नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों अगर आप एक गेमर हो और गेविंग से पैसे कमाना चाहते हो तो मैं पिछले आर्टिकल में बताया है कि आप लाइव स्ट्रीमिंग करके यूट्यूब द्वारा या फिर अन्य कई सारे एप्लीकेशन द्वारा पैसे कमा सकते हो । पर दोस्तों एक ऐसा भी तरीका होता है जिसमें आपको स्ट्रीमिंग वगैरा करने की जरूरत नहीं पड़ती है फिर भी आप पैसा कमा सकते हो । उसके लिए आपको अपनी आयडी बेचनी पडेगी । आपको उसी आईडी का पैसा मिल जाता है । अभी आई डी कैसे बेचते हैं और कहां पर बेचते हैं यह मैं आपको आगे विस्तार से बताऊंगा । अगर आप भी अपनी आईडी बेचकर पैसा कमाना चाहते हो तो कुछ बातें ध्यान में रखें और तभी आईडी बेचने की सोच ले । इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ।
1 ] गेमिंग आयडी कैसे बेचे ?
दोस्तो गेमिंग की आयडी बेचने के लिए आपको अपने गेम आईडी को अच्छी बनानी पड़ेगी । यानी की उसमें हर एक अपडेट में मिलने वाले स्टार , टोकन , कॉइंस और ब्लेड का समावेश जरूर होना चाहिए । आपके जितनी ज्यादा कार्ड होंगे उतने ज्यादा ही आपको पैसे मिल जाते हैं । इसके लिए आपको अपने आईडी पर सबसे पहले अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ेगी । यह कार्ड आपको 500 से 1000 बनाने सकते हैं तभी आपकी आईडी काफी अच्छे से बेची जा सकती है और कुछ ही दिन पहले मैंने यूट्यूब पर देखा था कि एक आईडी को कम से कम 15 लाख में बेचा गया । तो यह कैसे पॉसिबल हुआ ? यह आप जानते हो । अगर नहीं जानते हो तो बता दू कि उस आईडी ने अपने गेमिंग अकाउंट पर डेढ़ हजार से लेकर ढाई हजार तक सारे कार्ड और टोकन ले लिए थे और ऐसी आईडी कहीं भी आसानी से लाखों में बेची जा सकती है ।
दोस्तों अगर आपको अपनी आईडी बेचनी है तो आपको काफी अच्छा नाम अपने आईडी के लिए सोचना पड़ेगा या फिर रखना पड़ेगा । वैसे आप कोई भी नाम से आईडी बना सकते हो और बेच सकते हो पर जो प्रो प्लेयर होते हैं वह अपना आईडी स्टाइलिश नाम से तैयार कर देते हैं और ऐसे आईडी को ही खरीदने वाले पसंद करते हैं । इसलिए आईडी तैयार करते वक्त आप काफी अच्छे से गेम खेले और काफी सारे पॉइंट इकट्ठा कर आईडी बेचने के लिए तैयार रखें । जब आपको लगे कि आई डी बेचने लायक हो गई है तो आपको कुछ नीचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यान में रखना है ।
2 ] गेमिंग आयडी कहा और क्यू बेचे ?
दोस्तों जब भी आपको लगता है कि अब आपकी आईडी बेचने के लिए पूरी तरह से तैयार है और उस पर बहुत सारे पॉइंट और कार्ड मौजूद है तो आप उस आईडी को बेच सकते हो । अब यह बेचना कहा है और क्यों है इसके बारे में मैं आपको बता देता हूं आप अपने आईडी का स्क्रीनशॉट लेकर वह इसे भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेचने के लिए प्रमोट कर सकते हो या फिर वह स्क्रीनशॉट सेंड कर सकते हो फेसबुक पर ऐसे बहुत सारे गेमिंग के ग्रुप भी है । जहां पर आईडी खरीदी जाती है या फिर बेची जाती है । उसमें से आप जिस कंट्री से हो उस कंट्री का फेसबुक ग्रुप या फिर पेज फॉलो करें और वहां पर अपनी आईडी बेचने के लिए प्रस्ताव रखें । जिसे भी आपकी आईडी पसंद होगी वह आपको पर्सनली मैसेज कर देगा और अब से आईडी खरीद लेगा ।
दोस्तों अगर बात करें कि यह गेम आईडी क्यों बेचे तो मैं आपको बता दूं वैसे कोई जरूरी बात नहीं है कि आप आईडी बेचकर ही पैसा कमा हो । आप स्ट्रीमिंग करके भी पैसा कमा सकते हो । पर अगर आपको खेलने का अच्छा खासा तजुर्बा है तो आप दो आईडी बना सकते हो और एक आईडी से स्ट्रीमिंग करके बाकी आईडी कहीं भी बेच सकते हो । इससे आपको पैसे भी मिल जाएंगे और आप स्ट्रीमिंग करके भी पैसे कमा सकते हो । मेरा पर्सनली यही कहना है कि आपको स्ट्रीमिंग के लिए एक अकाउंट बनाना है और बेचने के लिए एक । आप किसी भी नंबर से या फिर अकाउंट तैयार करके उस पर आईडी बनाकर वह बार-बार बेच सकते हो । जिससे आपको पैसे मिलते रहेंगे उस तो स्ट्रीमिंग करते वक्त आपको पैसे मिलते ही है । पर अगर आप गेमिंग से ही पैसा कमाना चाहते हो तो दो आईडी से ज्यादा कमा सकते हो ऐसा मेरा पर्सनली कहना है ।
## आईडी खरीदने वाले को क्या होता है फायदा
दोस्तों जब कोई यूजर आपसे आपकी आईडी खरीदता है तो उसका एक ही उदेश होता है या फिर उसे एक ही फायदा होता है कि उसे सबसे बेस्ट आईडी मिलती है , बिना गेमिंग खेले या फिर किसी की आईडी बंद हो जाती है तो उसे काफी अच्छी आईडी चाहिए होती है । क्योंकि वह खरीदने वाला पुराने आईडी पर काफी सारी मेहनत करता है और ऐसे में अगर किसी वजह से आईडी बैन हो जाती है तो उसे उसी पुरानी वाली आईडी की तरह ही आईडी चाहिए होती है और वह वैसे ही आईडी खरीदता है जिस पर अच्छे खासे कार्ड मौजूद हो ।
दोस्तों जिससे अलावा भी और कई सारे फायदे आईडी खरीदने वाले को होते हैं जैसे कि कई सारे गेम या फिर किसी सिटी में गेम के लिए भी काफी सारे टूर्नामेंट शुरू होते है और ऐसे गेमर को अच्छी आईडी की जरूरत होती है जिससे वह उस टूर्नामेंट के लिए अप्लाई कर सकता है और टूर्नामेंट गेम भी खेल सकता है । इसीलिए उसे काफी टॉप की आईडी खरीदने की जरूरत पड़ती है और आप ऐसे आईडी बनाकर बेच सकते हो ।
3 ] गेम ID बेचने के लिए रिक्वायरमेंट
# XP Card
दोस्तों अगर एक्सपी कार्ड की बात करें तो यह आपको कॉल आफ ड्यूटी गेम के लिए मिल जाते हैं और इससे आप अपने गेम में किसी भी वेपन का को चेंज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो और यह इस्तेमाल करके आप अपने गेम में गन को हैंडल , स्कोप , लेजर जैसे चीजें लगा सकते हो । जिसे बाद में गेम खेलते वक्त आपको काफी अच्छी तरह एक्सपीरियंस मिलता है और ऐसे कार्ड भी आपके पास कई सारे होने जरूरी है । हर एक गेम के लिए यह कार्ड नया अपडेट आने के साथ ही चेंज होते हैं । साथ में सीजन खत्म होकर दूसरा शुरू होता है तब यह कार्ड और ब्लेड भी चेंज होते रहते हैं और ऐसे जितने से ज्यादा हो गए आप अच्छी तरह गेम को अच्छे प्राइस में बेच सकते हो ।
## फेसबुक , गूगल , Vk अकाउंट
दोस्तों कोई भी गेम के लिए आईडी बनाने के लिए आपको किसी ना किसी एक सोशल अकाउंट की जरूरत पड़ती है । जिसमें फेसबुक , गूगल या Vk अकाउंट को आपको शुरू करके उसको गेम से जोड़ना पड़ता है । तभी आपकी आईडी तैयार होती है और आप उस आईडी से गेम खेल सकते हो । तो इसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी एक सोशल मीडिया अकाउंट का होना जरूरी है तभी आप आईडी बनाकर बेच सकते हो । अगर आपकी आईडी बन भी जाती है तो आपको अच्छा खासा ग्रुप ज्वाइन करना होगा । जहां पर ज्यादा से ज्यादा प्राइस में आईडी खरीदी जाती हो और उस सोशल मीडिया ग्रुप से आप अपनी आईडी बेच सकते हो ।
4 ] गेमिंग आयडी बेचने से पहले यह बाते जान लो
दोस्तों कोई भी गेमिंग आईडी बेचने से पहले आपको यह सावधानियां बरतना काफी जरूरी है नहीं तो आपको आगे जाकर पछतावा भी हो सकता है । इसलिए यह बातें आप खास करके ध्यान में रखो कि , जब भी आपको ही गेम आईडी बेचने के लिए रेडी कर देते हो तो अपना जो भी सोशल मीडिया अकाउंट है वह उस व्यक्ति के पास चला जाता है और उसी सोशल मीडिया अकाउंट से सामने वाला व्यक्ति जिसने आईडी खरीदी है वह गेमिंग आईडी लॉगिन हो जाता है । इसलिए आपको ध्यान रखना है कि जब भी आप अपना गेमिंग अकाउंट किसी को बेच रहे हो तो अपना फोन नंबर और निजी बातें हैं वह उस अकाउंट से हटा देनी है या फिर रिमूव कर देनी है । ताकि आगे जाकर आपको इससे कोई प्रॉब्लम नहीं होगी और जिसने आईडी खरीदी है वह भी अपना अकाउंट पर उसका फोन नंबर लगा सकता है । तो जब भी आप आईडी बेचते हो तो आपका अकाउंट नंबर हटाए और तुरंत जिसे वह आईडी बेची है उसे उसका नम्बर ऐड करने को कहे , क्युकी सोशल मीडिया अकाउंट का नंबर बदलने के लिए पुराने नंबर पर मैसेज सेंड करना होता है टो वह काम आप उसी वक़्त पूरा करे । इससे आगे जाकर आपको उस आईडी या अकाउंट से कोई प्रॉब्लम नहीं होगी ।
जीवन में कोई भी लक्ष्य हासिल करने के लिए उसकी योजना बनाना बेहद जरूरी है।। OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ