टिक टॉक प्रो क्या है ? टिकटॉक प्रो कैसे शुरू या बंद करें ? टिक टॉक प्रो के फायदे ? What Is TikTok Pro ?

नमस्कार दोस्तो , मेरा नाम है ओंकार मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है । दोस्तों पिछले आर्टिकल में हमने जाना था कि इस तरह से टिकटॉक पर वायरल हुआ जाता है और फॉलोअर्स बढ़ाए जाते हैं ? इस काम के लिए क्या ट्रिक्स इस्तेमाल करनी चाहिए इसके बारे में भी काफी विस्तार से चर्चा की थी और अगर आपने हमारा हाल ही का एक पोस्ट जिसमें मैंने बताया है कि टिक टॉक पर इस तरह से टैग लगाए और कैसे सही त्याग चुने यह नहीं पढ़ा है तो वह भी पढ़ ले । ताकि आपके टिकटॉक के करियर में या फिर सक्सेस में यह काफी मददगार साबित होगा ।


Dosto जब मैंने पहला आर्टिकल आया था तो वहां पर मैंने इसका प्रो वर्जन लाने का भी सोचा था और उस आर्टिकल में भी बता दिया था कि Tiktok Pro क्या है और किस तरह से इसे इस्तेमाल किया जाता है ? इसके बारे में भी आर्टिकल आऊंगा तो दोस्तों आपका इंतजार अब खत्म हो गया है और इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि टिक टॉक प्रो क्या होता है और किस तरह से यह अपने टिक टॉक में शुरू करें ? साथ में मैं इस विषय पर काफी विस्तार से इंफॉर्मेशन दूंगा तो आप सबसे पहले यह जान लो कि इस आर्टिकल में आपको क्या कुछ नया जानने को मिलेगा

What is TikTok Pro Account ? टिकटॉक प्रो कैसे शुरू या बंद करें ?
Tiktok Pro Account

टिक टॉक प्रो क्या है ?

◆◆ टिकटॉक प्रो कैसे शुरू करें ?

◆◆◆ टिक टॉक प्रो के फायदे ?

◆◆◆◆ टिकटॉक प्रो को कैसे बंद करें ?



1 ] टिक टॉक प्रो क्या है ?

दोस्तो टिकटॉक प्रो , टिकटॉक का ही एक वर्जन या फिर कहे तो ऑप्शन है । यह ऑप्शन टिकटॉक यूजर के लिए काफी मददगार साबित होता है । क्योंकि इस ऑप्शन से आप काफी कुछ Changes अपने टिकटॉक के वीडियोस में और कंटेंट में कर पाते हो । अगर यह ऑप्शन आप अपने टिकटॉक अकाउंट में शुरू करवाते हो तो आपको यह समझ में आता है कि कौन सी वीडियोस लोगों को पसंद आती है और कौन सी वीडियोस लोग नज़रअंदाज़ करते हैं । इससे होगा यह कि आपको अगले वीडियो बनाते वक्त कुछ चेंज करने का मौका मिल जाएगा और आप यूजर के अनुसार वीडियो बना पाओगे ।


दोस्तो टिकटॉक प्रो एक ऐसा टूल है जींस पर आप अपने टिकटोंक के अकाउंट के व्यूज और लाइक एनालिसिस कर सकते हो और यह जान सकते हो कि कौन सी वीडियो आपकी ट्रेंडिंग पर चल रही है । अगर आपको ऐसा लगता है कि कोई वीडियो लोगों को पसंद नहीं आते हैं तो आप उस वीडियो तरह की वीडियो को बनाना छोड़ सकते हो और जो लोगों को पसंद आते हैं उस टाइप की वीडियो बनाना शुरु कर सकते हो । इसलिए इस ऑप्शन को हर टिकटॉक यूजर को अपने टिकटॉक में शुरू करना काफी जरूरी होता है और मेरे ख्याल से यह सही भी है । अगर आपको एक अच्छा टिकटॉक यूज़र बनना है और टिकटॉक पर अच्छे खासे फॉलोअर्स बढ़ानी है तो आप टिकटॉक प्रो ऑप्शन को अपने टिकटॉक अकाउंट में शुरू जरूर करें ।


2 ] टिकटॉक पर प्रो अकाउंट कैसे शुरू करें ?


टिकटॉक पर प्रो अकाउंट को शुरू करने के लिए सबसे पहले अपने टिकटॉक अकाउंट पर जाए । वहां से अपने प्रोफाइल पर जाकर राइट साइड में ऊपर थ्री डॉट्स पर क्लिक करें । उसमें आपको MANAGE MY ACCOUNT का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें । अब आपको छोटा सा एक CONTINUE का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें । अब आपको कई सारे ऑप्शन कि लिस्ट दिखाई देगी । आपके अकाउंट पर जिस तरह के वीडियो अपलोड होते हैं उसी हिसाब से आप कैटेगरी चुन सकते हो । कैटिगरी चुन के CONTINUE पर क्लिक कर दे और आप मेल हो या फीमेल हो वह भी चुन ले । इसके बाद आपका प्रो अकाउंट बनकर तैयार हो गया है । अब इसे इस्तेमाल कैसे करना है यह मैं आपको बता देता हूं ।


जब आप अपने अकाउंट में जाओगे और प्रोफाइल पर जाओगे तो आपको दोबारा से थ्री डॉट्स पर क्लिक करना है । इसमें आपको एक एक्स्ट्रा ऑप्शन मिल जाता है जिसे Analytics कहते हैं । इस Analytics Graph में आप वह सभी चीजे देख सकते हो । अब आप यह जाने कि आपने वीडियो कितने और कब अपलोड की है और लोगों ने हाल ही में आपका कोनसा टिकटॉक वीडियो देखा है यह जान सकते हो । साथ में फॉलोअर्स कितने और कब बड़े वह भी Analytics में जान सकते हो ।


3 ] टिकटॉक प्रो के फायदे


दोस्तो जब आप साधारण अकाउंट को प्रो अकाउंट में बदल देते हो तो आपके अकाउंट में तो ही कोई चेंज नहीं होते , मगर आपके लिए फायदे बहुत होते हैं जैसे कि टिकटोक प्रो अकाउंट से आप Analytics अपने अकाउंट के लिए देख सकते हो ।


इस Analytics से आपको पता चलता रहेगा कि कौन सा वीडियो ट्रेनिंग पर चल रहा है और कौन सा कम ट्रेंडिंग पर है । इससे आपको अगला वीडियो बनाने में काफी फायदा होगा और आप उसके हिसाब से ही वीडियो बनाना शुरु कर दोगे ।


टिकटॉक अकाउंट के प्रो वर्जन में या प्रो अकाउंट में आपको अपना अकाउंट फ्रीज हुआ है या नहीं यह भी जानने को मिलता है । अब यह फ्रीज अकाउंट क्या होते हैं इसके बारे में मैं एक अगला आर्टिकल आपके लिए जरूर लेकर आऊंगा ।


4 ] टिकटॉक प्रो को कैसे बंद करें ?


दोस्तों कभी आपको लगता है कि टिकटॉक प्रो को आप को साधारण अकाउंट में बदलना है तो वह भी टिकटॉक में कर सकते हो । इसके लिए अपने प्रोफाइल में जाकर थ्री डॉट्स उस पर क्लिक कर दे । वहां पर आपको MANAGE MY ACCOUNT का एक ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर दें । अब आपको लास्ट में एक ऑप्शन मिलता है जिसे कहा जाता है SWITCH TO PERSONAL ACCOUNT इस पर आप क्लिक करते हो तो आपका प्रो अकाउंट साधारण अकाउंट में बदल जाएगा । उसके बाद Analytics का ऑप्शन जो एक्स्ट्रा आया था वह भी हट जाएगा उसके बाद आप अपने टिकटोक अकाउंट के Analytics Graph नहीं देख पाएंगे ।



दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " टिक टॉक प्रो क्या है ? टिकटॉक प्रो कैसे शुरू करें ? टिक टॉक प्रो के फायदे ? टिकटॉक प्रो को कैसे बंद करें ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें, लेकिन वो कभी नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ