नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आप अपना कोई कंप्यूटर चला रहे हो या चलाते हो और उसमें डाउनलोड हो चुका या शुरू रहा गया हुआ क्रोमियम जो कि एक ऐसा ऐप है जो पीसी कंप्यूटर से अनइंस्टॉल नहीं हो पाता । आप जब भी उसे अनइनस्टॉल करने की कोशिश करते हो तो वहां पर आपको सिर्फ यह दिखाता है कि अनइनस्टॉल प्रोसेस शुरू है । मगर कितनी भी बार आप क्रोमियम को Uninstall / डिलीट करने की कोशिश करो वह डिलीट नहीं हो पाता । तो इस आर्टिकल में हम क्रोमियम ऐप को अनइनस्टॉल किस तरह से किया जाता है पीसी से रिमूव किस तरह से किया जा सकता है और अगर यह ऐप पीसी से डिलीट ना करने पर क्या हो सकता है ? इसके बारे में पूरी जानकारी लेंगे ।
![]() |
Chromium App कैसे डिलीट करे ? |
◆ क्रोमियम क्या है ?
◆◆ पीसी से क्रोमियम कैसे डिलीट करें ?
◆◆◆ क्रोमियम डिलीट ना करने से क्या होता है ?
1 ] क्रोमियम क्या है ?
दोस्तों क्रोमियम एक ऐसा एप्लीकेशन या फिर ब्राउज़र टाइप एप है जो कि आप उस पर इंटरनेट वगैरह चला सकते हैं । अगर आप क्रोम ब्राउजर और क्रोमियम को एक जैसा समझते हो तो ऐसा नहीं है यह दोनों अलग-अलग है । आप इस एप्लीकेशन को मालवेयर टाइप एप्लीकेशन केह सकते हो । इस एप्लीकेशन को रिमूव करना हर कोई चाहता है । क्योंकि हमारे पीसी में गूगल का क्रोम ब्राउज़र हमेशा रहता है और एक सिंपल ब्राउज़र भी होता है जिसे हम इंटरनेट ब्राउज़र भी कहते हैं । उस वजह से क्रोमियम का हमें ज्यादातर फायदा नहीं होता और बहुत सारे यूज़र इसे अनइंस्टॉल करने की सोचते हैं । दोस्तों इसे अनइंस्टॉल करना भी जरूरी ही होता है । अब मैं यह कह रहा हूं यह आगे विस्तार से बताऊंगा ।
अगर आप इसे गूगल का क्रोम ब्राउजर समझते हो तो ऐसा नहीं है दोस्तों दरहसल क्रोमियम के डेवलपर ने उसे सेम क्रोम ब्राउजर का कॉपी बना दिया है और यह आपके पीसी के लिए जरा सा अच्छा नहीं होता है ।
2 ] पिसी से क्रोमियम कैसे Uninstall / Delete करें ?
दोस्तों क्रोमियम ऐप को अपने पीसी से इंस्टॉल करना है तो क्रोमियम एप्लीकेशन को ओपन करें । और उसे बैकग्राउंड में शुरू रखें इसके लिए मिनिमाइज पर क्लिक कर दें । इससे वह एप्लीकेशन बैकग्राउंड में ओपन रहेगा । उसके बाद तो सबसे पहले Ctr , Shift और Esc बटन्स को एक ही टाइम पर प्रेस कर दे । अब आपके कंप्यूटर के स्क्रीन के सामने जो भी एप्लीकेशन बैकग्राउंड में रन कर रहे हैं उनकी लिस्ट शो होगी । उसमें आपको Chrome.exe 32 के भी कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे । उसमें से एक chrome.exe फाइल को राइट क्लिक करें और Open File Location पर क्लिक करें । अब इसमें 3 से 4 फोल्डर के साथ क्रोम की ऐप भी होगी । chrome.exe फाइल को कट करके रखें । इसे कही भी पेस्ट ना करे ।
फिर दोबारा से जो प्रोग्राम बैकग्राउंड में रन कर रहे हैं उस लिस्ट पर आ जाइए और हर एक chrome.exe फाइल को राइट क्लिक करके END PROCESS पर क्लिक कर दें । इससे वह बैकग्राउंड में रन कर रही प्रोसेस पूरी तरह एंड हो जाएगी । आपको सारी फाइल एंड प्रोसेस पर क्लिक करके हटा देनी है ।
फिर जो हमने chrome.exe फाइल कट कर रखी थी उसे अपने रिसाइकल बिन के फोल्डर में पेस्ट कर दे । फिर अपना क्रोम मालवेयर ऐप का अपने पीसी से शॉर्टकट भी हटा दे । इसके बाद क्रोमियम ऐप पीसी से डिलीट हो जाएगा ।
3 ] क्रोमियम डिलीट ना करने से क्या होता है ?
दोस्तों क्रोमियम एप्लीकेशन मालवेयर होने के साथ-साथ ही एक बहुत ही बड़ा वायरस है और इस वायरस से आपका कंप्यूटर स्लो चलना शुरू होता है या फिर डाटा लीक होने का खतरा भी बहुत बढ़ जाता है । इसलिए इसे डिलीट करना ज्यादा जरूरी बन जाता है । अगर आपके पीसी में भी ऐसा कोई क्रोमियम टाइप एप्लीकेशन है तो उसे अभी रिमूव कर दें ।
दोस्तों या एक वायरस टाइप एप्लीकेशन या मालवेयर होने की वजह से आपका पीसी बहुत स्लो हो जाता है और आप अपने कई सारे महत्वपूर्ण काम इस वजह से कर नहीं सकते इसलिए आपको यह एप्लीकेशन तुरंत हटा देना चाहिए ।
दोस्तो अपने कंप्यूटर में आपके कई सारे फोटो वीडियो या फिर कई तरह का महत्वपूर्ण डाटा होता है अगर ऐसा है तो आपका डाटा और प्राइवेसी नहीं रहेगी इसलिए क्रोमियम या फिर कोई भी एप्लीकेशन मालवेयर टाइप हो तो उसे तुरंत हटा दें ।
दोस्तों क्रोमियम एप्लीकेशन एक ऐसा मालवेयर है जो आपकी पीसी की रैम भी बहुत कवर करता है यानी कि इससे आपकी बहुमूल्य रैम काफी जाया हो जाती है और वह आपके कंप्यूटर को भी काफी स्लो कर देता है । इसलिए भी इसे तुरंत हटा देना जरूरी है ।
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है , ये वक्त है साहब बदलता जरूर है । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ