट के नाम के जैसा ही होना जरूरी है । वैसे दोस्तों कई सारे लोग Channel का नाम अपने वेबसाइट के नाम जैसा ही रख देते हैं । पर जो लिंक का ही ऑप्शन है जो कि हम टेलीग्राम में अपने हिसाब से रख सकते हैं । यह एक वेबसाइट यूजर के लिए या फिर एक महत्वपूर्ण सब्जेक्ट पर Channel बनाने वाले व्यक्ति के लिए काफी मददगार साबित होता है और इससे लोग आसानी से Channel में ज्वाइन हो जाते हैं । इसलिए अपने Channel का लिंक अपने हिसाब से सही होना भी जरूरी है ।
वैसे तो दोस्तो Channel का लिंक अपने हिसाब से तैयार करना और बनाना भी काफी आसान है और इसका प्रोसेस कुछ 5 से 6 स्टैप में हो जाता है । तो चलो दोस्तों जानते हैं कि किस तरह से हम अपने हिसाब से Telegram Channel का लिंक बना सकते हैं ।
दोस्तो Telegram के Channel की लिंक एडिट करके अपने हिसाब से बनाने के लिए आपके पास सबसे पहले एक खुद का Channel होना जरूरी है । अगर आपके पास अपना कोई Channel है तो Telegram ओपन करके उसमें से आपका Channel ओपन करें और Channel के नाम पर क्लिक करें ।
अब अगर आपने Channel के नाम पर क्लिक किया है तो आपको एक पेंसिल का आइकन दिखेगा उस पेंसिल आइकन पर आपको क्लिक करना है इस पेंसिल के आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको Channel Type का एक ऑप्शन दिखाए देगा उस Channel टाइप के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है ।
Channel टाइप के ऑप्शन में आपको अगर चैनल को प्राइवेसी लगानी हो तो आप अपना Channel प्राइवेट या फिर पब्लिक कर सकते हो और इस ऑप्शन के नीचे आपको Permanant Link का एक ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर देना है और अपने हिसाब से लिंक को बना लेना है ।
दोस्तों यहां पर आपको वही लिंक तैयार करने को मिलेगी जो कि पहले से तैयार नहीं होगी । यानी Telegram आपको एक जैसी लिंक तैयार करने का ऑप्शन नहीं देता है । अगर पहले से वह लिंक किसी और Channel के नाम से तैयार होगी तो आपको उसी नाम से तैयार करने को नहीं मिलेगी । आपको थोड़े बहुत चेंज करके लिंक को तैयार करनी होगी और अगर उस नाम से पहले से लिंक नहीं है तो आप वह लिंक अपने Channel के लिए दे सकते हो ।
आप हमेशा इतने छोटे बनिये कीहर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके, और आप इतने बड़े बनिये कीआप जब उठे तो कोई बैठा न रहे । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ