सरकार द्वारा महीने का राशन कितना मिला है यह ऑनलाइन कैसे जाने ? How to Get Monthly Ration Details Online

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आज जमाना काफी बदल गया है और छोटी सी छोटी चीज हमें आजकल ऑनलाइन है फिर इंटरनेट के जरिए कई सरी चीजे हमें पता चल जाती है । आजकल लोग सुई और धागे से लेकर कबर्ड तक ऑनलाइन घर पर मंगाते हैं । तो दोस्तों हमारा सरकार द्वारा मिला हुआ राशन जो कि महीने में एक बार मिलता है वह ऑनलाइन बुक प्रोसेस से अलग कैसे रह सकता है । दोस्तों यहां पर मैं राशन ऑनलाइन घर पर मंगाने की बात नहीं कर रहा हूं । आज का यह आर्टिकल अगर आप पूरी तरह पढ़ते हो तो आपको यह पता चलेगा कि आप को कितना राशन सरकार द्वारा मिल जाता है ।

How To Know Ration Details Online for maharashtra
Ration Details Online

राशन की कालाबाजारी कैसे होती थी ?
कौनसी वेबसाइट से महीने के राशन का पता करे ?
महीने का राशन कितना मिला है यह ऑनलाइन कैसे जाने
अपने आसपास के राशन डिस्ट्रीब्यूटर के नाम और कांटेक्ट कैसे जाने ?

1 ] राशन की कालाबाजारी कैसे होती है ?

दोस्तों हमें सरकार द्वारा कितना राशन महीने का मिलता है यह जानना आपका अधिकार है और कर्तव्य भी है । पहले जब राशन मिलता था तब हाथ से पर्ची पर लिखकर उसका हिसाब किताब लिखा जाता था । तब लोगों को यह नहीं बताते थे कि कितना राशन आया है और जो भी एक्स्ट्रा तेल और दाल मिलती थी वह दुकानदार पहले , नहीं दिया करते थे और वह कालाबाजारी करके दूसरी और बेच देते थे । कई बार ऐसा होता था कि जो वजन करने का तराज़ू होता था उसमें सही नाम या वजन नहीं होता था  उसकी वजह से भी लोगों को कम राशन मिलता था पर अब ऑनलाइन होने की वजह से मशीन पर ही बता दिया जाता है कि कितना राशन मिला है और कितने रुपए हो गए हैं ।


 ऑनलाइन रिसीट के द्वारा आज डायरेक्टली पता चलता है कि कितना राशन आया है और कितना हमें मिलेगा । यह काम एक मशीन द्वारा किया जाता है । और ऐसी मशीन राशन की दुकान पर रखना अनिवार्य है । पहले जब हाथ से रसीद बनाई जाती थी तब गलत बताया जाता था कि इस महीने राशन काम आया है और इतना ही मिलेगा या फिर दाल चावल इस महीने नहीं आए ऐसा पुराने टाइम में बताया जाता था । मगर आज हम पूरी नॉलेज इंटरनेट द्वारा ले सकते हैं ।


2 ] कौनसी वेबसाइट से महीने के राशन का पता करे ?

दोस्तों अगर आपको भी जानना है कि किस तरह से हम अपना 1 महीने का राशन कितना आया है और कितना मिलेगा यह जानना है तो यह प्रोसेस काफी आसान है । इसके लिए सरकार द्वारा एक वेबसाइट बनाई है जिसमें आपको अपना राशन कार्ड का नंबर एंटर करना है और अपने फैमिली का डिटेल और राशन कार्ड डिटेल देख लेना है । इसके लिए आपको एक वेबसाइट पर एंटर करना होगा जिसका नाम है Mahafood.gov.in । यह काम किस तरह से होता है यह हम आगे विस्तार से जानेंगे ।


3 ] सरकार द्वारा महीने का राशन कितना मिलता है यह ऑनलाइन कैसे जाने ?

दोस्तो अभी मैंने बताया कि इस काम के लिए Maharashtra सरकार ने एक वेबसाइट भी बनाई है । जिसकी मदद से आप अपना राशन कार्ड डिटेल ले सकते हो अगर आपको उस वेबसाइट पर एंटर करना है तो नीचे में उस वेबसाइट का नाम दे दूंगा वहां पर क्लिक करके आप उस वेबसाइट पर एंटर हो जाए और आपके सामने उस वेबसाइट का फ्रंट पेज यानी होम पेज ओपन हो जाएगा होम पेज पर ही आपको एक सर्च बॉक्स दिखता है । जिसमें आपको अपने राशन कार्ड का SRC NO. टाइप करना है । और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है । जिससे वह नंबर सर्च हो जाएगा और आपके सामने आपकी फैमिली की डिटेल आ जाएगी । अब इस लिस्ट में आप अपने फैमिली मेंबर के सारे नाम देख सकते हो और आपको कितना दाल चावल वगैरह मिलता है वह देख सकते हो । अब इसका फायदा यह होगा कि अगर कोई राशन दुकान का मालिक आपको कम राशन दे या फिर कोई चीज ना दे तो आप उसे यह दिखा सकते हो और अपना राशन ले सकते हो ।


CHECK : RATION DETAILS

राशन की कालाबाजारी कैसे होती थी ? कौनसी वेबसाइट से महीने के राशन का पता करे ? सरकार द्वारा महीने का राशन कितना मिला है यह ऑनलाइन कैसे जाने ? अपने आसपास के राशन डिस्ट्रीब्यूटर के नाम और कांटेक्ट कैसे जाने ?

4 ] अपने आसपास के राशन डिस्ट्रीब्यूटर के नाम और कांटेक्ट कैसे जाने ?

दोस्तों इस वेबसाइट को राशन से रिलेटेड कई सारे इश्यू और प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए बनाया गया है । इसलिए इस वेबसाइट पर आपको आपके आसपास के राशन डिस्ट्रीब्यूटर या दुकान मालिक के नाम जानने का भी एक ऑप्शन दिया गया है । अगर आपको किसी चीज के लिए राशन दुकान मालिक का कांटेक्ट नंबर या फिर डिस्ट्रीब्यूटर का ईमेल एड्रेस जानना है तो वह भी इस वेबसाइट में आसानी से कर सकते हो । अगर आप महाराष्ट्र स्टेट से हो और किसी भी जिले से हो तो मैं आपको नीचे लिंक दे रहा हूं वहां से अपना जिला सिलेक्ट करके डिस्ट्रीब्यूटर के नाम और कांटेक्ट जान लेना ।



5 ] Mahafood.Gov.In वेबसाइट के फायदे

दोस्तों अगर बात करें कोई नया राशन कार्ड बनाने की या रेशन कार्ड में कुछ चेंज करने की तो वह भी काम इस वेबसाइट के द्वारा किए जाते हैं । बस आपको यह वेबसाइट ठीक से इस्तेमाल करना आना भी जरूरी है क्योंकि इस वेबसाइट में इतने सारे ऑप्शन दे दिया है कि उन्हें समझने के लिए मुझे हर एक नया पॉइंट पर आर्टिकल आना होगा । अगर आपको भी है वेबसाइट इस्तेमाल करते वक्त काफी दिक्कतें आती है तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं मैं हर एक कमेंट में एक नया आर्टिकल आपके लिए लेकर आऊंगा ।


दोस्तों आज बहुत सारे काम ऑनलाइन हो रहे हैं फिर भी कालाबाजारी या फिर ऑनलाइन ठगी बहुत ही कॉमन बात है और ऐसे काम कोई भी कर सकता है । जैसे कि झूठी बातें बता कर या फिर घुमा फिरा कर बातें करके भी आपसे फ्रॉड कर सकते हैं और आपका हक का राशन कम दे सकते हैं । इससे आपका नुकसान हो सकता है इस वेबसाइट का फायदा यह है कि आपको अपने हक का राशन लेने का पूरा अधिकार वेबसाइट देती है क्योंकि अगर कोई दुकानदार आपको कम राशन दे तो आप इस वेबसाइट की डिटेल उस दुकान मालिक को बताकर या दिखाकर अपना हक का पूरा राशन ले सकते हो ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " राशन की कालाबाजारी कैसे होती थी ? कौनसी वेबसाइट से महीने के राशन का पता करे ? सरकार द्वारा महीने का राशन कितना मिला है यह ऑनलाइन कैसे जाने ? अपने आसपास के राशन डिस्ट्रीब्यूटर के नाम और कांटेक्ट कैसे जाने ? "

यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं, उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं । OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ