Airtel से Free Caller Tune कौन शुरू कर सकता है ? एयरटेल से फ्री कॉलर ट्यून कैसे शुरू करें ? एयरटेल फ्री कॉलर ट्यून की वैधता कितनी है ?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों अगर आप एयरटेल यूजर है तो आपको एक अच्छा ऑफर एयरटेल की तरफ से मिलता है । दोस्तों जो लोग पहले महीने के कुछ ₹30 देकर महीने के लिए कॉलर ट्यून शुरू करवाते थे , क्योंकि अब कई महीनों से एयरटेल ऑफर फ्री में एयरटेल के यूजर लिए दे रहा है । अब सवाल है कि किन लोगों के लिए है यह ऑफर है और कैसे शुरू करे ? यही हम आज के इस आर्टिकल से जानने वाले हैं । तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि

Who can start Free Caller Tune from Airtel? How to start Free Caller Tune from Airtel? What is the validity of Airtel Free Caller Tune?
Airtel Free Caller tune

 एयरटेल से फ्री कॉलर ट्यून कौन शुरू कर सकता है ?
◆◆ एयरटेल से फ्री कॉलर ट्यून कैसे शुरू करें ?
◆◆◆ एयरटेल फ्री कॉलर ट्यून की वैधता कितनी है ?



1 ] एयरटेल से फ्री कॉलर ट्यून कौन शुरू कर सकता है ?

दोस्तो अगर बात करे फ्री मे कौन एयरटेल से फ्री कॉलर ट्यून इस्तमाल कर सकता है । और यह सर्विस शुरू कर सकता है । दोस्तों मै आपको बता देता हू की जो भी एयरटेल के ग्राहक है जो 1 महीने के लिए या फिर 2 या 3 महीने के लिए इंटरनेट के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का रिचार्ज करते हैं । वह सभी लोग इस ऑफर को शुरू कर सकते हैं । जब भी आप इंटरनेट का या फिर 1 महीने के लिए अनलिमिटेड रिचार्ज करते हो या 1 महीने के लिए ऑफर चेक करते हो तो ऑफर के List पर आपको Free कॉलर ट्यून की भी ऑफर देखने को मिलेगा कि उस इंटरनेट पैक में फ्री कॉलर ट्यून भी मौजूद है ।


2 ] एयरटेल से फ्री कॉलर ट्यून कैसे शुरू करें ?

दोस्तों एयरटेल फ्री कॉलर ट्यून शुरू करने के लिए आपके पास एयरटेल का Wynk Music का एप्लीकेशन होना जरूरी है । तभी आप फ्री कॉलर ट्यून अपने नंबर पर शुरू कर सकते हो । फ्री कॉलर ट्यून शुरू करने के लिए सबसे पहले डाउनलोड कर लीजिए । विंक म्यूजिक डाउनलोड करने के लिए आप ही आप पर क्लिक कर सकते हो ।


# AIRTEL FREE CALLER TUNE STEP : 1


अगर आपने विंक म्यूजिक डाउनलोड कर लिया है तो सबसे पहले अपने एयरटेल नंबर से इस पर रजिस्टर करना होगा । इसलिए इस पर सबसे पहले एक अकाउंट बनाएं । अकाउंट बनाने के लिए अपना वही नंबर चुने जिसपर आप फ्री कॉलर ट्यून शुरू करना चाहते हो । अगर आपने विंक म्यूजिक पर अकाउंट बना लिया है तो आपके प्रोफाइल में आपको फ्री कॉलर ट्यून का भी एक मैसेज शो हो चुका होगा । यानी कि अब आप एयरटेल फ्री कॉलर ट्यून शुरू कर सकते हैं ।


## AIRTEL FREE CALLER TUNE STEP : 2 

एयरटेल से फ्री कॉलर ट्यून शुरू करने के लिए आपको वह सॉन्ग सर्च करना है जिसे आप कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हो । इसके लिए आप Wynk Music का सर्च बॉक्स इस्तेमाल करे । अगर आपने अपना सॉन्ग सर्च किया है तो यूज प्ले कर दे । तो आपको उस सॉन्ग के नीचे एक आइकन मिल जाएगा ।  जिसे क्लिक करके आप वह सॉन्ग कॉलर ट्यून के लिए चुन सकते हो ।


3 ] एयरटेल फ्री कॉलर ट्यून की वैधता कितनी है ?

दोस्तों अगर बात करें एयरटेल के फ्री कॉलर ट्यून ऑफर की , तो यह आपको शुरू करने से लेकर उसके बाद 1 महीने तक कॉलर ट्यून आपके पास रह जाती है । इस बीच आप वह कॉलर ट्यून बदल भी सकते हो या फिर चेंज भी कर सकते हो । ऐसा कोई रूल नहीं है कि 1 महीने बाद ही चेंज कर सकते हैं । आप जब चाहे इसे चेंज कर सकते हैं । अगर आपने 1 महीने पर शुरू की हुए वह कॉलर ट्यून चेंज नहीं की तो वह 1 महीने बाद ऑटोमेटिक बंद हो जाती है । उसके बाद आपको दोबारा से शुरू करनी पड़ सकती है । और अगर आपने इस बीच कोई नई कॉलर ट्यून सेट कर दी तो उसकी भी वैधता उस तारीख से लेकर 1 महीने तक रह जाएगी ।



दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " एयरटेल से फ्री कॉलर ट्यून कौन शुरू कर सकता है ? एयरटेल से फ्री कॉलर ट्यून कैसे शुरू करें ? एयरटेल फ्री कॉलर ट्यून की वैधता कितनी है ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

भगवान के भरोसे मत बैठिये, क्यापता भगवान हमारे भरोसे बैठा हो । OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ