नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों OKTECHGALAXY.COM आपके लिए एक ऐसा आर्टिकल लेकर आया है , जिसकी मदद से आप को अपने वेबसाइट / ब्लॉगर पर ब्लॉग लिखते वक्त काफी आसानी हो जाएगी । दोस्तो यह कोई ट्रिक वगैरा नहीं है । मैं इसमें बस आपको कुछ ऐसी चीज है बताऊंगा , जिसकी मदद से आप ब्लॉग लिखते वक्त नए-नए विचार और नए-नए सवालों पर ब्लॉग लिखना शुरु कर दोगे । ब्लॉग लिखने के लिए आपके पास ब्लॉगर अकाउंट , गूगल अकाउंट या वेबसाइट का माध्यम होना जरूरी है ।
तो आपको आपने ब्लॉगर पर ब्लॉग लिखते वक्त विषय ( Subject )नहीं मिलते की , किस विषय पर ब्लॉग लिखे ? तो दोस्तो यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े । ताकि आपको आपके किसी भी टाइप के ब्लॉग को लिखते वक्त काफी सारे विषय मिल जाएंगे , जैसे कि अगर आपका कोई टेक्निकल ब्लॉग है तो आप टेक्निकल विषय में कई सारे ऐसे सवाल पा सकते हो । जिस विषय पर आपको ब्लॉग लिखने का मन करेगा उसी से रिलेटेड quetion आपको आसानी के साथ मिल जाएंगे ।
![]() |
Google Question Hub |
◆ ब्लॉग के लिए विषय कैसे पाएं ?
◆◆ QUETION HUB क्या है ?
◆◆◆ QUETION HUB कैसे इस्तेमाल करें ?
◆◆◆◆ QUETION HUB के फायदे
Trending Or Famous Contents .
|
1 ] ब्लॉग के लिए विषय कैसे पाएं ?
दोस्तो ब्लॉग के लिए किस विषय या टाइटल आर्टिकल लिखे या किस विषय पर ब्लॉग के लिए कैसे सवाल कैसे पाए यह जानना काफी आसान है । दोस्तों अगर आप किसी ब्लॉग पर काम कर रहे हो , तो आपके पुराने ब्लॉग या फिर कमेंट पर आए हुए सवालों से आप एक नए पोस्ट को लिखना शुरु कर सकते हैं और उन्हें पूरा करके पब्लिश कर सकते हैं । हमने दो से चार पोस्ट में ऑनलाइन सवालों के जवाब कैसे पाए ? इसके बारे में भी बातें की थी । आप सवाल पाने के लिए वह ऐप और वेबसाइट को भी एक बार ट्राई कर सकते हो । वहां पर आपको कई सारे ऐसे सवाल मिल जाएंगे जिनका जवाब किसी ने नहीं दिया होता है तो उन विषय पर आप रिसर्च करके उन पर भी ब्लॉग बना सकते हो ।
दोस्तो सोशल मीडिया पर भी ऐसे बहुत सारे कमेंट आते हैं या यूट्यूब चैनल पर भी आपको बहुत सारे कमेंट देखने को मिलते हैं तो वह कमेंट लेकर उन पर पूरी तरह से रिसर्च करके भी आप ब्लॉग बना सकते हो और अपने वेबसाइट में पब्लिश कर सकते हो । दोस्तों अगर आप किसी ब्राउज़र पर कोई सवाल डायरेक्टली सर्च करते हो तो आपको उसका छोटा सा जवाब गूगल में देखने को मिलता है । अगर आप उस छोटे से जवाब को विस्तार से समझा सको तो उस पर भी एक आर्टिकल बन जाएगा ।
2 ] QUESTION HUB क्या है ?
दोस्तों हमने कई सारे ऐसे रास्ते देखे हैं जिन्हें हम अधूरे सवालों पर रिसर्च करके एक पूरा आर्टिकल बना सकते हैं । तो Quetion Hub भी एक ऐसा ही एक रास्ता है इस पर आपको अपने हिसाब से कई सारे ऐसे सवाल मिल जाएंगे । जिनका जवाब इंटरनेट पर नहीं होता है । अगर कोई सवाल आपको मिल भी जाए तो उसका आधा अधूरा जवाब इंटरनेट पर मौजूद होगा । तो आपको Quetion Hub में लॉगिन करके अपने हिसाब से Quetion पा सकते हो और उन Quetion पर रिसर्च करके काफी सारे आर्टिकल बना सकते हो ।
3 ] QUETION HUB कैसे इस्तेमाल करें ?
दोस्तो Quetion Hub को इस्तमाल करने के लिए आपके पास गूगल का अकाउंट होना जरुरी है अगर साथ में कोई ब्लॉग या वेबसाइट हो तो आप Quetion Hub का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हो । अगर यह दोनों चीजे आपके पास नहीं है तो आप Quetion Hub से सवाल लेकर उस पर आर्टिकल बनाकर किसी और वेबसाइट को दे सकते हो । कई सारे ऐसी वेबसाइट होती है जिन्हें कंटेंट राइटर की जरूरत होती है । तो आप ऐसे सवाल लेकर अच्छे कॉन्टेंट बनाकर उन्हें बेच सकते हो और पैसे भी कमा सकते हो ।
आपको गूगल के Quetion Hub में काम करने के लिए या फिर Quetion Hub से सवाल लेकर जवाब देने के लिए उसमें साइन अप करना जरूरी है । यहां पर क्लिक करके आप गूगल के Quetion Hub तक पहुंच सकते हो । यहां पर आपको अपने कोई भी गूगल अकाउंट से साइन करना है । साइन अप करने के बाद आपको गूगल Quetion Hub कई कैटेगरी सिलेक्ट करने को कहेगा । जिस पर आपको हमेशा सवाल चाहिए उसे Select करे । अगर आपका वेबसाइट एक टेक्निकल या फिर ऑनलाइन शॉपिंग वगैरा का है , तो आप उसी से रिलेटेड कैटेगरी सिलेक्ट कर सकते हो । या फिर आपको जो जवाब आते हैं वह कैटेगरी चुन सकते हो । दोस्तों यह तो हो गया कि आपको यहां पर सवाल मिलते हैं तो इसका फायदा क्या है यही हम आगे देखेंगे ।
तो यह तो बात हो गई कि Quetion Hub हमारे ब्लॉग बनाने के लिए टाइटल जरूरत पूरी हो जाती है । तो अब आप ऐसा सोच रहे होंगे कि इसका जवाब हम किस तरह से दे ? आपको जिस भी सवाल का जवाब Quetion Hub में देना है उसके सवाल पर आपको पूरे आर्टिकल टाइप करके पब्लिश कर देना है । आर्टिकल पब्लिश कर देने के बाद उस आर्टिकल या पोस्ट का यूआरएल आपको जवाब में सबमिट कर देना है । जिससे आपकी ब्लॉग की पब्लिक भी बढ़ेगी और जिसने वह सवाल पूछा है उसको उसका Answer भी मिल जाएगा ।
4 ] QUETION HUB के फायदे
दोस्तों एक ब्लॉगर के लिए या कंटेंट राइटर के लिए कंटेंट मिल पाना ही बहुत मुश्किल काम होता है । इसलिए गूगल Quetion Hub ने यह एक अच्छा सा सोल्यूशन निकाला है । जो लोग गूगल पर Quetion पूछते हैं पर उन्हें सही और पूर्ण जानकारी का जवाब नहीं मिलता तो ऐसे सवाल गूगल Quetion Hub में पब्लिश कर देता है । इससे कंटेंट राइटर को भी एक अच्छा सा कंटेंट लिखने का मौका मिलता है और अपनी वेबसाइट बूस्ट करने का भी एक तरीका मिल जाता है ।
दोस्तो गूगल Quetion Hub सभी सवालों को Quetion Hub में नहीं पब्लिश करता । इस काम के लिए गूगल के पास एक टीम होती है जो अर्थपूर्ण और सही सवालों को चुनकर Quetion Hub में दे देती है । अगर आप मल्टी ब्लॉग राइटर हो यानी कि एक से ज्यादा विषय पर ब्लॉग लिखते हो तो , आपको उसी से रिलेटेड कई सारे कैटेगरी मिल जाती है । तो आप 1 से ज्यादा वेबसाइट भी एक साथ चला सकते हो ।
दोस्तों यह एक फ्री टूल गूगल ने कंटेंट राइटर के लिए बना के रखा है । इसमें आपको किसी भी तरह के पेमेंट करने की या पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती । आप अपने हिसाब से Quetion की केटेगरी फ्री में चुन सकते हो । इससे आपकी वेबसाइट की रैंक भी बढ़ने में मदद मिलती है ।
अगर आपका भी कोई सवाल है जिसका जवाब आपको कहीं पर भी नहीं मिल रहा है तो , आप Quetion Hub में वह सवाल पूछ सकते हैं । यह सवाल आप गूगल के Quetion Hub के फीडबैक द्वारा पूछ सकते हैं जिसे बाद में गूगल QUETION HUB में शामिल कर देता है और अन्य लोगों के लिए पब्लिश कर देता है ।
0 टिप्पणियाँ