नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तो क्या आप कोई जॉब ढूंढ रहे हो या फिर नौकरी पाने के लिए कई सारे न्यूजपेपर और अलग अलग वेबसाइट वगैरह देख रहे हो तो दोस्तों आज से आपकी टेंशन दूर हो जाएगी । OKTECHNOARTS आपके लिए TOP 5 JOB APPS लेकर आया है जो आपको घर बैठे ही जॉब की इंफॉर्मेशन दिला देगी । तो दोस्तो अब हो जाए तैयार । अपनी में पसंदीदा जॉब पाने के लिए ।
दोस्तो इस आर्टिकल में आपको ऐसे TOP 5 JOB APPS मिल जाएंगे , जिसमें जॉब की रिक्वायरमेंट या वेकेंसीज छूटने के बाद तुरंत अपडेट ऐव नोटिफिकेशन मिल जाएंगे । तो दोस्तो चलिए जान लेते है कौनसे वह 5 बेस्ट जॉब ऐप
![]() |
Top Job Searching App |
MajhiNokari.Com के फायदे
MajhiNokari App कैसे इस्तेमाल करें ?
1 ] MajhiNokari.Com क्या है ?
दोस्तो MajhiNokari.Com यह एक सबसे बेस्ट वेबसाइट है आपको नौकरी पाने के लिए । अगर बात करे वेबसाइट की तो यह एक सबसे अच्छी वेबसाइट मानी जाती है काफी सारे लोग इस वेबसाइट को नौकरी पाने के लिए इस्तेमाल करते हैं । यह एक ऐसा ऐप और वेबसाइट है आपको सबसे ज्यादा नौकरी मिल जाती है क्योंकि इस वेबसाइट में बहुत सारे ऐसी कैटेगरी है जो कि आपको आपके क्वालिफिकेशन के अनुसार जॉब प्रोवाइड कर देती है । यह ऐप साइज में छोटा सा है इसलिए आप इस आपको किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हो । साथ ही अगर आप किसी कंप्यूटर से जॉब सर्च कर रहे हो तो इसका वेबसाइट भी इंटरनेट पर मौजूद है । इससे यह वेबसाइट ऐप में और इंटरनेट पर इस्तेमाल करने में काफी आसानी हो जाती है । अभी यहां से DOWNLOAD करे ।
2 ] MajhiNokari.Com के फायदे
अगर इस वेबसाइट के फायदे की बात करें तो इस वेबसाइट पर आपको नए यानी लेटेस्ट जॉब की ताजा एडवर्टाइजमेंट मिल जाती है । साथ में किसी जॉब के लिए आपने अप्लाई किया है तो उसका हॉल टिकट भी आपको इस वेबसाइट से डाउनलोड करने को मिलता है । यह वेबसाइट आपको डायरेक्ट लिंक दे देती है जिससे आप ओरिजिनल या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर हॉल तिकीट पा सकते हो या फिर नया फॉर्म भी किसी जॉब के लिए सबमिट कर सकते हो ।
इस वेबसाइट पर आपको हररोज जनरल नॉलेज और आपने जिस किसी जॉब के लिए अप्लाई किया हो उसका मार्कशीट वगैरह भी आप इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हो । अगर आप किसी जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हो और आपको अपनी आज की Age पता नहीं है तो आप इस एप्स के द्वारा अपने आज की Age पता कर सकते हो । यह किस तरह से किया जाता है वह हम आगे जाकर देख लेंगे ।
अगर बात करें नए या लेटेस्ट जॉब की नोटिफिकेशन की , तो आपने हिसाब से आपके किसी भी सोशल नेटवर्किंग अकाउंट पर आसानी से नोटिफिकेशन और अपडेट पा सकते हैं । इसके लिए आप Majinokari.com के पेज और ग्रुप को फॉलो कर सकते हैं । यह ग्रुप आपको फेसबुक , व्हाट्सएप , टेलीग्राम , टि्वटर , इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट पर मिल जाएंगे । जहां से आप हमेशा इस वेबसाइट से कनेक्ट रह सकते हो और अपने लिए एक बढ़िया सा जॉब पा सकते हो ।
3 ] Job Searching App App कैसे इस्तेमाल करें ?
दोस्तों ऐप को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इस ऐप को प्ले स्टोर से DOWNLOAD कर लीजिए । डाउनलोड करने के बाद आपको इसे इंस्टॉल करके ओपन करना है । ओपन करने के बाद आपको लेटेस्ट निकली हुए जॉब इसके मेन पेज पर ही मिल जाएंगे । आपको READ MORE करके अपने क्वालिफिकेशन के अनुसार जॉब के लिए फॉर्म सबमिट कर देने हैं । READ MORE करने के बाद आपको उस जॉब की पूरी जानकारी और फॉर्म सबमिट करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी मिल जाएंगे या डायरेक्ट लिंक आपको उस जॉब के ऑफिशियल वेबसाइट तक लेकर जाएंगे जहां से आप उस जॉब से रिलेटेड सभी इंफॉर्मेशन पा सकते हो ।
इस ऐप में और वेबसाइट के पेज में आपको न्यू जॉब और जॉब से रिलेटेड रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी मिल जाते हैं । जो कि एक फायदे का ऑप्शन है । आपने जिस फॉर्म के लिए सबमिट किया था वह ऐड देखनी है और उसके सबसे नीचे आपको डायरेक्ट लिंक मिल जाते हैं । इस ऐप में आपको एक सिंपल तरह से ऐड देखने को मिल जाते हैं । इससे आप काफी आसानी से कोई भी फॉर्म भर सकते हो । कभी-कभी हम फॉर्म भरने के लिए जॉब की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते हैं मगर हमें फॉर्म सबमिट करने का लिंक नहीं मिल पाता है तो ऐसे में ऐसे आप हमारे बहुत ही काम आते हैं ।
0 टिप्पणियाँ