नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आप टिक टॉक तो इस्तेमाल करते हो । वैसे भी आजकल हर कोई टिक टॉक वीडियो बनाने में और TikTok से फेमस होने के लिए काफी सारी मेहनत करता है । तो दोस्तों अगर आपको भी टिक टॉक से किस तरह से फेमस होना है यह पता नहीं तो हमारा पिछला एक आर्टिकल आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हो । दोस्तो TikTok से हम पैसे भी कमा सकते हैं यह तो आप जानते ही हो और इसी से रिलेटेड इनफार्मेशन पाने के लिए आप मेरे पोस्ट तक आ चुके हो । तो हम उसके सहारे यह देखेंगे कि किस तरह से हम टिक टॉक से पैसा कमा सकते हैं और TikTok से पैसा कमाने के लिए क्या कुछ करना पड़ सकता है ।
दोस्तों अगर आप सोच रहे हो कि मैने यह आर्टिकल काफी लेट तैयार किया है और वेबसाइट में पब्लिश किया है तो आप थोड़े बहुत ठीक भी हो । मगर मेरी मानो तो टेक्नोलॉजी में हमेशा अपडेट होते रहते हैं , नए-नए तरीके आते रहते हैं । इसलिए ऐसा नहीं है कि जब कोई टॉपिक ट्रेंडिंग पर हो तभी आर्टिकल अाना जरूरी है । मेरा मानना है कि हर एक अपडेट की जानकारी आप तक पहुंचाई जाए इसलिए मैं ऐसा नहीं देखता कि वह आर्टिकल ट्रेंडिंग के वक्त ही आप पर डाला जाए । तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम जाने की कोशिश करेंगे कि
![]() |
What is TikTok |
◆ Tiktok क्या है ? Tiktok के फैक्ट्स
◆◆ Tiktok पैसे किस तरह कैसे कमाता है ?
◆◆◆ हम Tiktok से पैसे किस तरह कमाए ?
1 ] टिकटिक क्या है ? Tiktok के फैक्ट्स
दोस्त TikTok एक ऐसा सोशल मीडिया ऐप है जिस पर आप छोटे-छोटे वीडियो अपलोड करके काफी फेमस हो सकते हो । इस एप्लीकेशन में आपको ऐसे कई सारे फिल्टर और इफेक्ट अपने वीडियो में इस्तेमाल करने के लिए मिल जाते हैं । और आप इस इफ़ेक्ट और फिल्टर से काफी अच्छे-अच्छे वीडियो तैयार कर सकते हो और काफी पॉपुलर भी बन सकते हो ।
Dosto Tiktok की शुरुआत कुछ साल पहले हुई थी यानी कि ऐप को 2017 में चीनी डेवलपर बाइटडांस द्वारा चीन के बाहर के बाजारों के लिए लॉन्च किया गया था। ByteDance ने पहले डॉयेन (सितंबर 2016 में चीन के बाजार के लिए) को प्रारम्भ किया । इसका मतलब आप समझ गए होंगे कि जाए एप्लीकेशन चीन द्वारा बनाया गया था । शुरुआत में इसका नाम Music.ly था जिसे बाद में बदल कर टिक टॉक में बदल दिया । इस एप्लीकेशन में आप 15 सेकंड से लेकर 60 सेकंड तक के वीडियो अपलोड कर सकते हो । मेरी हिसाब से फेस रिकॉग्नाइजेशन प्रोसेस के साथ यह एक सबसे अच्छा वीडियो एडिटिंग पब्लिशिंग एप्लीकेशन है ।
# # TIKTOK FACTS ::
1 ] दोस्तो आप यह जानकर हैरान हो गए कि सबसे पहले इंडोनेशिया ने 3 जुलाई 2018 को टिक टॉक पर बैन लगाया था । जिसके बाद काफी मशक्कत करने के बाद टिक टॉक ने वह प्रतिबंध हटा दिया । प्रतिबंध हटाने के लिए यानी केस को पूरी तरह बंद करने के लिए 20 ऐसे लोगों की टीम बनाई जो इस विषय पर काम कर सके ।
2 ] शुरुआत में यानी जब ऐप बनकर तैयार हो गया था तब यह सिर्फ चीन में ही इस्तेमाल किया जाता था और इसका सबसे पहले नाम म्यूजिकली था । मुझे आज भी याद है कि हम म्यूजिकली ऐप को इस्तेमाल करते थे । पर वह इतना फेमस और पॉपुलर नहीं था । जब इसका नाम बदलकर टिकटॉक रखा गया तो यह काफी पॉपुलर बन गया ।
3 ] अगर आप यह सोचते हो कि नाम बदलने पर यह किस तरह से पॉपुलर हो गया ? तो दोस्तों इस एप्लीकेशन का नाम बदलने के साथ-साथ जो वीडियो लोग शेयर करते थे उस वीडियो पर इस एप्लीकेशन का लोगो नहीं होता था वह लोगों हट जाता था । फिर इस एप्लीकेशन के डेवलपर ने ऐसा ऐप बनाया है जिसमें एप्लीकेशन का लोगो एक ही जगह पर रहे जिससे उस एप्लीकेशन का बहुत ज्यादा प्रमोशन होने लगा और वह ऐप काफी पॉपुलर गया ।
4 ] वर्तमान में यानी आज के दिन इस एप्लीकेशन पर 500 मिलियन एक्टिव यूजर यानी उपयोगकर्ता मिल जाएंगे । यानी कि इस एप्लीकेशन में काफी कम समय में यह आंकड़ा पार करके एक रिकॉर्ड बना दिया है । इस एप्लीकेशन की पापुलैरिटी देखते हुए यह एप्लीकेशन आगे जाकर काफी पॉपुलर बन जाएगा और इसे टक्कर देने के लिए शायद ही कोई एप्लीकेशन तैयार हो पाएगा ।
5 ] दोस्तो अगर आप किसी एक विषय पर टिक टॉक से इंफॉर्मेशन लेना चाहते हो तो इस एप्लीकेशन के ऐसे कई सारे पॉपुलर टैगे है । जिस पर आपको उसी टैग से रिलेटेड इंफॉर्मेशन वाली वीडियो मिल जाती है । इस टैग में आपको Education , Helth , Knowledge , Tech जैसे कई पॉपुलर टैग मिल जाते हैं ।
6 ] दोस्तो शुरुआत में इस एप्लीकेशन को वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया ऐप बनने में काफी दिक्कतें आ रही थी । क्योंकि काफी कम समय में इंफॉर्मेशन वाली वीडियो कंटेंट नहीं बन पाते थे । अगर कोई बना देता था तो उस वीडियो से इंफॉर्मेशन पाना काफी मुश्किल होता था । पर बाद में डिवेलप पर द्वारा इस एप्लीकेशन को काफी अपडेट किया गया और वीडियो को कम ही समय में बनाने का सिलसिला वैसा ही शुरू रह गया । पर नया अपडेट के बाद इस एप्लीकेशन से काफी अच्छे-अच्छे वीडियो बनने लगे ।
7 ] दोस्तों भारत और अन्य देशों में यह एप्लीकेशन Tiktok नाम से जाना जाता है । पर इसके मूल देश जहा पर यह बना है यानी चीन में इस एप्लीकेशन को Douyin के नाम से जाना जाता है । शायद इस शब्द का मतलब भी Tiktok ही हो सकता है इसलिए इसका नाम Douyin है ।
8 ] दोस्तों इंडिया और बाकी देशों में टिक टॉक एप्लीकेशन से रिलेटेड काफी ज्यादा इवेंट ऑर्गेनाइज किए जाते हैं । जिसमें हर कोई टिकटॉक यूजर जो फेमस कंटेंट वीडियो शेअर करता है वह भाग ले सकता है । यह कोई बड़ा इवेंट नहीं होता । पर फिर भी हमें फेमस टिक टॉकर से मिलने का मौका मिल जाता है ।
9 ] अगर आप टिकटॉक के डेली विजिटर हो और हमेशा टिकटॉक पर वीडियो अपलोड या शेयर करते हो तो आपने एक बात तो जरूर नोटिस की होगी कि टिक टॉक में आपको सिंपल टिकटॉक और 1 प्रीमियम टिकटॉक भी मिल जाता है । आपको प्रिमिटिव टिकटॉक पाने के लिए अपने टिकटोक अकाउंट को प्रीमियम में बदलना पड़ता है । प्रीमियम टिक टॉक होता है इसका पूरा इंफॉर्मेशन है अगले एक पोस्ट में लाएंगे ।
2 ] Tiktok पैसे किस तरह कैसे कमाता है ?
दोस्तो टिक टॉक एडवरटाइजर कंपनियों से एडवर्टाइज ( Ads )लेकर उन्हें Tiktok Videos के List के बीच में लगा देती है और यह वीडियो Ads Unskipable होते हैं यानी कि जब भी आप वीडियो के जिए ऊपर , नीचे स्क्रोल करोगे तो एडवर्टाइज अपने आप शुरू हो जाती है । इससे कंपनी को और टिकटॉक को काफी फायदा हो जाती है और यही वह मैन सोर्स है टिक टॉक पैसा कमाने का ।
अगर बात करें इसके पेड़ फीचर्स की , यानी आपको जो भी फिल्टर या इफेक्ट चाहिए होते हैं उसमें से कुछ इफेक्ट आपको पैसे देकर खरीदने पड़ते हैं और ऐसे PAID डिफेक्ट को बेचकर भी टिक टॉक काफी ज्यादा पैसे कमाता है ।
3 ] हम Tiktok से पैसे किस तरह कमाए ?
दोस्तों जिस तरह टिक टॉक दूसरे एडवर्टाइज से ऐड लेकर पैसे कमाता है । उसी तरह यह एप्लीकेशन आपको भी पॉपुलर होने का और टिकटॉक से पैसे कमाने का एक बड़ा मौका दे देता है । अगर आपको भी टिक टॉक जैसे वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म से पैसे कमाने है तो उसके लिए आपको अपने वीडियो को काफी ज्यादा पॉपुलर बनाना पड़ेगा । अगर आपके भी वीडियो पर काफी ज्यादा व्यूज और लाइक्स आते हैं तो टिक टॉक आपको उनकी ऐड में शामिल होने का भी मौका दे देता है ।
अगर आपके भी लाखों फैंस टिकटॉक पर मौजूद है , तो आप को टिक टॉक अलग-अलग तरह के गिफ्ट वगैरह भी सेंड करता है । आपको मोबाइल से लेकर कपड़ों तक या फिर कूपन से लेकर कैश के द्वारा भी पैसे कमाने का मौका मिलता है । इसके लिए आपके Tiktok पर लाखों फैन्स होना काफी जरूरी है ।
दोस्तो अगर आप सोच रहे हो कि यूट्यूब के द्वारा भी हम फेमस हो सकते है और पैसे कमा सकते हैं तो उसमें क्या बुराई है । मेरा मानना यह है कि अगर आप छोटे-छोटे वीडियो शेयर करके भी फेमस हो रहे हो तो फिर आपको यूट्यूब में नहीं Tiktok से ही शुरू करना चाहिए । यूट्यूब में पैसा कमाने के लिए खूब सारे रूल्स फॉलो करने पड़ते है । और आपको music और songs भी संभल कर इस्तेमाल करने पड़ते है ।
आप पहले टिक टॉक जैसे प्लेटफार्म पर फेमस या पॉपुलर हो जाओ तो आगे जाकर यूट्यूब पर भी चैनल बना सकते हो और अपने वीडियो वहां पर भी अपलोड कर सकते हो । वैसे दोस्तो टिक टॉक पर जो लोग पहले थे वह अब यूट्यूब पर भी चैनल बना रहे हैं तो ऐसे में आपको पहले टिक टॉक से शुरू करना काफी आसान हो जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ