ब्लॉग पब्लिश से पहले क्या करे ? ब्लॉग लिखने के बाद क्या करना जरूरी है ?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों बहोत सारे ब्लॉगर जो की वेबसाइट पर ब्लॉग लिखते हैं और पब्लिश करते हैं , उन्हें ब्लॉग लिखने के बाद कई सारी चीजें करनी पड़ती है । जिसकी वजह से उसका ब्लॉग काफी अच्छे से गूगल पर रैंक करता है । तो दोस्तों क्या है वह चीजे ? यह जाना हर एक ब्लॉगर के लिए जरूरी है । इसलिए मैंने आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आया हूं । टाइटल देख कर आपको पता चल ही गया होगा कि ब्लॉगर को पोस्ट पब्लिश के बाद क्या कुछ करना पड़ता है उसके बारे में जानेंगे । अगर आप भी ऐसी गलतियां करते हो तो आपको वह आज ही बंद कर देनी है और एक नया से तरीका अपनाना है ।


दोस्तों आज मैं जो तरीका आपको बता रहा हूं उससे आपके ब्लॉग पर काफी अच्छा असर पड़ेगा और आपका पोस्ट गूगल पर तुरंत ही दिखाई देगा और रैंक भी अच्छे से करेगा । इसलिए मैं जो स्टेप आपको बता रहा हूं वह स्टेप आपको काफी ध्यान से पढ़ कर फॉलो करते रहना है । इसकी मदद से आप अपना ब्लॉग काफी अच्छा बना सकते हो और ब्लॉग लिखते वक्त और पब्लिश करते वक्त जो भी गलतियां करते हो उससे बच सकते हो । और आने वाले समय में भी ब्लॉग लिखने के तरीके बदल सकते हो । दोस्तों बहुत सारे लोग कहते हैं और मेरा भी मानना है कि आज का जो इंटरनेट का जमाना है उसमें हमें फ्री इंटरनेट और अनलिमिटेड इंटरनेट जैसी सुविधा की वजह से हमें ज्यादातर लोग यूट्यूब वीडियो या फिर अन्य किसी भी जगह से इंफॉर्मेशन इकट्ठा करते हुए देखते हैं और ब्लॉग पर काफी कम दिखाई देते हैं इसलिए हमें आगे जाकर ब्लॉग में भी सुधार करने पड़ सकते हैं । इसके लिए भी एक आर्टिकल लेकर आऊंगा । तो दोस्तों जानते हैं कि हमें ब्लॉग लिखने के बाद क्या करना पड़ता है ।

blog publish karne se pahle aur baad me kya jare ?

ब्लॉग पब्लिश से पहले क्या करे ?
◆◆ ब्लॉग लिखने के बाद क्या करना जरूरी है ?




1 ] ब्लॉग पब्लिश से पहले क्या करे ?

दोस्तों जब भी आप अपना ब्लॉग पूरी तरह से लिखकर पब्लिश करने के लिए तैयार रखते हो । तो आपको अपने ब्लॉग का एक बार जायजा जरूर लेना है । कि उसमें आपने हेडिंग टाइटल डिस्क्रिप्शन टैग , मेटा डिस्क्रिप्शन अच्छी तरह से और सही दिए है या नहीं इसका भी ख्याल जरूर रखना चाहिए और ब्लॉग को पब्लिश करने से पहले अच्छी तरह से चेक करना चाहिए । वैसे यह काम भी आप बाद में कर सकते हो पर कुछ ऐसे वेबसाइट के पोस्ट होते हैं जो कि उसी वक्त लोगों तक पहुंचना जरूरी होता है । जैसे कि ट्रेंडिंग टॉपिक्स या फिर हाल ही का कोरोनावायरस ज्यादा से ज्यादा जल्दी लोगों के पास पहुंचना भी जरूरी है और ऐसे टॉपिक के लिए आपको डिस्क्रिप्शन और हेडिंग जैसे ब्लॉग सेटिंग का भी अच्छे से ख्याल रखना है और वह पूरी तरह से फील किया है या नहीं , वह देखकर ही ब्लॉग को पब्लिश करना है |


# वेबमास्टर इंडेक्स करें

दोस्तों जब भी आप कोई ब्लॉग लिखे और उसे पब्लिश करें तो आपको वह ब्लॉग पर्फेक्ट तरीके से बनाया गया है यहां नहीं यह देखना जरूरी होता है और इसके लिए गूगल का वेबमास्टर टूल बहुत ही अच्छे से काम करता है इससे आपको वह ब्लॉग पब्लिश करते वक्त क्या कुछ गलतियां हुई है उसका अंदाजा आ सकता है और वह गलतियां आप तुरंत ही दूर कर सकते हो इसलिए जब भी आप ब्लॉगर पर या फिर वर्डप्रेस पर ब्लॉग पब्लिश करे तो उसके बाद वह ब्लॉग का यूआरएल वेबमास्टर में जरूर चेक करे की इंटेक्स हुआ है या नहीं और अगर इंडेक्स नहीं हुआ है तो उसे तुरंत ही वेबमास्टर में इंडेक्स करें इससे वह ब्लॉग गूगल पर भी रंग अच्छी तरह से कर जाएगा


2 ] ब्लॉग का टैग और डिस्क्रिप्शन क्यों जरूरी है

3 ] ब्लॉग लिखने के बाद क्या करना जरूरी है /

# 1 ] Blog Url की Search Console द्वारा जांच करे 

दोस्तों नए और पुराने ऐसे दोनों ब्लॉगर को वेबमास्टर टूल क्या होता है यह पता नहीं होता है और इसे जानना बहुत ही जरूरी होता है । यह टूल गूगल ने अपने ब्लॉगर के लिए बनाया है और इसका इस्तेमाल आपको हर वक्त करना जरूरी है । क्योंकि गूगल अपने ब्लॉगर के लिए नए-नए अपडेट लाता रहता है और इससे आपके ब्लॉगिंग पर भी असर पड़ता है । इसलिए जब भी गूगल अपना अपडेट लाए तो आपको भी अपने ब्लॉगिंग में या फिर अपने एचटीएमएल में अपडेट करने पड़ते हैं । यह शायद कई सारे ब्लॉगर को पता नहीं है और इस वजह से ही आपको गूगल का वेबमास्टर टूल हमेशा चेक करते रहना है । दोस्तो अगर आपके भी ब्लॉग में काफी सारे लोग नहीं आ रहे हैं तो आपके वेबमास्टर टूल में कई सारे सीरियस इश्यू ( Problems ) हो सकते हैं उन्हें एक बार जरूर चेक करें । अगर आपकी पोस्ट पर जादा लोग नहीं आ रहे है तो आपका पोस्ट गूगल में इंडेक्स नहीं होगा तो उसे ठीक करने के लिए Google Webmaster Tool का उपयोग करे । उसमें अगर काफी सारे Error हो तो वह दूर करना जरूरी है । उसमें आपको Coverage Issue , Breadcrumbs Error , Sitemap Error हो सकते है । एक बार जरूर जांच ले । दोस्तो इन सारे Error के बारे में भी विस्तार से इंफॉर्मेशन अगले कुछ आर्टिकल द्वारा जानने की कोशिश करेंगे ।


>> Breadcrumbs कम क्या है वेबमास्टर टूल से कैसे हटाए ?


# 2 ] वेबसाइट कि पोस्ट ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

दोस्तों जब आप ब्लॉग को पूरी तरह से तैयार करके पब्लिश करते हो तो आपको अपने ब्लॉग एक बार जरूर चेक करना चाहिए कि किस तरह से दिख रहा है अगर सब कुछ सही है तो आपको वह ब्लॉग का यूआरएल एक ही बार में कॉपी करना है और सभी जगह पर या सोशल मीडिया साइट के सभी वेबसाइट पर हैशटैग के साथ ही शेयर करना चाहिए । इससे हैशटैग के द्वारा भी आपके ब्लॉग तक लोग आसानी से पहुंच जाएंगे और इससे भी आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ जाएगी इसलिए ब्लॉग का यूआरएल शेयर करना भी एक अच्छा उपाय है , इसे जरूर आजमाएं । जब आप अपना पोस्ट किसी वेबसाइट पर शेयर करोगे तो हर पोस्ट के लिए एक ही HashTag का इस्तेमाल करे क्युकी जब एक यूजर उस Hashtag इंफॉर्मेशन के लिए क्लिक करेगा तो उसे सारी Post एकसाथ मिल जाएगी ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " ब्लॉग पब्लिश से पहले क्या करे ? ब्लॉग लिखने के बाद क्या करना जरूरी है ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

वह इंसान कभी भी सफल नहीं हो सकता जो रास्ते पर नहीं , रास्ते पर आने वाली दिक्कतों के बारे में ज्यादा सोचता है OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ