Tiktok के लिए सबसे बेस्ट स्लो मोशन वीडियो बनाने के लिए बेस्ट ऐप ? Best Slow Motion App for Tiktok users

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM.IN पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आज का टाइटल देखकर तो आपको पता चल ही गया होगा कि आज हम किस विषय पर बात करने वाले हैं । जी हां दोस्तों आज हम टिकटॉक पर स्लो मोशन वीडियो किस तरह से बनाए जाते हैं वह भी एकदम परफेक्टली उसके बारे में विस्तार से इंफॉर्मेशन लेंगे । बहुत सारे यूज़र द्वारा कमेंट आने के बाद मैंने काफी रिसर्च की तब मुझे एप्लीकेशन मिला इसलिए यह अगली पोस्ट में आप तक पहुंचा रहा हूं ।


दोस्तों कई दिनों से टिकटॉक यूजर्स एक ऐसे एप्लीकेशन का आने का इंतजार कर रहे थे जिस पर एकदम परफेक्टली स्लो मोशन वीडियो बन सके और कुछ यूजर तो Kinemaster जैसा एप्लीकेशन इस्तेमाल कर रहे थे । पर उस पर बहुत सारे वीडियोस को बार-बार तोड़ना पड़ता था और स्लो फास्ट करके एडिट करना पड़ता था । तो वह काफी लंबा प्रोसेस हो जाता था और उस पर वीडियो के लिए और भी बहुत सारे layer बन जाते थे । पर हाल ही में गूगल प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन आ चुका है । जो कि पर्फेक्ट तरीके से स्लो मोशन वीडियो बना देता है । दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि ।

Slow Motion App for Tiktok users . Tiktok Slow Motion वीडियो कैसे बनाएं ?
Slow Motion App for Tiktok

स्लो मोशन वीडियो बनाने के लिए बेस्ट ऐप

◆◆ स्लो मोशन का ऐप डाउनलोड कैसे करें

◆◆◆ Tiktok Slow Motion वीडियो कैसे बनाएं ?

◆◆◆◆ स्लो मोशन एप्लीकेशन के फायदे



1 ] स्लो मोशन वीडियो बनाने के लिए बेस्ट ऐप


दोस्तो टिकटॉक के लिए या फिर दूसरी चीजों के लिए या काम के लिए जो हमें वीडियो में स्लो मोशन करना पड़ता था , उसका ऐप गूगल के प्ले स्टोर पर अब उपलब्ध है । जो कि एकदम बढ़िया तरीके से इसको मोशन वीडियो बना देता है इसका नाम है Slow Motion Fx


दोस्तों यह एप्लीकेशन काफी पुराना है और यह 2015 में रिलीज हुआ था पर इसमें इतने अच्छे खासे ऑप्शन देखने को नहीं मिलते थे । पर हाल ही में इसका अपडेट आया है और यह अपडेट काफी ज्यादा काम का साबित हो रहा है । इसका अपडेट 6 मार्च 2020 को आया था । पर ज्यादा लोगों को इसके बारे में पता नहीं था । अगर आपको इसे डाउनलोड करना है तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Slow Motion Fx टाइप करके वह एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हो । अगर आप तुरंत ही प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करना चाहते हो तो नीचे मैं आपको ऐसा ऐप का लिंक दे ।


DOWNLOAD : SLOW MOTION FX

2 ] स्लो मोशन का ऐप डाउनलोड कैसे करें ?


Slow Motion Fx ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में Slow Motion Fx टाइप करें । आपको कुछ इस तरह का एप्लीकेशन दिखाई देगा इसे इंस्टॉल करें और ओपन करें आपका एप्लीकेशन इस्तेमाल करने के लिए तैयार है । अगर आप इसे अभी तुरंत डाउनलोड करना चाहते हो तो मैंने ऊपर लिंक दे दी है । इसपर क्लिक करके डायरेक्ट इस ऐप को DOWNLOAD कर सकते हो ।


3 ] स्लो मोशन वीडियो कैसे बनाएं ?


सबसे पहले एप्लीकेशन को ओपन करें और ओपन करने के बाद इस एप्लीकेशन को अपने स्टोरेज के लिए परमिशन दे दो । उसके बाद कुछ इस तरह का इंटरफेस आपको एप्लीकेशन ओपन करने के बाद दिखाई देगा । 


START MOTION पर क्लिक करके वहां से आपको एक वीडियो Gallery से लोड करनी है या फिर आप डायरेक्ट पर भी शुट कर सकते हो । दोनों में से कोई भी एक ऑप्शन चून लो और एक वीडियो ऐप में ले लो ।


वीडियो एप्लीकेशन में लेने के बाद एप्लीकेशन पर आपको परमिशन देना है कि आपको Simple Slow Motion करना है या Advance करना है अगर आपको थोड़े से ही वीडियो स्लो मोशन में करनी है तो सिंपल पर क्लिक कर सकते हो और अगर आपको वीडियो में दो से चार जगह पर स्लो और फास्ट मोशन में वीडियो एडिट करनी है तो एडवांस पर क्लिक कर सकते हो । बहुत सारे यूजर एडवांस ऑप्शन ही चुनते हैं इसलिए हम एडवांस ऑप्शन को देखने जा रहे हैं ।


अगर आपने वीडियो ऐप में लेकर एडवांस का ऑप्शन चुन लिया है तो को कुछ नीचे दिए गए फोटो जैसा सेटिंग दिखाई देगा जिसमें आपको शुरुआत में दो डॉट्स दिखाई देते हैं यह डॉट्स ऊपर नीचे करके आपको वीडियो स्लो या फास्ट करना होता है । अगर आप यह डॉट्स नीचे की ओर सरकाते हो तो वीडियो स्लो हो जाती है और ऊपर की और सरकाते हो तो वीडियो फास्ट हो जाती है और बीच में रखते हो तो वीडियो जैसी है वैसी ही रण करने लगती है ।


अगर आपको वीडियो में कई जगह सारी जगह स्लो करना है तो आपको एक्स्ट्रा डॉट की जरूरत पड़ती है । इसलिए आप जहां पर भी आपको स्लो वीडियो बनानी है उस जगह पर थोड़ा लॉन्ग प्रेस करके रखे । आपको एक्स्ट्रा डॉट मिल जाएंगे । जिससे आप ऊपर नीचे करके एडजस्ट कर सकते हो और वीडियो पर कई जगह पर स्लो बना सकते हो ।


4 ] स्लो मोशन एप्लीकेशन के फायदे


वैसे तो दोस्तों इस एप्लीकेशन का वीडियो एडिटर के लिए ज्यादा फायदा है क्योंकि ऐसे एप्लीकेशन वीडियो एडिटर ही ज्यादा इस्तेमाल करते हैं । अगर आप कोई वीडियो एडिटर हो और कोई सीन शूट करके उसे स्लो या फास्ट बनाना चाहते हो तो यह एप्लीकेशन आपको एक बार जरूर ट्राई करके देखना चाहिए ।


इस एप्लीकेशन की सबसे ज्यादा जरूरत टिकटॉक यूजर को आज के जमाने में पड़ रही है क्योंकि स्लो मोशन वीडियो टिकटॉक पर काफी ज्यादा ट्रेंडिंग करते हैं । अगर आप एक अच्छे एडिटर हो और अच्छे से स्लो मोशन वीडियो बना दी और टिकटॉक पर इस्तेमाल कर दी या पब्लिश कर दी तो आपको काफी सारे लाइक मिल सकते हैं म


दोस्तों इस एप्लीकेशन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको इस एप्लीकेशन में ज्यादा से ज्यादा बार स्लो मोशन वीडियो बनाने को मिल जाती है यानी की आपको जितने डॉट लगा कर वीडियो को स्लो करना है तो इस ऐप द्वारा कर सकते हो ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " स्लो मोशन वीडियो बनाने के लिए बेस्ट ऐप . स्लो मोशन का ऐप डाउनलोड कैसे करें ? Slow Motion वीडियो कैसे बनाएं ? स्लो मोशन एप्लीकेशन के फायदे "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

सफलता तुम्हारा परिचय दुनिया से करवाती है, और असफलता तुम्हे दुनिया का परिचय करवाती है  OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ