क्या हो अगर Space में गोली मारी जाए ? स्पेस में Bullet फायर करने पर आग क्यों नहीं लगती ? What Happen After Fire Bullet In Space

नमस्कार दोस्तो , मेरा नाम है ओंकार मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है । दोस्तों मेरी वेबसाइट पर मैं हमेशा टेक्निकल चीज और पोस्ट पब्लिश करता रहता हूं । साथ में मैं स्पेस नॉलेज में भी बहुत इंटरेस्टेड हूं और इसके हिसाब से भी कुछ पोस्ट लेकर आता हूं । अगर आपको भी स्पेस नॉलेज से रिलेटेड नई नई चीजें सीखना और पढ़ना पसंद है तो मेरी वेबसाइट को फीडबर्नर द्वारा नोटिफाई जरूर करें ताकि आप मेरी स्पेस से रिलेटेड पोस्ट काफी आसानी से पढ़ सकते हो ।


दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे हम जान लेंगे की अगर हमने या फिर किसी ने स्पेस में गोली मारी तो क्या होगा ? इसके लिए हमें बहुत सारे चीजों का ध्यान रखना होगा और यह जानना जरूरी होगा । इसके लिए इस आर्टिकल में हम सबसे पहले स्पेस में कौन से नियम लागू होते हैं इन पर थोड़ी बहुत चर्चा करेंगे और बाद में यह देखेंगे कि क्या होगा अगर स्पेस में गोली मारी जाए . तो दोस्तों चले आर्टिकल शुरू करते हैं और जान लेते हैं कि

क्या हो अगर स्पेस में गोली मारी जाए ?
Space में Bullet फायर

स्पेस में कौन से नियम लागू होते है ?

◆◆ क्या हो अगर स्पेस में गोली मारी जाए ?

◆◆◆ स्पेस में बुलेट फायर करने पर जल क्यों नहीं जाती ?



1 ] स्पेस में कौन से नियम लागू होते हैं ?

दोस्तों स्पेस में सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण नियम लागू होता है कि वहां पर आपको जीरो ग्रेविटी में रहना पड़ता है यानी कि गुरुत्वाकर्षण का बल वहां पर जरा भी नहीं लगता । जिस तरह हम पृथ्वी पर हमारे सभी काम करते हैं उस तरह से हम वहां पर काम नहीं करते । यहां तक कि अगर हमें कहीं पर बैठना हो या फिर चलना हो तो उस काम में काफी दिक्कतें आती है और अगर यह काम हमें स्पेस पर करने हो तो किसी चीज का सहारा लेकर ही करने होते हैं ।


स्पेस सूट के बिना नहीं जा सकते स्पेस शटल के बाहर :


दोस्तों वहां पर वातावरण ना होने की वजह से वहां पर सांस लेने के लिए और बाकी चीजों के लिए हमें सूट की जरूरत पड़ती है और यह सूट जो बनाये जाते हैं वह इंसान द्वारा बनाई गई सबसे महंगी चीज में एक है । और ऐसे सूट पहनने के बाद ही एस्ट्रोनॉट को स्पेस में भेजा जाता है । यह सूट काफी मजबूत होते हैं और किसी भी टकराव को झेल सकते हैं । साथ में यह सूट के अंदर वातावरण नियंत्रित करने के लिए काफी सारे उपकरण लगाए जाते हैं ताकि बाहर से आने वाले गर्मी या फिर ठंडी एस्ट्रोनॉट को ना लगे ।


किसी भी चीज का वजन नहीं होता है :


दोस्तो हमने अभी ऊपर बात की , की जीरो ग्रेविटी स्पेस में नियम लागू होता है तो यह नियम सभी चीजों पर लागू होता है । फिर चाहे वह कितनी भी भारी चीज क्यों ना हो या फिर कितनी छोटी चीज क्यों ना हो । यह जीरो ग्रेविटी का नियम सभी चीजों पर लागू होता है । यहा तक कि आपके आंखों में आए हुए आंसू भी वहां पर हवा में ऊपर तैरने लगते हैं और कितना भी बड़ा स्पेस शटल हो वहां पर तैरने लगता है । तो आपको यहां पर पता चल गया होगा कि स्पेस में किसी भी चीज का वजन नहीं होता है । अगर सबसे बड़ी चीज की बात करें तो आपको सूर्यमाला के ग्रहण के बारे में पता ही है यह ग्रह अभी तो स्पेस में तैरते ही है ।


एक ही फोर्स ( Force ) में चलती है सभी चीजें :

दोस्तों यह पॉइंट हमारे आर्टिकल के लिए काफी महत्वपूर्ण है और इसी पॉइंट के आधार पर आज हम यह आर्टिकल को देखेंगे । दोस्तों स्पेस में एक चीज कॉमन है कि वहां पर किसी भी चीज पर जो बल या फिर फोर्स लगाया जाए तो वह चीज उसी फोर्स के साथ आगे चली जाती है । जब तक कि वह किसी चीज से टकरा नहीं जाती तब तक वह आगे ही जाती है । अब आपको समझ में आ गया होगा कि स्पेस में अगर किसी चीज से या फिर बंदूक से गोली दागी जाए तो वह क्या होगी । अगर फिर भी नहीं जानते तो मैं आगे यही बताऊंगा कि स्पेस में गोली दागने पर क्या होता है ।


2 ] क्या हो अगर स्पेस में गोली मारी जाए ?

दोस्तों स्पेस में अगर गोली दागी जाए तो वह उसी फोर्स से आगे चली जाएगी । अगर बंदूक की फायर करने की स्पीड 5 किलोमीटर प्रति सेकंड के हिसाब से है । तो गोली भी उसी स्पीड से आगे चली जाएगी और जिसने भी गोली दागी है उसको झटका लगेगा और वह पीछे चला जाएगा । आपने देखा होगा कि पृथ्वी पर अगर गोली सामने दागी जाए तो गोली दागने वाले व्यक्ति को एक छोटा सा झटका जरूर लगता है । कुछ इसी प्रकार का ही अनुभव स्पेस में भी होगा मगर पीछे जाने वाले व्यक्ति को हम स्पेस में रोक नहीं सकते । उसे रोकने के लिए किसी व्यक्ति को उसे रोकना पड़ेगा वह खुद नहीं रुक सकता । अगर उस गोली पर किसी छोटी पिस्तौल से फायर हुआ है तो वह गोली थोड़ीसी आगे चली जाएगी मगर कीसी बड़ी गन के साथ वह गोली स्पेस में दागी जाए तो वह काफी स्पीड में आगे चली जाएगी और तब तक नहीं रुकेगी जब तक उस गोली के सामने कोई एस्ट्रॉयड या फिर उल्का पिंड नहीं आता तब तक वह गोली नहीं रुकेगी । अब यहां पर सवाल आता है कि वह गोली में आग क्यों नहीं पाती ।


3 ] गोली स्पेस में फायर करने पर आग क्यों नहीं जाती ?

दोस्तों अगर किसी ने गोली स्पेस में दागी तो वहां पर आपको एक बात ध्यान में रखनी जरूरी है , कि वह गोली स्पेस में आगे चलते वक्त कभी भी नहीं जल पाएगी क्योंकि स्पेस में वातावरण नहीं होता और किसी भी चीज को जलने के लिए या फिर उसमें आग लगने के लिए तीन चीजों की जरूरत हमेशा पड़ती है । इंधन , गर्मी और हवा । इसमें से गोली को हम इंधन मानकर चलते हैं तो आग लगने के लिए हमें चाहिए हवा और गर्मी । अब गर्मी भी हमें सूरज द्वारा मिल जाएगी । अब  हवा यह चीज स्पेस में तो कभी भी नहीं मिल पाती और उसी वजह से ही स्पेस में गोली कभी भी आगे बढ़ते वक्त जल नहीं पाती है । आपने कई बार देखा होगा कि स्पेस शटल जब स्पेस से पृथ्वी की कक्षा में आता है तो वहां पर ही उसे हवा और गर्मी को झेलना पड़ता है और उसी वजह से ही उसमें आगे की ओर थोड़ी आग देखने को मिलती है ।



दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " स्पेस में कौन से नियम लागू होते है ? क्या हो अगर स्पेस में गोली मारी जाए ? स्पेस में बुलेट फायर करने पर जल क्यों नहीं जाती ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

तबतक मत रुको जबतक की लक्ष्य न प्राप्त हो जाये OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ