नमस्कार दोस्तो , मेरा नाम है ओंकार मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है । दोस्तों आज के आर्टिकल का टाइटल देखकर आपको पता चल ही गया होगा कि आज हम किस विषय पर बात करने वाले हैं । दोस्तों अगर अब ऐसा सोच रहे हैं कि बड़ी फाइल के लिए किस तरह से डाटा का इस्तेमाल करना चाहिए तो मैं आपको इसी के बारे में काफी रोचक और इंपॉर्टेंट इंफॉर्मेशन दूंगा । क्योंकि हमारे फोन में ऐसी कई सारी फाइलें डाउनलोड करनी पड़ती है जिनकी साइज बहुत ही बड़ी होता है , जिनमें गेम्स के अपडेट या फिर मूवी वगैरा डाउनलोड करते वक्त हमें बड़ी-बड़ी फाइल डाउनलोड करनी पड़ती है ।
दोस्तों अगर बड़ी-बड़ी फाइल डाउनलोड करने के लिए आपका इंटरनेट काफी कम होता है यानी कि अगर आपको 2 GB से 2.5GB तक FILES डाउनलोड करनी हो और आपका बैलेंस भी 2GB का हो तो आप क्या करोगे ? पूरा बैलेंस उस फाइल को डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल करोगे या फिर आज का आधा बैलेंस और कल का आधा बैलेंस ऐसे 12:00 बजे से इस्तेमाल करोगे । बहुत सारे ऐसी जगह पर मैंने देखा है कि बड़ी फाइल डाउनलोड करते हैं वह लोग बारा के आसपास फाइल डाउनलोड करने के लिए रख देते हैं । पर दोस्तों यह करना कितना सही है और कितना गलत इसका पूर्ण इंफॉर्मेशन यानी कि नॉलेज में आपको आगे दूंगा । तो दोस्तों चले आज का आर्टिकल शुरू करते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि ।
![]() |
Internet Speed Time |
◆ इंटरनेट का स्पीड इस वक्त अच्छा होता है ?
◆◆ बड़ी फाइल्स कब डाउनलोड नहीं करनी चाहिए
◆◆◆ क्या होगा अगर बड़े File को गलत टाइम पर ही डाउनलोड करना शुरू किया तो
1 ] इंटरनेट का स्पीड किस वक्त अच्छा होता है ?
दोस्तों वैसे तो यह बताना काफी मुश्किल होता है कि इंटरनेट का स्पीड कब अच्छा होता है और कब खराब होता है । यानी आपको अच्छा नेटवर्क कब मिलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं होती । मगर मेरे मानो तो आपको 12:15 से लेकर सुबह के 7:00 बजे तक अच्छे नेटवर्क मिलता है क्योंकि उस वक्त इंटरनेट का या फिर फोन का इस्तेमाल करने वाले लोग काफी कम होते हैं और इसी वजह से आपको इस वक्त अच्छी नेटवर्क मिल जाती है । वैसे तो आजकल 5G का जमाना तो शुरु हो चुका है मगर 5G की तकनीक तो अभी तक आई नहीं है । जो भी हम 4G का इस्तेमाल करते हैं वह भी काफी अच्छा था ऐसा लग रहा है । अगर आप एक अच्छा नेटवर्क का सिम इस्तेमाल करते हो तो आपको काफी बढ़िया नेटवर्क मिल जाता है ।
साथ में ही अगर आप लोगों से या फिर भीड़-भाड़ की जगह से दूर इंटरनेट का या फिर फोन का इस्तेमाल करते हो तो भी आपको आप अच्छी तरह से स्पीड में इंटरनेट का लाभ उठा सकते हो । इंटरनेट का स्पीड बढाने के लिए भी कुछ ट्रिक्स और टिप्स कि हमने पिछले पोस्ट में बात की थी जिसमें वीपीएन क्या है और Airtel का APN सेटिंग कैसे बनाएं इसके बारे में काफी विस्तार से बात की थी । आप चाहे तो नीचे लिंक पर क्लिक करके भी वह पोस्ट पढ़ सकते हो ।
2 ] बड़ी फाइल्स कब डाउनलोड नहीं करनी चाहिए
दोस्तो बड़ी-बड़ी फाइल जिन साइज 2 या फिर 3GB के आस-पास हो उन्हें कब डाउनलोड करना चाहिए यह तो पूरी तरह से आप पर निर्भर है , क्योंकि अगर वह फाइल काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हुई जिसका उपयोग आपको तुरंत ही करना है तो आप वह जब चाहे तब डाउनलोड कर सकते हो । अगर आप किसी भी कंप्यूटर के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड कर रहे हो , तो उसका इस्तेमाल तुरंत होना यह तो एकदम बराबर बात है । और अगर आप कंप्यूटर पर काम कर रहे हो तो उसे डाउनलोड करना काफी जरूरी होता है पर मैं यहां पर मोबाइल के फाइल्स की बात कर रहा हूं । जैसे कि आपको अपने फोन में कोई अपडेट लेना हो या फिर गेम डाउनलोड करनी हो तो आपको वह डाउनलोड एक ही बार डाउनलोड करने को मिलता है और अगर वह डाउनलोड फेल हो जाता है तो आपको दोबारा से इंटरनेट का बैलेंस फोन में लेकर वह फाइल डाउनलोड करनी पड़ती है ।
कभी आप अपना फोन अपडेट कर रहे हो तो वहां पर साफ-साफ लिखा होता है कि कोई दूसरा काम ना करें और अपडेट ना रोके , तो ऐसे में आपको वह फाइल कब डाउनलोड करनी चाहिए और कब नहीं । यह मैं आज आपको बता दूंगा । साथ में अगर आपकी कोई इंपॉर्टेंट फाइल है और आप उसे डाउनलोड करना चाहते हो तो उसे ज्यादा बैलेंस होने पर ही अपडेट या डाउनलोड करें । क्युकी अगर कोई फाइल 10 MB की हो तो आपका 10 MB से ज्यादा इंटरनेट वहां पर इस्तेमाल होता है । मेरी मानो तो अगर आप अपनी फाइल डाउनलोड करने के लिए रख रहे हो तो यह ध्यान रखो कि वह फाइल डाउनलोड होते वक्त 11:45 से 12:15 के बीच में वह फाइल डाउनलोड ना ही करें तो ही अच्छा है । क्योंकि उस वक्त सबसे कम इंटरनेट स्पीड होता है और उस वक्त अगर आपने कोई फाइल अपडेट या डाउनलोड करने के लिए रख दी तो वह प्रोसेस फेल हो सकता है ।
3 ] क्या होगा अगर बड़े File को गलत टाइम पर ही डाउनलोड करना शुरू किया तो ?
दोस्तों 11:45 से 12:15 के बीच इंटरनेट बहुत ही कम होता है क्योंकि शायद सैटेलाइट को इधर से उधर होने के लिए या फिर सही पोजीशन में आकर आपको नेटवर्क प्रदान करने के लिए टाइम लग जाता है । यानी कि उनकी सैटेलाइट की पोजीशन चेंज होते वक्त नेटवर्क कम रहता है इसीलिए आपको बड़ी फाइल डाउनलोड करने के लिए या फिर अच्छा नेटवर्क मिलने के लिए काफी परेशानी आ जाती है । अगर आपकी कोई इंपॉर्टेंट फाइल नहीं है तो आप वह कभी भी डाउनलोड कर सकते हो अपने इंटरनेट के बैलेंस के अनुसार । मगर एक अपडेट के लिए या फिर इंपॉर्टेंट फाइल डाउनलोड करने के लिए आपको नहीं चाहिए तो यह टाइम छोड़कर आप कभी भी वह फाइल डाउनलोड कर सकते हो ।
जब भी आप 12:00 बजे के आसपास इंटरनेट का इस्तेमाल करते हो तो आपको याद ही होगा कि उस दिन का बैलेंस खत्म होता है और अगले दिन का बैलेंस आपके मोबाइल में आ जाता है मगर जब भी उस दिन का बैलेंस खत्म होता है तो अगले दिन का बैलेंस आने के लिए और दोबारा से इंटरनेट शुरू होने के लिए थोड़ा टाइम लग जाता है और उसी वक्त आपके मोबाइल की नेटवर्क कम हो जाती है और यही वह कारण है कि आप को 12:00 बजे के आसपास इंटरनेट का जितना कम हो सके उतना सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए ।
दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है , तो सर्वप्रथम किसी का बुरा सोचना बंद करना होगा । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ