Online Froud कैसे होता है ? ONLINE FROUD किस तरह किया जाता है ? Online Froud या Cybercrime होने पर report कहा और कैसे करे ?

 नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तो आजकल बहुत सारे काम ऑनलाइन हो चुके है । हर कोई छोटी से छोटी चीज ऑनलाइन ही कर रहा है ,। जैसी की शॉपिंग से लेकर LEARNING और EARNING तक सारे काम ऑनलाइन किए जा रहे हैं । ऐसे में ONLINE FROUD और साइबर CRIME होने के कई सारे खतरे बढ़ रहते है । ऐसे में हम सतर्क रहकर कोई भी ऑनलाइन काम करने चाहिए ।


अगर आप सोचते हो कि ऑनलाइन खरीदारी आपको आती है उसमे कोई बड़ी बात नहीं है और आप सेक्योरली ऑनलाइन शॉपिंग करते हो तो आप गलत सोच रहे हो । अब में ऐसा क्यों कह रहा हूं वह आगे विस्तार से बताऊंगा । तो आजकी इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा की

How does online Froud happen? How is ONLINE FROUD done? Report on being online Froud or Cybercrime and how to do it?
How To Report For Online Froud

ऑनलाइन FROUD ना हो इसलिए क्या करे ?
◆◆ ONLINE FROUD किस तरह किया जाता है ?
◆◆◆ऑनलाइन FROUD होने पर कहा REPORT करे ?

# अकाउंट लॉगिन ना करे .

दोस्तो सबसे पहले मैं आपको ऑनलाइन फ्रॉड ना हो इसलिए क्या कुछ करना जरूरी है उसके बारे में बता देता हूं । ताकि आप आने वाले समय में ज्यादा इंटरनेट का सेक्युरली इस्तेमाल कर सकोगे और अपने बैंक अकाउंट साथ ही सोशल मीडिया साइट को ऑनलाइन फ्रॉड से बचा सकोगे ।


दोस्तों आजकल कई सारे ऑनलाइन पेमेंट एप , ऐप स्टोर पर मौजूद हो चुके हैं और ऐसे में आप कई सारे एप्स का इस्तेमाल करते हो और एक ही अकाउंट अलग अलग पेमेंट एप को लगाते हो या फिर अलग-अलग बैंक अकाउंट एक ही पेमेंट एप से कनेक्ट कर देते हो । पर दोस्तों ऐसा कभी भी ना करें । क्योंकि जब भी आप अलग अलग पेमेंट एप इस्तेमाल करते हो फिर कुछ काम से उसमें से एक ऐप अनइनस्टॉल या डिलीट कर देते हो तो आपको यह याद नहीं रहता कि उसे इस्तेमाल में भी लाना है फिर वह वैसे ही पड़ा रहता है । पर उस पर बनाया गया हुआ अकाउंट वैसे ही शुरु रहता है ।


दोस्तों हैकर के पास ऐसी कुछ टेक्निक्स होती है जिससे वह पता लगा लेते हैं कि कौन सा ऐप इस्तेमाल होना बंद हो चुका है या फिर उसका इस्तेमाल कई दिनों / सालों से नहीं हुआ है और वह हैकर्स ऐसे अकाउंट को फिर से शुरू करने की या एक्सेस करने की कोशिश करते हैं । एक बात हमने पिछले एक पोस्ट में की थी कि हैकर्स रिकवरी कोड आपके पास पहुंचने से पहले ही उनके पास पा लेते हैं और अगर आपने वह ऐप अनइनस्टॉल कर दिया है तो उस पर आने वाली नोटिफिकेशन आप तक नहीं पहुंचेगी और आप ऑनलाइन फ्रॉड में फस सकते हो ।


## टू स्टेप वेरीफिकेशन

दोस्तो टू स्टेप वेरीफिकेशन एक ऐसी प्रोसेस होती है , जिससे आप अपने अकाउंट को डबल सिक्योर बना सकते हो । यानी आपने जिस नंबर से अकाउंट बनाया है उसके अलावा कोई अन्य नंबर या ईमेल एड्रेस लगाकर टू स्टेप वेरिफिकेशन कर सकते हो । आजकल कई सारे एप्लीकेशन में टू स्टेप वेरिफिकेशन से अकाउंट सिक्योर करने का ऑप्शन अवेलेबल हो चुका है । तो आप टू स्टेप वेरिफिकशन अपने पेमेंट एप और शॉपिंग एप के लिए जरूर करें । इससे आप ऑनलाइन फ्रॉड से आसानी से बच सकते हो ।



### PAYMENT SECURITY OPTION


ऑनलाइन फ्रॉड ज्यादातर पेमेंट एप में ही देखने को मिलते हैं या फिर नेट बैंकिंग में देखने को मिलते हैं | पर अगर दोस्तो आप कोई भी पेमेंट ऐप इस्तेमाल करते हो तो आपके फोन में ( अगर नया है तो ) पेमेंट प्रोटेक्शन का एक ऑप्शन एक्स्ट्रा मिल जाता है । यह ऑप्शन आपको मोबाइल के सेटिंग में आसानी से मिल जाएगा । उसे अगर आप ऑन करते हो तो जब भी किसी और जगह से या फिर आप खुद पेमेंट कर रहे हो तो यह ऑप्शन अनेबल होने पर आपको दो बार पेमेंट की परमिशन देनी होगी । इससे आपका काफी सारा ऑनलाइन पेमेंट का खतरा कम हो जाएगा ।


दोस्तों जो भी मोबाइल कंपनियां अपने फोन के लिए हमेशा अपडेट लाती रहती है , मोबाइल फोंस पर आपको पेमेंट प्रोटेक्शन का ऑप्शन किसी अपडेट में मिल ही जाएगा । रियल मी जैसी कंपनी के मोबाइल डिवाइस पर यह ऑप्शन पहले से मौजूद है और जो भी मोबाइल मॉडल में यह उपलब्ध नहीं है उन पर भी पेमेंट प्रोटेक्शन का ऑप्शन लाने की कोशिश कंपनी कर रही है ।


2 ] ONLINE FROUD किस तरह किया जाता है ?

दोस्तों अगर बात करें ऑनलाइन फ्रॉड किस तरह से होता है या किया जाता है । तो हमने पिछले कई सारे पोस्ट में देखा है कि हैकर्स के नए-नए तरीके देखे है । असल में हैकर्स हैकिंग क्यों करते हैं इसके कारण भी देखे हैं । पर दोस्तों हैकर्स का काम आपका डाटा चुरा कर किसी दूसरी कंपनी या हैकर्स को बेचना होता है । मगर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले लोग किसी भी डाटा की मांग नहीं करते हैं । वह सिर्फ आपका पैसा हथियाने की यानी चुराने की कोशिश करते हैं । वह सबसे पहले आपके बंद या शुरू अकाउंट को हथियाने की यानी कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं ।


एक बार आपका अकाउंट या बैंक उनके हाथ लग गया यानी कि उन्होंने आपके बैंक अकाउंट पर ऑनलाइन कंट्रोल पा लिया । तो वह आपके पूरे पैसे अलग-अलग बैंकों में ट्रांसफर करते हैं या थोड़े थोड़े पैसे बैंक से निकालने की कोशिश करते हैं । थोड़े थोड़े पैसे बैंक से निकालने से आप भी उस पैसों पर ज्यादा नजर नहीं रखते क्योंकि आप ऐसा सोचते हो क्योंकि इतने से पैसे या थोड़े पैसे ही बैंक ने काट लिया होगा तो उसमें क्या जाता है । मगर यह प्रोसेस बार-बार चलता रहता है और आपका मैं पूरी तरह से साफ हो जाता है ।


हैकर्स के पास दोस्तों ऐसी टेक्निक होती है जिससे वह आपको बैंक जैसा ही मैसेज भेज देते हैं और यह मैसेज बैंक के आने वाली मैसेज की तरह सेम होता है । इससे आपको यह नहीं समझ में आता कि यह मैसेज बैंक की ओर से आया है या किसी और वजह से आया है तो यहां पर आपको ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है । अगर आपका थोड़ा बहुत भी पैसा बैंक से या पेमेंट एप्लीकेशन से कट जाए तो आप इस पर ज्यादा ध्यान दें ।


3 ] ऑनलाइन FROUD होने पर कहा और कैसे REPORT करे ?

दोस्तो ऑनलाइन फ्रॉड करने के या ऑनलाइन सोशल साइट पर कंट्रोल पाने के कई सारे रीजन होते हैं । जिसमें बैंक का पैसा गायब हो जाना , अकाउंट हैकिंग हो जाना ,  इंफॉर्मेशन किसी को भेज देना , इंफॉर्मेशन का गलत इस्तेमाल करना , अकाउंट से कुछ भी पब्लिश कर देना जैसे कई सारे कारन ऑनलाइन फ्रॉड में आ जाते हैं । जिसका आपको समय रहते उपाय ढूंढ लेना जरूरी हो जाता है । अगर बात करें ऑनलाइन फ्रॉड का रिपोर्ट करने की , तो आप ऐसा कुछ फ्रॉड हो तो अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में केस फाइल कर सकते हो या फिर फोन से बता सकते हो । अगर आपको यह काफी दिक्कत भरा लगता है , तो भारत सरकार द्वारा बनाई गई वेबसाइट विजिट करके आप अपनी इंफॉर्मेशन वहां पर बता सकते हो यह काफी आसान है ।


अगर इसके लिए आपको भारत सरकार की बनाई गई साइबरक्राइम वेबसाइट पर विजिट करना है तो यहां पर क्लिक करके आप डायरेक्टली वेबसाइट पर विजिट कर सकते हो । विजिट करने के बाद COMPLAINT FILE का ऑप्शन आपको मेन पेज पर ही देखने को मिलेगा वहां पर क्लिक करें । COMPLAINT FILE पर क्लिक करने के बाद आपको इस वेबसाइट की प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करना है अगर आप केस फाइल करना ही चाहते हो तो ।
दोस्तों अगर आपने प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट कर लिया है तो आपको इस वेबसाइट पर दो ऑप्शन मिल जाते हैं पहला है रिपोर्ट और दूसरा है रिपोर्ट । पहले ऑप्शन में आप पहचान छुपाकर रिपोर्ट फाइल कर सकते हो और दूसरे वेबसाइट पर अपना नाम वगैरह भर के कंप्लीट फाइल कर सकते हो । ज्यादातर लोग पहचान छुपाकर ही रिपोर्ट करते हैं इसलिए हम पहचान छुपाकर किस तरह से रिपोर्ट किया जाता है उसके बारे में जानकारी लेंगे । फॉर्म में दिया गया इंफॉर्मेशन जैसे कि आपका नाम घटना कब घटी कैसे घटी यह विस्तार से इंफॉर्मेशन देने के बाद लास्ट में आपको सबमिट फॉर्म पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट करना है इसके बाद फॉर्म सक्सेसफुल सबमिट जैसा एक मैसेज शो हो जाएगा ।

तो कुछ इस तरह से स्टेप फॉलो करके आपको इंफॉर्मेशन सबमिट करनी है और आपकी कंप्लेंट सक्सेसफुली सबमिट हो जाएगी जिसके बाद पुलिस एक्शन लेना शुरु कर देगी ।



दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " ऑनलाइन FROUD ना हो इसलिए क्या करे ? ONLINE FROUD किस तरह किया जाता है ? ऑनलाइन FROUD होने पर कहा REPORT करे ?  "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें.


हमारे आलस्य की सजा सिर्फ हमारी असफलता नहीं है, दूसरों की सफलता भी है OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ