Job के लिए 2 Best App । Monster And Indeed

 नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आज हम लाए हैं जॉब सर्चिंग करने के लिए या एक बढ़िया सा जॉब पाने के लिए बेस्ट ऐप कौन से है और किस तरह से हम उस वेबसाइट या एप पर अकाउंट बनाकर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं । दोस्तों जॉब को ढूंढने के लिए सर्चिंग करने के लिए हमने कई सारे पोस्ट देखे हैं । जिसमें से हमने कई सारे महत्वपूर्ण एप्लीकेशन के बारे में रिव्यू किया है । उन पर देखा है कि कौन सा ऐप नौकरी पाने के लिए एकदम बढ़िया है । तो दोस्तों आपने अगर टॉप 5 जॉब एप का एक आर्टिकल देखा होगा तो आपको वह सारे जॉब के एप्स मिल जाएंगे जिस पर दुनिया पूरी तरह से भरोसा करती है । उसमें हमें सबसे अच्छे जॉब भी देखने को मिल जाते हैं ।

What is the MONSTER App? What is INDEED App? , Job Searching App Review Monster And Indeed App Benefits
Monster Vs Indeed

JOB के लिए 2 BEST APPS

तो दोस्तों इस आर्टिकल से हम जानेंगे कि वह कौन सा ऐप्स है जो कि जॉब पाने के लिए ही बना है मगर आप उसे इंडिया में प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते । तो चलिए दोस्तों अगर आप इंडिया से बाहर हो या आउट ऑफ इंडिया में रहते हो और जॉब का एप्लीकेशन सर्च कर रहे हो तो यह पोस्ट पूरा पढ़े ताकि मैं इस आर्टिकल में आपको बता रहा हूं सबसे अच्छा और बेस्ट जॉब एप्लीकेशन ।



1 ] MONSTER ::

दोस्तो ऐसा नहीं है कि यह ऐप इंडिया में डाउनलोड नहीं हो सकता । यह ऐप इंडिया मे डाउनलोड जरूर हो सकता है । मगर इस एप से मिलने वाले जॉब आपको कई सारी कंट्री के लिए मिल जाते हैं । जैसे कि वियतनाम , गल्फ , सिंगापुर और भी कई सारी कंट्री में जॉब आपको मिल जाते हैं । इसका वेबसाइट और एप ऐसे 2 वर्जन आपको देखने को मिल जाते हैं । आप किसी भी ब्राउज़र से इसकी वेबसाइट इस्तेमाल कर सकते हो मॉन्सटरइंडिया MONSTERINDIA नाम से यह ऐप इंटरनेट पर मौजूद है । 


अब अगर आप ऐसा सोच रहे हो कि हम हम तो इंडिया में है और इंडिया में ही जॉब देख रहे हैं और वही जॉब आप हमें नहीं मिल रहे हैं । दोस्तों अगर आप इंडिया से है तो आपके लिए कई सारे जॉब के लिए ऐप मिल जाएंगे । यह ऐप इंडिया से बाहर के लोगों के लिए काफी फायदे का होगा अगर वह जॉब करते हैं या करना चाहते हैं तो । आप इंडिया से हो तो आप यहीं फॉर्मेशन अपनी इंफॉर्मेशन बढ़ाने के लिए ले सकते हो नहीं तो आप हमारे दूसरे आर्टिकल पढ़कर जॉब से रिलेटेड कई सारे एप्लीकेशन देख सकते हो ।

Visit : MONSTER

2 ] INDEED ::

दोस्तो INDEED वेबसाइट को जॉब सर्च करने के लिए काफी समय से एक फेवरेट वेबसाइट माना गया है । इसमें आप काफी आसान और सिंपल तरीके से अपने लिए एक बेहतर और अच्छी जॉब ढूंढ सकते हो । अगर आप भी एक अच्छी वेब जॉब पाने की कोशिश कर रहे हो तो इस ऐप से काफी सारे जॉब आप देख सकते हो और अपने हिसाब से जॉब चुनकर अप्लाई कर सकते हो । इसे इस्तेमाल करने के लिए आप इसकी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हो या फिर इसका प्ले स्टोर से भी ऐप डाउनलोड कर सकते हो । ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो ।


अगर आपने इसका ऐप डाउनलोड कर लिया है और जॉब सर्च करना चाहते हो तो ऐप को ओपन करें और अपने किसी भी फेसबुक या गूगल अकाउंट से साइन इन करें । साइन इन करने के बाद आपको मेन पेज पर ही जॉब सर्च करने के लिए ऑप्शन मिल जाएगा ।


आपको मेन पेज पर दो सर्च बॉक्स मिल जाएंगे जिस पर आप अपने हिसाब से सर्च करना है । फर्स्ट बॉक्स में आपको कौन सा जवाब चाहिए या आपकी क्वालिफिकेशन क्या है उस अनुसार जो आप सर्च कर सकते हो और सेकंड सर्च बॉक्स में आप वह जगह सर्च कर सकते हो जहां पर आप को जॉब चाहिए । अगर उस जगह पर कोई जॉब मौजूद होगा तो यह एप्लीकेशन आपके सामने वह सारे रिजल्ट दिखा देगा । दोस्तो कई सारे एप्लीकेशन देखने के बाद यह एप्लीकेशन मुझे काफी ज्यादा पसंद आ गया है । आपकी भी राय हमें जरूर बताए

visit : INDEED

Monster And Indeed App के फायदे

दोस्तों अगर इस एप्लीकेशन की फायदे की बात करें तो आप इसमें अपनी एक प्रोफाइल बना सकते हो जिस पर आप अपनी फोटो रिज्यूमे एक्सपीरियंस की इंफॉर्मेशन अपलोड कर सकते हो इससे आपको किसी जॉब के लिए अप्लाई करने में परेशानी नहीं होगी और आप काफी कम समय में इस वेबसाइट पर या उस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " MONSTER App क्या है ? INDEED App क्या है ? , Job Searching App Review Monster And Indeed App के फायदे "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ