क्या भविष्य में चीजें अदृश्य की जा सकती है ?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आज के पोस्ट का टाइटल देखकर आपको पता चल ही गया होगा कि आज हम किस विषय पर बात करेंगे । अगर आपको ऐसा लगता है कि यह कैसा सवाल है कि व्यक्ति अदृश्य हो सकती है या नहीं ? या फिर किसी अदृश्य की जा सकती है या नहीं ? तो दोस्तों ऐसा सोचना भी कोई गलत बात नहीं है । पर दोस्तों आज का विज्ञान काफी आगे निकल गया है और जो चीजें हो नहीं सकती थी वह भी विज्ञान के द्वारा की जा रही है । तो दोस्तों आज हम ऐसे ही विज्ञान को चुनौती देने वाले एक आर्टिकल को देखेंगे ।

दोस्तो किसी भी चीज को अदृश्य बनाने के लिए या फिर उसे गायब करने के लिए कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है । कुछ लोग इसे मैजिक कहते हैं तो कुछ लोग इसे हाथ चलाखी भी कहते हैं । पर दोस्तों अगर किसी चीज को हमें अदृश्य करना पड़े तो उसके लिए जरूरी है कि उस चीज सबसे छोटी बनाई जाए ये फिर पारदर्शी बनाई जाए । तो दोस्तों ऐसे क्या कारण है जिसकी वजह से हम किसी भी वस्तु को गायब होने वाली वस्तु बनाए तो वह गायब हो जाए । यही आज का हमारा मुख्य उद्देश्य है  इसमें हम जानेंगे कि ।

How to Invisible Any Object ? Can things be made invisible in the future? Can things be made invisible in the future?
Invisible Technology

चीज को गायब करने के लिए कौनसी चीजों की जरूरत है ?

◆◆ क्या इससे पहले कोई चीज है एक अदृश्य हो चुकी है ?

◆◆◆ क्या भविष्य में चीजें अदृश्य की जा सकती है ?

◆◆◆◆ अदृश्य चीजें बनाने के फायदे

◆◆◆◆◆ अदृश्य ताकत और विज्ञान में क्या फर्क है ?



1 ] किसी चीज को गायब करने के लिए कौन सी चीजों की जरूरत पड़ती है ?


दोस्तों किसी भी चीज को गायब करने के लिए यानी कि अदृश्य बनाने के लिए उस वस्तु की आने वाली रोशनी अपने अंदर सामा कर लेनी होगी और वह आर पार पहुंचाने होगी । जो भी चीजें हम अपने आंखों से देखते हैं तो वहां पर एक नियम लागू होता है कि आसपास की पडने वाली रोशनी उस चीज पर पड़ती है और वह रोशनी फिर से हमारे आंखों की ओर आती है और उसी वजह से ही हमें वह चीजें स्पष्ट रूप से दिखाई देती है । आपने कई बार देखा होगा कि जिन्हें चश्मा लगा है उन्हें कुछ चीजें कम दिखाई देती है । तो वहां पर भी एक ही नियम लागू होता है कि वह उस रोशनी को नहीं देख पाते उसी वजह से ही उन्हें वह चीजें स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देती । इसलिए किसी भी चीज को अदृश्य बनाने के लिए ऐसी चीज बनाई जाए जो कि आने वाली रोशनी अपने में समा ले और आगे से निकाल दे ।


दोस्तो आपने कई बार देखा होगा कि कांच के गिलास या फिर कांच की वस्तुएं हम जब भी देखते हैं तो वहां पर हमें देखने को मिलता है कि आया हुआ प्रकाश या रोशनी उसके अंदर जाती है और दूसरी ओर से निकल जाती है तो हम वहां पर देखते हैं उस चीज के दूसरे तरफ का भाग दिखाई देता है । यहां पर हमें रोशनी रिफ्लेक्ट होती हुई नहीं दिखाई देती वह उस वस्तु के आर-पार जाती हुई दिखाई देती है । तो इससे तो आपको पक्का समझ में आ गया होगा कि किसी वस्तु को अदृश्य बनाने के लिए उस चीज से रोशनी को आरपार निकाला जाए या फिर वह वस्तु उस रोशनी को पूरी तरह रोक ले । 


2 ] क्या इससे पहले कोई चीज है एक अदृश्य हो चुकी है ?

वैसे तो दोस्तो आपने बरमूडा ट्रायंगल का नाम सुना ही होगा उसमें भी कई सारी चीज है जो कि गायब हो गई है और आज तक वह दिखाई नहीं दे रही है । पर कई सारे लोग कहते हैं कि वह चीज है काफी वर्षों बाद देखने को मिल चुकी है । पर यह कितना सच है यह तो वह लोग ही जानते होंगे पर यह तो पानी में गायब हो जाने वाली चीज है । और इसका और हमारा पोस्ट का कुछ लेना-देना नहीं है पर आने वाले वक्त में में बरमूडा ट्राएंगल से रिलेटेड भी काफी इंटरेस्टिंग और नई इनफार्मेशन आपके लिए जरूर लाएंगे ।


दोस्तों पूरी दुनिया भर के वैज्ञानिक इस खोज में लगे हुए हैं कि क्या सच में चीजें गायब की जा सकती है ? या फिर यह देखना चाहते हैं कि कोई चीज अदृश्य की जाएगी या नहीं ? इसके लिए कई सारे वैज्ञानिक ने अलग-अलग प्रयोग किए । जिसमें अलग-अलग मैटर इस्तेमाल करके रोशनी को परावर्तित कर दिया या फिर मोड़ दिया इससे हुआ यह कि जो कि कांच की चीजें थी उस पर पड़ने वाली रोशनी ने तो अपना रास्ता बदल दिया और वह चीज है थोड़ी-बहुत गायब होती हुई दिखाई दी ।


दोस्तों हमारा शरीर है वह काफी सारे सेल्स और अलग-अलग पदार्थों से बना हुआ है और यहां पर आपको कांच जैसी कोई चीज तो नहीं दिखाई देगी । इसलिए अगर किसी एक व्यक्ति को अदृश्य किया जाए तो यहां पर वह एक बड़ी चीज को अगर हमें गायब करना होगा । तो उसके लिए हमें काफी बड़ी मात्रा में टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करनी पड़ेगी । जिसमें या तो वह बनाई हुई चीज पूरे व्यक्ति के शरीर के ऊपर लगाई जाए या फिर उस चीज से शरीर ढक दिया जाए और बाद में वह चीज आने वाली रोशनी को अपने आधार पर रोक लेगी या फिर परावर्तित होने से रोक लेगी इससे सामने वाला व्यक्ति हमें नहीं दिख पाएगा ।


हमने कई सारे फिल्मों में देखा है कि कोई व्यक्ति को इसी मशीन में डाला जाता है और उस पर एक्सपेरिमेंट कर दिए जाते हैं । तो दोस्तों किसी दवा से या फिर मशीन द्वारा तो किसी एक व्यक्ति को गायब कर पाना मुश्किल है । इसके लिए एक तरह का सूट होना जरूरी है जो की रोशनी को कंट्रोल कर सके । पर दोस्तों अगर ऐसा सूट को ही बना भी लेता है तो वह गायब हुआ व्यक्ति दूसरे चीजों को नहीं देख पाएगा । क्योंकि वह आने वाली रोशनी भी उस व्यक्ति के आंखों पर पूरी तरह से पड़ेगी और इससे व्यक्ति सामने कि चीजें नहीं देख पाएगा । इसके लिए उस व्यक्ति को अल्ट्रावॉयलेट किरणों को कंट्रोल करते हुए आगे देखना होगा ।


3 ] क्या भविष्य में चीजें अदृश्य की जा सकती है ?


संभावना 1 :  दोस्तों भविष्य में अगर हम किसी चीज को मैटर से भी छोटा बना दे तो शायद हम सबसे अच्छी कामयाबी हासिल कर पाएंगे । दोस्तो मैटर का शब्द आपने पहली बार सुना होगा तो मैं आपको यहां पर बता दूं कि मैटर वह होते हैं जो एक अनु से भी छोटे होते हैं और उन्हें सामान्य आंखों से देखना कभी भी संभव नहीं होता है । अगर ऐसे मैटर की खोज हम करें तो हमें अदृश्य होने से तो कोई नहीं रोक सकता । आपने अगर काफी फिल्में हॉलीवुड की देखी होगी तो आपको मैटर क्या होते हैं और किस तरह से काम करते हैं वह समझ में आ जाएगा ।


संभावना : 2 दोस्तों मेरे ख्याल से अगर हम भविष्य में काफी आगे चले जाए तो हम अदृश्य होने वाली चीजें तो बना ही लेंगे क्योंकि आज मैं जो कुछ चीजें बन रही है उसमें थोड़ा बहुत काम बाकी है । पर अगर बात करें आने वाले कुछ 10 सालों की तो , इस 10 सालों मेंअदृश्य होने वाली चीजें जरूर बना सकेंगे और इसके लिए हमें ज्यादा सायंस लगाने की जरूरत पड़ेगी । पर यह काम कोई मुश्किल नहीं है । अगर हम ऐसी चीजें भविष्य में बना लेते हैं तो यह इंसानों द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी कामयाबी साबित होगी और इससे किसी महत्वपूर्ण चीज को सिक्योर बनाने के लिए काफी फायदा होगा ।


4 ] अदृश्य चीजें बनाने के फायदे

दोस्तों जब भी कोई बड़ा इंवेंशन होता है तो इससे मानव जाति के लिए बहुत बड़ा फायदा होता है और अगर ऐसी अदृश्य चीजें बनाई जाए तो सबसे पहले यह फायदा होगा कि हम हमारी आर्मी को और सिक्योरिटी सिस्टम को काफी अच्छे से सुधार सकेंगे । साथ में ही देश में कोई बड़ा व्यक्ति या वीआईपी लोग हैं जिनकी सुरक्षा होना जरूरी है । उनको भी हम काफी अच्छे से इस टेक्नोलॉजी द्वारा बचा सकेंगे । पर अभी इसके लिए बहुत सारा टाइम बाकी है । 


दोस्तो अदृश्य होने की टेक्नोलॉजी अमेरिका में कुछ हद तक तैयार हो गई थी तब अमेरिका ने इस टेक्नोलॉजी को अपने आर्मी को देने के लिए तैयार हो गए थे और यह टेक्नोलॉजी उनके बड़े-बड़े Tanks और लड़ाकू जेट के लिए भी इस्तेमाल होने की पुष्टि की थी पर यह प्रयोग काफी लंबा चला और उसके लिए अभी भी टाइम बाकी है यानी कि अभी तक तो यह पूरा नहीं हो चुका है और अगर आगे जाकर पूरा होता हैतो अमेरिका अदृश्य होने वाली टेक्नोलॉजी सबसे पहले अपनी आर्मी के लिए दे देगी ।


5 ] अदृश्य ताकत और विज्ञान में क्या फर्क है ?

दोस्तों पुराने जमाने में जो अदृश्य ताकते थी उसे ही आज का विज्ञान पूरे करने के लिए कोशिश कर रहा है । यानी कि जिसे हम पहले अंधश्रद्धा के नाम से जान रहे थे उसे आज का विज्ञान चुनौती दे रहा है और वह अंधश्रद्धा के पीछे का कारण भी विज्ञान से हूं आगे आ रहे हैं । अगर हम सोचते हैं कि किसी मंत्र के द्वारा अदृश्य बना जा सकता है तो हमें यह पुराने खयालात लगेंगे अगर हम कहे कि किसी टेक्नोलॉजी के द्वारा हम अदृश्य बन सकते हैं तो यह में काफी एडवांस लगता है ।


जैसे कि अगर हमने देखा कि रामायण में बना हुआ रामसेतु पुल किस तरह से वैज्ञानिकों द्वारा या फिर गूगल मैप द्वारा ढूंढा गया , तो यह भी एक काम एक टैक्लॉजिक द्वारा ही किया गया है । तो हम पुराने चीज है आज देखने के लिए या फिर उनका अनुभव लेने के लिए टेक्नोलॉजी को या विज्ञान को इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें कोई गलत बात भी नहीं है टेक्नोलॉजी बनती ही इसलिए है । कि हम बीता हुआ कल और आगे आने वाला कल इस तरह का होगा यही देख सकते हैं ।



दोस्तों मैं अगर कहूं कि पुराणों में कहा जाने वाला पारस पत्थर जो कि लोहे को सोना बना दे रहा था । तो आपको यह भी लगेगा कि यह तो बीते हुए कल की बात है और ऐसा पारस पत्थर आज तक तो नहीं मिला है । तो दोस्तों विज्ञान द्वारा ऐसा पारस पत्थर बनाना भी संभव है और इस पर काम भी शुरू है । पर इसके लिए कितना टाइम लगेगा तो किसी को नहीं पता मगर हम ऐसा मैटर बनाए जो कि किसी भी मैटर के साथ या फिर धातु के साथ मिलाया जाए तो वह उसे सोना बना दे । तो यह होगा विज्ञान का करिश्मा जी हां दोस्तों ऐसा करना संभव है और इस पर काम अच्छे से चल रहा है ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " किसी चीज को गायब करने के लिए कौन सी चीजों की जरूरत पड़ती है ? क्या इससे पहले कोई चीज है एक अदृश्य हो चुकी है ? क्या भविष्य में चीजें अदृश्य की जा सकती है ? अदृश्य चीजें बनाने के फायदे ? अदृश्य ताकत और विज्ञान में क्या फर्क है ? "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

पने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते  | OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ