नमस्कार दोस्तो , मेरा नाम है ओंकार मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है । दोस्तों आज के आर्टिकल का टाइटल देखकर तो आपको पता चल गया होगा कि आज हम इस विषय पर बात करने वाले है । दोस्तों आज हम बात करेंगे VR BOX के बारे में । जी हां दोस्तों आज हम बात करेंगे वीआर बॉक्स के बारे । में दोस्तों अगर आप सोच रहे होंगे कि आपको भी Vr बॉक्स के बारे में काफी जानकारी है और आप VR BOX इस्तेमाल भी करते हो । तो दोस्तों मेरा कई दिनों से और पहले से ही ऐसा मानना है कि टेक्नोलॉजी में चेंज होते रहते हैं और टेक्नोलॉजी एडवांस होती जाती है । इसलिए मैं यह नहीं देखता कि कोई आर्टिकल वह चीज को को लांच करने से पहले आना चाहिए या बाद में । इसलिए मैं आपको उस विषय की सही इंफॉर्मेशन देना उचित समझता हूं ।
दोस्तो आप वीआर बॉक्स का इस्तेमाल तो वीडियो देखने के लिए करते हो । कई सारे ऐसे काम होते हैं जो कि वीआर बॉक्स के द्वारा किए जाते हैं । टो दोस्तों क्या है वह काम और किस तरह से हम वीआर बॉक्स को इस्तेमाल कर सकते हैं । इसके विषय पर आज हम पूरी तरह इंफॉर्मेशन लेंगे । दोस्तों अगर आप भी यूट्यूब पर Vr Video जिसे 360-degree के वीडियो कहा जाता है । जो कि एक स्क्रीन में दो वीडियो एक साथ लगते हैं । वही वीडियो वीआर बॉक्स द्वारा देखे जाते हैं । वह वीडियो ऐसे होते हैं जो कि हमारे सामने ही वह घटना घट रही है ऐसा दिखाते हैं । क्योंकि होता यह है कि , वीआर बॉक्स हमारे आंखों के काफी नजदीक होता है और 2 सेम वीडियो दो आंखों में दिख जाते हैं तो इससे हमें वह दृश्य सामने घट रहा है ऐसा दिखता है । यह कुछ 3D टेक्नोलॉजी की तरह होता है । आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ।
![]() |
Vr Box Use |
◆ वीआर बॉक्स कैसे काम करता है ?
◆◆ VR BOX कैसे और कहां से खरीदें ?
◆◆◆ वीआर बॉक्स में क्या चेंज करने जरूरी है ?
◆◆◆◆ वीआर बॉक्स से जुड़ा फ्यूचर
1 ] वीआर बॉक्स कैसे काम करता है ?
दोस्तों दरअसल वीआर बॉक्स जो होते हैं उसमें आपको एक बॉक्स में दो अलग-अलग ग्लास दिए जाते हैं और वीडियो भी कुछ उसी तरह के होते हैं । यानी कि एक स्क्रीन में आपको दो सेम वीडियो देखने को मिलते हैं । जब हम वीआर बॉक्स को अपनी आंखों पर लगाते हैं तो दो वीडियो सेम होने की वजह से दो आंखों को वह वीडियो एक ही बार दिखता है । मगर आंखों के काफी पास वीआर बॉक्स होने की वजह से वह ऐसा लगता है कि हमारे सामने ही हो रहा है । यूट्यूब पर ऐसे कई सारे VR वीडियो उपलब्ध है जो आप VR BOX से देख सकते हो । वीआर बॉक्स मैं वीडियो देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब के सर्च बॉक्स में वीआर वीडियोस या फिर 360 वीडियोस सर्च करना होगा ।
अगर आपने यूट्यूब में वह वीडियो सर्च कर ली है तो आप उसे ऑनलाइन ही वीआर बॉक्स में देख सकते हो या फिर अपने फोन में डाउनलोड करके सेव रख सकते हो और फिर अब जब चाहे तब देख सकते हो । दोस्तों VR BOX वीडियोस को काफी डरावना भी बनाया जाता है । ताकि देखने वाले को उस SCENE का यानी दृश्य का पूरा मजा उठाना संभव हो सके । जिसमें आपको Roller Coster वाली वीडियो ज्यादा देखने को मिलेगी जो कि एक पार्क में होता है वह Roller Coster । अगर आप अपने आंखों से VR BOX में देखोगे तो आपको काफी डरावना देखने को मिल जाएगा ।
2 ] VR BOX कैसे और कहां से खरीदें ?
दोस्तों वीआर बॉक्स आपको किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिल जाएगा । आपको जो भी वेबसाइट भरोसे की लगती है या आप जिस वेबसाइट से ज्यादा चीजे परचेस करते हो वहां से आप वीआर बॉक्स खरीद सकते हो । इसमें आपको अलग-अलग कंपनियों के वीआर बॉक्स खरीदने को मिल सकते हैं । वीआर बॉक्स उनके मॉडल और फीचर्स के अनुसार प्राइस होती है । कुछ VR BOX में आपको इनबिल्ट स्पीकर मिल जाता है तो कुछ वीआर बॉक्स में यह ऑप्शन नहीं होता ।
# VR BOX घर में कैसे बनाए ?
दोस्तों गूगल का एक वीआर बॉक्स बनाने का सेटअप मिलता है जो कि आपको फोटो द्वारा ही वीआर बॉक्स बनाने का ऑप्शन देता है । यानी कि वीआर बॉक्स आप किस तरह के एक मजबूत पेपर से बना सकते हो । वह आपको GOOGLE VR BOX में देखने को मिलता है । यानी कि अगर आपको वीआर बॉक्स घर में बनाना है तो आप गूगल के VR SETUP जो कि फ्री में होता है वह इंटरनेट से देखकर , कागज को काटकर , जोड़कर एक वीआर बॉक्स बना सकते हो । यह काफी सिंपल प्रोसेस है । अगर आपको कहीं भी पर पैसे खर्च करके वीआर बॉक्स नहीं खरीदना है तो आप वीआर बॉक्स को घर पर ही बना सकते हो । इसलिए आपको कहीं से दो लेंस का जुगाड़ करना होगा । आप किसी भी स्टेशनरी से 2 लाइंस लेकर वह वीआर बॉक्स घर पर ही बना सकते हो ।
3 ] वीआर बॉक्स में क्या चेंज करने जरूरी है
दोस्तों वीआर बॉक्स मैं आपको उसके फीचर के अनुसार जिस तरह से प्राइस देखने को मिलती है उसी तरह उसमें अलग-अलग लेंस का भी ऑप्शन आनेवाली Vr Box में होना चाहिए । यानी कि अगर आपको अलग कलर का लेंस Vr Box में सेट अप करना है तो वह भी ऑप्शन आपको आने वाले समय में मिलना जरूरी है । दोस्तों अगर आपको कभी Vr बॉक्स का इस्तेमाल करना मिल गया हो तो आपने वहां पर देखा होगा कि वीआर बॉक्स के लेंस आंखों के ज्यादा पास होने की वजह से आंखों को तकलीफ होती है और हमारी आंखें वह सीन पास से देखने की वजह से काफी जल्दी थक जाती है इससे आंखों से पानी भी निकलना शुरू होता है । तो वीआर बॉक्स को भी कुछ इस तरह से बनाना चाहिए कि उस लेंस का अपने आंखों से अंतर कम ज्यादा हो सके इससे हमारी आंखें अच्छी तरह वह सीन का अनुभव ले सकेगी ।
दोस्तो वीआर बॉक्स के साथ आपको एक कंट्रोलर भी मिलता है मगर उस कंट्रोलर से आप फोन का वॉल्यूम कम या ज्यादा कर सकते हो साथ में वीडियो को फॉरवर्ड बैकवर्ड भी कर सकते हो । पर दोस्तों कुछ वीआर बॉक्स में ब्राइटनेस कम ज्यादा करने का भी ऑप्शन होता है । यह ऑप्शन सभी वीआर बॉक्स में रिमोट कंट्रोल के साथ मिल जाए तो काफी मजा आ जाएगा । वीआर बॉक्स में वैसे तो दोस्तों नाइट मोड़ का भी ऑप्शन जरूरी है । अगर ऐसा नहीं तो आप की आंखें वीआर बॉक्स की वजह से काफी जल्दी खराब हो सकती है । यह तो आपको भी पता है कि मोबाइल में भी आजकल नाईट मोड़ का ऑप्शन मिल जाता है पर वही ऑप्शन वीआर बॉक्स में मिल जाए तो आप और हम उसे अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते हैं । इससे हमारी आंखें ज्यादा तकलीफ नहीं होगी । वैसे अगर आप सोच रहे होंगे कि मोबाइल से ही सारी चीजे कंट्रोल कि का सकती है तो VR Box में यह क्यों चाहिए तो में आपको बता दूं कि हम एकबार VR Box अपने आंखो पर पहनते है तो बार बार उसे एडजेस्ट करने के लिए आंखो से नहीं निकालते इसलिए सारे कंट्रोल VR के रिमोट कंट्रोल में हो होने जरूरी है ।
4 ] वीआर बॉक्स जुड़ा हमारा फ्यूचर
दोस्तों वीआर बॉक्स को या फिर Vr के सिस्टम को अगर अपग्रेड किया जाए आने वाले समय में , तो हम काफी अच्छी तरह से गेम का अनुभव ले सकेंगे जिस तरह हम आज के गेम खेलते हैं उससे कहीं ज्यादा अच्छा अनुभव हमें वीआर बॉक्स में गेम खेलने से मिल सकता है ।
अगर स्पेस नॉलेज को काफी अच्छे से जानना है और वह आने वाले समय में वीआर बॉक्स के साथ जाना जाए तो स्टूडेंट इस यूनिवर्स का या फिर स्पेस नॉलेज का भी काफी अच्छी तरह ज्ञान ले सकते हैं । क्योंकि आज के वी आर बॉक्स एकदम सिंपल होते हैं उसमें सिर्फ हम वीआर वीडियोस को देखते हैं वहीं अगर बात करें स्पेस की वीडियोस की तो वह वीआर बॉक्स में देखने पर हमें हमारे आंखों के सामने ही दिखाई देने लगेगी । और इससे स्टूडेंट्स भी अच्छी तरह सीख पाएंगे ।
जिस तरह हमने रावन फिल्म में गेम का एक एडवांस मॉडल देखा था वही तरह के गेम और बाकी वीडियोस को भी वीआर बॉक्स में देखा जाए तो वह अनुभव भी काफी अलग होगा और हमें गेम खेलते वक्त या बाकी चीजें वीआर बॉक्स में देखते वक्त भी काफी अलग एहसास होगा । आज के जमाने में हम सिर्फ वीडियो देखने के लिए वीआर बॉक्स का इस्तेमाल करते हैं और कहीं जगह पर हमने वीआर बॉक्स के साथ एंटरटेनमेंट करते हुए भी देखा है ।
0 टिप्पणियाँ