नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तो पिछले 1 आर्टिकल में हमने Nimo Tv एप से रिलेटेड इंफॉर्मेशन देखी थी । उसमें हमने देखा था कि Nimo Tv एप क्या है और Nimo में किस तरह के ऑप्शन या सर्विस हमें मिल जाती है और Nimo ऐप से क्या कुछ किया जाता है । दोस्तों दरअसल वह एक बड़ा आर्टिकल होने जा रहा था । इस वजह से हमने उस आर्टिकल को दो भाग में बाट कर आपको बताने की कोशिश की है । इसलिए हम उस आर्टिकल का दूसरा भाग इस आर्टिकल में देखेंगे । और जानेंगे कि किस तरह से पैसे कमाए जाते हैं और इस ऐप के क्या कुछ फायदे होते हैं ।
दोस्तो आजकल स्ट्रीमिंग करके कौन पैसा कमाना है नहीं चाहते हैं । स्ट्रीमिंग एक सबसे आसान तरीका है पैसे कमाने के लिए । इसमें आपको कोई भी वीडियो अपलोड करने की जरूरत नहीं होती । आपके मोबाइल के स्क्रीन या फिर आपके सामने जो भी दृश्य हो रहा है । उसे स्ट्रीमिंग के जरिए यूट्यूब चैनल पर दिखा कर या संबधित एप्लीकेशन में दिखाकर स्ट्रीमिंग की जाती है । तो दोस्तों यह भी कुछ उसी तरह से काम करता है । Nimo का क्या काम है यह हमने पिछले आर्टिकल में देखा है । इसलिए हम आज इस आर्टिकल में डायरेक्ट लिए देखेंगे कि किस तरह से एप से पैसे कमाए जाते हैं ।
![]() |
Warning With Nimo Tv |
◆ Nimo Tv से किस तरह से पैसे कमाए ?
◆◆ Nimo App से पैसे बैंक में ट्रांसफर कैसे करें ?
◆◆◆ Nimo Tv App के फायदे ?
1 ] Nimo Tv से किस तरह से पैसे कमाए ?
दोस्तों Nimo App से पैसा कमाने के लिए आपको इस एप्लीकेशन में वह रजिस्टर नंबर एंटर करना है जो आपने बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर किया है । इसके बाद जब भी आप गेम खेलोगे तो आपको गेम खेलता देखते लोग Coins और Jems और Diamond के रूप में पैसे भेजते हैं । यानी कि इन चीजों को आपको फिर पैसों में कन्वर्ट करना है और वही पैसा आप विड्रोबल करके अपने ऑफिशियल बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो ।
2 ] Nimo Tv App से पैसे बैंक में ट्रांसफर कैसे करें ?
दोस्तों Nimo Tv App से कमाए हुए डायमंड जेम्स और कॉइन को आपको अगर बैंक में पैसे के रूप में ट्रांसफर करना है तो यह काफी आसान प्रोसेस है । अगर आपको भी अपने जेम्स और डायमंड बैंक में ट्रांसफर करना है तो सबसे पहले अपने प्रोफाइल पेज यानी अकाउंट में जाए । अकाउंट में आप को My Earning का एक ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर क्लिक करके आप अपना बैंक में दिया हुआ नंबर इस से वेरिफिकेशन करवाएं । वेरिफिकेशन करने के लिए अपने नंबर पर आया हुआ वेरिफिकेशन कोड एंटर करके वेरिफिकेशन कर सकते हैं । इसके बाद आप के जितने भी जेम्स और पॉइंट , डायमंड वगैरा आपने कमाए हैं या फिर बाकी कॉइंस लोगों ने आपको सेंड किए हैं वह आप MY EARNING ऑप्शन से पैसों में कन्वर्ट कर सकते हो और अपने बैंक में विड्रोबल कर सकते हो । इसके लिए दोस्तों आपको किसीने डायमंड और जेम्स सेंड करना जरूरी है । फिर आप हमेशा स्ट्रीमिंग करते हो तो आप काफी कम समय में Nimo App से पैसा कमा सकते हो ।
3 ] Nimo Tv App के फायदे ?
दोस्तों अगर बात करें निमो टीवी लाइव स्ट्रीमिंग एप की तो इस ऐप का सबसे अच्छा फायदा यह है कि आप इसे कंफर्म ली पैसे कमा सकते हैं । साथ ही इसमें हर दिन आपको 100 से 150 कॉइन मिलते हैं । जिन्हें बाद में आप कन्वर्ट कर सकते हो और उसका पैसा ले सकते हो ।
दोस्तो इस स्ट्रीमिंग ऐप से स्ट्रीमिंग करके जो भी आप कमाते हो वह अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो इसलिए बाकी चीजों की आपको कोई टेंशन नहीं होगी । एक बार आप को बैंक में पैसा शुरू हो गया तो आप काफी आसानी से और मजे से यह एप्लीकेशन इस्तेमाल कर पाओगे ।
दोस्तो स्विमिंग करने के लिए बाकी ऐप मैं जिस तरह से डाटा खर्च होता है उससे बहोत ज्यादा खर्च इस एप्लीकेशन में यानी निमो टीवी एप में होता है और अगर आपके मोबाइल फोन में कम डाटा है तो आप इस पर स्ट्रीमिंग ना करें तो ही अच्छा है बाकी । 720 पिक्सेल के साथ आप इस में स्ट्रीमिंग कर सकते हैं और इतने ज्यादा हाय रेजिलेशन होने की वजह से ही इसमें ज्यादा डाटा खर्च होता है ।
अगर बात करें एक गेम की तो दोस्तों एक गेम के लिए यानी 15 से 20 मिनट के स्ट्रीमिंग के लिए निमो टीवी ऐप में आपको 200 से 250 एमबी तक का डाटा इसमें खर्च करना पड़ता है । तभी आप एक गेम के लिए स्ट्रीमिंग कर सकते हो ।
दोस्तों जिस तरह हम यूट्यूब पर देखते हैं कि स्ट्रीमिंग के साथ-साथ साइड में चैटिंग और बाकी चीजें जो होती है । तो Nimo Tv App में भी यह भी ऑप्शन दिया गया है । जब भी आप स्ट्रीमिंग को शुरू करते हो तो एक पॉपअप नोटिफिकेशन मेनू स्क्रीन पर हमेशा शुरू रहता है । जिस पर आप अपना स्ट्रीमिंग कर सकते हो और लोगों के सवालों के जवाब भी दे सकते हो ।
एक मिनट की सफलता, बरसों की असफलता की कीमत चुका देती है । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ