Tiktok पर ज्यादा से ज्यादा Views Aur likes कैसे पाएं ? Best Tips And Tricks

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है ।दोस्तों यूट्यूब एक ऐसा माध्यम है जिस पर हम अपना नॉलेज , कंटेंट डालकर काफी फेमस हो सकते हैं । पर यह तो हो गई बीते कल की बात । आजकल नए-नए ऐसे एप्लीकेशन आ रहे हैं जैसे कि ऐप की लाइन लगा दी हो । ऐसे में टिकटोक जैसा ऐप भी आपको फेमस होने के लिए काफी मदद का है । आजकल  आप इस एप्लीकेशन की पॉपुलैरिटी देख रहे हो । अगर आप भी टिक टॉक पर वीडियो बनाते हो और चाहते हो कि आप के वीडियो पर भी ज्यादा व्यूज आए और आप भी पॉपुलर बनना चाहते हो दोस्तों इसमें कोई दिक्कत की बात नहीं है । आप भी कुछ ट्रिक फॉलो करके अच्छे खासे लाइक्स और व्यूज अपने टिक टॉक वीडियो पर पा सकते हैं ।


दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम ऐसा ट्रिक देखेंगे जिससे आपके TikTok के वीडियो पर भरपूर लाइक आएंगे , व्यूज भी आएंगे और आपका अकाउंट भी हमेशा टॉप पर रहेगा । और आप इससे काफी कम समय में फेमस भी बन जाओगे । तो दोस्तों आज किस आर्टिकल में मैं आपको जो भी ट्रिक बताऊंगा उसे आपको स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते जाना है । यह काम कुछ 4 से 5 स्टेप में आपका काम हो जाएगा । दोस्तों हम डायरेक्टली वो ट्रिक नहीं देखेंगे सबसे पहले यह जानलो की इस आर्टिकल में हम कुछ और मुद्दों पर भी बात करेंगे

How to increase the Views at Tiktok? How to get more likes on Tiktok?
Tiktok Views , Likes बढ़ाए

 टिकटॉक पर व्ह्यू कैसे बढाये कैसे बढ़ाए ?

◆◆ टिकटॉक पर ज्यादा लाइक कैसे पाए ?



1 ] टिक टोक पर व्ह्यू कैसे बढाये कैसे बढ़ाए ?

दोस्तो टिकटॉक पर यूज बढ़ाना और अपने फॉलो वर्ष भी बढ़ाना वैसे तो मुश्किल माना जाता है । पर यह काम उतना भी मुश्किल नहीं है । इसके लिए आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स मैं यहां पर बताने जा रहा हूं जिसकी मदद से आप यह काम काफी बखूबी और आसान तरीके से कर सकते हो । कुछ दोस्तों चले शुरू करते हैं और जान लेते हैं वह क्या ट्रिक है ।


# वीडियो के डिस्क्रिप्शन में ट्रेंडिंग टैग

दोस्तों आजकल जब भी कोई वीडियो टिकटॉक पर आती है तो वह ज्यादातर ट्रेंडिंग टॉपिक या गानों पर होती है । तो ऐसे गाने के टैग या फिर जो भी ट्रेंड इंटरनेट पर चल रहा है उसके रिलेटेड टैग अगर आप अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लगाते हो तो आपके वीडियो पर ज्यादा विजिटर आ जाएंगे और इससे आपके व्यूज भी काफी बढ़ जाएंगे । इसके लिए आप अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दो से तीन टैग लगा ले । इससे आपके टिक टॉक वीडियो पर यूज करने में काफी मदद हो ।


## ज्यादा डिस्क्रिप्शन वर्ल्ड


दोस्तों अगर आप अपने टिक टॉक के वीडियो पर वीडियो अपलोड करते हो तो उसे डायरेक्टली शेयर मत करें । वीडियो शेयर करने से पहले यह जरूर देख ले कि वीडियो में डिस्क्रिप्शन तो है या नहीं । अगर आप बिना डिस्क्रिप्शन के वीडियो अपलोड करते हो तो आप के वीडियो सर्च में आने में बहुत ज्यादा टाइम लग जाता है । इसलिए जब भी वीडियो अपलोड करें डिस्क्रिप्शन का पूरा ख्याल रखें । हालांकि टिकटॉक हमें वीडियो में टैग और डिस्क्रिप्शन के लिए ज्यादा वर्ल्ड नहीं देता है । पर आप थोड़ा बहुत डिस्क्रिप्शन तो टिक टॉक वीडियो में जरूर दे ।


### डिस्क्रिप्शन में फ्रेंड्स ऐड करना

दोस्तों जब भी हम टिक टॉक के फीड पर वीडियो अपलोड करते हैं तो उसमें आपको फ्रेंड्स को ऐड करना भी जरूरी है । जिस तरह से आप वीडियो पर डिस्क्रिप्शन और टैग डालते हो उसी जगह पर आपको फ्रेंड्स को भी ऐड करने का एक ऑप्शन मिलता है । इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप वीडियो में एक फ्रेंड भी ऐड करें । इससे फायदा यह होगा कि वह वीडियो आप के फील में शो होने के साथ-साथ उस फ्रेंड्स तक भी पहुंच जाएगी और उसके विजिटर भी वह वीडियो देख पाएंगे इससे भी आपके काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे ।


2 ] टिक टॉक पर ज्यादा लाइक कैसे पाए ?


दोस्तों अभी हमने वीडियो पर विजिटर किस तरह से आ सकते हैं और आपको ज्यादा व्यूज मिल सकते हैं इसकी जानकारी ली । अब अगर आप का वीडियो काफी अच्छा बनाया गया हो तो वह आपके वीडियो तक आए हुए विजिटर लाइक भी करेंगे । इसके लिए आपका कंटेंट यानी वीडियो अच्छा होना काफी महत्वपूर्ण होता है । आजकल बहुत सारे टिकटॉक यूजर DSLR कैमरा से भी वीडियो शूट करते हैं और उनका कंटेंट भी काफी अच्छा होता है और उसी वजह से उनके वीडियो पर लाइक भी काफी बढ़ जाते हैं ।


दोस्तों अगर आपके पास दूसरे से अलग कोई नया और बेहतर नॉलेज है तो भी आप Tiktok के जरिए काफी लाइक पा सकते हैं । आप अपना नॉलेज अगर कम समय में लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं और फेमस बनना चाहते हैं तो टिक टॉक का सहारा लेकर वह काम कर सकते हो । इसलिए आपको अपने वीडियो पर ज्यादा लाइक पाने हेतु अच्छा कंटेंट , डिस्क्रिप्शन , टैग , और प्रेजेंटेशन इन बातों का ख्याल रखें । तो आप काफी काम समय में फेमस हो सकते हो और इससे पैसे भी कमा सकते हो ।



दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " टिकटॉक पर व्ह्यू कैसे बढ़ाए ? टिकटॉक पर ज्यादा लाइक कैसे पाए ? "

 दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती , और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ