Youtube Content के प्रकार । Youtube के Search Filter कैसे इस्तेमाल करें ? Types of YouTube Content ? How to search for free content for yourself?

 नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और हर बार की तरह आपकामेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों क्या आप एक यूट्यूबर हो और यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसा कमाना चाहते हो । दोस्तों ऐसा है , तो आप को यह जानना भी जरूरी है कि यूट्यूब वीडियो के कंटेंट  के क्या प्रकार होते हैं और किस तरह के कंटेंट हम दूसरे चैनल से ले सकते हैं और अपने चैनल में अपलोड कर सकते हैं । दोस्तों कई ऐसे ही चैनल होते हैं जिनको खुद कैमरा के सामने आकर वीडियो बनाना पसंद नहीं होता है और वह चैनल ज्यादातर दूसरे के कंटेंट अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर देते हैं और फिर उनको कॉपीराइट स्ट्राइक जैसी चीजों का सामना करना पड़ सकता है । तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल से हम यही जानने वाले हैं । इस आर्टिकल में आपको जाने को मिलेगा की

Types of YouTube Content | How to use YouTube filters? How to search for free content for yourself?
Youtube Video Searching Filter

यूट्यूब कंटेंट के प्रकार
◆◆ यूट्यूब के फिल्टर कैसे इस्तेमाल करें ?
◆◆◆ अपने लिए फ्री कंटेंट कैसे सर्च करें ?



1 ] यूट्यूब कंटेंट के प्रकार

दोस्तों यूट्यूब से आप किस तरह से कंटेंट डाउनलोड करते हो और अपने वीडियो में इस्तेमाल करते हो उसके हिसाब से यूट्यूब कंटेंट के कुछ प्रकार पडते हैं । आप उसका इस्तेमाल अपने वीडियो में जिस हिसाब से करोगे उस हिसाब से उस कंटेंट का प्रकार आ जाएगा । जैसे कि


# COPY RIGHTED CONTENT

दोस्तो यूट्यूब पर अपलोड की हुई बहुत सारी वीडियोस ज्यादातर कॉपीराइटेड कंटेंट में ही आती है । जो भी यूट्यूब चैनल अपनी खुद की ओरिजिनल वीडियो बनाए और अपने चैनल पर अपलोड करें तो वह कॉपीराइटेड कंटेंट के कैटेगरी में आ जाती है । इस कैटेगरी की वीडियो आप अपने चैनल के वीडियो पर अपलोड नहीं कर सकते और करना है तो उसके लिए उस चैनल ओनर की परमिशन भी बहुत जरूरी होती है । तो आपने अगर ऐसी वीडियो डाउनलोड कर ली और उसे अपने चैनल पर उपलोड कर दी तो आपको तुरंत कॉपीराइट स्ट्राइक का सामना करना पड़ता है । अगर आपके 1000 से ज्यादा सब्सक्राइब है तो यह खतरा और भी बढ़ जाता है क्योंकि सामने वाला दूसरा चैनल यही सोचता है कि 1000 सब्सक्राइबर पूरे हो चुके हैं तो उनकी वीडियो से आप पैसे कमा रहे हो । 


## CREATIVE COMMON CONTENT

दोस्तों इस तरह के कंटेंट ज्यादातर फ्री होते हैं और आप ऐसे कंटेट अपने वीडियो में या चैनल पर अपलोड कर सकते हो । इसमें ज्यादातर आपको फ्री बैकग्राउंड म्यूजिक , ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट या फिर छोटे साइज के म्यूजिक देखने को मिलते हैं । इन चैनल का मकसद पैसा कमाना ही होता है पर वह फ्री कंटेंट ही दे देते हैं क्योंकि उनका कहना होता है कि आप उनके चैनल का नाम और लिंक आप अपने डिस्क्रिप्शन में डालकर वह कंटेंट इस्तेमाल कर सकते हो । अगर बात करें क्रिएटिव कॉमन कंटेंट की तो आपको बहुत सारे यूट्यूब चैनल मिल जाएंगे । पर ऐसी वीडियो या फाइलों का आपको ज्यादा इस्तेमाल या उपयोग नहीं होता फिर भी वह फ्री है तो इस्तेमाल करना बुरी बात नहीं है ।


2 ] यूट्यूब के फिल्टर कैसे इस्तेमाल करें ?

दोस्तों यूट्यूब आपको वीडियो सर्च करने के लिए काफी अच्छा और काम का ऑप्शन दे देता है । जो वीडियो सर्च करने में काफी मददगार होता है । अगर आपको कोई वीडियो सर्च करने में प्रॉब्लम या परेशानी आ रही है , तो आप यूट्यूब के सर्चिंग फिल्टर का सहारा लेकर वह वीडियो आसानी से सर्च और डाउनलोड कर सकते हो । इसके लिए आपको फिल्टर में अपने वीडियो के अनुसार चेंज करने और वह वीडियो सर्च करने की कोशिश करनी है । आपको काफी कम समय में वह वीडियो मिल जाएगी ।


यूट्यूब फिल्टर में आपको वीडियो को सर्च करने के लिए DATE और TIME के अनुसार भी फिल्टर करने का भी ऑप्शन मिलता है ।  आप भी इस ऑप्शन से कोई भी वीडियो सर्च करते हो तो आपको अपने वीडियो तक पहुंचने के लिए काफी कम समय लग जाएगा । सिर्फ आपको उस वीडियो के अपलोड का टाइम और डेट पता होना जरूरी है । इससे आप अपने मनपसंद वीडियो तक आसानी से कम समय में और कम डाटा खर्च करके पहुंच सकते हो । जब आपको कोई वीडियो नहीं मिलती है तो आप अलग अलग टेक्स्ट सर्च करते हो उसमें आपका डाटा भी खर्च होता रहता है ।


3 ] अपने लिए फ्री कंटेंट कैसे सर्च करें ?

दोस्तों अगर आपने कभी यूट्यूब चैनल पर कोई वीडियो सर्च करके उसे फिल्टर किया होगा तो आपको यूट्यूब चैनल के बहुत सारे ऐसे ट्रिक मिल जाएंगे । जिसे आप इस्तेमाल करते हो तो आप काफी अच्छे कंटेंट और वीडियो डाउनलोड कर सकते हो ।  तो अगर आपको फ्री कंटेंट या बिना कॉपी राइट के कंटेंट के चाहिए तो आप उस वीडियो का नाम सर्च बॉक्स में टाइप करें और यूट्यूब चैनल के सर्च बॉक्स के साइड में जो सेटिंग का आइकन है उस पर क्लिक कर दीजिए । वहां पर आपको 3D HD , HDR , VR , 180° जैसे ऑप्शन मिल जाएंगे । वहां पर आपको क्रिएटिव कॉमन का भी एक ऑप्शन मिल जाएगा । उस पर क्लिक करोगे तो आपको क्रिएटिव कॉमन यानी फ्री कंटेंट या बिना कॉपीराइट के कंटेंट मिल जाएंगे । आप अपने हिसाब से फिल्टर को चेंज करोगे तो आपको कई सारी ऐसी वीडियो मिल जाएगी जिसका आप अपने वीडियो में काफी अच्छे से इस्तेमाल कर सकोगे ।



दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि "  यूट्यूब कंटेंट के प्रकार | यूट्यूब के फिल्टर कैसे इस्तेमाल करें ? अपने लिए फ्री कंटेंट कैसे सर्च करें ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है , बात है, सबका वक्त आता है  OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ