नमस्कार दोस्तो , मेरा नाम है ओंकार मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है । दोस्तो आज के पोस्ट का टाइटल देखकर आपको पता चल ही गया होगा कि आप आज व्हाट्सएप स्टेटस से रिलेटेड कुछ इंफॉर्मेशन लेने की कोशिश करेंगे और व्हाट्सएप ने अपने स्टेटस ऑप्शन में क्या कुछ चेंज किए हैं उसकी जानकारी लेंगे । अगर आप अभी के व्हाट्सएप अपडेट में देखोगे तो व्हाट्सएप ने अपने स्टेटस को जो पहले 30 सेकंड की मर्यादा रखी थी यानी कि जब आप व्हाट्सएप स्टेटस को व्हाट्सएप पर रखते थे तो आपको 30 सेकंड का पूरा स्टेटस रखने का ऑप्शन मिलता था । पर हाल ही के अपडेट में व्हाट्सएप ने यह मर्यादा कम कर दी है और यह कितनी है इसकी हम विस्तार से जानकारी लेंगे ।
◆ व्हाट्सएप ने स्टेटस की सेकंड कितनी कर दी है ?
◆◆ व्हाट्सएप ने कम सेकंड के स्टेटस का अपडेट क्यों लाया है ?
1 ] व्हाट्सएप ने स्टेटस की सेकंड कितनी कर दी है ?
दोस्तों व्हाट्सएप ने हाल ही के उनके अपडेट में स्टेटस रखने की मर्यादा कम कर दी है , यह तो आपको पता ही चल गया होगा । अगर नहीं पता चला है तो आप व्हाट्सएप में जाकर कोई भी एक स्टेटस अपलोड कर सकते हो । वहां पर आपको यह मर्यादा कम देखने को मिलेगी । अब यह क्यों है ? इसका क्या रीजन है हम वह विस्तार से नीचे जानेंगे ही । तो दोस्तों व्हाट्सएप में जो पहले 30 सेकंड की वीडियो अपलोड करने की ऑप्शन था उसे 15 से 16 सेकंड कर दिया है । और यह अपडेट व्हाट्सएप सहित फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए भी लागू होते हैं यानी कि इन तीनों प्रोडक्ट पर या तीनों एप्लीकेशन पर आपको सेम सिचुएशन देखने को मिलेगी यानी कि तीनों जगह पर आपको 15 से 16 सेकंड का ही स्टेटस अपलोड करने का ऑप्शन मिलता है । यह आप अपने व्हाट्सएप में जाकर देख सकते हो । अगर आपको ऐसा नहीं दिखता है तो आप पुराने अपडेट से नया अपडेट व्हाट्सएप ले सकते हो । वहां पर आपको देखने को मिल जाएगा ।
2 ] व्हाट्सएप ने कम सेकंड के स्टेटस का अपडेट क्यों लाया है ?
दोस्तो आज सारी दुनिया में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और आपको यह भी पता है कि आज पूरी दुनिया कोरोना जैसे भयानक रोग या फिर वायरस से जूझ रही है । और ऐसे में व्हाट्सएप के यूजर्स अपने स्टेटस में कुछ गलत या फिर संदिग्ध अपलोड ना करें , इसलिए व्हाट्सएप नया अपडेट लाया है । दरअसल दोस्तों इस कोरोना वायरस के चलते हुए बहुत सारे ऐसे वीडियो है जो कि Fake होते है और उनका कोई भी मतलब नहीं बनता । और लोग ऐसे कुछ भी वीडियो पोस्ट व्हाट्सएप पर स्टेटस में रखते हैं । इस सेवा स्टेटस देखने वाले व्यक्ति का किसी समाज या किसी व्यक्ति के लिए अलग ही भाव बन जाता है और वह व्यक्ति की सोच भी बदल जाती है । इसे ही रोकने के लिए व्हाट्सएप ने यह एक महत्वपूर्ण अपडेट लाया है ।
अगर 30 सेकंड के जगह 15 सेकंड या 16 सेकंड का वीडियो व्हाट्सएप स्टेटस में रखा जाए तो जो व्हाट्सएप स्टेटस रख रहा है वह पूरी इंफॉर्मेशन सामने वाले व्यक्ति तक नहीं पहुंचा पाएगा और इसी के चलते हुए यह फैसला व्हाट्सएप ने ले लिया है । उस 30 सेकंड के वीडियो में इतनी ज्यादा इंफॉर्मेशन अपलोड करना संभव नहीं होगा और ऐसे कई सारे संदिग्ध मामले रोके जा सकते हैं ।
अगर बात करे कि यह ऑप्शन कब तक रहेगा तो इसका अभी तक व्हाट्सएप ने कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है । पर मुझे शायद ऐसा लगता है कि अगर यह कोरोना वायरस पूरी तरह से बंद हो जाएगा , तो व्हाट्सएप पहले जैसा ही 30 सेकंड का स्टेटस रखने का ऑप्शन अपने यूजर्स के लिए दोबारा लेकर आएगा । पर हाल ही के लिए आप सिर्फ 15 से 16 सेकंड के बीच ही व्हाट्सएप स्टेटस रख सकते हो ।
नायाब हीरा बनाया है रब ने हर किसी को , पर चमकता वही है जो तराशने की हद से गुज़रता है। OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ