फोन Black List और White List क्या होती है ? ब्लैक लिस्ट ऐड और रिमूव कैसे करे ? What is black list Or White List In Phone

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों अगर आप हमारे वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो हमारे आर्टिकल हमेशा पूरे जरूर पढ़ें ताकि आपके मन में कोई डाउट ना रहे । साथ में अगर कोई प्रॉब्लम आ जाती है या फिर कहीं पर आपको इंफॉर्मेशन समझ में नहीं आती तो कमेंट जरूर करें । तो दोस्तों आज का आर्टिकल खासकर उन लोगों के लिए है जो हमेशा फोन नंबर को ब्लॉक लिस्ट में ऐड करते हैं या फिर हमेशा लोगों को ब्लॉक करते हैं । मगर उन्हें बाद में वह ब्लॉक नंबर निकालने में दिक्कत आती है । तो ऐसे में क्या करना जरूरी है इसका आज हम पूरी इंफॉर्मेशन लेंगे ।


दोस्तों किसी को ब्लॉक करना काफी आसान होता है मगर दिक्कत तब आती है जब उस नंबर को अनब्लॉक करने की या फिर ब्लॉक से बाहर निकालने की जरूरत पड़ती है । आपने अगर किसी को ब्लॉक किया है तो आपको यह प्रोसेस काफी जल्दी समझ में आ जाएगी ।  मगर ब्लॉक करने के लिए हमेशा दो लिस्ट होती है जिन्हें Black List और White List ऐसे दो नामों से जाना जाता है । यह दोनों नामों की लिस्ट अलग-अलग काम करती है । यह शायद आपको पता नहीं होगा । तो इसके बारे में आज हम पूरा इंफॉर्मेशन लेंगे तो दोस्तो आज किस आर्टिकल में हम जानेंगे की

What is black list Or White List In Phone ? ब्लॅक लिस्ट में नंबर कैसे करते है ?
Black List Or White List Details

ब्लैक लिस्ट क्या होती है ?
◆◆ व्हाइट लिस्ट क्या होती है ?
◆◆◆ ब्लॅक लिस्ट में नंबर कैसे करते है ?
◆◆◆◆ व्हाईट लिस्ट में नंबर कैसे रहते है ?
◆◆◆◆◆◆ ब्लैक लिस्ट से नंबर रिमूव कैसे करे ?
◆◆◆◆◆◆ ब्लैक लिस्ट और व्हाइट लिस्ट के फायदे 


Popular Or Famous Contents .




1 ] ब्लैक लिस्ट क्या होती है ?

दोस्तो अगर आपको किसी व्यक्ति को ब्लॉक करना है और किसी के कॉल या मेसेज आपतक आने से रोकने का है टो उन नंबर को Black List में ऐड करने पड़ते है और ऐसे ही ब्लॉक किए हुए नंबर जिस लिस्ट में ऐड हो जाते हैं या फिर जमा हो जाते हैं उस लिस्ट को ही BLACK LIST कहा जाता है । वैसे यह शब्द कई जगह पर इस्तेमाल किया जाता है । जैसे की कोई देश ब्लैक लिस्ट हो गया है या कर दिया तो वहा पर भी कहा जाता है । मगर हमें टेक्निकल हिसाब से और मोबाइल डिवाइस के हिसाब से ही यह आर्टिकल देखना है । इसलिए हम उसी हिसाब से ब्लैक लिस्ट को समझ पाएंगे । तो दोस्तों ब्लैक लिस्ट ऑप्शन हर एक फोन के लिए होता ही है । फिर चाहे वह फोन एंड्रॉयड वर्जन हो या फिर iOs फोन । किसी भी फोन में आपको ब्लैक लिस्ट का ऑप्शन जरुर मिलता है । अगर देखा जाए तो काफी पुराने यानी शुरुआती दिनों के फोन से ही दिया ब्लैक लिस्ट ऑप्शन फोन में होता ही आ रहा है ।


2 ] White List क्या होती है ?

दोस्तो White List शब्द से तो आपको पता चल गया होगा कि White List , ब्लैक लिस्ट के उल्टा होता है । यानी कि जो नंबर आप को कभी भी ब्लैक लिस्ट में या फिर ब्लॉक लिस्ट में नहीं ऐड करने और उन नंबर फोन आपको हमेशा आना जरूरी है तो आप उस नंबर को White List में ऐड कर सकते हो । इसके बाद आपको वह नंबर ब्लैक लिस्ट में ऐड करने का ऑप्शन नहीं मिलता है । यानी व्हाइट लिस्ट में ऐड किया हुआ नंबर बादमें आपको ब्लैक लिस्ट में ऐड करने का ऑप्शन मिलता ही है मगर वह नंबर आप ब्लैक लिस्ट में ऐड नहीं कर सकते । अगर आपको कोई नंबर ब्लैक लिस्ट में ऐड करना है तो सबसे पहले उस नंबर को ब्लॉक लिस्ट से बाहर निकल कर White List में ऐड करना होगा ।


3 ] ब्लॅक लिस्ट में नंबर कैसे ऐड करते है ?


दोस्तों किसी भी नंबर को ब्लैक लिस्ट में ऐड करने के लिए या फिर ब्लॉक करने के लिए काफी सिंपल सा प्रोसेस होता है । काफी सारे फोन में यह ऑप्शन एक जैसे ही आपको मिल जाता है ।  इसे ढूंढने के लिए आपको ज्यादा दिक्कत नहीं आती । बस आपको जो भी नंबर ब्लॉक करना है उसे लोंग प्रेस करना है और एक पॉपअप सब मेनू ओपन होने के बाद आपको उस नंबर को डिलीट करने के ऑप्शन के साथ साथ कॉल हिस्ट्री हटाने के ऑप्शन मिलते हैं और वहां पर ही आपको उस नंबर को ब्लॉक करने का एक ऑप्शन मिलता है । आप अगर उस पर क्लिक करते हो तो वह नंबर ब्लॉक लिस्ट में ऐड हो जाता है उसके बाद उस नंबर से ना कॉल आ सकते हैं ना ही मैसेज आ सकते हैं । 

या फिर किसी भी कॉल की कॉल हिस्ट्री निकाल कर रखते हो और राइट साइड पर ऊपर थ्री डॉट्स पर क्लिक करते हो तो वहां से भी आपको किसी भी कॉल को ब्लैक लिस्ट करने का ऑप्शन आसानी से मिल जाता है ।


4 ] व्हाईट लिस्ट में नंबर कैसे ऐड रहते है ?

दोस्तों जिस तरह से हम ब्लैक लिस्ट में नंबर ऐड करके वह नंबर ब्लॉक करते हैं तो यहां पर व्हाइट लिस्ट में नंबर ऐड करने का प्रोसेस या फिर स्टेप कुछ अलग है । जिस तरह हम ब्लॉक लिस्ट में नंबर ऐड करने के लिए लॉन्ग प्रेस करके ADD TO BLACK LIST पर क्लिक करके वो नंबर ब्लॉक करते थे । तो व्हाइट लिस्ट में नंबर ऐड करने के लिए ऐसा नहीं कर सकती । क्योंकि कुछ फोन में यह ऑप्शन ADD TO BLACK LIST के बगल में या नीचे ही मौजूद होता है और अगर आपने कोई नंबर पहले से ब्लॉक लिस्ट में ऐड किया है तभी ऑप्शन आपको ADD TO BLACK LIST में के पास दिखाई देता है । नहीं तो आपको सेटिंग में जाकर यह प्रोसेस करनी पड़ती है ।


नंबर को White List में Add करने के लिए आपको अपने फोन के सेटिंग में जाना होगा और वहां पर सर्च बॉक्स में सर्च करना होगा White List । आपके सामने व्हाइट लिस्ट का ऑप्शन आ जाएगा वहां से आप + के आइकन पर क्लिक करके कोई भी नंबर वाइट लिस्ट में ऐड कर सकते हो ।


दोस्तों कुछ फोन के सेटिंग में सर्च बॉक्स का ऑप्शन नहीं मिलता है तो आपको मैं बता रहा हूं उस स्टेप को फॉलो करते हुए White List के ऑप्शन तक जाना है । शायद White List का ऑप्शन कुछ फोन में ना हो या फिर अलग नाम से हो तो मुझे कमेंट जरूर करें । दोस्तों मेरे हिसाब से अगर आप अपने सेटिंग में जाकर SYSTEM APP पर क्लिक करके CALL पर क्लिक करते हो तो वहां पर आपको BLOCK का एक ऑप्शन मिलता है । उसमें आपको Black List और White List ऐसे दोनों ही ऑप्शन मिल जाते हैं । अगर आपको यहां से Black List में नंबर ऐड करना है या फिर White List में नंबर ऐड करना है तो आप दोनों ही काम कर सकते हो ।


5 ] ब्लैक लिस्ट वाइट लिप्स से नंबर कैसे रिमूव करें ?

दोस्तों ब्लैक लिस्ट या फिर वाइट लिस्ट से नंबर रिमूव करना काफी ही आसान है । आपको वही प्रोसेस दोबारा फॉलो करके यानी कि System App में जाकर Call का ऑप्शन सेलेक्ट करना है और वहां से दोबारा से Black List खोलनी है । अब अगर आपको व्हाइट लिस्ट में से या फिर ब्लॉक लिस्ट में से नंबर रिमूव करना है तो वह ऑप्शन चुनना है और लॉन्ग प्रेस करके वह नंबर उस लिस्ट से बाहर करना है यानी कि रिमूव कर देना है ।


6 ] ब्लैक लिस्ट और व्हाइट लिस्ट के फायदे 

दोनों लिस्ट में क्या फर्क है यह भी जानना जरूरी है , वैसे तो दोस्तों मेरे हिसाब से ब्लैक लिस्ट में नंबर ऐड करना या फिर नंबर ब्लॉक करना काफी सारे लोगों को अच्छी तरह से आता है । मगर यह पोस्ट आप तक पहुंचाने का मेरा उद्देश्य है कि आपको वाइटलिस्ट के बारे में भी पता चले । दोस्तों व्हाइट लिस्ट में नंबर ऐड करने से आपके वह नंबर कभी भी ब्लॉक हो नहीं सकते । बहुत बार ऐसा होता है कि हम गलती से कोई नंबर ब्लॉक करते हैं और उसे ब्लॉक लिस्ट से निकालना भूल जाते हैं या फिर हमें ब्लॉक लिस्ट से नंबर निकालना नहीं आता है और वह नंबर वैसे ही ब्लॉक लिस्ट में पड़ जाते हैं और उसके बाद हमारे उस नंबर से कोंटेक्ट टूट जाते हैं । तो अगर वह नंबर ब्लॉक लिस्ट के अलावा व्हाइट लिस्ट में ऐड करते हो तो आपके वह नंबर गलती से भी कभी ब्लॉक नहीं हो पाएंगे


बहुत बार हमारे घर के नंबर होते हैं जो कि बहुत सारे इंपॉर्टेंट कॉल आने की वजह बनते हैं और ऐसे कॉल अगर गलती से ब्लॉक हो जाए तो हमारे बहुत सारे काम बंद पड़ जाते हैं या फिर अटक जाते हैं । इसलिए मेरे हिसाब से व्हाइट लिस्ट का फोन में होना और उस लिस्ट में महत्वपूर्ण नंबर ऐड होना भी जरूरी है । आपको क्या लगता है कृपया कमेंट करके जरूर बताएं ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि "
ब्लैक लिस्ट क्या होती है ? व्हाइट लिस्ट क्या होती है ? ब्लॅक लिस्ट में नंबर कैसे करते है ? व्हाईट लिस्ट में नंबर कैसे रहते है ? ब्लैक लिस्ट से नंबर रिमूव कैसे करे ? ब्लैक लिस्ट और व्हाइट लिस्ट के फायदे "


दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

दुनियाँ में दो तरह के लोग होते है एक वो जो दुनियाँ के अनुसार खुद को बदल लेते है और दूसरे वो जो खुद के अनुसार दुनियाँ को बदल देते है। OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ