नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तो अगर आपका कोई फेसबुक अकाउंट है और आप चाहते हो कि उस फेसबुक अकाउंट हमेशा कि लिए यानी परमानेंटली देलेटे यानी रिमूव करना चाहते हो यह भी ऑप्शन फेसबुक पर मौजूद है । अगर आपको अपना फेसबुक अकाउंट परमानेंटली डिलीट करना है तो आप सही पोस्ट तक पहुंच चुके हो । दोस्तों यह काम किस तरह से किया जाता है यही हम आज के इस आर्टिकल में हम स्टेप बाय स्टेप जानने की कोशिश करेंगे और यह भी देखेंगे कि अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है और अकाउंट डिलीट करने के बाद क्या होता है तो दोस्तों इस आर्टिकल हम जानेंगे कि
![]() |
Facebook Account Permanent Delete |
◆ फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें ?
◆◆ मरने के बाद फेसबुक अकाउंट का क्या होता है ?
◆◆◆ फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के बाद क्या होता है ?
Trending Or Famous Contents .
|
|
1 ] फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें ?
अगर आपको अपना फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करना है तो उसके लिए मैं जो भी स्टेप बताऊंगा उसे आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते जाए । यह स्टेप पर फॉलो करते हुए आप अपना अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हो । अपना फेसबुक अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने के लिए सबसे पहले आप वह अकाउंट को साइन इन करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हो । अकाउंट को साइन इन करने के बाद आपको ACCOUNT & PRIVACY पर क्लिक करना होगा ।
उसके बाद एक पॉपअप Sub Menu खुल जाएगा उसमें और एक SETTING के ऑप्शन है उस पे क्लिक कर देना है । उस ऑप्शन में आपके नीचे स्क्रॉल करते जाना है । जब तक कि ACCOUNT OWNERSHIP & CONTROL का ऑप्शन नहीं आता तब तक नीचे स्क्रॉल करे । अब ACCOUNT OWNERSHIP & CONTROL पर क्लिक कर देना है ।
ACCOUNT OWNERSHIP & CONTROL पर क्लिक करने के बाद उसमें आपको DEACTIVATION AND DELETION का एक ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक कर दे । इस ऑप्शन में आपको 2 ऑप्शन दिख जाएंगे । जिसमें से पहला ऑप्शन है टेंपररी Account Deactivate करने के लिए । इस ऑप्शन को अगर आप सिलेक्ट करते हो तो यह Deactivation कुछ ही दिनों के लिए होगा ।
और अगर आप दूसरा ऑप्शन यानी DELETE ACCOUNT चुन लेते हो तो इससे आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाएगा । उसके बाद आप उस अकाउंट को फिरसे साइन इन नहीं कर सकते । इसके लिए आपको वह अकाउंट 14 दिनों तक साइन इन नहीं करना होता है ।
3 ] फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के बाद क्या होता है ?
दोस्तों अगर आपने एक बार अपना फेसबुक अकाउंट परमानेंटली डिलीट कर दिया तो वह दोबारा साइन नहीं होता है । क्योंकि वह तो फेसबुक से हमेशा के लिए गायब हो चुका होता है अगर आपका अकाउंट मैनेज नहीं करना चाहते हो तो उसके बाद यह संभव नहीं है । इसलिए जब भी आप अपना अकाउंट डिलीट करो तो अपना महत्वपूर्ण डाटा बैकअप करके डाउनलोड करें ।
आपने अगर किसी वेबसाइट के लिए , गेम के लिए या किसी और एप्लीकेशन को साइन करते वक्त वह फेसबुक अकाउंट चुनकर उस एप्लीकेशन में साइन इन किया है तो वह अकाउंट डिलीट होने की वजह से उस एप और वेबसाइट से भी आपका अकाउंट हट जाएगा या फिर रिमूव हो सकता है ।
दोस्तो पहले यानी कि 5 से 6 साल पहले आप अकाउंट को डिलीट करने की कोशिश करते थे आपको 14 दिन का टाइम मिलता था वह अकाउंट डिलीट होने से रोकने के लिए । पर अब फेसबुक ने वह समय बढ़ाकर 30 दिन का किया है । यानी कि अगर आपने वह अकाउंट दोबारा से साइन इन करने की कोशिश की तो वह साइन इन हो जाएगा । यानी कि आपका अकाउंट डीएक्टिवेट करने का प्रोसेस रुक जाएगा
जो आसानी से मिलता है वो हमेशा नहीं रहता , जो हमेशा के लिए मिलता है वो आसानी से नहीं मिलता । OKTECHGALAXY.COM/ Motivation
0 टिप्पणियाँ