फेसबुक का टू स्टेप वेरिफिकेशन कैसे ऑफ करें ? फेसबुक का टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑफ करना क्यों जरूरी है ?

नमस्कार दोस्तो मेरा नाम हे ओंकार और मेरी वेबसाईट OKTECHGALAXY.COM पर आपका एक बार फिर से स्वागत है । दोस्तो पिछली पोस्ट में हमने देखा था कि टू स्टेप व्हरिफिकेशन से किस तरह से हमे काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और अगर वह सोशल मीडिया साइट से हमें हमारे नंबर पर अगर मैसेज नहीं आता तो हम अपना अकाउंट भेज जल्दी से साइन इन नहीं कर पाते हैं , उस आर्टिकल में हमने यह भी बताया था कि हमें जब तक टू स्टेप वेरिफिकेशन कंप्लीट नहीं करते तब तक अकाउंट साइन इन करने का भी मौका नहीं मिलता । अगर हमने अपना अकाउंट दूसरे डिवाइस में साइन इन करना चाहा तो ही दूसरे Device के लिए भी टू स्टेप वेरिफिकेशन नहीं आता है या फिर अपना वही अकाउंट साइन आउट करके साइन इन करना हो तो उस टू स्टेप वेरिफिकेशन से पास होना पड़ता है तो इसके नुकसान हमने काफी सारे देखे थे ।

दोस्तों अगर आपको भी ऐसा लगता है कि अपने अकाउंट को साइन इन करने के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन काफी लंबी प्रोसेस होती है । अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो गया हो तो हमें कमेंट जरूर करें । दोस्तों अगर आपको अपना फेसबुक अकाउंट का टू स्टेप वेरिफिकेशन परमानेंटली ऑफ करना है ताकि आप आसानी से अपने अकाउंट में साइन हो सके , तो उसके लिए मैंने एक अच्छी सी ट्रिक लाई है जिससे आप काफी जल्दी से अपने फेसबुक का टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑफ कर सकते हो । तो दोस्तों यह किस तरह से होता है या किया जाता है इसके बारे में हम आगे विस्तार से जानेंगे । सबसे पहले आप यह जान लो कि इस आर्टिकल में आपको क्या-क्या नया जानने को मिलेगा ।

फेसबुक का टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑफ करना क्यों जरूरी है ?

फेसबुक का टू स्टेप वेरिफिकेशन कैसे ऑफ करें
◆◆ फेसबुक का टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑफ करना क्यों जरूरी है ?

टू स्टेप वेरिफिकेशन फेसबुक का कैसे ऑफ करें ?

दोस्तों अगर आपको भी फेसबुक का टू स्टेप एप्लीकेशन ऑफ करना है तो आप वह फेसबुक अकाउंट में साइन इन होने से पहले नहीं कर सकते अगर आप पहले से फेसबुक अकाउंट पर साइन इन है तो आपको फेसबुक के सेटिंग में जाकर सेटिंग एंड प्राइवेसी के सेटिंग में एंटर करना है उस सेटिंग में आपको सिक्योरिटी एंड लॉगइन का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करें


तो आपको आगे भी एक कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जिसमें से आपको टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का एक ऑप्शन सिलेक्ट करना है अगर आपका टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑन है तो वह ऑन देखने को मिलेगा और उसके नीचे टर्न ऑफ का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करना है टर्न ऑफ पर क्लिक करने के बाद आपको वह पासवर्ड टाइप करना है जो आपने अपने फेसबुक अकाउंट के लॉगइन के लिए लगा रखा है ।


उसके बाद आपका फेसबुक दोस्त ऑथेंटिकेशन स्टॉप हो जाएगा यानी बंद हो जाएगा वैसे ही अगर आपको फेसबुक का टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करना है तो वह भी आसान है अगर आप पर 2 स्टेशन ऑफ है तो टर्न ऑन पर क्लिक करें उसके बाद फेसबुक में आपको वह फोन नंबर टाइप करना है जो आपने फेसबुक अकाउंट के लिए दिया है जब फेसबुक की ओर से आपको उस नंबर पर ओटीपी आ जाएगा तो वह ओटीपी आपको वह आप ओटीपी बॉक्स में टाइप करना है और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपका टू स्टेप वेरिफिकेशन शुरू हो जाएगा


दोस्तों यह बात तो हो गई साइन इन हो चुके अकाउंट को टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑफ या ऑन करने की पर दोस्तों अगर आप फेसबुक के अकाउंट में साइन इन नहीं हो तो आपको यह काम करने में काफी दिक्कत आती है क्योंकि आपको पासवर्ड पता नहीं होता तो आप उस अकाउंट में साइन भी नहीं हो सकते हो तो इससे किस तरह से ऑफ किया जाता है यह भी हम इस पोस्ट के द्वारा देखेंगे


फेसबुक का टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑफ करना क्यों जरूरी है ?

दोस्तो वैसे तो फेसबुक का टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑफ करना हर एक व्यक्ति के लिए लगभग होगी क्योंकि अगर आपके फोन में काफी अच्छा नेटवर्क है जिसमें फेसबुक की ओर से आने वाले नोटिफिकेशन या फिर रिकवरी कोड आप जल्दी पा लेते हो तो आपको स्टेशन ऑफ करने की जरूरत नहीं है


पर अगर 3G या 4G डिवाइस में फेसबुक की ओर से आने वाले नोटिफिकेशन कोड लेने की कोशिश करते हो तो या फिर आपको जल्द से जल्द ही मिलते हैं और आप अपने अकाउंट में जल्दी से साइन इन नहीं हो पा रहे हो तो आपको टू स्टेप वेरिफिकेशन फेसबुक का ऑफ करना ही जरूरी है और यही एक अच्छा रास्ता है


अगर आप काफी सिंपल सिंपल से काम अपने फेसबुक पर करते हो तो आपको डिस्टर्ब है कोड की या फिर सिक्योरिटी की जरूरत नहीं पड़ेगी तो आप फेसबुक का स्टेशन ऑफ करके सिंगल सिक्योरिटी रख सकते हो इसमें कोई ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है सिंगल सिक्योरिटी के साथ ही भी फेसबुक अच्छी तरह से सिक्योर बन जाता है जिन लोगों को लगता है कि उनका कोई भी अकाउंट ज्यादा से क्यों रहे स्टेशन को ऑन रखना पसंद करते हैं


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " फेसबुक का टू स्टेप वेरिफिकेशन कैसे ऑफ करें ? फेसबुक का टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑफ करना क्यों जरूरी है ? "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


समझनी हैं जिन्दगी तो पीछे देखो , जीनी हैं जिन्दगी तो आगे देखों OKTECHGALAXY.COM / Motivation



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ