अपना Social Account साइन इन ना होने के कारण जानलो ।

 नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तो क्या आपको अपना कोई सोशल मीडिया अकाउंट साइन इन करने में या अपने अकाउंट में एंटर होने में प्रोबेम आ रही है । शायद यही कारण होगा इसलिए आप मेरी इस पोस्ट तक आकर पहुंच गए । अगर आपको भी अपने कोई अकाउंट को साइन इन करने में परेशानी आ रही है तो यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े क्यों आप आर्टिकल पूरा पढ़ने से कई सारी नई जानकारी हासिल हो जाएगी । 


दोस्तो आपका अकाउंट साइन इन ना होने के कई सारे रीजन ( कारण ) हो सकते है । तो इस आर्टिकल का मुख्य उद्देश्य यही है उन कारणों का पता लगाया जाए । ताकि अगली बार ऐसी कोई परेशानी ना हो और आप अपने अकाउंट को आसानी से साइन इन कर सको । तो दोस्तो आर्टिकल से आपको पता चल जाएगा कि

Due to not having an account SIGN IN. How to do account SIGN IN?
Social Account SignIn

अकाउंट SIGN IN ना होने के कारण
◆◆ अकाउंट SIGN IN ना होने वाला अकाउंट SIGN IN कैसे करे ?



1 ] अकाउंट SIGN IN ना होने के कारण

दोस्तों अपना अकाउंट साइन इन ना होने के कई सारे ऐसे कारण या वजह हो सकती है जिसकी वजह से आपको अपने अकाउंट को SIGN IN करने में बहुत प्रॉब्लम आ सकती है । इसमें से कई महत्वपूर्ण कारण आज हम इस आर्टिकल के जरिए देखेंगे

  • गलत फोन नंबर या ईमेल एड्रेस

तो एक अकाउंट को साइन इन करने के लिए या फिर लॉग इन करने के लिए फोन नंबर की हमेशा से ही जरूरत पड़ती है । अगर बात करें गूगल अकाउंट की तो आप बिना नंबर के भी एक ईमेल एड्रेस बना सकते हो और बाद में उसे किसी भी फोन नंबर से वेरीफाई कर सकते हो । मगर दोस्तों आपने जिस सोशल मीडिया पर नंबर से अकाउंट बनाया है उसे साइन इन करने के लिए एक फोन नंबर कि या ईमेल एड्रेस की जरूरत हमेशा से ही पड़ती है । तो अगर आप किसी भी सोशल मीडिया साइट पर अपना पुराना अकाउंट साइन इन करने की कोशिश कर रहे हो तो वहां यह देख लो कि आप सही फोन नंबर या ईमेल ऐड्रेस एंटर करके साइन इन कर रहे हो या नहीं ।


  • PASSWORD का गलत होना

दोस्तों पासवर्ड अकाउंट को साइन करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है । जिस तरह ईमेल एड्रेस या फोन नंबर की किसी भी अकाउंट को SIGN IN करने में जरूरत पड़ती है । उसी तरह ही पासवर्ड भी उतना ही जरूरी होता है । आप जब भी किसी सोशल मीडिया साइट या एप पर अकाउंट बनाते हो तो वहां पर हमेशा पासवर्ड जरूर देना पड़ता है । मगर दोस्तों आपका कोई सोशल मीडिया अकाउंट साइन इन नहीं हो रहा है तो आप पासवर्ड को गलत तरीके से या गलत टाइप कर रही हो । पासवर्ड जब भी टाइप करें तो वह सही टाइप करें और जब भी नया पासवर्ड एंटर करोगे या पासवर्ड रिसेट करो तब एक स्ट्रांग पासवर्ड हमेशा ही अपने अकाउंट को लगा के रखो ।

  • अकाउंट हैक होने पर


दोस्तों अकाउंट हैक हो जाना या किसी अकाउंट पर किसी और का कंट्रोल रहना इसे ही अकाउंट हैकिंग समझा जाता है । तो दोस्तों अगर आपका किसी ने अकाउंट हैक कर दिया है और वह व्यक्ति पासवर्ड बदल कर आपका अकाउंट इस्तेमाल कर रहा है तो आपका अकाउंट साइन इन होने में प्रॉब्लम आ सकती है क्योंकि हैकर आपके पासवर्ड के साथ में आपका रिकवरी फोन नंबर भी बदल देते हैं इस वजह से आपका अकाउंट या तो सर्च ही नहीं हो पाता या फिर साइन इन करने में बहुत बड़ी प्रॉब्लम आ जाती है ।


  • अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जाना

दोस्तों जिस तरह हम किसी सोशल मीडिया साइट पर अकाउंट बनाते हैं उसी तरह से अकाउंट को परमानेंटली डिलीट भी किया जा सकता है । जिसके बाद वह अकाउंट फिर से साइन इन नहीं हो पाता । अगर आपने भी अपना कोई अकाउंट परमानेंटली डिलीट कर दिया है तो वह सर्च करने पर आपको सर्च नहीं होगा । इसलिए अगर आप उसे SIGN IN करने का सोचोगे तो वह साइन भी नहीं होगा । तो अगर आपने अपना अकाउंट परमानेंटली डिलीट कर दिया है तो उसे दोबारा से सर्च करके या साइन इन करके कोई फायदा नहीं है । एक बार आपने अपना अकाउंट परमानेंटली डिलीट कर दिया तो उस ईमेल एड्रेस से आप ना ही उसे साइन इन कर सकते हो ना ही उसी तरह का कोई दूसरा या अकाउंट बना सकते हो ।



2 ] अकाउंट SIGN IN ना होने वाला अकाउंट SIGN IN कैसे करे  ?


  • पासवर्ड रिसेट करके

दोस्तो आपका कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट अगर आपको साइन इन नहीं हो रहा है तो उसका सीधा मतलब है कि वह उसका पासवर्ड या तो बदल दिया गया है या आपने गलत टाइप किया है । तो अगर आपका कोई सोशल मीडिया अकाउंट साइन इन नहीं हो रहा है तो आप उसे रिसेट पासवर्ड करके दोबारा से साइन इन कर सकते हो इसका एक सिंपल सा प्रोसेस होता है ।


दोस्तो सोशल मीडिया एप पर अकाउंट साइन इन ना होने पर RESET PASSWORD या FORGOT PASSWORD जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं   आपको फॉरवर्ड पासवर्ड पर क्लिक करके वह रिकवरी ईमेल एड्रेस या फिर फोन नंबर टाइप करना है जिस पर आप उस एप्लीकेशन से मैसेज पाना चाहते हो । मैसेज आने के बाद उसमें दिए गए 5 DIGIT या 6 DIGIT नंबर को उस अकाउंट में एंटर करना है फिर आप उस अकाउंट पर साइनिंग कर सकते हो । कुछ सोशल मीडिया पर आपको कैप्चा कोड जैसी प्रोसेस से भी गुजर कर अकाउंट को साइन इन करना पड़ सकता है ।


दोस्तों अगर आप का रिकवरी नंबर किसी और ने बदल दिया है और अपना डाल दिया है । तो आप उसके खिलाफ सिंपल पूछताछ कर सकते हो या फिर उसे फोन करके वह कोड पा सकते हो । बहुत सारे मामले में ऐसा होता है कि बहुत दिन तक फोन नंबर बंद होने के बाद उसे कंपनी बंद कर देती है और वह नंबर किसी और को चला जाता है । तो ऐसे मामलों में आप उसे समझा कर या बताकर वह रिकवरी कोड ले सकते हो और अपना Account sign in कर सकते हो ।



दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " अकाउंट SIGN IN ना होने के कारण | अकाउंट SIGN IN ना होने वाला अकाउंट SIGN IN कैसे करे ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें.

हर इंसान में कुछ न कुछ अलग करने की काबिलियत होती है। क्यूंकि ईश्वर कोई भी चीज बेकार नहीं बनाता। OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ