नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट पर OKTECHGALAXY.COM आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसे App के बारे में जानने की कोशिश करेंगे जिसमके मदद से हमें यह पता लग सकता है कि हमें कोरोना है कि नहीं । यह आर्टिकल मुझे कुछ दो या 3 दिन पहले ही शुरू कर देना चाहिए था और आप तक पहुंचाना चाहिए था । पर मेरी कुछ तबीयत खराब होने की वजह से मैं यह नहीं कर पाया इसके लिए मैं आपसे दिल से माफी चाहता हूं और आज मैं यह आर्टिकल आपके लिए लेकर आया हूं ।
दोस्तो आज कोरोना की वजह से पूरी दुनिया ही खतरे में आ गई है और इससे बच पाना काफी मुश्किल होता जा रहा है और इसके चलते ही भारत सरकार ने एक ऐप लॉन्च किया है । जिसकी मदद से हम अपने इलाके में कोरोना वायरस तो मरीज है या नहीं इसका पता लगा सकते हैं और हमें खुद को भी अगर कोरोना वायरस है या नहीं इसका भी पता हम इस ऐप द्वारा लगा सकते हैं । तो दोस्तों यह एप क्या है और कैसे काम करता है और इसे इस्तेमाल कैसे करें इसके बारे में भी हम काफी विस्तार से बात करेंगे और यह कैसे इस्तेमाल करें यह जानेंगे ।
![]() |
Aarogya Setu App Review |
◆ हमें कोरोना पता करने के लिए ऐप
◆◆ AROGYA SETU ऐप कैसे डाउनलोड और इस्तेमाल करें ?
◆◆◆ अपने इलाके में कोरोनावायरस है या नहीं कैसे पता करें ?
1 ] कोरोना पता करने के लिए ऐप ?
दोस्तों कोरोना का पता लगाने के लिए ऐप का तो हम संवारा नहीं ले सकते क्योंकि यह कोई स्केनर वगैरह नहीं है इसलिए Corona का पता लगाना वैसे तो काफी मुश्किल है । पर यह ऐप द्वारा हमारे प्रश्न और उसके जवाब को उस ऐप को देखकर ही इस ऐप का पता लगा सकते हैं । इसके लिए भारत सरकार ने यह एप्लीकेशन कुछ दिनों पहले ही गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च कर दिया था । इसका नाम है AROGYA SETU । अगर आपको आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना है तो इसे डाउनलोड करना होगा । डाउनलोड करने के लिए नीचे डाउनलोड बटन पर या फिर आरोग्य सेतु पर क्लिक कर सकते हो और वहां से आप एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हो ।
2 ] ऐप कैसे डाउनलोड और इस्तेमाल करें ?
दोस्तों आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को डाउनलोड करना काफी आसान है । अगर आपने ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक किया हो तो आप डायरेक्टली गूगल प्ले स्टोर पर पहुंच सकते हो और वहां से एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हो । अगर आपने पहले से ही यह एप्लीकेशन डाउनलोड कर लिया है तो इसे ओपन करें और ओपन करने के बाद एप्लीकेशन को ब्लूटूथ और लोकेशन यानी कि जीपीएस को ऑन करने कि पर्मिशन मांगेगा उसके लिए परमिशन दे दो । इससे वह एप्लीकेशन यह पता लगाएगा कि यूजर कहां से एप्लीकेशन यूज कर रहा है और उसके हिसाब से आप से क्वेश्चन पूछेगा और फिर आपको उस एप्लीकेशन पर अपने जवाब भी देने हैं ।
जब आप यह ऐप इस्तेमाल करते हो तो एक चैटिंग बॉक्स खुल जाएगा जिसमें आपको अपने जवाब रिटर्न भेजने होते है । दोस्तों Corona वायरस में जवाब देने के लिए यह एप्लीकेशन आपको अपने पिछला कुछ रिकॉर्ड पूछता है । जैसे कि आपका AGE क्या है और आप हाल ही में कहीं अंतरराष्ट्रीय जगह पर घूम के नहीं आए हो या आए हो यह पूछेगा । साथ में यह भी पूछेगा कि आपको खांसी या फिर कफ़ जैसी बीमारी है या नहीं ? अगर है तो आप इसका जवाब हा ही रिपीट करके दें और नहीं है तो नहीं करके छोड़ दो । साथ में आपको यह भी पूछ लेगा कि यह आपको कोई गंभीर बीमार ही है या नहीं अगर है तो है करके ही जवाब दे । बहुत सारे यूजर बताते वक्त डर के मारे गलत जवाब दे देते हैं और अपना मोहल्ला या फिर अपने आप को छुपा लेते हैं ऐसा ना ही करें तो ही अच्छा है ।
अगर आपने सही सही जवाब इस एप्लीकेशन को रिपीट करके दिए हैं यानी कि सभी जवाब आपने इस एप्लीकेशन को सेंड कर दिए हैं . तो आपको यह ऐप बता देगा कि आपके इलाके में कोरोना का कोई मैरिज है या नहीं ? यह उस इलाके से आए हुए केस से पता लगाता है कि वह इलाका कोरोना से संक्रमित है या नहीं ? अगर आपने सही जवाब दे दिए तो यह फाइनल में आपको बता देगा कि आपको कोरोना हुआ है या नहीं । इसलिए मैं कहता हूं कि इसका जवाब आप सही-सही ही दे तो ही अच्छा है । साथ में अगर आपको पीएम केयर फंड में अपना डोनेशन देना है तो उसका भी आप ऑप्शन यहां पर दिया गया है । पीएम केयर फंड वह इंफॉर्मेशन लेकर किसी भी पेमेंट सेंडिंग ऐप को ओपन करके वहां से पीएम केयर फंड में अपना डोनेशन दे सकते हो ।
अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ