गेमिंग के लिए बेस्ट ऐप कौन सा है ? गेमिंग मोड के फायदे, What is Gaming Mode ?

नमस्कार दोस्तो , मेरा नाम है ओंकार मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है । दोस्तो आप अगर कोई गेम खेलते हो या फिर गेमिंग से रिलेटेड कोई आपका यूट्यूब चैनल वगैरह है जिसकी वजह से आपको हर वक्त गेम खेलनी पड़ती है । तो आज OKTECHGALAXY आपके लिए काफी फायदे का एक आर्टिकल लेकर आया है । जिसकी मदद से आप काफी आसानी से गेम खेल सकते हो । अब आप यह सोच रहे होंगे कि काफी आसानी से का क्या मतलब है ? गेम तो वैसे भी हम खेल रहे हैं । तो दोस्तों मेरे पास ऐसे कई सारे मामले आ गए हैं जिसमें मुझे पूछा था कि गेम बहुत Lag ( हैंग ) हो रही है और इसके लिए क्या करे ?।


दोस्तो मैंने उनके लिए एक सिंपल सी सलाह दी थी कि आपने फोन का थोड़ा बहुत डांटा जो काम का नहीं है उसे हटा दीजिए ताकि गेम अच्छी तरह से चलने लगेगा और LAG नहीं होगा और कहीं अटके का भी नहीं । तो ऐसे में वह ट्रिक थोड़ी बहुत काम आ गई पर ज्यादा वक्त नहीं चली क्योंकि हमारा मोबाइल का डाटा एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने की वजह से दोबारा से उतना ही हो जाता है या फिर उससे भी बढ़ जाता है और फिर से आपका फोन गेम खेलते वक्त स्लो हो जाता है । इससे एक छोटी सी ट्रिक से बचा जा सकता है और आप अच्छी तरह गेम खेल सकते हैं तो इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि 

Best Game Booster App ? Game के लिए Best App ? बिना रुके games कैसे खेले ?
Game Booster App

बिना रुके गेम कैसे खेले ?

◆◆ गेमिंग के लिए बेस्ट ऐप कौन सा है ?

◆◆◆ गेमिंग का ऐप किस तरह से काम करता है ?

◆◆◆◆ गेमिंग मोड के फायदे



1 ] बिना रुके गेम कैसे खेले ?

दोस्तों कोई भी ऑनलाइन गेम जैसे कि पब्जी कॉल ऑफ ड्यूटी , फ्री फायर या फिर कोई भी अन्य ऑनलाइन गेम खेलते वक्त आपका इंटरनेट कम होने की वजह से या फिर फोन में स्पेस ना होने की वजह से अगर आपकी गेम रुक जाती है या फिर अटक अटक कर आप वह गेम खेलते हो तो दोस्तों आज से मेरी ट्रिक्स को फॉलो करने के बाद आपको यह प्रॉब्लम यानी दिक्कत नहीं आएगी । इसके लिए आपको बेस्ट और सही ऐप एप्लीकेशन डाउनलोड करना है , जिसे Game Mode के नाम से भी जाना जाता है । आप अगर इस एप्लीकेशन को अभी इंस्टॉल करके इस्तेमाल करना चाहते हो तो नीचे GAME MODE पर क्लिक करें ।


GAME MODE

2 ] गेमिंग के लिए बेस्ट ऐप कौन सा है ?

वैसे तो दोस्तों जो गेमिंग के लिए बनाए हुए बजट फोन होते हैं । उन फोन में गेमिंग का एक अलग ऑप्शन मिल जाता है जिसे GAME SPACE या फिर गेम GAMING MODE से जाना जाता है । इसमें आप जो भी गेम डाउनलोड कर लेते हो वह ऑटोमेटिकली ऐड हो जाती है । अगर आपके फोन में कोई गेमिंग के लिए एप्लीकेशन नहीं है तो आप इंटरनेट से गेमिंग कोई भी एक एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हो । मुझे जो भी अच्छा लगा वह Gaming Mode क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो । दोस्तों यह एप्लीकेशन एकदम बढ़िया तरीके से काम करता है और इस्तेमाल करने के लिए भी आसान है । बहुत सारे गेमर इस एप्लीकेशन को काफी ज्यादा पसंद करते हैं । क्योंकि यह एप्लीकेशन आपको गेमिंग में कहीं भी रुकावट आने नहीं देगा ।


3 ] गेमिंग का ऐप किस तरह से काम करता है ?

दोस्तों गेमिंग के लिए बनाया गया यानी कि गेमबूस्ट करने के लिए बनाया गया एप्लीकेशन सबसे पहले गेम इंस्टॉल करने के बाद इस एप्लीकेशन में वह ऑटोमेटिक डिटेक्ट करके ऐड कर देता है और गेम इस्तेमाल करने के लिए ओपन करता है । तो वह वह सारा कैचे मेमोरी स्पेस हटा देता है और बैकग्राउंड में बैटरी सेविंग का भी काम करता है । अगर आप उस एप्लीकेशन के लिए या फिर नोटिफिकेशन रोक देते हो तो वह नोटिफिकेशन को भी रोक देता है । इससे आपकी फोन में गेम खेलते वक्त नेटवर्क कम ज्यादा नहीं होता साथ में कॉल आने का खतरा भी कम हो जाता है । बहोत सारे गेमर game की स्ट्रीमिंग करते है तब कॉल आने का खतरा रहता है । गेमिंग मोड़ के साथ वह खतरा नहीं रहता । 


# गेमिंग मोड़ के लिए मेरा ओपिनियन

मैंने जबसे एक न्यू डिवाइस गेम के लिए लिया यानी कि एक फोन ले लिया तो उसमें 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज था । उसने पहले से एक गेम स्पेस ऑप्शन मौजूद था और यह मेरे मोबाइल के फोन के लिए काफी ज्यादा फायदे का रहा । मैं जब भी गेम खेलता हूं तो ऑटोमेटिकली रैम को बढ़ा देता है और बैटरी सेविंग मोड भी अच्छी तरह से मेंटेन रखता है । हालांकि मैं इसके नोटिफिकेशन ऑफ नहीं करता हूं क्योंकि कुछ महत्वपूर्ण कॉल आने की जरूरत मुझे हमेशा पड़ती है । अगर आपको भी ऐसी नोटिफिकेशन जरूरी है तो आप उस नोटिफिकेशन को ऑफ ना करें । उसे हमेशा बंद ही रखें । क्योंकि अगर आप ऑफिस में जॉब करते हो या महत्वपूर्ण कॉल आपको भी आते हैं , तो वह कॉल आप गेम पूरा होने तक नहीं ले सकते । इससे आपको नुकसान हो सकता है । दोस्तों गेमिंग मोड़ के साथ गेमिंग खेलने के बाद मुझे ऐसा लगा कि एक गमर के लिए गेमिंग मोड एप्लीकेशन बहुत ही जरूरी है


4 ] गेमिंग मोड के फायदे

# बैटरी को बूस्ट करना ::

दोस्तों जब भी आप गेम खेलते हो तो वहां पर आपको फोन की बैटरी कितनी देर तक चलेगी यानी कि इतनी देर तक आप उस बैटरी के साथ गेम खेल सकते हो यह बहुत बड़ी चिंता आपको लगी रहती है । तो गेम मोड जब भी आप फोन में शुरू करते हो तो यह एप्लीकेशन आपकी फोन की बैटरी की ज्यादा ख्याल रखता है । यानी कि बैकग्राउंड में जो अभी प्रोसेस फोन में चल रहा हो उसे यह वह रोक देता है और आपकी बैटरी को सेव करने का भी काम करता है ।


## नोटिफिकेशन ऑन / ऑफ करना ::


दोस्तों गेमिंग मोड एप्लीकेशन में नोटिफिकेशन को ऑफ करना है या ऑन रखना है यह पूरी तरह से आप पर डिपेंड रहता है । अगर आपको अपने नोटिफिकेशन ज्यादा महत्वपूर्ण लगते हैं तो आप इसे ऑफ रख सकते हो । अगर आप चाहते हो कि गेम खेलते वक्त आपको कोई कॉल या मैसेज ना करें और गेम खेलते वक्त कोई भी डिस्टरबेंस ना हो तो आप इस नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते हो । उसके बाद आपको ना ही कॉल के नोटिफिकेशन आएंगे ना ही मैसेज के नोटिफिकेशन आएंगे । अगर आप स्ट्रीमिंग करते हो तो ऐसे वक्त में गेमिंग के बीच कॉल अाना काफी नाराज करने वाली बात होती है । अगर आप भी स्ट्रीमिंग करते हो तो नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते हो उसके बाद नोटिफिकेशन आना बंद हो जाएंगे ।


### नेटवर्क को बढ़ाना ::


दोस्तो गेम स्पेस मोड़ को आपके फोन का नेटवर्क बढ़ाने के लिए  यानी कि गेम खेलते वक्त अच्छा नेटवर्क पाने के लिए भी काफी उपयोग में लाया जाता है । अभी हमने देखा कि नोटिफिकेशन किस तरह से इस एप्लीकेशन द्वारा बंद किए जाते हैं और अगर आप गेम खेलते वक्त कोई कॉल भी ना आए या फिर मैसेज ही ना आए तो आपका नेटवर्क जरा भी कम नहीं होगा और आप बेहतर तरीके से गेम खेल सकते हो । साथ ही यह फोन के रैम को भी बूस्ट करता है इसका मतलब यह है कि रैम खाली होने की वजह से भी आपका फोन गेम खेलते वक्त अच्छा एक्सपीरियंस देगा ।



दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " बिना रुके गेम कैसे खेले ? गेमिंग के लिए बेस्ट ऐप कौन सा है ? गेमिंग का ऐप किस तरह से काम करता है ? गेमिंग मोड के फायदे "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

यदि जिंदगी में शांति चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल पर लेना छोड़ दो  OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ