नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आज के आर्टिकल का टाइटल देखकर आपको समझ में आ गया होगा कि इस आर्टिकल में हम आज हेलो एप के द्वारा किस तरह से ऑनलाइन पैसे कमाते हैं इसके बारे में काफी विस्तार से इंफॉर्मेशन लेंगे । जी हां दोस्तों हेलो आपकों दे रहा है आपको ऑनलाइन कमाने का एक बेहतर मौका ।
दोस्तो ऑनलाइन कमाने के लिए आज इंटरनेट पर कई सारे सोर्सेस और एप्लीकेशन , वेबसाइट आ गई है । अगर आपको भी ऐसे ही वेबसाइट के बारे में कुछ पता नहीं है तो मेरी वेबसाइट का ONLINE EARNING का लेबल एक बार जरूर पढ़े जिसमें मैंने ऑनलाइन कमाने के कई सारे रास्ते बताए हैं । साथ में हमारे वेबसाइट को फीडबर्नर द्वारा या फिर आपके किसी भी सोशल मीडिया द्वारा नोटिफाई यानी कि सब्सक्राइब जरूर करें ताकि मैं अगर आगे जाकर कुछ ऑनलाइन कमाने के नए-नए रास्ते लेकर आता हूं तो आपको उसके बारे में तुरंत पता चले । तो दोस्तों ऑनलाइन कमाना कों नहीं चाहता ? घर बैठे बैठे और अपना काम संभालते संभालते कमाई हो जाए तो किसे पसंद नहीं है ? इसलिए ही लोग ऑनलाइन कमाने के बारे में सोचते हैं । तो दोस्तों हेलो आप भी कुछ वैसा ही है । अब इससे किस तरह पैसे से कमाए जाते हैं इसके बारे में हम जानेंगे सबसे पहले आप यह जान लो कि आपको इस आर्टिकल से क्या कुछ फायदा होगा और इंफॉर्मेशन मिले ।
![]() |
How to earn with Hello App |
◆ हेलो एप क्या है ?
◆◆ हेलो एप पर आप अकाउंट कैसे ?
◆◆◆ हेलो एप से पैसे किस तरह से कमाए ?
◆◆◆◆ हेलो एप की कमाई बैंक में ट्रांसफर कैसे करें ?
1 ] हेलो एप क्या है ? Hello App के Facts
दोस्तों हेलो आप को कौन नहीं जानता है ? हेलो ऐप के अपने कई सारे टीवी चैनल और ऐप में Ads देखे होंगे । बहुत सारे हेलो ऐप के Ads हमेशा ही आते रहते हैं । दोस्तों या एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर आप फोटो वीडियो और टेक्स्ट द्वारा पोस्ट पब्लिश कर सकते हो । जिस पर आप क्यों फ्रेंड ऐड करने का और फॉलोअर्स बढ़ाने का भी ऑप्शन है । अगर आप पोस्ट शेयर करते हो फिर चाहे वह फोटो में हो या वीडियो में तो उसमें फेसबुक की तरह लाइक कमेंट और शेयर जैसे ऑप्शन है । जो कि कॉमन ऑप्शन है । मगर दोस्तों हेलो एप में आप पैसे भी कमा सकते हो एक अलग ऑप्शन आपको इस एप्लीकेशन में देखने को मिलता । वैसे तो बहुत सारे एप्लीकेशन में पैसे कमाए जाते हैं मगर इस एप्लीकेशन की बात थोड़ी अलग है क्योंकि इसे इस्तेमाल करते करते ही आप पैसे कमाना शुरू करते हो ।
हेलो ऐप 2016 में रिलीज हुआ मगर ऑफिशियल रिलीज नहीं था बाद में इसे स्टेबल रिलीज किया गया यानी कि हमेशा के लिए रिलीज किया गया । पहले यह iOs के लिए December 6, 2018 और इसके बाद में April 26, 2019 को एंड्रॉयड के लिए रिलीज किया गया ।
https://m.hello.com/ यह इसकी ऑफिशिअल वेबसाईट है । यहा से वेबसाईट पर जा सकते हो और ऐप डाउनलोड कर सकते हो और इसकी इन्फोर्मेशन ले सकते हो । आप वेबसाइट पर जाकर सिर्फ इसका एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हो फिर चाहे वह एप्लीकेशन एंड्राइड में हो या फिर अन्य कोई प्लेटफॉर्म पर हो । वह वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हो । वेबसाइट से अकाउंट को इस्तेमाल करना संभव नहीं है क्योंकि इस वेबसाइट पर सिर्फ साइन अप यानी अकाउंट बनाने का ऑप्शन दिया गया है साइन इन करके अकाउंट इस्तेमाल करने का ऑप्शन आपको सिर्फ एप्लीकेशन में ही मिलेगा ।
2 ] हेलो एप पर आप अकाउंट कैसे ?
हॅलो ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले एप्लीकेशन डाउनलोड करे डाउनलोड करने के बाद ओपन करे । ओपन करने के बाद आपको ऐप इस्तेमाल करने के लिए लैंग्वेज याने की भाषा भि चुननी है । भाषा चुनने के बाद एप्लीकेशन इस्तमाल करने के लिये तयार है । यानी कि आप इस एप्लीकेशन पर लोगों द्वारा किए गए पोस्ट देख सकते हो और पढ़ सकते हो बाकी काम करने के लिए आपको इस पर अकाउंट बनाना जरूरी है । अकाउंट बनाने के लिए Profile के आयकन पर क्लिक करें । उसके बाद अपना फोन नंबर एंटर करे और नेक्स्ट क्लिक कर दे । उसके बाद फोन नंबर पर OTP आयेगा जो यह एप्लीकेशन ऑटोमॅटिकली व्हेरिफाय कर देगा और अकाउंट बन जायेगा । ऑटोमेटिकली वेरीफाई होने के लिए वह नंबर आपके उसी फोन में इंसर्ट होना चाहिए नहीं तो आपको ओटीपी वेरीफाई खुद करना होगा ।
3 ] हेलो एप से पैसे किस तरह से कमाए ?
दोस्तों जब आप इस पर अकाउंट बनाते हो तो आपको तुरंत ही 1 कॉइन से लेकर 5 कॉइन तक मिल जाते हैं । तो इस 1 कॉइन को हमें साइड में रखते हुए पैसे किस तरह से कमाए जाते हैं यह देखना है । दोस्तों इस एप्लीकेशन में पैसे कमाने के कई सारे रास्ते इसे आपके रनिंग के ऑप्शन में दिए गए हैं । आपके इस ऐप के होम पेज में एक कॉइन का आइकन दिखाई देगा । उस पर आपको क्लिक कर देना । इस ऑप्शन में आपको वह सारे रास्ते दिखाई देंगे । इसमें से ऐप को शेयर करके एक व्यक्ति इस ऐप के साथ जोड़ दिया जाए तो आपको ₹350 तुरंत मिल जाते हैं और आप जितने देर तक आप इस्तेमाल करते हो उसके हिसाब से आपके कॉइन भी बढ़ जाते हैं । अपनी कमाई लोगों के साथ शेयर करने पर भी आपके पास कॉइन काफी बढ़ जाते हैं । दोस्तों हेलो एप पर कमाए हुए पैसे और कॉइन दोनों अलग-अलग होते हैं । आप कॉइन को पैसों में ना समझे । कमाए हुए पैसे आपको अलग से दिखाई देते हैं और क्वाइन अलग से दिखाई देते हैं । कॉइन को बाद में आपको पैसों में कन्वर्ट करके बैंक में सेंड करना होता है । अब यह क्वाइन को पैसा में कन्वर्ट करना है तो इसका टाइम 3:00 बजे के आसपास हैलो ऐप द्वारा ही बताया गया है । यानी कि हेलो एप पर आपने जितने भी कॉइन जमा कर उसे उनके हिसाब से पैसों में कन्वर्ट कर देता है । यानी कि अगर आपके हजार कॉइन होते हैं तो आपको कुछ ₹3 के आसपास मिल जाते हैं ।
दोस्तों अगर आपने अपनी आईडी से या यूआरएल से किसी एक व्यक्ति को ऐप में जोड़ा हो तो उसके ₹350 तो आपको मिल ही जाते हैं । मगर वह व्यक्ति जितनी देर तक वह एप्लीकेशन इस्तेमाल करता है उसका भी पैसा आपको हर रोज अलग से आता ही रहता है । तो दोस्तों को यह प्रोसेस मैंने आपको हेलो आपके द्वारा पैसे कमाने की बताई है ।
4 ] हेलो एप की कमाई बैंक में ट्रांसफर कैसे करें ?
दोस्तों हेलो ऐप द्वारा कमाई हुई कमाई यानी पैसे जो कि कॉइन को कन्वर्ट करके और फ्रेंड्स को जोड़कर अपने कमाए हैं उन्हें बैंक में सेंड करके बैंक से निकालना भी जरूरी है । तो उसके लिए आपको सबसे पहले वह पैसे बैंक में ट्रांसफर करना भी जरूरी है । तो यह काम करने के लिए सबसे पहले आप अपने कमाई की हुई पेज पर जाएं और वहां से WITHRAW लिखा हुआ है उस पर क्लिक कर दें । उस पर क्लिक करने के बाद आपको पेटीएम का फोन नंबर ऐड करना है जो आपने पेटीएम अकाउंट बनाते वक्त दिया था वही नंबर हेलो एप पर दे । हेलो ऐप अपने आप आपका अकाउंट उस नंबर से ढूंढ लेगा और उसके बाद आप से अकाउंट में पैसे हेलो द्वारा सेंड कर सकते हैं ।
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " हेलो एप पर आप अकाउंट कैसे ? हेलो एप से पैसे किस तरह से कमाए ? हेलो एप की कमाई बैंक में ट्रांसफर कैसे करें ? "
जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है, ये जानने वाला भी महान होता है । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ