नमस्कार दोस्तो , मेरा नाम है ओंकार मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है । दोस्तों अगर आप एक गेमर हो और हमेशा गेम खेलते हो । तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी इनफॉर्मेटिव होने वाला है । क्योंकि मैं इस आर्टिकल में आपको गेम में आने वाले समय में क्या-क्या चेंजेस आ सकते हैं या फिर क्या-क्या अपडेट आ सकते हैं इसकी जानकारी काफी विस्तार से दूंगा । दोस्तों पुराने फोन में अगर गेम कि बात करे तो वह गेम काफी सिंपल और मजेदार भी थी । पर जैसे-जैसे जमाना बदलता गया और टेक्नोलॉजी में एडवांस तरीके आने लगे वैसे वैसे गेम के भी प्रकार बदलते गए । और गेम में भी बहुत सारी चेंज होने लगे यह तो आपको हाल ही के हमें देखकर अब तक पता चल चुका है ।
अगर बात करें पुराने गेमों की तो जो टच फोन के अलावा बटन के फोन थे उनमें जो स्नेक गेम थे या फिर जो भी सिंपल गेम थे वह भी उस टाइम काफी पॉपुलर थे । मगर उन्हें पॉपुलर होने के लिए काफी लंबा समय लगा था । अगर बात करें हाल ही के फोन की ,, तो फोन तो एडवांस होते ही गए हैं । पर जो गेम्स आ रही है वह भी काफी जल्द पॉपुलर हो रही है । जिसमें आप पब्जी गेम को या फिर फ्री फायर , कॉल ऑफ ड्यूटी या आने वाले समय में जो मार्वेल की गेम आने वाली है । वह भी काफी जल्द पॉपुलर हो जाएगी । तो दोस्तो आज हमें पिछला कोई रिकॉर्ड नहीं देखना है । हमें देखना है कि आने वाले समय में गेम का क्या फ्यूचर होने वाला है और गेम किस तरह की आएगी । तो दोस्तों चले शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और मैं यहां पर आपको सबसे पहले इस आर्टिकल में क्या जानने को मिलने वाला है यह बताने जा रहा हूं ।
![]() |
Future Video Gaming |
1 ] वीडियो गेम के लिए आने वाला फ्यूचर कैसा होगा ?
दोस्तों अगर बात करें आने वाले समय की तो आज का समय 4G का है और आने वाला समय 5G से 6G या फिर 7G के आसपास होगा । दोस्तों अगर आप सोचते हो कि यहां पर सिर्फ आंकड़े ही बदलते हैं और थोड़ी बहुत एक नेटवर्क बदलती है , तो ऐसा नहीं है । दोस्तों जब भी कोई सिस्टम बदलती है या फिर वर्जन बदलता है , नेटवर्क बदलता है । टो 4G से 5G तक या फिर 6G तक टेक्नोलॉजी आने में जितना टाइम लगता है । उससे कई ज्यादा टेक्नोलॉजी में चेंज हो चुके होते हैं । इस टेक्नोलॉजी में आपको आम चीजें देखने को नहीं मिलती । अगर आप 5G सिर्फ नेटवर्क के साथ जोड़ते हैं यानी कि 5G में आप यह सोचते हैं कि आपका इंटरनेट स्पीड में बढ़ेगा तो ऐसा नहीं है । दोस्तों 5G मैं आपको बहुत बड़े बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं साथ में उस टेक्नोलॉजी में जो डिवाइस इस्तेमाल होते हैं वह भी काफी बदले से रहते हैं ।
दोस्तों अगर बात करें आने वाले समय में गेम्स की तो आप खुद का कैरेक्टर भी गेम में जो जोड़ सकते हो । यानी कि आज आप जो वीडियो गेम खेल रहे होते हो आने वाले समय में आप खुद को ही गेम में डाल सकते हो । आपका खुदका कैरेक्टर हमें गेम में दिखने लग जाएगा । इसके लिए अभी काफी समय बाकी है । क्योंकि गेम्स को जब बनाया जाता है तो उसका खुद का कैरेक्टर गेम में पहले से ऐड किया जाता है और जब एडवांस गेम बनते हैं तो आपका क्यारेक्टर गेम में ऐड करने के लिए आपका 3D ऑब्जेक्ट आपके मोबाइल में होना जरूरी है । 3D ऑब्जेक्ट वह होता है जिसे चारों ओर से घुमाया जाता है और सभी तरफ से देखा जा सकता है । अभी हाल ही में गूगल ने 3D ऑब्जेक्ट को इंटरनेट से डाउनलोड करने का ऑप्शन प्रोवाइड कर दिया है । जिसमें आप कई सारे ऐसे 3D एनिमल्स डाउनलोड कर सकते हो और उन्हें अपने वीडियो में ऐड कर सकते हो ।
# आप खुद भी हो सकते हैं गेम में शामिल ::
दोस्तों कुछ साल पहले आई हुई फिल्म रावण की बात करें तो वहां पर हमने देखा कि गेम के अंदर एक कैरेक्टर होता है और दूसरे कैरेक्टर के लिए आपको खुद बाहर से खेलना पड़ता है । वैसी ही एक टेक्नोलॉजी गेमिंग इंडस्ट्री में आ सकती है जिसमें आप वह प्लेयर चला सकते हो । या दोनों प्लेयर को भी बाहर से खेलने वाले प्लेयर की डिमांड हो सकती हैं। हम आज भी देखते हैं कि किस तरह से हम टेबल टेनिस या फिर टेनिस को बड़ी स्क्रीन पर खेलते हैं । जिसमें हम खुद बाहर बैठकर वह गेम खेला करते हैं । तो ऐसे कुछ एडवांस टेक्नोलॉजी गेम में आने की पूरी संभावना है । यह तभी संभव है जब हमारी आज की टेक्नोलॉजी काफी आगे निकल जाए ।
## गेम में VR टेक्नोलॉजी का सपोर्ट ::
दोस्तों VR टेक्नोलॉजी भी आजकल काफी ज्यादा लोगों तक फैल रही है और लोग यह जान रहे हैं कि यह टेक्नोलॉजी क्या है । अगर आपको VR टेक्नोलॉजी क्या है पता नहीं तो मैं आपको वह भी हां पर बता दूं कि इसमें आपको एक वीआर बॉक्स अपने आंखों पर पहनना होता है । जिसमें दो अलग-अलग वीडियो या फिर ऑब्जेक्ट चलते रहते हैं यह बॉक्स आंखों के पास होने की वजह से हमें वह ऑब्जेक्ट अपने पास ही देखने को मिलता है । हालांकि वीआर बॉक्स सिर्फ वीडियो देखने के लिए इस्तेमाल होता है । मगर गेमिंग में भी इसका उपयोग आने वाले समय में बहुत ज्यादा होगा । जिसमें वह वीआर बॉक्स इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति गेम का काफी अच्छे से अनुभव उठा पाएगा ।
2 ] क्या होगी फ्यूचर गेम्स के लिए डिमांड
दोस्तों आनेवाले समय में अगर एडवांस और फ्यूचर की गेम खेलने हो तो हमें काफी इंतजार करना होगा क्योंकि ऐसी गेम पर अभी बहुत सारा काम बाकी है और मुझे लगता है कि शायद कोई कंपनी ऐसी गेम बनाने में भी लगी हो । अगर बात करें इस गेम के लिए क्या डिमांड होगी तो आपको एक 3D ऑब्जेक्ट बनाना जरूरी होगा और इसके लिए 3D स्कैनर की जरूरत पड़ेगी । आजकल भी 3D स्कैनर मौजूद है मगर वह छोटी-छोटी चीजों को स्कैन करते हैं । अगर फ्यूचर में कोई ऐसा स्केनर बनता है जो पूरा एक व्यक्ति का स्कैन करके वह फाइल 3D में ही अपने फोन या कंप्यूटर में सेव कर दे । तो वह कैरेक्टर हम गेम में इस्तेमाल कर सकते हैं ।
और मुझे लगता है गूगल या फिर कोई बड़ी कंपनी ही ऐसे 3D स्कैनर या फिर 3D स्कैनिंग टेक्नोलॉजी बना सकती है । आपको क्या लगता है कि 3D स्कैनिंग टेक्नोलॉजी से गेमिंग में काफी बदलाव आएंगे या नहीं कमेंट में जरूर बताएं ।
बेहतर RAM और इंटरनेट की जरूरत
दोस्तों जब हम गेम खेलते हैं तो एक अच्छी गेम जो कि HIGH DEFINITION में कैरेक्टर दिखाएं तो उसके लिए चाहिए बहुत सारा स्टोरेज अगर बात करें हाई डेफिनेशन गेम की तो पब्जी कॉल ऑफ ड्यूटी और भी कई सारे गेम जो 1.5 GB से 2GB के आसपास है तो उन्हें इस्तेमाल करने के लिए हमें उतना स्टोरेज है । फोन में या फिर पीसी में खाली रखना पड़ता है और जब हम 3D ऑब्जेक्ट को उस गेम में लोड करेंगे तो वह गेम और भी बड़ी बन जाएगी और इसके लिए हमें चाहिए बेहतर रैम का फोन । चलो मान ले की 3D ऑब्जेक्ट हमने गेम लोड कर दिया तो फिर हमें चाहे होगा एक अच्छा सा इंटरनेट स्पीड । क्योंकि बड़ी गेम को या फिर ऑनलाइन गेम को इंटरनेट के सिवा गेम खेलना मुश्किल है । इसलिए इंटरनेट का स्पीड तो अच्छा खासा होना जरूरी है ।
3 ] गेम्स किस तरह से पैसा कमाती है ?
दोस्तों अभी के जो ऑनलाइन गेम है उनके पैसे कमाने की बात करें तो वह यह गेम अपने गेम के वेपन , गेम के कपड़े और बाकी चीजें यूजर बेचकर पैसे कमाते हैं जिसमें आपको अलग-अलग कपड़ों के लिए या फिर गेम के वेपन के लिए अलग-अलग पैसे देने पड़ते हैं । जो आपके बैंक अकाउंट से या फिर अन्य किसी सोर्सेस से कंपनी तक पहुंचाने पड़ते हैं । अगर आपको गेम के किसी और काम के लिए जैसे कि गेम में यूजर का नाम बदलना या फिर गन का कलर बदलना वैसे काम हो तो उसके लिए भी पैसे , कॉइंस या सीपी देकर चीजे खरीदने के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं और यह कंपनी तक ही जाते हैं ।
अगर बात करें फ्यूचर की गेम की तो मुझे लगता है कि ऐसा कोई 3D ऑब्जेक्ट जिसमें आप खुद दिखते हो । ऐसा कैरेक्टर गेम में लोड करने के लिए भी गेम की कंपनी आपसे पैसे ले सकती है । जिसमें उनकी भारी-भरकम कमाई हो जाएगी । अगर बात करें कि बाकी चीजे जैसे कि गेम में बैक कॉइन या फिर क्लोथ्स को आप के कैरेक्टर के साथ मैच करने तो उसके लिए भी वह गेमिंग कंपनी आपसे अलग चार्ज लेगी और इसमें भी उस कंपनी की अच्छी खासी कमाई हो सकती है ।
दोस्तों मेरे हिसाब से फ्यूचर में किस तरह से गेमिंग इंडस्ट्री आगे बढ़ेगी और किस तरह से पैसा कमाएगी यह मैंने बता दिया है । आपको क्या लगता है आपके भी आईडिया हमारे साथ शेयर करें ।
नहीं मांगता ऐ खुदा की जिंदगी सौ साल की दे , दे भले चंद लम्हों की, लेकिन कमाल की दें । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ