नमस्कार दोस्तो मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों हमने पिछले एक पोस्ट में बात की थी कि टेलीग्राम एप क्या है और किस तरह से हम इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके फीचर्स क्या है । किस वजह से वो इतना फेमस हो रहा है । तो दोस्तों सारे लोगों ने मुझे कमेंट कर दिया था कि हमें टेलीग्राम ग्रुप में ऐड होने की प्रोसेस पता नहीं है और किस तरह से टेलीग्राम ग्रुप में ऐड हुआ जाता है । तो दोस्तो यह काफी सिंपल और आसान होता है ।
दोस्तो अगर आपको भी टेलिग्राम ग्रुप सर्च करने है और उस ग्रुप मे जॉइन होना है तो उसके लिए आपको सबसे पहले ग्रुप का नाम आपके पास होना चाहिये और उस ग्रुप की एक्यूरेट लिंक भी आपके पास होना जरूरी है । इससे आप आसानी से उस ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हो । तो आपको भी किसी ग्रुप में जॉइन होना है तो आप कुछ इस तरह से ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं । इसका प्रोसेस में काफी डिटेल में नीचे बता रहा हुं इस आर्टिकल मे हम जान देंगे की ।
![]() |
Join Telegram Channel |
◆ टेलिग्राम पर ग्रुप कैसे बनाये ?
◆◆ टेलिग्राम पर ग्रुप क्यू बनाये / फायदे
◆◆◆ किसी भी टेलीग्राम ग्रुप पर ऐड कैसे होते हैं ?
1 ] टेलिग्राम पर ग्रुप कैसे बनाये ?
दोस्तो टेलीग्राम पर ग्रुप बनाना वैसे तो कोई मुश्किल काम नहीं है और इस काम के लिए आपको कुछ 2 - 4 स्टेप को ही फॉलो करने होंगे और आप अपना टेलीग्राम ग्रुप काफी आसानी से बना सकते हो । टेलीग्राम ग्रुप बनाने के लिए सबसे पहले टेलीग्राम एप्लीकेशन इंटरनेट से या फिर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें । डाउनलोड करने के बाद ओपन करें और इसमें आप किसी भी नंबर से एक अकाउंट बनाएं ।
दोस्तों अगर आपने टेलीग्राम पर अकाउंट बना लिया है तो आपका आधा काम तो पूरा हो चुका है अब आपको टेलीग्राम पर ग्रुप बनाना है तो मेन पेज पर लेफ्ट साइड में 3 LINES पर क्लिक करें और NEW GROUP पर क्लिक करें । अब अगर आपने NEW GROUP पर क्लिक किया है तो आपको आपका कोई एक फ्रेंड या मेंबर या फिर जितने चाहे फ्रेंड उस ग्रुप में ऐड करने होंगे । शुरुआत में अगर आपके पास कोई कांटेक्ट नहीं हो तो आप किसी को भी एक व्यक्ति को ग्रुप में ज्वाइन कर सकते हो । किसी व्यक्ति को ज्वाइन करने के के लिए उस नंबर पर या फिर व्यक्ति के नाम पर क्लिक करें और ✓ बटन क्लिक कर दें ।
उसके बाद आपके ग्रुप का नाम टाइप करके एंटर करें । दोस्तों यह ग्रुप का नाम जो भी एंटर करोगे या टाइप करोगे तो यह नाम आपके टेलीग्राम ग्रुप का एक लिंक बन जाता है । इसलिए इससे लोगों के सर्च करने लायक बनाए । अगर आपने एक अच्छा सा नाम ग्रुप में दे दिया है तो ग्रुप का प्रोफाइल या डिस्प्ले पिक्चर भी अपलोड करें और करेक्ट ऑप्शन पर क्लिक कर दे आपका ग्रुप बन कर तैयार हो जाएगा ।
2 ] टेलिग्राम पर ग्रुप क्यू बनाये / फायदे
दोस्तो टेलीग्राम पर ग्रुप बनाने से आपको अपने ग्रुप का एक परफेक्ट लिंक मिल जाता है । जो कि बाद में आप जब तक उसे अपने हिसाब से चेंज नहीं करते तब तक वह चेंज नहीं होगा और जो लिंक है वह एकदम परफेक्टली होता है जोकि यूजर को सर्च करने में काफी आसानी होती है ।
अगर आप एक ब्लॉगर या वेबसाइट ओनर हो तो आप अपने ब्लॉग के लिए टेलीग्राम ग्रुप बना सकते हो जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट का भी काफी अच्छे से प्रोमोशन होगा और साथ में आप इससे पैसे भी कमा सकते हो ।
दोस्तों अगर आप कोई टेलीग्राम ग्रुप बनाते हो तो आपको बाकी सोशल मीडिया ग्रुप की तरह यहां पर सिंपल ऑप्शन नहीं मिलते । यहां आपको 1 एडवांस ऑप्शन मिलता है जो कि यह है कि , आप टेलीग्राम ग्रुप में 2,00,000 यूजर या मेंबर ऐड कर सकते हो और अपनी इंफॉर्मेशन इतने सारे लोगों तक पहुंचा सकते हो । अगर आप सोच रहे होंगे कि इतने सारे यूजर का नंबर या नाम कैसे सेव रखें और उन्हें ऐड करें । तो दोस्तों एक सिंपल प्रोसेस है आपको अपने ग्रुप का लिंक बनाकर अलग-अलग सोशल मीडिया तक शेयर करना है ।
दोस्तों अगर आप अपने टेलीग्राम पर कोई ग्रुप बनाते हो तो आपको यहां पर एक बात समझनी होगी कि आपके अकाउंट की तरह ही टेलीग्राम ग्रुप क्लाउड सर्वर पर आपका अकाउंट हमेशा ही सेव रहते हैं । इसलिए आप जितने भी पुराने पोस्ट होंगे वह वैसे ही ग्रुप पर रहेंगे और जब तक आप उन्हें खुद डिलीट नहीं करते तब तक वह पोस्ट अपने आप डिलीट नहीं हो जाते है । अगर आपने अपना ऐप अनइनस्टॉल करके दोबारा इंस्टॉल किया तो भी वह पोस्ट आपको उसी जगह पर मिल जाएंगे ।
3 ] किसी भी टेलीग्राम ग्रुप पर ऐड कैसे होते हैं ?
दोस्तों किसी भी टेलीग्राम ग्रुप में ऐड होना वैसे तो काफी आसान है और काफी मुश्किल भी ऐसा । मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि दोस्तों जब तक आपको किसी टेलीग्राम ग्रुप का परफेक्ट लिंक नहीं मिल जाता तब तक आप उस ग्रुप में ज्वाइन नहीं हो सकते । अब आपको किसी भी ग्रुप का लिंक किस तरह से मिल जाएगा । मैं आपको सभी अलग-अलग रास्तों से बता देता ।
# इंटरनेट के जरिए ::
दोस्तों इंटरनेट पर ऐसे कई सारे टेलीग्राम ग्रुप के लिंक को मौजूद होते हैं अगर आप किसी भी ब्राउज़र में टेलीग्राम ग्रुप लिंक सर्च करोगे तो आपको ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएंगी जिन पर टेलीग्राम के एक्टिव ग्रुप लिंक मौजूद है । आप वहां से डायरेक्टली उस ग्रुप में जा सकते हैं वह भी बिना एडमिन के इजाजत लिए हुए । यह एक अच्छा ऑप्शन मुझे मेरे ख्याल से टेलीग्राम में देखने को मिलता है अगर आपको थोड़ी बहुत भी गलत लिंक मिलती है तो आपको उस ग्रुप में जॉइन होने में दिक्कत आ सकती है क्योंकि अगर किसी वेबसाइट पर इसी ग्रुप के लिंक हो और फिर कुछ दिनों बाद ग्रुप एडमिन वह लिंक चेंज कर दे तो उस ग्रुप में इंटरनेट के द्वारा ऐड होना मुश्किल हो जाता ।
# टेलीग्राम पर सर्च करके ::
दोस्तो टेलीग्राम एक ऐसा ऐप है जिस ने खुद ऐसा सर्च कंट्रोल दिया है जो टेलीग्राम के ग्रुप भी सर्च करवा देता है । जी हां दोस्तों अगर आपको टेलीग्राम से ही टेलीग्राम के ग्रुप सर्च करना है तो आप टेलीग्राम के सर्च बॉक्स में किसी भी टेलीग्राम ग्रुप का नाम टाइप करके सर्च कर सकते हो और आपको टेलीग्राम पर ही ग्रुप की लिस्ट मिल जाएगी । आप जिस तरह का कीवर्ड या फिर शब्द टाइप करके सर्च करते हो ग्रुप भी उसी तरह से सर्च होते हैं यह भी अच्छा खासा ऑप्शन आपको टेलीग्राम में मिल जाता है ।
दोस्तों टेलीग्राम पर ऐसे बहुत सारे ग्रुप है जो दूसरे टेलीग्राम ग्रुप के लिंक शेयर करते रहते हैं । अगर आपको भी ऐसे ग्रुप में जॉइन होना है तो मैं नीचे आपको एक ग्रुप के लिंक दे देता हूं जिससे आप अलग अलग ग्रुप में ऐड हो सकते हो । वह भी एक ही ग्रुप में ऐड होते हुए आप को सही ग्रुप में कई सारे ग्रुप के लिंक मिल जाएंगे । आप सिर्फ उस पर क्लिक करके ही किसी भी ग्रुप तक पहुंच सकते हो और ग्रुप में ऐड हो सकते हो ।
दोस्तों यह तो हो गए कि हमें किस तरह से ग्रुप लिंक मिल जाती है । पर अगर ग्रुप में जॉइन होना है तो उसके लिए आपको एक सही लिंक की जरूरत होती है । अगर आपने इस प्रकार में से किसी एक प्रकार से ग्रुप के लिंक पा ली है । तो आपको सिर्फ उस ग्रुप के लिंक पर क्लिक करना है और वह लिंक आपको सीधे टेलीग्राम एप या फिर telegram.web तक पहुंचा देगी । उसके बाद आप सिर्फ JOIN CHANNEL पर क्लिक करके ही ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हो ।
महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ