TikTok ID Freeze किस वजह से होती है ? Freeze TikTok आईडी कैसे अनफ्रीज करे ?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों अगर आप Tiktok इस्तेमाल करते हो तो हमने पिछले कुछ आर्टिकल में TikTok के ऐसे ट्रिक्स और टिप्स देखे हैं , जिसमें हम TikTok पर काफी अच्छे से लाइक और फॉलो बढ़ा सकते हैं । जी हां दोस्तों अगर आपको भी वह आर्टिकल पढ़ना है तो आप को मैं नीचे एक लिंक दे देता हूं । जिससे आप उस आर्टिकल तक जा सकते हो । दोस्तों अगर आप एक TikTok यूजर हो और आपने TikTok अकाउंट पर काफी सारे फॉलोअर्स बढ़ाए है तो आपको उन्हें संभालना भी जरूरी है और अगर आपने ऐसे बहुत सारे फॉलोअर्स बढ़ाए है और आपको लगता है कि आप भी का वह फॉलोअर्स का आंकड़ा और भी बढ़ जाए । तो उसके लिए आपकी ID Freeze ना हो इसका आपको ख्याल रखना जरूरी है । बहुत सारे यूजर की यही प्रॉब्लम होती है कि उनकी आईडी फ्रीज होती है अगर आप ID Freeze क्या होती है यह नहीं जानते हैं तो इसका इंफॉर्मेशन काफी विस्तार से मैं आपको आगे दूंगा ।


दोस्तों कोई TikTok यूजर जब नया-नया TikTok इस्तेमाल करता है तो उसे फॉलोअर्स बढ़ाना काफी दिक्कत का जाता है और इसके कई सारे कारण होते हैं और जब आपकी आईडी पर फॉलोअर्स नहीं बढ़ते हैं इसका एक कारण यह भी होता है कि आपकी आई डी फ्रीज हो जाना । अब यह क्या है और किस तरह से होता है । हम जान सकते हैं इसे मैं आपको विस्तार से आगे बताऊंगा तो इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि

How To Unfreeze Any Tiktok Account ? Freeze हुई TikTok आईडी ID Freeze ना हो इसलिए क्या करें ?
TikTok ID Freeze

◆ TikTok ID Freeze क्या होती है ?

◆◆ TikTok आईडी Freeze होने के कारण

◆◆◆ Freeze हुई TikTok आईडी कैसे अनफ्रीज करे

◆◆◆◆ ID Freeze ना हो इसलिए क्या करें ?



1 ] TikTok ID Freeze क्या होती है ?

दोस्तो TikTok आयडी Freeze होने पर आपके व्हिडिओ TikTok पर बनाओगे तो वह कम से कम लोगो को दिखाये जाते है । कितने भी व्हिडीओ दिन मे अपलोड क्यू ना करो वह ज्यादा लोगो के पास नहीं पहुंच पाते है । अगर बात करें TikTok ID Freeze होने की तो , यह काफी गंभीर समस्या हर एक TikTok यूजर के लिए या फिर TikTok पर वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति के लिए होती है । क्योंकि वह इतना सारा मेहनत करता है और उसके वीडियो ज्यादा लोगों को के पास नहीं जाते हैं और इससे बहुत सारे यूज़र परेशान भी होते हैं । वैसे तो TikTok ID Unfreeze करना भी काफी आसान होता है बहुत सारे लोगों को इसका पता नहीं होता और इस वजह से ही वह अकाउंट इस्तेमाल करना छोड़ देते हैं या फिर दूसरा अकाउंट ट्राई करते हैं ।


2 ] TikTok आईडी फ्रेश होने के क्या कारण होते है ?

दोस्तो TikTok अकाउंट फ्रीज होने के बहुत सारे कारण होते हैं और इस कारण का पता बहुत सारे लोगों को नहीं होता है और उस वजह से ही वह TikTok इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं । वैसे TikTok तो चाइना का है और इसका विरोध भी बहुत सारा होता है । पर इस्तेमाल करने वाले करते ही रहते हैं । तो हम आते हैं अपने पॉइंट पर और देखते हैं कि TikTok आईडी फ्रेश होने के क्या कारण होते ।


# खुद बार-बार प्रोफाइल का चेक करना ::

दोस्तो आपको भी अपनी प्रोफाइल बार-बार देखना अच्छा लगता है और आप काफी बार अपने TikTok के प्रोफाइल में जाकर चेक करते हो कि कितने फॉलोअर बढे हैं और कितने कम हुए हैं तो यह एक TikTok के यूजर लिए कभी भी अच्छी बात नहीं होती है ।  अगर आपको फॉलोअर्स देखने है तो आप कम से कम बार में देखोगे तो चलेगा । मगर बार-बार जाकर प्रोफाइल चेक करोगे तो नहीं । इससे आपका अकाउंट फ्रीज हो जाएगा और आपके वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंचेगी ।


# अपने ही वीडियो बार-बार देखना ::


अगर आप एक TikTok यूजर है तो आपको यह बार-बार देखना पड़ता है कि वीडियो किन-किन लोगों ने देखी है और किन लोगों ने आपको लाइक / फॉलो किया है और आप इसके लिए काफी बार प्रोफाइल में जाते हो और अपने वीडियो को ओपन करके देखते हो तो दोस्तों TikTok की एक ऐसा सिस्टम है जो कि कंप्यूटराइज होता है और वह ऐसे अकाउंट का पता लगाता है जो कि अपने ही वीडियो बार-बार ओपन करके देखते हैं और उन्हें आगे जाने से रोकता है । आपकी वीडियो आगे नहीं जाएगी तो आपको लाइक और फॉलोअर्स भी नहीं मिलेंगे । अगर आपको भी अपने अकाउंट पर आए हुए फॉलोअर्स देखना है तो आप नोटिफिकेशन में से एक वीडियो जो लाइक किया हो उसे देख सकते हो और बार-बार आपने ही वीडियो देखना हो तो आप उसे गैलरी में सेव करके भी देख सकते हो ।


# थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना ::

दोस्तों प्ले स्टोर पर ऐसे कई सारे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है जो कि आपको फ्री में जितना चाहे उतना लाइक्स और फॉलो दे देते हैं । हालांकि यह आंकड़ा 500 1000 के आस पास होता है पर इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता । आपको यह एप्लीकेशन 24 घंटे का टाइम देते हैं और उसके बाद आपके अकाउंट पर कम से कम 10-12 या 15 लाइक्स फॉलोवर्स आते हैं और इस ऐप का काम हो जाता है , पर यह ज्यादा कुछ नहीं करता है । पर इसका असर अपने सभी वीडियो पर पड़ता है । इसलिए आप अगर किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन या वेबसाइट का इस्तेमाल अपने लाइक्स और फॉलोअर्स TikTok में बढ़ाने के लिए कर रहे हो तो ऐसा ना करें । इससे आपका अकाउंट फ्रीज हो सकता है ।


# दूसरों का कंटेंट इस्तेमाल करने पर ::


अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो कि किसी और के वीडियो का लोगो हटाकर या फिर उस यूजर का नाम हटाकर ,  क्रॉप करके वही वीडियो अपने अकाउंट पर पोस्ट कर रहे हो तो आप बहुत ही बड़ी गलती कर रहे हो । क्योंकि आप तो जानते ही हो कि TikTok एक AI Support एप्लीकेशन है । साथ में AR Support एप्लीकेशन भी है और इसका जो कंप्यूटराइज दिमाग है , जो कि चेहरे या फिर सीन और सेम कंटेंट को पहचान लेता है । तो यह वो कॉन्टेंट तो काफी आसानी से पहचान लेगा और इससे होगा यह कि वह कॉन्टेंट सबसे पहले जाएगा रीयूज कंटेंट के लिस्ट में और उसके बाद आपकी सभी वीडियो वहीं पर रोक दी जाएंगे यानी कि फ्रीज हो जाएगी ।


# वीडियो बार-बार डिलीट करना ::

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो कि अपने TikTok वीडियोस को अच्छा ना होने पर बार-बार डिलीट करते हो या फिर लाइक्स ना आने की वजह से भी बार-बार डिलीट करते हो तो आप भी काफी बड़ी गलती कर रहे हो । क्योंकि TikTok हर वक्त ऐसे वीडियो को एनालिसिस करता है या फिर डिटेक्ट करता है और अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो बार-बार वीडियो डिलीट करते हो तो TikTok के सिस्टम को पता चल जाएगा कि यूजर को TikTok वीडियो अपलोड करने की या फिर TikTok की जरूरत नहीं है और वह आपका अकाउंट भी रोक देगा या फिर फ्रीज कर देगा । जिसके बाद आपको वीडियो पर लाइक ना आना या फिर वीडियोस कम लोगों तक पहुंचना शुरू हो जाएगा ।


3 ] Freeze हुई TikTok आईडी कैसे अनफ्रीज करें ?

वैसे तो दोस्तों TikTok आईडी Unfreeze करने के भी काफी सारे ट्रिक्स और टिप्स है । जो कि हम एक-एक करके देखेंगे । तो दोस्तों चले हम TikTok ID Unfreeze करने के ट्रिक देखते हैं


# Tiktok को Report करना :


दोस्तों अगर आपके TikTok वीडियो ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंचते हैं तो आप समझ जाएगी TikTok आईडी फ्रीज हो चुकी है । जब आप के 100 या 50 व्यूज आते हैं तो आपको समजना चाहिए कि आई डी फ्रीज हो चुकी है और इसे UnFreeze करना भी जरूरी है । UnFreeze करने के लिए आपको अपने अकाउंट से TikTok टीम को एक रिपोर्ट करना होता है । अब यह कैसे करें यह अब हम जान लेते हैं । 


दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले अपने प्रोफाइल में जाकर 3 डॉट्स पर क्लिक करना है और उसके बाद REPORT A PROBLEM पर क्लिक कर दें और Crashing / Lagging के ऑप्शन पर क्लिक कर दें । उसने आपको Account Freeze का एक ऑप्शन दिखाई देगा जो शायद दो नंबर पर मौजूद है । दोस्तों यह ऑप्शन काफी सारे फोन में नहीं दिखाई देता इसलिए या तो आप वह वर्जन अपडेट करके नया TikTok वर्जन ले को । तो शायद आपको अकाउंट फ्रीज का ऑप्शन आपके सेटिंग में मिल जाएगा । अगर आपके अकाउंट में Freeze ऑप्शन मौजूद देता है तुम्हें कुछ इस तरह से मैसेज करके ईमेल कर देना ही ।



दोस्तों अकाउंट फ्रीज बार-बार हो रहा है या हो चुका है तो आपको अपने अकाउंट का कैचे मेमोरी और ड्राफ्ट मेमोरी को भी हमेशा रिमूव करते रहना है । क्योंकि Cashe मेमोरी में वही पुराना डाटा हमेशा भर भर के रहता है और उस वजह से एप Lagging भी होता है और अच्छी तरह से वीडियो क्वॉलिटी भी इससे यूजर को नहीं मिलती । इस वजह से वह वीडियो ज्यादा से ज्यादा शेयर नहीं हो पाती और इसका फर्क आपके व्यूअर पे पड़ता है कि वह ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंच पाती ।


4 ] TikTok ID Freeze ना हो इसलिए क्या करें ?

दोस्तों हमने अभी ऊपर अकाउंट फ्रीज होने के कई सारे कारण देख लिए हैं और फ्रीज हुआ अकाउंट किस तरह से UnFreeze किया जा सकता है यही भी जान लिया है । तो आपको उन कारणों का ख्याल रखते हुए ही एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना है और अगर आपको लगता है कि आपकी आईडी अनफ्रीज जल्दी हो जाए तो UnFreeze करने के भी मैंने तरीके बता दिए हैं । अगर आपकी आईडी Freeze होने से रोकना है तो आपको कंटिन्यू पोस्ट करते रहना है । ऐसा नहीं है कि जल्दी से सक्सेस मिल जाएगा । आपको कंटिन्यू मेहनत करनी पड़ सकती है ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " TikTok ID Freeze क्या होती है ? TikTok आईडी Freeze होने के कारण , Freeze हुई TikTok आईडी कैसे अनफ्रीज करे ? Tiktok ID Freeze ना हो इसलिए क्या करें ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

बड़ा आदमी वह है जो अपने पास बैठे इंसान को छोटा महसूस ना होने दे  OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ