Whatsapp Status के नए अपडेट से व्हाट्सएप स्टेटस के चैनल MONETIZE होंगे या नहीं ?

नमस्कार दोस्तो , मेरा नाम है ओंकार मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है । दोस्तो कुछ दिन पहले ही हमने व्हाट्सएप के 1 नए अपडेट की बात की थी इसने हमने बात की थी व्हाट्सएप ने व्हाट्सएप यूजर के लिए व्हाट्सएप सेकंड की मर्यादा 30 सेकेंड से कम करके 15 सेकंड कर दी है । अब ऐसे में सवाल यह आता है कि जो व्हाट्सएप स्टेटस से रिलेटेड युटुब चैनल है उनका क्या फ्यूचर होने वाला है । या फिर वह यूट्यूब चैनल कभी मोनेटाइज हो गए या नहीं । तो दोस्तों इस विषय पर आज हम काफी चर्चा करेंगे और अगर आपका भी कोई यूट्यूब चैनल है जिस पर आप व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड करते हो तो यह आर्टिकल आप पूरा पढ़ें । ताकि आपको व्हाट्सएप के नए अपडेट के बारे में भी पता चले और आपके व्हाट्सएप स्टेटस के वीडियो यूट्यूब चैनल का फ्यूचर भी आप यहां से जान सकते हो ।

दोस्तों व्हाट्सएप ने अपना यह अपडेट लाया जिसमें 15 सेकंड का ही वीडियो आप स्टेटस में अपलोड कर सकते थे और अगर बात करें यूट्यूब चैनल की तो अगर आपका यूट्यूब चैनल का स्टेटस का चैनल है , तो क्या होगा ? आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होगा या नहीं ? क्योंकि पहले से जो यूट्यूब चैनल है जिन पर व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड है उनका ही अभी तक चैनल मोनेटाइज नहीं हुआ और आप तो जानते ही हो कि मोनेटाइज होने के लिए आपके 4000 घंटे का WatchTime जरूरी होता है और अगर ऐसे में व्हाट्सएप ने यह अपडेट लाया है तो आपको वह WatchTime पूरा करने के लिए भी काफी वक्त लग सकता है । तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि

Will WhatsApp Status Channels Monetize or Not? Whatsapp will change its update or not? Advantages / disadvantages for YouTube channel with this update of whatsapp
Whatsapp New Update

व्हाट्सएप स्टेटस के चैनल Monetize होंगे या नहीं ?
◆◆ व्हाट्सएप अपना अपडेट चेंज करेगा या नहीं ? 
◆◆◆ व्हाट्सएप के इस अपडेट से यूट्यूब चैनल के लिए फायदे



1 ] व्हाट्सएप स्टेटस के चैनल Monetize होंगे या नहीं ?

दोस्तों आपको तो यहां पर एक बात ध्यान में रखनी चाहिए कि कोई भी यूट्यूब चैनल Monetize होने के लिए खुद के कंटेंट और वीडियो का साइज अच्छा खासा बड़ा होना चाहिए ताकि वह वीडियो लोग पूरा देखें और आपका वॉच टाइम भी पूरा हो सके । वीडियो जितना लंबा होगा और यूजर जितना देर तक वह वीडियो देखेगा उसके हिसाब से आपका वॉच टाइम पूरा होता रहेगा । और ऐसे में अगर व्हाट्सएप ने यह कम स्टेटस का जो कि अपडेट लाया है । उससे तो यूट्यूब चैनल का मोनेटाइज होना काफी मुश्किल बन जाता है । क्योंकि व्हाट्सएप स्टेटस में सबसे पहले यह होता है कि वीडियो बहुत ही छोटी होती है । जिससे वॉच टाइम कवर करना काफी मुश्किल हो जाता है और व्हाट्सएप का यह अपडेट आने से पहले कुछ 3000 के आसपास वॉच टाइम्स पहले से पूरा कर लिया हो तो आपको से चैनल Monetize के लिए कुछ समय लग सकता है । पर आपका यूट्यूब चैनल Monetize हो जाएगा । इसमें कोई चिंता करने वाली बात नहीं है ।पर अगर आप ने हाल ही में व्हाट्सएप स्टेटस का यूट्यूब चैनल शुरू किया है तो आप वॉच टाइम को जल्दी नहीं पूरा कर सकोगे ।


2 ] व्हाट्सएप अपना अपडेट चेंज करेगा या नहीं ?

दोस्तों अगर आने वाले समय में व्हाट्सएप अपना पुराना ही अपडेट वापस लाता है जिसमें आप 30 सेकंड के वीडियो व्हाट्सएप स्टेटस में अपलोड कर सको तो यूट्यूब चैनल के लिए फायदे का होगा और अगर 30 सेकंड से ज्यादा वीडियो अपलोड करने का भी कोई अपडेट व्हाट्सएप लाता है तो और भी अच्छा हो जाएगा । क्योंकि  तब चैनल के लिए आप 1 मिनट के वीडियो बनाओगे और अपलोड करोगे इससे आपका वॉच टाइम का टारगेट पूरा हो जाएगा । पर दोस्तों बात यहां पर खत्म नहीं होती अगर आप एक मिनट के वीडियो को स्टेटस बनाते हो और अपलोड कर देते हो , तो आपको यूट्यूब से भी कॉपीराइट क्लेम / स्ट्राइक आने का खतरा बढ़ जाता है । क्योंकि यूट्यूब पर खुद के कंटेंट होना जरूरी है और दूसरों को वीडियो को बिना परमिशन के अपलोड करना भी कॉपीराइट क्लेम में आ जाता है । तो आपको दोनों तरफ से ही काफी ज्यादा ख्याल रखकर वीडियो बनानी पड़ सकती है ।


3 ] व्हाट्सएप के इस अपडेट से यूट्यूब चैनल के लिए फायदे / नुकसान


दोस्तों मुझे ऐसा लगता है कि इस अपडेट से यूट्यूब चैनल के लिए तो कोई ज्यादा फायदा नहीं होगा क्योंकि व्हाट्सएप के साथ साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम की स्टोरीज की भी लिमिट फेसबुक कम्युनिटी ने काफी कम कर दिए हैं और सभी जगह पर यानी कि फेसबुक , व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर आप 15 सेकंड के ही वीडियो अपलोड कर सकते हो , तो मेरे ख्याल से यह अपडेट किसी को भी पसंद नहीं आएगा । आने वाले समय में अगर व्हाट्सएप फेसबुक के अपडेट में चेंज होते हैं और ज्यादा लंबी वीडियो स्टेटस में अपलोड करने का ऑप्शन आपको मिल जाता है तो यूट्यूब चैनल को भी इसका फायदा होगा । आप अपने वीडियो को लंबा एडिट कर सकते हो और बना वीडियो स्टेटस बना सकते हो ।


तो इस अपडेट से मुझे ज्यादा कोई फायदा नहीं दिखता , बल्कि हर एक के लिए है यह नुकसान का ही अपडेट है । पर बात है देश और दुनिया की सिक्योरिटी की , तो यह अपडेट इतना बुरा भी नहीं है । क्योंकि आज दुनिया कोरोना जैसे भयानक बीमारी से जूझ रही है और ऐसे में कई अफवाहें फैलती है और इससे बचने के लिए ही यह अपडेट आ चुका है । हमने इस बारे में पिछले 1 आर्टिकल में काफी विस्तार से चर्चा की थी नीचे में उस आर्टिकल का भी लिंग आपको दे दूंगा




दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " व्हाट्सएप स्टेटस के चैनल MONETIZE होंगे या नहीं ? व्हाट्सएप अपना अपडेट चेंज करेगा या नहीं ? व्हाट्सएप के इस अपडेट से यूट्यूब चैनल के लिए फायदे "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

न पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे बात करते है , इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे है OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ