नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट पर OKTECHGALAXY.COM आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आज के पोस्ट टाइटल देखकर आपको पता चल ही गया होगा कि आज हम इस आर्टिकल से जानेंगे कि किस तरह से हम हमारे SSC और HSC के Board Certificate और Marksheet कैसे Download करते हैं ? इसके बारे में जानेंगे । दोस्तों यह एक सिंपल प्रोसेस होता है मगर बहुत सारे लोगों को पता नहीं होता कि किस तरह से हम हमारे SSC और HSC यानी कि 10वीं और 12वीं के Document ( Marksheet और Board Certificate ) Download कर सकते हैं
दोस्तो कई बार हमारे SSC और HSC Document हमें कॉलेज द्वारा मिलते हैं मगर वह कहीं खो जाने पर हमें वह कैसे वापस पाएं उसके बारे में कुछ पता नहीं चलता । तो दोस्तों आपको यह भी जानना होगा कि इसे हम इंटरनेट से भी Download कर सकते हैं । ओरिजिनल Document खो जाने के बाद हमें क्या करें उसका कुछ पता नहीं चलता है । कई बार हमें वह Document काफी इंपॉर्टेंट लगते हैं और कुछ लोग ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ साथ इंटरनेट द्वारा मिली प्रिंट भी साथ में रखना चाहते हैं । तो उनके लिए भी आर्टिकल काफी फायदे का साबित होगा दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ।
![]() |
How to Download SSC/ HSC Certificate |
◆ SSC / HSC Document के लिए वेबसाइट
1 ] SSC / HSC Document के लिए वेबसाइट
दोस्तों SSC और HSC यानी 10 और 12वीं के Board Certificate और Marksheet Download करने के लिए हर राज्य में अलग-अलग वेबसाइट हो सकती है । आज मैं आपको इस पोस्ट में महाराष्ट्र में से किस तरह से SSC की और HSC की Marksheet और Marksheet Download कर सकते हो ? उसके बारे में बता रहा हूं । अगर आप महाराष्ट्र से बाहर के किसी राज्य से हो तो कमेंट कर दे । अगर आपको भी ऐसे Document Download करके रखने हेतु आपको सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र या अभी फिर कोई भी ब्राउज़र ओपन करना है और वहां पर सर्च करना है कि ssc-hsc E Board Certificate आपको सबसे पहला जो महाराष्ट्र का वेबसाइट है उस पर क्लिक करना है । अगर आपको डायरेक्टली उस वेबसाइट पर जाना है तो मैं नीचे उस वेबसाइट का लिंक दे देता हूं ।
2 ] SSC और HSC Document कैसे ऑनलाइन Download करें ?
अगर आप E Marksheet की वेबसाइट पर एंटर हो गए हो और चाहते हो कि आप ऑनलाइन Marksheet और Board Certificate Download करना चाहते हो तो उसके लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाना जरूर । अगर आपने पहले से अकाउंट बनाया है तो इस अकाउंट पर साइन इन हो जाए । अगर नहीं बनाया है तो Create New Account पर क्लिक कर दें । फिर आपको कुछ इस तरह का एक सिंपल फॉर्म सबमिट करना है यह फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल अकाउंट पर एक वेरिफिकेशन मैसेज आएगा उससे इस वेबसाइट पर वेरीफाई करके अपना अकाउंट पूरी तरह बनाए ।
अकाउंट बनाने के बाद आपका आधा काम तो हो चुका है । अब आपको डायरेक्टली अपने Board Certificate और Marksheet Download करने को मिल जाएंगे । सर्टिफिकेट Download करने के लिए आपको फोटो में दिया गया है उस तरीके से क्लिक करना है । यानी कि SSC Document Download करना चाहते हो तो Verify SSC Marksheet पर क्लिक करना है और HSC Document Download करना चाहते हो तो Verify HSC Document पर क्लिक करना है । अब आपने किस चीज के लिए सिलेक्ट किया है उस टाइप का इंफॉर्मेशन आगे जाकर भरना है । कि अगर आपने HSC का Document डाउनलोड करने के लिए क्लिक किया है तो आपको HSC से रिलेटेड इंफॉर्मेशन सबमिट करनी है । जिसमें आपको सीट नंबर और एक्जाम ईयर सबमिट करना है और बाकी सिंपल इंफॉर्मेशन सबमिट करके आप अपना Document Download कर सकते हो ।
3 ] Document Download करने के लिए आपके पास क्या होना जरूरी है ?
दोस्तों अगर आपको ऐसे Document Download करने हैं और अपने पास हमेशा के लिए रखने है तो उसके लिए इस वेबसाइट पर आपका अकाउंट होना काफी जरूर है इसलिए जब भी आप बस जो Document Download करने हो तो सबसे पहले अकाउंट जरूर बनाए ।
ऐसे Document डाउनलोड करने के लिए आपको आपके पास 10वीं और 12वीं के Board Certificate होना भी जरूरी है अगर ऐसा नहीं है तो उसके Xerox आपके पास जरूरी है । या फिर आपको उस Document की इंफॉर्मेशन काफी अच्छे से पता है तो भी आप इस वेबसाइट से ओरिजिनल Document की तरह कॉपी Download कर सकते हो ।
4 ] Document सर्टिफिकेट Download करने के फायदे
दोस्तो डॉक्युमेंट ( SSC / HSC CERTIFICATE ) Download करने से आपको वह Document अपने पास हमेशा के लिए सेव रखने को मिलते हैं क्योंकि इस वेबसाइट पर DigiLocker का भी एक लॉकर मिलता है उस पर आप वह Document हमेशा के लिए सेव करके रख सकते हो । और DigiLocker का एंड्रॉयड ऐप से कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हो ।
इस वेबसाइट से Download किए हुए Document आपसे गलती से डिलीट हो जाते हैं तो आप उस वेबसाइट से दोबारा भी वह Download कर सकते हो । इसलिए वेबसाइट काफी मददगार साबित होगी ।
यह जो Document आप Download कर ले लेते हो तो वह ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के लिए और भर्ती और परीक्षा के लिए भी वैलिड है ऐसा इस वेबसाइट का मानना है तो यह बात सही भी है । क्योंकि महाराष्ट्र सरकार द्वारा ही बनाई गई वेबसाइट है । जो कि ऑफिशियल है ।
बस दोस्तो इस वेबसाइट से Download किए हुए Document पर ओरिजिनल सिग्नेचर नहीं मिल पाते हैं अगर आपको उस Document पर ओरिजिनल सिग्नेचर जरूरी है तो उसके लिए वह Document को आपको डिजी लॉकर द्वारा एडिट भी करना पड़ता है । जिसके बाद वह सर्टिफिकेट सभी जगह Valid हो जाते है ।
अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो तो यकीन कर लो कि दुनिया में तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ