रामसेतु क्या होता था ? को Google Map में कैसे देखें ? What is Ram Setu ? How to watch Ramsetu in map ?

नमस्कार दोस्तो , मेरा नाम है ओंकार मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है । दोस्तो कई सारे दोस्तो ने कई दिनों से मुझे कमेंट आने के बाद मैंने आर्टिकल आपके लिए लाने का सोच लिया और आज आर्टिकल आपके लिए लेकर आया हूं । दोस्तों अगर आप रामायण में बनाया गया राम सेतु पुल को अपने गूगल मैप पर देखना चाहते हैं तो किस तरह देखा जाता है और किस तरह से सर्च किया जाता है इसकी पूर्ण जानकारी आपके लिए लेकर आया हूं ।


बस तो आपको तो याद होगा कि रामायण मैं बनाया गया पुल जिसे रामसेतु के नाम से जाना जाता है , वह कुछ महीनों पहले गूगल मैप में दिखाई देना शुरु हो चुका था । जिसे गूगल मैप ने काफी मशग्गद करके ढूंढ लिया था । तो दोस्तों यह रामसेतु कुछ कारणों की वजह से गूगल ने अपने गूगल मैप पर दिखाना भी बंद किया था । जिसे अब हम थोड़ा बहुत देख लेते हैं । मैंने बहुत सारे ट्रिक्स को फॉलो करके यह मैप किस तरह देखा जाता है इसका उपाय ढूंढ लिया है । तो दोस्तों चले शुरू करते हैं और जानते हैं कि किस तरह से गूगल मैप में रामसेतु को देखा जा सकता है ।

What is Ram Setu ? How to watch Ramsetu in map ? रामसेतु क्या होता था ?  को Google Map में कैसे देखें ?
Ramsetu On Google Map

रामसेतु क्या होता था ?

◆◆ रामसेतु गूगल मैप में कैसे देखें ?

◆◆◆ कुछ दिन पहले रामसेतु क्यों नहीं दिख रहा था ?

1 ] रामसेतु क्या होता था ?

दोस्तों रामसेतु के बारे में कौन नहीं जानता शायद किसी ने रामसेतु यह नाम सुना होगा या फिर इसका जिक्र उनके जिंदगी में ना आया हुआ ऐसा आपको कोई नहीं मिलेगा । फिर भी हमारे वेबसाइट पर ऐसे उम्र में छोटे बच्चे और नए लोग आते रहते हैं जिन्हें पूर्ण नॉलेज नहीं होता इसलिए मैं रामसेतु क्या था यह आपको यहां पर बताने की कोशिश करूंगा । दोस्तों जब रावण ने श्री राम जी की पत्नी सीता को उनकी कुटिया से लेकर चले गए तब वह उन्हें श्रीलंका के उनके रावण की लंका कहने वाले एक ठिकान पर ले गए और वहां पर उन्हें रखा गया था । जिन्हें बाद में श्री राम भक्त हनुमान जी ने ढूंढ निकाला और वह कहां है वह ठिकान भी श्री राम जी को भी बताया था । जब वह उन्हें लेने के लिए लंका में जा रहे थे तब भारत का आखिरी छोर से लंका तक जाने के लिए जो समुंदर से रास्ता बनाकर जाना पड़ा था और वहां जाने के लिए जो श्री राम जी ने वानरो द्वारा पुल बनाया उसे ही राम सेतु कहा जाता है ।


2 ] रामसेतु गूगल मैप में कैसे देखें ?

दोस्तो रामसेतु गूगल मैप पर देखने के लिए सबसे पहले आपके पास गूगल मैप का एक लेटेस्ट वर्जन ऐप होना जरूरी है क्योंकि पुराने वर्जन के एप्लीकेशन में यह रामसेतु आप नहीं देख सकते हो । इसके लिए सबसे पहले अपना गूगल मैप एप्लीकेशन को अपडेट कर ले अपडेट करने के लिए अपडेट पर क्लिक कर सकते हो ।


UPDATED :: GOOGLE MAP

गूगल मैप पर रामसेतु को देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने गूगल मैप को सेटिंग बदलना पड़ेगा । आप अपने गूगल में आपके गूगल मैप के View सेटिंग को बदलकर Satelite कर दे । यानी कि आप जो भी इस गूगल मैप पर देखोगे वह सेटेलाइट के जैसा दिखना चाहिए । उसके बाद आपको अपने मैंप में भारत के लास्ट प्लेस यानी कि Rameshwaram , Dhanushkoti के जगह पर झूम करके ले जाना है । उसके बाद आप उसे पानी के ऊपर ले यानी कि जो Dhanushkoti का लास्ट है और जहां से पानी शुरू होता है और श्रीलंका तक जाता है । वह एरिया Zoom करना है । अब आप थोड़ी थोड़ी धुंधली रामसेतु की जगह देख सकते हो । इसके लिए आपको अपना एप्लीकेशन अपडेट एक बार जरूर करना है ।


3 ] कुछ दिन पहले रामसेतु क्यों नहीं दिख रहा था ?

दोस्तो रामायण से जुड़े कई सारे से वाद-विवाद आज भी शुरू है और जब गूगल मैप ने रामसेतु लोगों को दिखाया था तब वहां पर बहुत सारी आलोचना वगैरह हो रही थी और इसी के कारण गूगल में अपने रामसेतु गूगल मैप पर दिखाना बंद कर दिया था जो आज भी बंद है । यानी कि आज भी आपको यह स्पष्ट रूप से रामसेतु को नहीं देख सकते । मेरे इस आर्टिकल से आप कुछ धुंधली धुंधली चीजों गूगल मैप में देख सकते हो । कि जब गूगल अपने रामसेतु को गूगल मैप पर दिखा दिया था तब बहुत सारी आलोचना वगैरह हुई थी यानी कि लोग मानने को तैयार नहीं थे कि वह रामसेतु ही है या कुछ और है । और उसी वजह से गूगल में अपने रामसेतु दिखाना बंद कर दिया था ।



दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " रामसेतु क्या होता था ? रामसेतु गूगल मैप में कैसे देखें ? कुछ दिन पहले रामसेतु क्यों नहीं दिख रहा था ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता मत करो,आपको क्या बनना है इस पर विश्वास करो  OKTECHGALAXY.COM / Motivation


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ