मरने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट का क्या होता है ? मरने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट किसे मिलते है ? कंपनी ने इसके लिए क्या करना जरूरी है ?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तो आज के आर्टिकल टाइटल देखकर आपको पता चल ही गया होगा कि , आज हम किस विषय पर इस पोस्ट के आधार पर इंफॉर्मेशन लेने वाले है । जी हां दोस्तों हम इंफॉर्मेशन लेंगे कि मरने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट का क्या होता है ? क्योंकि ऐसा बहुत बार होता है कि हम अपने अकाउंट का पासवर्ड किसी को नहीं बताते और अपना सोशल मीडिया अकाउंट अगर हम कभी मर जाते हैं तो वैसा ही उस वेबसाइट पर पड़ा रहता है , या फिर शुरू रहता है । अकाउंट का फिर बाद में क्या होता है जो हमें जानना जरूरी है ।

दोस्तों पासवर्ड एक ऐसी चीज है जिसके मदद से हमारे अकाउंट काफी सिक्योर रहते हैं और ऐसे पासवर्ड हम कभी किसी को बताया नहीं करते । क्या होगा अगर हम अचानक से मर जाए या फिर हमारी मौत हो जाए और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किए हुए फोटो और इंफॉर्मेशन वैसे ही उस वेबसाइट पर पड़े रहे तो । दोस्तों चले शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और जान लेते हैं कि क्या हो अगर हमारा अकाउंट हमारे मरने के बाद भी वैसे ही शुरू रहा था तो ।

What happens to a social media account after death? Who gets a social media account after death? What does the company need to do for this?

 मरने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट का क्या होता है ?
◆◆ मरने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट किसे मिलते है ?
◆◆◆ कंपनी ने इसके लिए क्या करना जरूरी है ?



1 ] मरने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट का क्या होता है ?

दोस्तों जब भी हम आप अपना सोशल मीडिया अकाउंट इस्तेमाल करते हैं , तो उसे सिक्योर बनाने के लिए काफी स्ट्रांग पासवर्ड लगा देते हैं । जो कि हम अपने घर वालों को भी कभी नहीं बताते । तो ऐसे में अगर हमारी अचानक से मौत हो जाए तो वह सोशल मीडिया अकाउंट बाद में कोई भी इस्तेमाल या डिलीट भी नहीं कर सकता ।  क्योंकि डिलीट करने के लिए भी अकाउंट में साइन इन होना जरूरी होता है । अगर ऐसे में हमारी मौत हो जाए तो वह अकाउंट उस वेबसाइट तक काफी दिनों तक ऐसे ही रहता है और अभी तक किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन में ऐसा कोई ऑप्शन नहीं आया कि अकाउंट कई दिनों तक साइन ना होने पर वह अकाउंट ऑटोमेटिक डिलीट हो जाए । तो क्या होगा ऐसा अकाउंट ।


दोस्तों हमारे मरने के बाद हमारे घर वाले उस अकाउंट को शुरू करने के लिए उस वेबसाइट या एप्लीकेशन के कस्टमर केयर या मालिक को उस अकाउंट को साइन करने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं और रिक्वेस्ट में वह सब कुछ बता सकते हैं । कि इस वजह से उन्हें उस अकाउंट को साइन इन करने की जरूरत पड़ रही है । इसके बाद अगर वह वेबसाइट चाहे तो आपको उस अकाउंट का पासवर्ड बता सकती है या तो नहीं । यह काफी लंबा प्रोसेस हो जाता है ।

        "" वैसे तो दोस्तों अकाउंट एक्सेस करने के या साइन इन करने के कई सारे रास्ते और टेक्निक हमने पिछले कई आर्टिकल में देखे हैं । उसमें से 2 आर्टिकल का लिंक मैं आपको नीचे देता हूं उस पर क्लिक करके आप वह आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं ""




2 ] मरने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट किसे मिलते है ?

दोस्तो आपके मरने के बाद आपका सोशल मीडिया अकाउंट किसे मिलता है इसकी थोडी बहुत इंफॉर्मेशन आपको अभी ऊपर पढ़ने के बाद मिल गई होगी । कि एप का ऑनर या फिर ऐप द्वारा दिया गया पासवर्ड अगर आपको कभी मिल पाता है तो आप वह अकाउंट साइन इन कर सकते हो । नहीं तो वह अकाउंट उसी कंपनी के पास रह जाता है । हालांकि वह कंपनी उस अकाउंट के साथ छेड़छाड़ नहीं करते ।  पर अगर आप चाहते हो कि वह अकाउंट आपके पास हो तो आपको काफी लंबे प्रोसेस से वह अकाउंट आपको पाना होगा ।


3 ] कंपनी ने इसके लिए क्या करना जरूरी है ?

इसके लिए कंपनी ने एक ऐसा रास्ता निकालना भी जरूरी है कि कोई शख्स मर जाता है या फिर ऐसे मामले कंपनी के पास आते हैं तो उनको उस अकाउंट का पासवर्ड तुरंत दे दिया जाए । इसके लिए जिस तरह हम बैंक अकाउंट के लिए एक वारिस भी ऐड कर सकते हैं वैसा ही कुछ ऑप्शन ऐसे ऐप और वेबसाइट ने बनाना भी जरूरी है । ताकि वह अकाउंट मरने वाले व्यक्ति के घर वाले इस्तेमाल कर सके या उनके हिसाब से डिलीट भी कर सकते हैं ।



दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " मरने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट का क्या होता है ? मरने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट किसे मिलते है ? कंपनी ने इसके लिए क्या करना जरूरी है ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

इस दुनिया में पहली बार तुम्हारे रोने पर दुनिया खुश हुई थी, कुछ ऐसे दुनिया से जाना कि तब सारी दुनिया रोए और तुम हँसते हँसते जाओ । OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ