किन Brands के Advertising करने की जरूरत पड़ती है ? नए ब्रांड कैसे Advertising कर सकते हैं ?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों पिछले एक पोस्ट में हमने टेलीग्राम द्वारा पैसा किस तरह से कमाया जाता है उसके बारे में काफी विस्तार से जानकारी ली थी और कई सारे एप्लीकेशन के पोस्ट में हमने देखा था कि किस तरह से एप्लीकेशन उनका प्रमोशन अलग-अलग माध्यम से करते हैं । तो आज का आर्टिकल मेरे हिसाब से ऐसे ऑनलाइन पैसा कमाने वाले लोगों के लिए काफी फायदा होगा और अब मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं आगे विस्तार से बताऊंगा । दोस्तो अगर आपने कोई टेलिग्राम ग्रुप बनाया है और पैसा कमाने के लिए कोई ॲडव्हायझर ढूंढ रहे हो जो आपको ॲडवटाईज दे आौर आप पैसा कमा सको तो इसके लिए मैं आपको कुछ ऐसे रास्ते या प्रकार बताऊंगा जिससे आप एडवरटाइजर को ढूंढ सकते हो और उनके ऐड अपनी टेलीग्राम ग्रुप पर लगा सकते हो ।


दोस्तों कोई भी Advertising  करने के लिए या फिर किसी ब्रांड का एडवर्टाइज बनाने के लिए और उसे पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले यह जानना जरूरी है किस तरह के एप्लीकेशन को ऐड करके ब्रांडिंग करने की जरूरत पड़ती है । अगर आप यह जान सके कि किस तरह एप्लीकेशन अपने ब्रांड की पब्लिशिंग करते हैं या Advertising  करते हैं तो आपको काफी आसानी से ऐड या प्रमोशन के लिए ब्रांड मिल जाएंगे ।

Brands Advertising ..किन एप्लीकेशन / ब्रांड को Advertising  करने की जरूरत पड़ती है ? नए ब्रांड कैसे Advertising कर सकते हैं ? Advertising  करने के फायदे
Brands Advertising

किन एप्लीकेशन / ब्रांड को Advertising की जरूरत पड़ती है ?

◆◆ नए ब्रांड कैसे Advertising कर सकते हैं ?

◆◆◆ ब्रांडिंग Advertising  करने के फायदे



1 ] किन एप्लीकेशन / ब्रांड को Advertising  करने की जरूरत पड़ती है ?

# नया ऐप , प्रोडक्ट या ब्रांड लांच होने पर ::

दोस्तों जब भी कोई नया ब्रांड या फिर नया एप्लीकेशन लांच होता है जो कि अच्छे से नहीं चल पाता है या उसे पॉपुलैरिटी नहीं मिलती है तो उस ब्रांड को ज्यादा से ज्यादा Advertising  करने की जरूरत पड़ती है और ऐसे एप्लीकेशन अगर आप कहीं ढूंढ लेते हो या फिर उस एप्लीकेशन के ऑनर आप तक आ जाते हैं तो आपको एप्लीकेशन के ब्रांडिंग की ऑफर मिल सकती है और उसका पैसा आप आसानी से कमा सकते हो । इसलिए आपके वेबसाइट या फिर अन्य किसी भी सोशल मीडिया ग्रुप पर आपको ऐसे Advertising  लेने के मैसेज भी पब्लिश करने पड़ सकते हैं । जिसके बाद वह एप्लीकेशन का ओनर या फिर ब्रांड का ऑनर आप तक आ जाएगा और आपको एप्लीकेशन के ऐड आपके वेबसाइट पर या फिर ग्रुप पर पब्लिश करने को कह देगा इसका पैसा आप कमा सकते हैं ।


# कोई ब्रांड या एप्लीकेशन पॉपुलर ना होने पर ::


इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे वेबसाइट ब्रांड और एप्लीकेशन होते हैं जो कि जल्दी पॉपुलर नहीं हो पाते हैं और ऐसे एप्लीकेशन से आप पैसे कमा सकते हो या इसे ऊपर के ट्रिक जैसा ही समझ सकते हो । अगर कोई ब्रांड या फिर एप्लीकेशन इंटरनेट पर ट्रेंड नहीं करता है या लोगों में पॉपुलर नहीं बनता है तो उस ब्रैंड के मालिक अच्छा खासा वेबसाइट या ग्रुप हमेशा ही ढूंढते रहते हैं । अगर आपका भी ग्रुप या वेबसाइट काफी पॉपुलर है तो आप उनके ऐड बनाकर अपने वेबसाइट पर लगा सकते हो और पैसे पैसा कमा सकते हो । हालांकि ज्यादातर बड़े एप्स और ब्रांड डायरेक्टली बड़ी एडवरटाइजिंग कंपनियों से कांटेक्ट करती है मगर छोटे-छोटे ब्रांड ऐसे छोटे-छोटे ग्रुप हमेशा ही सर्च करते रहते हैं ।


# मार्केटिंग बढ़ाने के लिए ::

दोस्तों अगर आपने कहीं देखा होगा तो आपको पता चल जाएगा कि कोई ट्रेंडिंग या पॉपुलर ब्रांड भी हमेशा उनकी Advertising  करते रहते हैं । हालांकि वह हमेशा टीवी चैनल या फिर गूगल ऐडसेंस जैसी बड़ी ऐड नेटवर्क कंपनी से यह काम करवाते हैं । पर अगर आपका भी ग्रुप काफी बड़ा है । जिसमें 50000 या 100000 के आसपास लोग शामिल है तो ऐसे मार्केटिंग बढ़ाने के लिए वह लोग आप तक भी आ सकते हैं और उससे आपको भी पैसा मिल सकता है ।


2 ] नए ब्रांड कैसे Advertising कर सकते हैं ?

दोस्तों अगर आपने ऊपर में से किसी एक रास्ते को फॉलो करते हुए लोगों तक पहुंच गए और उन ब्रांड के मालिक तक पहुंच कर उनके ऐड हासिल कर लिए तो आपको भी नए ब्रैंड का ब्रांडिंग करके पैसा कमाना आसान हो जाएगा । इसलिए जब भी आप को लगे कि आपने अच्छे खासे लोग अपने ग्रुप में ऐड कर लिये है तो ऐसे नए-नए एप्लीकेशन का पता लगाए जिन्हें Advertising  करने की जरूरत है और अपने वेबसाइट पर भी ऐसे ऐड लगाए । जिसके बाद कोई तो वह देखेगा और आप तक पहुंच जाएगा जिसके बाद उनके अलग-अलग ऐड अपने वेबसाइट पर या सोशल मीडिया ग्रुप पर पब्लिश करके पैसा कमा सकते हो और किसी भी नए ब्रैंड की ब्रांडिंग कर सकते हो ।



3 ] Branding / Advertising  करने के फायदे

# ब्रैंड मालिक को Advertising के फायदे ::

दोस्तों जब भी कोई ऐप , प्रोडक्ट या ब्रैंड का मालिक या ओनर उसके ब्रांड की Advertising करता है तो उन्हें भी और बहुत सारे फायदे मिलते हैं । जैसे कि उनका प्रोडक्ट ज्यादा बेचा जाना या फिर इंटरनेट पर देखा जाना ऐसे फायदे उनको मिलते हैं । साथ में उस प्रोडक्ट के मांग बाजार में बढ़ जाना । उस प्रोडक्ट की खरीदी बिक्री बढ़ने जैसे फायदे ब्रैंड मालिक को होते हैं और वह प्रोडक्ट लोगों तक अच्छे से पहुंचाता है और Advertising  का यही मतलब होता है कि अपना प्रोडक्ट लोगों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचाया जाए जिससे कि वह ही प्रोडक्ट लोग याद रखें और खरीदें ।


## Advertising करने वाले को फायदे ::


दोस्तों जब भी कोई वेबसाइट या फिर ग्रुप / एप्लीकेशन किसी दूसरे ब्रांड की Advertising करता है या फिर कहे ब्रांडिंग  करता है तो सबसे पहले उसे यही फायदा होता है कि उसे उस Advertising के पैसे मिलते हैं । फिर चाहे वह एडवर्टाइज इंटरनेट के द्वारा की जाए न्यूजपेपर द्वारा की जाएया फिर ग्रुप और पेजस के द्वारा की जाए उसमें कोई फर्क नहीं पड़ता । जो भी उस किसी ब्रैंड की ब्रांडिंग या फिर Advertising  करे उसे पैसे ही मिलते हैं और आजकल सभी पैसे कमाने के पीछे ही लगे हैं तो आपको जो भी रास्ता अच्छा लगा उस रास्ते से कोई भी एक ब्रांड ढूंढ ले और उसकी Advertising करके पैसे कमाए ।



दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " किन एप्लीकेशन / ब्रांड को Advertising करने की जरूरत पड़ती है ? नए ब्रांड कैसे Advertising कर सकते हैं ? Advertising करने के फायदे "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो कि, तुम्हारी सफलता शोर मचा दे  OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ