नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आज के इस पोस्ट का टाइटल देखकर तो आपको पता चल गया होगा कि हम आज किस पोस्ट के बारे में बात करेंगे । दोस्तो आज हम कुछ गूगल पर खेले जाने वाले मजेदार ट्रिक के बारे में बात करेंगे । जिसकी मदद से आप काफी सारे से मजे ले सकते हो । या टाइम पास कर सकते हो । गेम खेलने के लिए या ट्रिक देखने के लिए गूगल के पेज के साथ या फिर एक ट्रिक देखने के लिए आपको क्या करना होगा और किस तरह से हम यह कर सकते हैं । इसे मैं आपको काफी विस्तार से नीचे बता दूंगा । सबसे पहले इस पोस्ट में हम क्या जानने को मिलेगा यह आपको बता देता हूं
![]() |
Google Searching Page Games |
◆ गूगल page पर मजेदार गेम
◆◆ गूगल में Thanos टाइप करने पर क्या होगा ?
1 ] गूगल पर मजेदार ट्रिक्स / गेम
दोस्तों गूगल पर ऐसे कई सारे मजेदार ट्रिक्स और गेम्स है जो कि आपको टाइम पास करते वक्त गेम का एक मजा देते हैं और अगर आपको खाली वक्त में इंटरनेट पर खाली वक़्त में कुछ मजेदार करना है तो आप यह एक ट्रिक देख सकते हो और बार-बार यह गेम खेल सकते हो । इसके लिए आपको क्या करना होगा और किस तरह से हम गूगल के साथ मज़ेदार ट्रिक्स का मजा ले सकते हैं यह मैं आपको बता रहा हूं ।
2 ] गूगल में Thanos टाइप करने पर क्या होगा ?
दोस्तों गूगल सर्च में अगर आप यह शब्द टाइप करोगे तो आपको काफी सारे मजे एक पेज के साथ ले सकते हो । या दोस्तों इसे टाइप करने पर यानी अगर आप गूगल क्रोम ब्राउजर पर Thanos टाइप करके सर्च करोगे तो आपको एक है ना उसका Gauntlet या फिर हाथ दिखाई देता है और इससे अगर आप सर्च करने के बाद हाथ के आइकन पर क्लिक करते हो तो आपको वह पेज या पेज के इंफॉर्मेशन गायब होते हुए देखने को मिल जाती है । जिस तरह से हमने अवेंजर्स इनफिनिटी वॉर और अवेंजर्स एंडगेम में देखा था कि Thanos अपनी चुटकी बजाता है और सब कुछ कैसे धीरे धीरे गायब होता है , यह तो आपने कई बार फिल्म में देखा होगा । तो इस Gauntlet पर आपने क्लिक कर दिया तो आपका वह पेज धीरे-धीरे इंफॉर्मेशन खाली कर देता ।
जी हां दोस्तों कुछ थोड़ी थोड़ी इनफार्मेशन उस पेज पर से गायब होती है और लास्ट में यह पेज पूरी तरह से वाइट यानी ब्लैंक दिखाई देता है और अगर आप दोबारा से उसी Gauntlet पर क्लिक करते हो तो वह इंफॉर्मेशन वापस आती हुए आपको देखने को मिलते हैं । जब आप Gauntlet पर क्लिक करते हो तो सेम अवेंजर्स एंडगेम में जो सीन की आवाज थी जब सब गायब होते हैं तो वह आवाज भी आपको सेम यहां पर सुनने को मिलती है । यह कुछ ट्रिक है जो थोड़ी से इंफॉर्मेशन के साथ है । वह आपको एक बार जरूर ट्राई करके देखनी चाहिए । अगर आपने भी यह ट्रिक ट्राई करके देखा है तो कमेंट में जरूर बताएं ।
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " गूगल page पर मजेदार गेम . गूगल में Thanos टाइप करने पर क्या होगा ? "
हमेशा जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है, मान लो तो हार होगी, ठान लो तो जीत होगी । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ