नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों पिछले 1 आर्टिकल में हमने वाईफाई से रिलेटेड कुछ इंफॉर्मेशन दी थी जिसमें हमने वाईफाई क्या होता है , कैसे काम करता है और वाईफाई से क्या कुछ काम किए जाते हैं इसके बारे में काफी विस्तार से इंफॉर्मेशन ली थी । तो यह आर्टिकल दोस्तों उसी आर्टिकल का आगे का एक भाग है । वह आर्टिकल काफी बड़ा हो चुका था इसलिए हमने इसका दूसरा भाग आपके लिए लाया है । तो इस आर्टिकल में वाईफाई से रिलेटेड कुछ HIDDEN FEATURES और TRICKS देखेंगे , जो कि आपको एक वाईफाई को इस्तेमाल करते वक्त काफी फायदे की साबित होगी । दोस्तो इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि
![]() |
Wifi के top Hidden Features |
◆ वाईफाई के हिडेन फीचर्स
1 ] वाईफाई के हिडेन फीचर्स
1 AP BAND ::
दोस्तों आपके वाईफाई की सेटिंग में एक ऑप्शन देखने को मिलता है जिसका नाम होता है AP BAND । दोस्तों यह भी एक खास फीचर वाईफाई में देखने को मिलता है । यह एक ऐसा फीचर होता है जो वाईफाई इस्तेमाल करने के वाले व्यक्ति के अनुसार इंटरनेट का स्पीड प्रोवाइड कर देता है । इसमें आपको दो ऑप्शन मिलते हैं । 2.4 गीगाहर्टज और 5.0 की गीगाहर्टज । तो दोस्तों यह दोनों ऑप्शन आपको हमेशा वाईफाई के सेटिंग में मिल जाते हैं । तो दोस्तो इन ऑप्शन का काम क्या होता है ? क्या आप जानते हो ? अगर नहीं जानते हो तो मैं आपको यहां पर वही बताऊंगा ।
# 2.4 गीगाहर्टज ::
दोस्तो 2.4 गीगाहर्टज ज़्यादातर दूर से वाईफाई का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के लिए काफी फायदे का ऑप्शन होता है । यह आपके वाईफाई की सेटिंग में हमेशा सिलेक्ट ही रहता है । अगर आप चाहे तो इसे अपने काम के अनुसार चेंज कर सकते हो । अगर वाईफाई इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति काफी दूर है तो यह ऑप्शन उस व्यक्ति को बेहतर तरीके से नेटवर्क प्रदान कर देता है । इसकी नेटवर्क की बात करें तो यह आपको 15 फुट से 20 फीट तक अच्छी तरह से नेटवर्क दे देता है ।
## 5.0 गीगाहर्टज ::
दोस्तो 5.0 गीगाहर्टज का उपयोग ज्यादातर दूर नहीं बल्कि पास से वाईफाई का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए काफी फायदे का होता है । क्योंकि पास बैठने वाला व्यक्ति या पास से वाईफाई इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति ज्यादातर महत्वपूर्ण काम कहता रहता है और इस 5.0 की गीगाहर्टज में आप उसको काफी ज्यादा स्पीड में इंटरनेट चलाने का अनुभव मिलता है । दोस्तो यह ऑप्शन हमेशा से वाईफाई के ऑप्शन में सिलेक्ट इसलिए नहीं होता क्योंकि काफी सारा डाटा का इस्तेमाल एक साथ करता है और जब तक यूजर इसे खुद सिलेक्ट नहीं करता तब तक यह डिसएबल रहता है ।
तो यह ऑप्शन बी वाईफाई इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति उनके लिए काफी फायदे का होता है । क्योंकि इस ऑप्शन से वाईफाई इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति अपने वाईफाई के साथ में अपने मोबाइल के डाटा का भी इस्तेमाल एक ही समय में कर पाता है । इससे इंटरनेट चलाते वक्त या डाटा का इस्तेमाल करते वक्त काफी ज्यादा स्पीड वाईफाई इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को मिल जाती है । यह अपने फोन में पहले से Disable होता है । इस्तेमाल करते वक्त इसे UNABLE करना पड़ता है । इसे अनेबल करने के बाद आपको वह ऐप्स चुनने हैं जिसमें आप वाईफाई और नेटवर्क के साथ इस्तेमाल करना चाहते हो । आप PUBG या CODM जैसे ऑनलाइन गेम इसमें जोड़ सकते हो या फेसबुक क्रोम जैसे आप भी इस पर सेट कर सकते हो ।
3 ] AUTO CONNECT WIFI ::
दोस्तो आप कई सालों से मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हो तो यह ऑप्शन आपको शायद पता होगा । मगर जो लोग नए हैं और हाल ही में मोबाइल लेकर उसका इस्तेमाल कर रहे हैं । उन्हें यह ऑप्शन कैसे इस्तेमाल होता है या पता होगा भी जरूरी है । यह उनके लिए काफी मदद का साबित होगा । अगर आप इससे अपने वाईफाई में On रखते हो तो जब भी आप पब्लिक प्लेस में जाओगे तब वहां पे किसी भी फ्री हॉटस्पॉट को आपका मोबाइल कनेक्ट कर देगा और आपकी जो भी फाइल है वह ऑटोमेटिकली डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा या फिर आप खुद उस हॉटस्पॉट को कनेक्ट होकर अपनी फाइलें डाउनलोड कर सकते हो ।
दोस्तों हमने पिछले कई पोस्ट में यह देखा है कि पब्लिक वाईफाई के किस तरह से नुकसान हमें उठाने पड़ सकते हैं तो अगर आप ऑटो कनेक्ट हॉटस्पॉट जैसा फीचर पहले से अनेबल रखते हो तो कई कारणों का और दिक्कतों का सामना आपको करना पड़ सकता है इसलिए ऑटो कनेक्ट वाईफाई का ऑप्शन आप काफी सावधानी से यूज करें ।
2 ] वाईफाई का स्पीड कैसे बढ़ाएं ?
वाईफाई का स्पीड बढ़ाना वैसे तो दोस्तों काफी आसान है । अगर आपका फोन एक लेटेस्ट वर्जन का है । तो आप यह काम काफी आसान तरीके से और कम समय में कर सकते हो । आपको वाईफाई का स्पीड बढ़ाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर वाईफाई का ऑप्शन ऑन कर देना है । वाईफाई की ऑप्शन को ऑन करने के बाद DUAL NETWORK SETTINGS में जाकर जो भी इस्तेमाल करना चाहते हो उन ऐप को चुन लेना है । इसके लिए आपका डाटा भी शुरू होना जरूरी है । आपका मोबाइल डाटा ऑन कर दे और DUAL NETWORK SETTING ऑन करके किसी भी हॉटस्पॉट से कनेक्ट हो जाए । DUAL NETWORK SETTING आपके मोबाइल डाटा के साथ वाईफाई का इस्तेमाल करता है इससे वह दो नेटवर्क बन जाते हैं और वह आपकी वाईफाई की स्पीड काफी बढ़ा देते हैं ।
अगर मन में ठान लिया तो आधी जीत हो गई । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ