नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों अगर आप TikTok का इस्तेमाल करते हो तो उसमें आपको कई बार ऐसा होता है कि TikTok के वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिलता है । अब यह Download क्यों नहीं होता है और कैसे हम TikTok के वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं इसके बारे में मैं आज इस आर्टिकल में बताऊंगा । दोस्तों Tiktok का वीडियो डाउनलोड करने का प्रोसेस काफी सिंपल होता है और बहुत सारे यूज़र को यह पता ना होने के कारण वह लोग TikTok के वीडियो डाउनलोड नहीं कर पाते हैं और इसका एक सिंपल सा प्रोसेस में आपको इस आर्टिकल के द्वारा आप तक पहुंच जाऊंगा । उसे आपको स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है और आप काफी आसान तरीके से TikTok की वीडियो डाउनलोड कर सकते हो ।
दोस्तों आज का यह पोस्ट एक छोटा सा है और काफी सिंपल प्रोसेस होने की वजह से मैं यह पोस्ट काफी छोटा बना रहा हूं और से कम से ज्यादा इंफॉर्मेशन के साथ आपको बताने का कोशिश करूंगा । तो दोस्तों अगर आप कभी TikTok इस्तेमाल करते हो तो वहां पर आपको कुछ वीडियो के लिए TikTok के वीडियो डाउनलोड करने का एक सेव बटन नहीं मिल जाता है । पर कई सारे वीडियोस में ऐसा नहीं देखने को मिलता अब यह क्यों होता है और कैसे होता है । इसके बारे में हम विस्तार से जानकारी लेंगे ।
![]() |
Tiktok Video Download |
◆ Tiktok के वीडियो डाउनलोड क्यों नहीं हो पाते है ?
◆◆ अपने Tiktok वीडियो डाउनलोड होने से कैसे रोके ?
◆◆◆ Tiktok के वीडियो डाउनलोड कैसे करें ?
1 ] Tiktok के वीडियो डाउनलोड क्यों नहीं हो पाते हैं ?
दोस्तो TikTok के वीडियो डाउनलोड ना होने का कारण यह होता है कि उसे उस यूजर द्वारा या फिर अकाउंट के ओनर द्वारा प्राइवेट प्राइवेसी करके रखा होता है और वह प्राइवेसी यह होती है कि कोई भी दूसरा यूजर उसे डाउनलोड नहीं कर सकता है । यह काफी सिंपल प्रोसेस होता है और अगर आपने भी अपने वीडियो के लिए ऐसे प्राइवेसी कि लगाए रखी है तो आप के वीडियो कोई और डाउनलोड नहीं कर पाएगा । प्राइवेसी लगाना काफी सिंपल होता है और प्राइवेसी लगाने के बाद भी वह वीडियो डाउनलोड करना काफी आसान होता है ।
2 ] अपने Tiktok वीडियो डाउनलोड होने से कैसे रोके ?
दोस्तो जब आप अपने वीडियोस TikTok पर लोगों के लिए पब्लिश कर देते हो तो पब्लिश करते वक्त वहां पर प्राइवेसी का एक ऑप्शन होता है और उस प्राइवेसी के ऑप्शन में आपको एक ऑप्शन मिलता है जिसका काम होता है कि वह वीडियो दूसरों के लिए डाउनलोड होने से रोकना । इसके लिए आपको आपकी अपलोड की हुई कौनसी भी एक वीडियो अगर डाउनलोड होने से रोकने है तो Allow Download को ऑफ करना होगा । यह काम आप वीडियो अपलोड करने से पहले या फिर वीडियो अपलोड करने के बाद भी कर सकते हो । अगर आपने Allow Download का ऑप्शन डिसएबल कर दिया तो कोई भी यूजर उसे डाउनलोड नहीं कर पाएगा ।
3 ] Tiktok के वीडियो डाउनलोड कैसे करें ?
दोस्तों आप के वीडियो डाउनलोड होने से रोकने के लिए आपने उस पर प्राइवेसी तो लगा दी । पर जिन लोगों को यह ट्रिक पता होता है कि कोई भी वीडियो डाउनलोड कैसे करें वह तो किसी भी ना किसी तरह से डाउनलोड करते ही है और अगर आपको भी ऐसा ट्रिक पता नहीं है । तो मैं इसके लिए ही यहां पर हूं । दोस्तों हमने पिछले पोस्ट में देखा था कि उसने Snaptube Application क्या है और किस तरह से काम करता है ? अगर आपको स्नेप ट्यूब के बारे में काफी सारी जानकारी लेनी है तो मैं आपको नीचे लिंग को दे देता हूं उस पर क्लिक करके आप वह आर्टिकल भी पढ़ सकते हो और इस आर्टिकल में उसके बारे में छोटी सी और ट्रिक यहां पर बता दूंगा ।
दोस्तों अगर आपको TikTok के वीडियो को डाउनलोड करना है तो सबसे पहले उस वीडियो को Tiktok पर प्ले कर दे और प्ले करने के बाद नीचे थ्री डॉट दिखेगा उस पर क्लिक कर दें । अगर आप थ्री डॉट्स पर क्लिक करते हो तो आपको वीडियो लिंक कॉपी करने के साथ-साथ वह वीडियो शेयर करने के भी काफी सारे ऑप्शन मिल जाएंगे । आप वहां से उस वीडियो का लिंक कॉपी करें और स्नैपट्यूब के सर्च बॉक्स में पेस्ट कर दें । अब आपको उस वीडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा । इसके लिए आपके पास पहले से स्नैपट्यूब एप्लिकेशन इंस्टॉल होना भी जरूरी है । स्नैपट्यूब को इंस्टॉल करने के लिए मै नीचे आपको डायरेक्ट लिंक दे देता हूं आप वहां से स्नैपट्यूब एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते ।
अगर हारने से इतना डर लगता है तो, जीतने की कभी इच्छा मत रखना ।OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ