नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और रोज की तरह ही मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों पिछले एक पोस्ट में हमने टिकटॉक पर किस तरह से हम व्यूज और लाइक्स पा सकते हैं और किस तरह से फेमस होकर पैसे कमा सकते हैं इस बारे में काफी विस्तार से चर्चा की थी और पूरा आर्टिकल देखा था । पर हाल ही में मुझे एक ऐसा ट्रिक पता चला है जिसमें आप काफी जल्दी फेमस भी हो सकते हो तो क्या है वह ट्रिक और किस तरह से हुआ जाता है टिकटोक पर फेमस इसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे ।
दोस्तो टिकटॉक पर फेमस होने के लिए आपको दिन में कम से कम 2 से 5 वीडियो को अपलोड करना काफी जरूरी है । आप अगर टिक टॉक पर फेमस होना चाहते हो तो यह बात हमेशा ध्यान में रखें कि लोगों के नजरों में आपको काफी लंबे समय तक आना है और उसके लिए ही आपको दिन में दो से चार वीडियो या फिर ज्यादा वीडियो भी बना सकते हो । मगर यह बनाकर पब्लिश करना जरूरी है । तो अगर आपने टिकटॉक के लिए ज्यादा से ज्यादा वीडियो बनाना शुरू किया है तो आपको वीडियो अपलोड करते वक्त भी काफी ध्यान रखना जरूरी है । अब क्या है वह बातें इसके बारे में हम जानते हैं सबसे पहले आप यह जान लोगे इस आर्टिकल में हम क्या-क्या ट्रिक देखेंगे ।
![]() |
Best TikTok trending tag |
◆ टिक टॉक पर फेमस होने के लिए झूठी ट्रिक्स
◆◆ टिक टॉक के ट्रेंडिंग टैग
◆◆◆ बिना Tag के वायरल कैसे होते हैं ?
1 ] टिक टॉक पर फेमस होने के लिए झूठी ट्रिक्स
दोस्तों मैंने टिकटॉक का काफी दिनों से इस्तेमाल किया है और हाल ही की एक ट्रिक आई है जो कि मुझे कुछ अच्छी और इतनी ठीक-ठाक नहीं लगी । अपने टिकटॉक में हाल ही में देखा होगा कि बहुत सारे टिकटॉक यूजर यह बताते हैं कि आईडी या प्रोफाइल को फॉलो करो , वीडियो को लाइक करो और वीडियो को 5 बार शेयर करके कैंसिल कर दो । यह बात क्या है मुझे अभी तक पता नहीं चला । दूसरों की इस को फॉलो करने के बाद हमें क्यों फॉलो मिलेंगे , जब लोग हमें फॉलो करेंगे तो ही हमारे फॉलोअर्स बढ़ेंगे । अगर हम कोई कंटेंटनशेयर नहिंकरेंगे तो ऑटोमेटिक फॉलोअर्स नहीं बढ़ेंगे । हालांकि मैं ऐसी चीजों पर ध्यान नहीं देता क्योंकि मेरा मानना है कि जितना हम अपने मन से मेहनत करेंगे उतना ज्यादा और जल्दी तरक्की और नाम कमा पाएंगे । अगर आपने भी यह ट्रिक ट्राई करके देखी है तो मुझे कमेंट जरूर करें ।
2 ] टिक टॉक के ट्रेंडिंग टैग / TRENDING TRENDING TAG
#Tiktokindia ::
दोस्तो टिक टॉक पर ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला और ट्रेंडिंग टैग है #Tiktokindia । इसे आप Tiktokindia या फिर Tiktok_india से भी लिख सकते हो । पर मेरा मानना है कि आप Tiktokindia ऐसे ही डायरेक्टर इस्तेमाल करें । उसमें डैश ना ही दे तो सबसे अच्छा है । इससे होगा यह की ऐसे Tiktok ज्यादा देखेगा या फिर उसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करेगा और लोगों तक पहुंच जाएगा और इससे आपकी वीडियोस भी उस टैग के द्वारा लोगों तक पहुंच जाएगी ।
#Foryoupage ::
दोस्तो अगर Tiktok टैग की बात करें तो यह टैग भी काफी पॉपुलर है टिकटॉक वीडियो के लिए । क्योंकि यह टैग सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और काफी ट्रेंडिंग पर भी चल रहा है । अगर आपको भी वीडियो बनाकर उससे फेमस होना है तो एक बार यह टैग भी जरूर इस्तेमाल करें । दोस्तो मुझे अभी तक इस टैग कोई मतलब नहीं मिला । मगर शायद हो सकता है कि यह टैग कपल के लिए या फिर ForYouPage के लिए हो सकता है । क्युकी यह टैग Tiktok खुद अपने आप ट्रेंडिंग पर चलता है ।
#Trending ::
दोस्तों ट्रेंडिंग टैग भी आजकल ट्रेंड पर है । अगर आप इसका इस्तेमाल अपने वीडीयो में करते हो तो मेरी पूरी गारंटी है कि आप काफी जल्दी फेमस हो सकते हो । टिक टॉक पर ट्रेंडिंग का मतलब है हाल ही में अपलोड हुई या फिर जो भी दुनिया भर में चीजें ज्यादा देखी जा रही है उसे ही ट्रेंडिंग कहा जाता है और यह टैग इस्तेमाल करते हो तो किसी यूजर को आप तक पहुंचने में या फीर आपके वीडियो लोगो तक पहुंचने में काफी मदद मिलेगी और आप ज्यादा से ज्यादा वायरल हो जाओगे इसलिए आपको एक बार टैग को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए ।
#ForYou ::
दोस्तों फॉर यू टैग भी टिक टॉक पर काफी ज्यादा ट्रेनिंग वाला एक टैग माना जाता है । यह टैग शुरुआती दिनों से ही टिक टॉक में इस्तेमाल होता आ रहा है और आज भी काफी पॉपुलर टिक टॉक टैग माना जाता है । अगर आपको भी अपने वीडियो के लिए कोई टैग सूझ नहीं रहा है तो आप ForYou टैग के साथ में बाकी टिक टॉक टैग भी इस्तेमाल कर सकते हो । इससे आपके टिक टॉक अकाउंट के वीडियो पर काफी सारे लाइक आ जाएंगे ।
खुद का एक यूनिक टैग ::
दोस्तों अगर आप अपना टिक टॉक इस्तेमाल करते हो और लोगों के द्वारा बनाए गए टिक टॉक टैग अपने वीडियो के लिए इस्तेमाल करते हो तो आपको हर एक ट्रिक भी आपके वीडियो में एक बार ट्राई करके जरूर देखनी चाहिए । इससे आपके अकाउंट के लिए काफी फायदा होगा । अगर आप टिक टॉक पर सक्सेसफुल बनाना चाहते हो और तरक्की बनना चाहते हो तो उसके लिए अपना ही एक खुद का टैग बना ले । यह टैग ऐसा होना चाहिए जो कि पहले से TikTok पर मौजूद ना हो और उस टैग को आपको टिक टॉक पर वायरल कर देना है । जिसके वजह से लोग आपको फॉलो करेंगे क्योंकि वायरल होने के बाद वह टैग किसके द्वारा टिकटोक पर आया है उसका ही अकाउंट सबसे पहले दिखाई देता है । इस वजह से आप काफी ज्यादा वायरल हो जाओ ।
3 ] बिना Tag के वायरल कैसे होते हैं ?
दोस्तों टिक टॉक पर आपने कई बार देखा होगा कि कई सारे लोग बिना टैग के ही वीडियो अपलोड कर देते हैं पर वह लोग भी काफी पॉपुलर हो जाते हैं । तो दोस्तों यहां पर एक बात आपको हमेशा ध्यान रखनी है कि टैग के वजह से आप लोगों के सर्चिंग में ज्यादा से ज्यादा रहोगे और उस वजह से वायरल हो जाओगे और अगर आप सोचते हो कि बिना टैग के आपको किस तरह से वायरल होना है , तो उसके लिए आपके पास एक यूनीक आइडिया या फिर नॉलेज होना जरूरी है तभी लोग आपको पसंद करेंगे । आपने देखा होगा कि कई सारे लोग टिक टॉक पर कुछ ऐसा पागलपंती दिखाते हैं कि हमें तो हंसी आती है या फिर ऐसे कॉन्टेंट होते हैं जो कि इमोशनल या फिर इंफॉर्मेटिव होते हैं और उस वजह से ही वह अकाउंट ज्यादा वायरल हो जाते ।
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " टिक टॉक पर फेमस होने के लिए झूठी ट्रिक्स . टिक टॉक के ट्रेंडिंग टैग ? बिना Tag के वायरल कैसे होते हैं ? "
विश्वास वह शक्ति है जिस से, उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ